गुरुवार, 3 जुलाई 2014

दिल्ली के धार्मिक और पर्यटन स्थल

दिल्ली के धार्मिक और पर्यटन स्थल 

निज़ामुद्दीन दरगाह


यह दिल्‍ली का प्रमुख स्‍थल है । यहां विख्‍यात संत हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया का मकबरा है। इसके परिसर में एक टैंक है जिसके चारों तरफ कई अन्‍य ऐतिहासिक मकबरे हैं। यहां अमीर खुसरो और सम्राट शाहजहां की पुत्री राजकुमारी जहांआरा की कब्रें भी हैं। साल में दो बार एक बारी हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया और दूसरी बार अमीर खुसरो की जयंती पर मेला आयोजित किया जाता है और जब सम्‍पूर्ण भारत से तीर्थ-यात्री यहां आते हैं तो यह स्‍थान जीवंत हो जाता है।




जामा मस्जिद

लालकिला के निकट यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है। प्रत्‍येक शुक्रबार को मध्‍याह्न में दो घंटों के दौरान यह गैर-मुस्लिमों के लिए बंद कर दिया जाता है। कुछ मस्जिदों में से यह भी एक मस्जिद है जहां महिलाएं प्रवेश कर सकती हैं। उपयुक्‍त पोशाक पहनकर जिसे उत्‍तरी गेट से किराये पर लिया जाता है, और नंगे पांव जाना यहां अनिवार्य है। इसके प्रांगण में 25000 तक श्रद्धालु समाहित हो सकते हैं। शाहजहां की इस भव्‍य वास्‍तुकला की सौगात 1658 में पूरी हुई थी इसके तीन द्वार हैं और चार मीनार तथा दो छोटी मीनारें हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि दिन के किसी भी पहर में, किसी भी दिशा से देखें तो यह एक समान दिखेगा इसकी भव्‍यता आपको अवश्‍य रोमांचित करेगी।



गुरूद्वारा रकाब गंज

संसद भवन के नजदीक इसका निर्माण 1732 में लक्‍खी बंजारा ने कराया था जिन्‍होंने शहीद सिख गुरू तेगबहादुर जी का अंतिम संस्‍कार किया था। इसमें सिक्‍ख गुरूद्वारों की स्‍थापत्‍य शैली का अनुकरण किया गया है। एडविन ल्‍यूटन की टीम ने केवल ये ही कहा कि इस सिक्‍ख धार्मिक स्‍थल को “किसी भी सूरत में विस्‍थापित नहीं किया जा सकता।”



गुरूद्वारा शीशगंज

लालकिला के सामने चांदनी चौक से थोड़ी दूरी पर गुरूद्वारा शीश गंज स्थित है। यह गुरूद्वारा सिक्‍खों के नौवें गुरू तेगबहादुर की याद में बनाया गया था। जिनका यहां 1675 ई. में मुगल सम्राट औरंगज़ेब के आदेश पर इस्‍लाम न कबूलने के फलस्‍वरूप इनका शीश काट दिया गया था। आज भी उस बरगद के वृक्ष को देखा जा सकता है जहां उन्‍हें शहीद किया गया था और वह अपनी कैद के दौरान जिस दीवार पर बैठकर वे दैनिक स्‍नान करते थे उसे देखा जा सकता है।


बहाई टैम्‍पल

नेहरू प्‍लेस के पूर्व में यह मंदिर “कमल के फूल” के आकार में निर्मित किया गया है और बहाई टैम्‍पल श्रृंखला के तहत यह विश्‍व का सातवां और अंतिम टैम्‍पल है । इसे 1986 में पूरा किया गया और इसके आस-पास हरे-भरे मनमोहक बाग हैं। वास्‍तुविद् फारीबर्ज सबहा ने प्रतीक के रूप में “कमल” को चुना जो हिन्‍दुत्‍व बुद्धवाद, जैनवाद और इस्‍लाम सभी में सर्व ग्राहय प्रतीक है।

किसी भी समुदाय या सम्‍प्रदाय के अनुयायी यहां आकर प्रार्थना या ध्‍यान कर सकते हैं। पुष्पित फूल-पंखुड़ियों के आस-पास यहां पानी की नौ पुलियाँ हैं। जिसे प्राकृतिक प्रकाश द्वारा प्रकाशमय कराया गया है। जब इस पर फ्लडलाइट डाली जाती है तो सायंकाल में यह गौधूलि का अदभुत दृश्‍य प्रदान करता है।

खुलने का समय (रविवार को बंद रहता है) : प्रात: 8.30 से 12.30 और सायं 4.00 से 7.30 बजे तक।


लक्ष्‍मी नारायण मंदिर

इसे बिरला मंदिर के नाम से भी जानते हैं। यह दिल्‍ली का प्रमुख मंदिर और पर्यटकों के लिए दर्शनीय–स्‍थल है। इसे उद्योगपति जी. डी. बिरला ने 1938 में बनवाया था। यह सुंदर मंदिर कनॉट प्‍लेस (राजीव चौक) के पश्चिम में स्थित है। यह मंदिर लक्ष्‍मी (संपन्‍नता की देवी) और नारायण (प्रजापति/संरक्षक) को समर्पित है इस मंदिर का उद्घाटन महात्‍मा गांधी ने इस शर्त पर किया था कि इसमें सभी जाति वालों को प्रवेश की अनुमति दी जाए।


अहिंसा स्‍थल

कुतुब के पीछे एक छोटी सी ऊंची पहाड़ी पर महावीर की एक बड़ी प्रतिमा स्‍थापित की गई है। जिसे 1980 के दशक में स्‍थापित किया था। इसके आस-पास के क्षेत्र को समर्पित भाव से विकसित करके बाग में परिवर्तित किया गया है। इसे “अहिंसा स्‍थल ”या “एरिया ऑफ पीस” के नाम से पुकारा जाता है।


गुरूद्वारा बंगला साहिब

यह कनॉट प्‍लेस से आधा किलोमीटर की दूरी स्थित है। जब 1664 में सिक्‍खों के अष्‍टम गुरू हरकृष्‍ण देव इस “हवेली” में शाही मेहमान के तौर पर रह रहे थे तो उसके बाद मिर्ज़ा राजा जयसिंह ने इस “हवेली” को गुरूद्वारा के रूप में समर्पित किया था। इसके बाद यह सिक्‍खों का धार्मिक स्‍थल बना और आज इसे बंगला साहिब के नाम से जाना जाता है। ऐसी जनश्रुति है कि इस मंदिर के अंदर जो जल का तालाब जिसे गुरू हरिकृष्‍ण देव ने पवित्र किया और इसके जल से चेचक और हैजा के रोगियों को चंगा किया था और आज भी जिनका विश्‍वास है, उन्‍हें उसका जल वितरित किया जाता है। सिक्‍ख इतिहास को दर्शाने वाला एक संग्रहालय भी गुरूद्वारा परिसर में स्थित है।




इस्‍कान मंदिर

हरे कृष्‍णा मूवमेन्‍ट के सौजन्‍य से इस बेहतरीन मं‍दिर का निर्माण किया गया है। और इस अदभुत मंदिर को अवश्‍य देखा जाए। न यह केवल मंदिर बल्कि यहां हरे कृष्‍णा सम्‍प्रदाय और ड्राविनिज़्म व आंतरिक विज्ञान के रहस्‍यात्‍मक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने के लिए अत्‍याधुनिक मल्‍टी‍मीडिया शो में एनीमेशन साउंड एन्‍ड लाइट, पेंटिंग डायोरामस तथा शिल्‍पकला का प्रयोग किया जाता है। राधा और कृष्‍ण की हस्‍त-निर्मित चित्रकला इस मंदिर को सुसज्जित बनाती है। इसके परिसर में गोविन्‍दा नाम रेस्‍तरां में कोई भी लजीज़ शाकाहारी भोजन का आनन्‍द उठा सकता है।


सेन्‍ट जेम्‍स चर्च

कश्‍मीरी गेट से थोड़ी दूरी पर स्थित सेन्‍ट जेम्‍स गिरजाघर जेम्‍स स्किनर ने निर्मित कराया और 1836 में प्रतिष्ठित किया गया था। दिल्‍ली का यह बेहद पुराना गिरजाघर है। इसका निर्माण ग्रीक क्रास शैली के साथ प्राचीन पश्चिमी वास्‍तु-शैली में किया गया है। क्रॉस के तीनों भुजाओं में पोर्टिको बनाई गई है। जबकि पूर्वी भुजा को वदिका का रूप दिया गया है। गिरजाघर का मध्‍य क्षेत्र एक गुम्‍बद से ढका है जो ब्रर्नेलैस्की द्वारा निर्मित फलोरेन्‍स केथेड्रल के गुम्‍बद से मेल खाता है।


सेन्ट थॉमस चर्च

मंदिर मार्ग, नई दिल्‍ली स्थित इस चर्च का निर्माण 1930-32 में हुआ था। यह उन भारतीयों के लिए बनाया गया था जिन्होंने ईसाई धर्म को अपनाया था। यह लाल ईंटों से निर्मित है जो वास्‍तुविद वॉल्‍टर जार्ज की प्रिय सामग्री थी।


सेक्रेड हार्ट केथेड्रल

दिल्‍ली की यह शानदार और अदभुत चर्च इमारत है। यह कनॉट प्‍लेस में गुरूद्वारा बंगला साहिब के सामने गोल डाकखाने के निकट स्थित है। इस चर्च की संरचना फादर ल्‍यूक ने तैयार की थी और तत्‍कालीन सुप्रसिद्ध वास्‍तुविद हेनरी मैडॅड ने निर्मित कराया था । फादर ल्‍यूक ने 14 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी जो दो स्‍कूलों सेन्‍ट कोलंबिया और कॉन्‍वेन्‍ट ऑफ जीसस एन्‍ड मैरी के मध्य स्थित है । चर्च का मुख्‍य वेदिका शुद्ध मार्बल की बनी है और विशेष अवसरों तथा क्रिसमस आदि पर चर्च की घंटियों को तरन्‍नुम में बजाया जाता है। 1930 में निर्मित केथेड्रल ऑफ सेक्रेड हार्ट दिल्‍ली में नायाब स्‍थापत्‍यकला की निशानी है।




बौद्ध मंदिर

यह मंदिर मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर की आधारशिला 31 अक्‍टूबर, 1936 को रखी गई थी और 18 मार्च, 1939 को महात्‍मा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था।



हनुमान मंदिर

इसे महाराजा जयसिंह ने उसी दौरान बनाया था जब जन्‍तर-मन्‍तर निर्मित कराया था। तब से इसकी मौलिक संरचना में कई परिर्वतन किए जा चुके हैं। यहां प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को मेले जैसी बहार आ जाती है। बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित यह मंदिर जन्‍तर मन्‍तर से दो-तीन मिनट की दूरी पर है।



छतरपुर मंदिर

सुविख्‍यात छतरपुर मंदिर कुतुबमीनार से 4 किलामीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर का परिसर तीन भागों में विभाजित किया गया है। मुख्‍य मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है। दूसरा भाग का मंदिर देवी लक्ष्‍मी और भगवान गणपति को समर्पित है जबकि तीसरा भाग मंदिर के संस्‍थापक सन्‍त बाबा नागपाल को समर्पित है। यह विशालकाय क्षेत्र में स्‍थापित है जिसमें कई मूर्तियां पत्‍थरों और लकड़ी से उकेरकर बनाई गई है। आज आधुनिक हिन्‍दू मंदिरों में जो शैली और भव्‍यता विलुप्‍त हो गई थी उसे यहां सफेद संगमरमर के व्‍यापक प्रयोग द्वारा पुनजीवित किया गया है। दशहरा और नवरात्रों में सितंबर-अक्‍टूवर के दौरान बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु यहां एकत्रित होते हैं। यह मंदिर सदैव खुला रहता है और यहां देवी दुर्गा को समर्पित संगीत बजता रहता है।




कैथेड्रल चर्च ऑफ रिडेम्‍पशन

मध्‍य दिल्‍ली के केन्‍द्रीय टर्मिनल के निकट एक भव्‍य भवन स्थित है। हेनरी मेड द्वारा डिजाइन चर्च की आधार शिला 1927 में लार्ड इर्विन ने रखी थी। 15 फरवरी 1931 को लाहौर के बिशॅप ने इसे प्रतिष्ठित किया था। इस चर्च का निर्माण कार्य 1935 में पूरा हुआ, यह चर्च एक क्रॉस-प्लान पर निर्मित हुआ जिसका प्रवेश-द्वार पश्चिम में है और पूर्व में एक वेदिका है।

मुख्य धार्मिक स्थल - भारतवर्ष के प्रधान शक्तिपीठ





तन्त्रचूडामणि में पीठों की संख्या बावन दी गई है, शिवचरित्र में इक्यावन और देवीभागवत में एक सौ आठ। कालिकापुराण में छब्बीस उपपीठों का वर्णन है। पर साधारणतया पीठों की संख्या इक्यावन मानी जाती है। इनमें से अनेक पीठ तो इस समय अज्ञात हैं।



तन्त्रचूडामणि के अनुसार बावन पीठों की संख्या इस प्रकार है:-

1. हिंगलाज, 2.शर्कररे (करवीर), 3.सुगंधा- सुनंदा, 4.कश्मीर- महामाया, 5.ज्वालामुखी- सिद्धिदा (अंबिका), 6 त्रिपुरमालिनी - जालंधर, 7. वैद्यनाथ- जयदुर्गा, 8. नेपाल- महामाया, 9.मानस- दाक्षायणी, 10.विरजा- विरजाक्षेत्र, 11.गंडकी- गंडकी, 12.बहुला- बहुला (चंडिका), 13.उज्जयिनी- मांगल्य चंडिका, 14.त्रिपुरा- त्रिपुर सुंदरी, 15.चट्टल - भवानी, 16. त्रिस्त्रोता- भ्रामरी, 17.कामगिरि- कामाख्या, 18. प्रयाग- ललिता, 19. जयंती- जयंती, 20.युगाद्या- भूतधात्री, 21.कालीपीठ- कालिका, 22. किरीट- विमला (भुवनेशी), 23. वाराणसी- विशालाक्षी, 24. कन्याश्रम- सर्वाणी, 25. कुरुक्षेत्र- सावित्री, 26. मणिदेविक- गायत्री, 27.श्रीशैल- महालक्ष्मी, 28. कांची- देवगर्भा, 29. कालमाधव- देवी काली, 30. शोणदेश- नर्मदा (शोणाक्षी), 31. रामगिरि- शिवानी, 32. वृंदावन- उमा, 33.शुचि- नारायणी, 34. पंचसागर- वाराही, 35. करतोयातट- अपर्णा, 36. श्रीपर्वत- श्रीसुंदरी, 37. विभाष- कपालिनी, 38. प्रभास- चंद्रभागा, 39. भैरवपर्वत- अवंती, 40. जनस्थान- भ्रामरी, 41. सर्वशैल स्थान, 42. गोदावरीतीर, 43. रत्‍‌नावली- कुमारी, 44. मिथिला- उमा (महादेवी), 45.नलहाटी- कालिका तारापीठ, 46. कर्णाट- जयदुर्गा, 47. वक्रेश्वर- महिषमर्दिनी, 48.यशोर- यशोरेश्वरी, 49.अट्टाहास- फुल्लरा, 50. नंदीपूर- नंदिनी, 51. लंका- इंद्राक्षी एवं 52.विराट- अंबिका।

-

बुधवार, 2 जुलाई 2014

अमित शाह को जेड प्लस सुरक्षा दी गई



नई दिल्ली  बीजेपी महासचिव अमित शाह को अत्यधिक खतरे की आशंका के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड प्लस कैटिगरी की सुरक्षा दी है।BJP's Amit Shah Gets Z+ Category Security
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी शाह की चौकसी सीआरपीएफ के कमांडो चौबीसों घंटे करेंगे और सशस्त्र प्रहरी उनके आवास पर तैनात किए जाएंगे।

वह देश में जहां कहीं जाएंगे, वहां उच्च स्तर की सुरक्षा पाएंगे। बीजेपी नेता ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें अब तक गुजरात पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध थी।

 गुजरात के पूर्व गृह मंत्री शाह को सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और शेख के सहयोगी तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में 2010 में गिरफ्तार किया गया था।

प्याज और आलू को आवश्यक वस्तु अधिनियम की लिस्ट में शामिल



नई दिल्ली। अच्छे दिन के इंतजार में जुलाई की दो तारीख तक पहुंच चुकी देश की जनता को महंगाई और मुश्किल में डाल रही है। दिल्ली के खुले बाजारों में प्याज की कीमत 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में आज केंद्र सरकार ने बेहद अहम फैसला लेते हुए प्याज और आलू को आवश्यक वस्तु अधिनियम की लिस्ट में शामिल कर लिया। इस फैसले के बाद अब राज्य सरकारें तय कर सकेंगी कि कारोबारी स्टॉक में कितना आलू-प्याज रखें। सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बढ़ा दी है।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में विपक्षी दलों के साथ ही आम आदमी भी शामिल रहा जो अच्छे दिनों के इंतजार में महंगी चीजें खरीद रहा है। ऐसे में करीब दो घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने ताबड़तोड़ कई अहम फैसलों का ऐलान कर दिया।

अब आलू और प्याज आवश्यक वस्तु अधिनियम की लिस्ट में आ गए हैं। मतलब ये कि अब राज्य सरकारें तय कर सकेंगी कि कारोबारी स्टॉक में कितना आलू-प्याज रखें। इस तरह आलू प्याज की कीमत पर अब राज्य सरकारें नियंत्रण रख पाएंगी। यही नहीं आलू-प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारें छापेमारी अभियान भी चला सकेंगी।



केंद्र की कोशिश जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारों को ज्यादा से ज्यादा अधिकार देने की है। इस बीच दिल्ली सरकार ने बुधवार से ही 300 अलग-अलग जगहों पर सस्ता प्याज बेचना शुरू कर दिया। सरकारी स्टालों पर प्याज 20 रुपये किलो और आलू 18 रुपए किलो बेचा जा रहा है।

कालाबाजारी रोकने के लिए फूड सप्लाई विभाग भी लगातार छापेमारी भी कर रहा है। हालांकि उप राज्यपाल नजीब जंग की मानें तो लोग डर के मारे ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। वैसे दिल्ली में थोक और खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमत में अंतर चौंकाने वाला है।

गाजीपुर मंडी में प्याज की थोक कीमत थी 18 से 22 रुपए...जबकि खुदरा बाजार में प्याज बिक रहा है 40 रुपए प्रति किलो। आलू की थोक कीमत थी 14 से 17 रुपए...जबकि खुले बाजार में आलू बिक रहा है 25 रुपए किलो। टमाटर की थोक कीमत थी 5 से 8 रुपए किलो, जबकि खुले बाजार में टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा है।

साफ है थोक मंडी से खुले बाजार तक पहुंचने के बीच सब्जियों के दाम दोगुने हो रहे हैं। ऐसे में स्टाल लगाकर सब्जियां बेचने के साथ ही सप्लाई चेन की इस मुनाफाखोरी को रोकना भी जरूरी है। कीमतों को काबू करने और कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, लेकिन जरुरत है इसे आगे जारी रखने कि जिससे की हालात बेकाबू ना हो जाए।



केंद्र सरकार ने कहा कि आलू, प्याज और अन्य खाद्य सामग्री का देश में पर्याप्त भंडार है और लोगों को इसकी कीमतें बढ़ने की आशंका से घबराने की जरूरत नहीं है। केद्रीय दूरसंचार और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बिल्कुल नहीं घबराएं। सरकार कीमत वृद्धि में नियंत्रण के लिए वचनबद्ध है। प्रसाद ने आशा जताई कि आने वाले समय में मानसून में सुधार होगा, जिसका खाद्य कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। परेशान मत हों, अच्छी बारिश होगी।



लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार बेहद सतर्क दिख रही है। इसे लेकर आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके अलावा जमाखोरों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

हैरतअंगेज मगर सच, यहां छुपा है सोने का बेशकीमती खजाना! -

 प्राचीन सोने के भंडार की खोज करने के लिए लोग अपना जीवन लगा देते हैं लेकिन फिर भी उनके हाथ कुछ नहीं लगता। 
this hidden treasure of gold
कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन यह सभी जानते हैं कि सोने के यह अपार भंडार धरती के इतने अंदर समाए होते हैं कि वहां तक पहुंचना किसी भी इंसान के लिए नामुमकिन होता है। 

ऎसा ही एक सोने का भंडार मौर्य साम्राज्य के प्रतापी राजा बिंबसार का हुआ करता था जो कि बिहार के नालंदा जिले के राजगिर शहर की अंधेरी गुफाओं में दफन है। इन गुफाओं को सोन भंडार गुफाओं का नाम दिया गया है।

प्राचीन समय में यह मगध की राजधानी थी। यही पर भगवान बुद्ध ने मगध के सम्राट बिम्बिसार को धर्मोपदेश दिया था। यह शहर बुद्ध से जुड़े स्मारकों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है।

इस गुफा के पास उस जेल के अवशेष है जहां पर बिम्बिसार को उनके पुत्र अजातशत्रु ने बंदी बना कर रखा था।

लेकिन यह भी सच है कि इस बेशकीमती खजाने को आज तक कोई नहीं खोज पाया है। 

चट्टानों को काटकर बनाई गई सोन भंडार गुफा 
सोन भण्डार गुफा मे प्रवेश करते हि 10 . 4 मीटर लम्बा, 5 . 2 मीटर चोडा तथा 1 . 5 मीटर ऊंचा एक कक्ष आता है, इस कमरा खजाने कि रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए था। 

इसी कमरे कि पिछली दीवार से खजाने तक पहूंचने का रास्ता जाता है। इस रास्ते का प्रवेश द्वार पत्थर कि एक बहुत बडी चट्टान नुमा दरवाजे से बन्द किया हुआ है। इस दरवाजे को आज तक कोई नही खोल पाया है।

गुफा कि दीवार पर लिखी जानकारी 
कुछ लोगो का यह भी मानना है कि खजाने तक पहुचने का यह रास्ता वैभवगिरी पर्वत सागर से होकर सप्तपर्णी गुफाओ तक जाता है, जो कि सोन भंडार गुफा के दुसरी तरफ तक पहुँचती है। 

अंग्रजों ने एक बार तोप से इस चट्टान को तोड़ने कि कोशिश कि थीं लेकिन वो इसे तोड़ नही पाये। तोप के गोले का निशान आज भी चट्टान पर मौजुद है। 

गुफा की एक दीवार पर शंख लिपि मे कुछ लिखा है जो कि आज तक पढ़ा नही जा सका है। कहा जाता है की इसमें ही इस दरवाजे को खोलने का तरीका लिखा है। - 

पचपदरा में खुलेगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

बालोतरा। पचपदरा क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार के अवसर सुलभ करवाने के लिए राज्य सरकार पचपदरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने जा रही है। सब ठीक रहा तो आने वाले वर्षो में अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को पचपदरा में प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया होगी। वर्ष2013-14 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने पचपदरा में नवसृजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को हरी झण्डी दी थी। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए महकमे ने कवायद शुरू कर दी है। पचपदरा में औद्योगिक संस्थान खुलने से युवाओं को काफी फायदा होगा।Industrial Training Institute will open in Pcpdra
इसलिए खुली राह
पचपदरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की राह प्रशस्त करने का एकमात्र क्षेत्र यहां खुलने वाली रिफाइनरी तथा बायो पेट्रोकेमिकल हब को माना जाता है। पचपदरा में अरबों रूपए की लागत से तैयार होने वाली ये महत्वपूर्ण योजनाएं मंजूर की गई है। रिफाइनरी तथा बायो पेट्रोकेमिकल हब के दौरान तक निजी क्षेत्र में नौकरियों की संभावनाए रहेगी।तकनीकी अनुभव रखने वाले दक्ष युवाओं को निश्चित तौर पर नौकरियां की सौगात मिलेगी। युवाओं को इसके लिए तैयार रखने की सोच को लेकर सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मंजूरी दी है।

जमीन के जुगाड़ की कवायद
पचपदरा में नवसृजित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मूर्त रूप देने के लिए महकमे ने कवायद तेज कर दी है। जमीन आंवटन करवाने को लेकर महकमे की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवाना के नोडल अधिकारी व अधीक्षक ने इसको लेकर जिला कलक्टर को पत्र भेजकर पचपदरा में स्वीकृत संस्थान के भवन के लिए 10 -15 एकड़ जमीन आवंटन करने का आग्रह किया है। साथ ही संबंधित दस्तावेज भूमि आवंटन पत्र,साइड प्लान,खसरा खतौनी,म्यूटेशन पट्टा अभिलेख की प्रतियां दिलवाने का आग्रह भी किया है।

ताकि रहे सहूलियत
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए पचपदरा के नजदीक दायरे की जमीन चाही गई है। जिला कलक्टर को भेजी गईइस चिट्ठी में खास तौर पर उल्लेख किया गया है कि आवंटित की जाने वाली जमीन पचपदरा के आबादी क्षेत्र के नजदीक हो। ।छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित व मुख्य सड़क पर स्थित हो,जहां संस्थान के लिए भवन,छात्रावास,स्टॉफ क् वार्टस का निर्माण करवाया जा सके।

यह हो सकता है विकल्प
पचपदरा में नवसृजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए वर्षो से आरक्षित जमीन काफी उपयुक्त हो सकती। पचपदरा के मण्डापुरा में विभिन्न 13 खसरों में आरक्षित 103 बीघा व 2 बिस्वा यह जमीन करीब तीन दशक पहले जिला औद्योगिक अधिकारी के नाम से आवंटित व आरक्षित की गईथी। अरसे से यह जमीन अनुपयोगी पड़ी है। अतिक्रमी कब्जे कर रहे हैं। यह पचपदरा के आबादी क्षेत्र से सटी जमीन है। लिहाजा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए यह काफी उपयुक्त साबित हो सकती है।


सराहनीय कदम
अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को तकनीकी तालीम व प्रशिक्षण देने के लिए पचपदरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की मंजूरी निश्चित रूप से सरकार का सराहनीय कदम है। हाजी सलीम, सामाजिक कार्यकर्ता

नियमानुसार होगा आंवटन
आईटीआईके लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग पर नियमानुसार कार्रवाईकी जाएगी। जमीन की उपलब्धता होने पर आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी।
-उदयभानु चारण , उपखंड अधिकारी

रेल की चपेट में आने से कटे पैर

 Catching the train severed leg

बालोतरा। जोधपुर-बाड़मेर साधारण सवारी रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति के दोनों पैर कट गए। यह रेल मंगलवार सुबह बालोतरा से रवाना हुईतो खेड़ से पहले सराणा (जालोर) निवासी भीमाराम पुत्र उदाराम प्रजापत रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।उसके दोनों पैर घुटनों से ऊपर तक कट कर अलग हो गए।गंभीर अवस्था में उसे बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया।

अयोग्य की पूजा से मिलेगा उल्टा फल: शंकराचार्य

नई दिल्ली। साई पूजा पर विवादित बयान देने के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साई पर एक और विवादित बयान दिया है। shankaracharya's another controversial statement on sai worship
  
शंकराचार्य ने कहा कि अगर लोग अयोग्य की पूजा करेंगे तो उल्टा फल ही मिलेगा। ये बात उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।

शंकराचार्य ने कहा कि साई में ऎसी कोई योग्यता नहीं थी जिससे उनका अनुकरण किया जाए या फिर उनकी पूजा की जाए।

उन्होंने कहा कि सभी का आधार एक है लेकिन साई के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

साई पर विवादित बयान देने के बाद खड़े हुए बवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि मैंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है जिस पर इतना हो हल्ला मचाया जाए। साधु संत उनके साथ समर्थन में है।

शंकराचार्य ने सरकारी विभागों में हिन्दी लागू करने पर मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा को लेकर मोदी के उठाए गए कदम को हमारा समर्थन है।

वहीं दिग्विजय सिंह से अपवने संबंधों पर शंकराचार्य ने कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे चेले हैं ना कि मैं उनका चेला हूं।

गौरतलब है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने शिरड़ी साई बाबा की पूजा को उचित नहीं ठहराया था।

उन्होंने साई को भगवान मानने से इंकार करते हुए कहा था कि लोगों को साई की पूजा नहीं करनी चाहिए।

कमरे में ले गया इंटरव्यू दिलवाने, फिर लूट ली अस्मत



नई दिल्ली। देश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल जस के तस हैं। रात हो या फिर दिन, दरिंदे महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं और अपराध पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है।
woman raped in connaught place

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में एक सुरक्षाकर्मी एक महिला को जॉब के लिए इंटरव्यू कराने ले गया। महिला जैसे ही उसके साथ एक कमरे में घुसी, वह शख्स इंसान से दरिंदा बन बैठा।

उसने महिला की अस्मत को तार-तार कर दिया। यह घटना 28 जून की दोपहर तीन बजे की है। यह वारदात जीवन भारती बिल्डिंग के दूसरे टावर के 13वीं मंजिल पर हुई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी रोशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि रोशन उस 34 वर्षीय पीडिता को साफ सफाई का काम दिलाने के बहाने उस बिल्डिंग में ले गया था। महिला जैसे ही कमरे में घुसी आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। फिर उसने पीडिता से रेप किया।उसके बाद उसने अपने एक दोस्त को वहां बुलाया। उसका दोस्त मौके पर पहुंचता उससे पहले पीडिता को रोशन का मोबाइल हाथ लग गया। उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और पुलिस को फोन कर किया।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीडिता को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। वहां पर उसका मेडिकल जांच हुआ और बयान दर्ज किया गया। -  

बृहस्पति के शुभ-अशुभ प्रभाव के ये हैं संकेत



आपके जीवन में शुभ और अशुभ संकेत बराबर मिलते रहते हैं। कुछ संकेत ऎसे हैं जिनसे आप पता लगा सकते हैं अमुक कार्य बृहस्पति देव के प्रभाव से है या नहीं।
Indications of Jupiter's impact as good or bad
बृहस्पति को मान-सम्मान, संतान सुख और विद्या का कारक माना जाता है। बृहस्पति के निर्बल होने पर इसके शुभ फल नष्ट हो जाते हैं। व्यक्ति के अपने आचरण, व्यवहार, कामकाज, रिश्तेदारों, मकान तथा अन्य कई प्रकार की स्वयं से जुड़ी स्थितियों, चीजों और हालातों से भी किसी ग्रह का असर प्रभावित होता है। जैसे यदि बृहस्पति कुंडली में नौवें घर में हो और किसी भी तरीके से अशुभ न हो।

लेकिन ऎसी स्थिति में यदि व्यक्ति पीपल का पेड़ कटवाए या पिता, साधु-संतों, बुजुर्गो, ब्राह्मणों की अवहेलना या अपमान करने लगे तो उसका उत्तम बृहस्पति भी निष्फल हो जाएगा। ऎसे समय सिर पर चोटी के स्थान के बालों का उड़ना, शिक्षा में अड़चनें आना, सोना चोरी होना, बेचना या खोना, बदनामी होना, झूठी अफवाहें फैलना आदि बृहस्पति के अशुभ असर की निशानी होती हैं।

कुंडली में मित्र ग्रहों सूर्य, चंद्रमा और मंगल के साथ युति होने से बृहस्पति की शक्ति में वृद्धि होती है और शुभ फल मिलते हैं। सूर्य के साथ होने पर बृहस्पति प्रतिष्ठा दिलाता है। बुध, शुक्र और राहु, बृहस्पति के शत्रु ग्रह हैं और दृष्टि या युति द्वारा इसके असर को प्रभावित करते हैं। ऎसे में बृहस्पति के मित्र ग्रहों के उपाय से सहायता मिलती है। शुक्र द्वारा बृहस्पति पीडित हों, तो सूर्य और मंगल के उपाय सहायक होते हैं। इसी प्रकार राहु से बृहस्पति पीडित हों, तो सूर्य, चंद्र और मंगल के उपाय सहायक होते हैं।

भारत पर कब्जा करना चाहता है आतंकी संगठन आईएसआईएस, खुली चेतावनी दी -



बगदाद। इराक में आतंक फैला रहे संगठन आईएसआईएस के निशान पर अब भारत देश है। आईएसआईएस के कमांडर इब्राहिम अव्वद अल बद्री ने भारत सहित दुनिया के कई देशों के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी कर दुनिया भर को खुली धमकी दी है। इस भाषण को अंग्रेजी, रूसी, फ्रांस, अल्बानियाई और अरबी भाषा में जारी किया है।
Commander of ISIS vowed war against india
अपने भाषण में अलबद्री ने कहा कि भारत सहित फलस्तीन, सोमालिया, अरबी प्रायद्वीप, कॉकेशस, सीरिया, मिस्र, इराक, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, फिलिपिंस, अवहाज, ईरान, पाकिस्तान. ट्यूनीशिया, लीबिया, अल्जीरिया, मोरक्को सहित कई देशों में मुसलमानों के अधिकारों का हनन हो रहा है। अनाथ और विधवाएं अपनी दुर्दशा की शिकायत कर रही हैं। जिन महिलाओं ने अपने बच्चे खो दिए हैं, वो रो रही हैं। मस्जिदों को अपवित्र किया जा रहा है और इन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

रमजान के भाषण में अल बद्री ने अपने समर्थकों से पवित्र महीने में हथियार उठाने की अपील की। उसने कहा कि अल्लाह के दुश्मनों यानी काफिरों में खौफ पैदा करो और ये जहां भी मिलें, इन्हें मौत की सजा दो। यह भाषण मंगलवार देर शाम इंटरनेट पर जारी किया गया। गौरतलब है कि इब्राहिम अव्वद अल बद्री का छदम नाम अबु बक अल बगदादी है।

सड़क हादसे में जोधपुर के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत -

किशनगढ़। बुजुर्ग महिला अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे जोधपुर के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नेशनल हाइवे स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने कंटेनर की टक्कर से कार में सवार बुधवार को मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत आठ जने घायल हो गए।

बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया। घायलों को जोधुपर रेफर कर दिया गया। कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार चकनाचूर हो गई।

बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर व दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। सूचना पाकर कलक्टर भवानीसिंह देथा व एडिशन एसपी सतीशचंद भी मौके व अस्पताल पहंुच कर मामले की जानकारी ली।


जोधुपर के बुचेरी गांव निवासी दाखुदेवी माली (80) की 24 जून को मृत्यु हो गई थी। मृतका के सामाजिक रिति-रिवाज के लिए अस्थियां विसर्जन व अंतिम संस्कार के लिए दाखुदेवी का पुत्र गोवर्घन (44), इसकी पत्नी पुष्पादेवी (40), पुत्र कानाराम (35), एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी (45) एवं पौत्र मंगला (16) समेत परिवार की ही घापूदेवी माली (35), गोलीदेवी (55), अमन (8), मनीष (10), कुमारी बाबू (18) एवं विमला (17), पिपाड़ सिटी क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी प्रेमदेवी (40) और जोधपुर के बिराई गांव निवासी चालक नेमाराम माली (25) कार से हरिद्वार गए हुए थे।

इस परिवार के यह सभी सदस्य हरिद्वार से कार से घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने सुबह करीब 4 बजे ओवरटेकिंग के दौरान कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी।
road accident a family five people killed in ajmer
कंटेनर की जोरदार टक्कर के कारण कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी जने फंस गए। सूचना पाकर बांदरसिंदरी एसएचओ पारसमल पंवार मय जाब्ते के एवं जेवीके एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहंुच गए।

पुलिस व एम्बुलेंसकर्मियों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक समेत आठ जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहंुचाया।

पांच मरे, आठ घायल
सड़क दुर्घटना में दाखुदेवी का पुत्र गोरर्घन, इसकी पत्नी पुष्पादेवी, पुत्र कानाराम, एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी एवं पौत्र मंगला की मौत हो गई।

जबकि कार चालक जोधपुर के बिराई गांव निवासी नेमाराम माली समेत परिवार की ही घापूदेवी माली, गोलीदेवी, अमन, मनीष, कुमारी बाबू एवं विमला, रिश्तेदार प्रेमदेवी घायल हो गई।

घायलों में घापूदेवी, गोलीदेवी व प्रेमदेवी के गंभीर चोटें लगी है और शेष मामूली रूप से चोटिल हुए है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। - 

मोदी से राजे ने की मुलाकात, प्रदेश की जरूरतों से कराया अवगत -

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।Vasundhara Raje meets Narendra Modi
दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। मुख्यमंत्री ने मोदी को राज्य के केन्द्र स्तर पर लंबित मुद्दों से अवगत कराया।

वसुंधरा राजे ने मोदी को राजस्थान के विकास और जरूरतों के बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार रिफायनरी, ऊर्जा, वन, कृषि, जल संसाधन, सड़क, नगरीय विकास से संबंधित दर्जन भर से ज्यादा मुद्दों पर राजे ने केन्द्र से विशेष सहायता की मांग की।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास मंत्री उमा भारती से मुलाकात की। राजे ने त्वरित सिंचाई लाभांवित परिजयोजना (एआईबीपी) के लिए राजस्थान को विशेष सहायता मांग की।

राजे ने प्रदेश मे प्रदूषण हो रही बीमारियां के बारे में मोदी को जानकारी दी। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात के बाद राजे ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। राजे ने गृहमंत्री से मुलाकात कर राज्य की पड़ोसी देशों सटी सीमा के बारे में और बॉर्डर क्षेत्र में घंसपैठ रोकने के प्रयास और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का था दबाव'



नई दिल्ली :पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विभाग के हेड सुधीर गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्रालय से शिकायत की है कि सुनंदा की मौत को सामान्य बताने के लिए उन पर दबाव था। गुप्ता ने इसकी शिकायत केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (सीएटी) से भी की है।
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का था दबाव'
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक गुप्ता ने दावा किया कि दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों थरूर और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के प्रभाव की वजह से वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असलियत जाहिर नहीं कर पाए।

ज्ञात हो कि सुनंदा पुष्‍कर का शव 14 जनवरी 2014 को चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 से बरामद हुआ था। पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार के शशि थरूर से कथित संबंधों को लेकर दंपत्ति के बीच ट्विटर विवाद सामने आया था। शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर की यह तीसरी शादी थी। सुनंदा का एक 21 साल का बेटा शिव मेनन है। यह उनकी दूसरी शादी से था।

हमेशा किसी न किसी विवाद या किसी अन्य वजह को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस जोड़े के बारे में बताया जाता है कि किसी कथित प्रेम संबंध को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी, जिसका पता उस समय चला था जब थरूर ने दावा किया था कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है।

सुनंदा की मौत के बाद पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार ने अपना पक्ष रखते हुए पुष्कर के इन आरोपों से इनकार किया था कि वह थरूर के पीछे पड़ी हैं या उनके साथ उनका कोई संबंध है।

देशभर में 70 नए आयकर संपर्क केंद्र खोले जाएंगे

नई दिल्ली : आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में आयकर संपर्क केंद्र नाम से 70 नए विशेष कार्यालय खोलेगा जहां करदाता अपनी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे और शिकायतों का निपटान करा सकेंगे।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को उनकी शिकायतों का निपटान करने में मदद करने एवं पैन कार्ड के लिए आवेदन व आयकर रिटर्न दाखिल करने जैसी अन्य सेवाओं के लिए विभिन्न शहरों में ये कार्यालय खोलने का निर्णय किया है।

वर्तमान में देश में इस तरह के 189 विशेष कार्यालय काम कर रहे हैं। नए कार्यालय मंडी (हिमाचल प्रदेश), बाड़मेर (राजस्थान), नासिक व लातूर (महाराष्ट्र), इटारसी, रीवा एवं छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), देवघर व जमशेदपुर (झारखंड), बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व दरभंगा (बिहार), जूनागढ़ व जामनगर (गुजरात), चुरू, भरतपुर व हनुमानगढ़ (राजस्थान), अगरतला (त्रिपुरा) और बोंगईगांव व जोरहट (असम) जैसी जगहों पर खोले जाएंगे।

मंगलवार, 1 जुलाई 2014

गैस के दाम में भी लगी "आग", बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा -

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जिन अच्छे दिनों की बात की थी वह फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। महंगाई लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगी है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली रात बढ़ोत्तरी के बाद अब रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 16.50 रूपए बढ़ा दिया है।

इस बढ़ी हुई कीमत के अनुसार, अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 922.50 रूपए में मिलेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के कारण पेट्रोलियम पदार्थो के भी दाम बढ़ रह हैं।
non subsidized gas cylinder price hiked by more than 16 rupees
इराक संकट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल की वजह से तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी की है। कंपनियों ने सोमवार को ही पेट्रोल की कीमत में 1.69 रूपए और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढाये थे।

छह माह बाद इसके दाम बढे हैं। इस वर्ष जनवरी में यह 1241 रूपए का था। डॉलर के मुकाबले रूपए में हाल में आई गिरावट का भी कीमतों पर असर बताया गया है। रसोई गैस उपभोक्ता को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं, जिसकी कीमत 414 रूपए है।

गैर सबसिडी वाले सिलेंडर की कीमत में पिछले माह 23.50 रूपए की कमी हुई थी। जनवरी के 1241 रूपए की तुलना में फरवरी में कीमत 107 रूपए घटकर 1134 रूपए रह गई थी। मार्च में यह 53.50 रूपए घटकर 1080.50 रूपए और अप्रैल में 100 रूपए घटकर 980.50 रूपए का रह गया था।

मई में इसके दाम 52 रूपए टूटे थे। देश की तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार रसोई गैस पर उसकी अंडर रिकवरी पिछले माह के 432.71 रूपए की तुलना मेें बढ़कर 449 रूपए प्रति सिलेंडर हो गई है। इस वर्ष जनवरी में अंडर रिकवरी 762.50 रूपए थी। दामों में बढोतरी के बाद चार महानगरों में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें निम्न होंगी।

जसवंत के निलंबित विधायक बेटे की भाजपा में वापसी संभव



पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जसवंत सिंह की भाजपा में वापसी की अटकलों के बीच उनके पुत्र और भाजपा के निलंबित विधायक पुत्र मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में बर्खास्तगी की कार्रवाई से प्रदेश नेतृत्व संभवतया पीछे हट गया है।

जसवंत सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का रूख देखते हुए प्रदेश भाजपा अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है। निलंबन के ढाई महीने के बाद भी यह प्रकरण पार्टी की अनुशासन समिति को नहीं भेजा गया है।

भाजपा के संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई के लिए यह एक महीने की अवधि में ही यह प्रकरण प्रदेशाध्यक्ष की ओर से केन्द्रीय अनुशासन समिति के पास भेजा जाना चाहिए था।

अब पार्टी संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में आगे की कार्रवाई का अधिकार प्रदेशाध्यक्ष और अनुशासन समिति के दायरे से बाहर होकर प्रदेश कार्य समिति ही ले सकेगी। जब भी प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई जाएगी, तभी यह प्रकरण कार्रवाई के लिए रखा जा सकेगा।

सूत्रों के मुताबिक जसवंत सिंह के पक्ष मेंबदली हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश नेतृत्व भी आगामी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। ऐसे में अब संभवतया भाजपा का प्रदेश नेतृत्व राजनीतिक नियुक्ति की अटकलों के बारे में केन्द्रीय नेतृत्व के किसी निर्णय के बाद ही मानवेन्द्र सिंह के भविष्य का फैसला होगा। गौरतलब है कि मानवेन्द्र को बाड़मेर से निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अपने पिता जसवंत सिंह के समर्थन में प्रचार करने के आरोप में भाजपा से निलंबित किया गया था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि अनुशासनहीनता को लेकर प्रक्रिया के तहत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुशासन समिति के पास मानवेन्द्र के अतिरिक्त अन्य कई मामले भी है।

बाड़मेर, 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

बाड़मेर, एक जुलाई :भाषा: भारत पाक सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल एक 17 वर्षीय किशोर ने पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

बाड़मेर सर्कल के अधिकारी ओमप्रकाष गौतम ने आज किशोर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 3:4 पोस्को अधिनियम, एस सी एस टी अधिनियम के तहत पुलिस सरंक्षण में रखा है, और पीडिता की मेडिकल जांच करवा ली गई है। पीडिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

भारत और भाजपा की जासूसी करवाना चाहता है अमरीका



नई दिल्ली। अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को भाजपा की जासूसी करने का अधिकार दिया गया है। भाजपा उन छह गैर अमरीकी पार्टियों में शामिल है जिनकी जासूसी के लिए एनएसए को अधिकार दिया गया है।
US wants to spy on India, BJP : Snowden
अमरीका का एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र ने यह खबर दी है। खुलासा एनएसए के व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडन की ओर से मीडिया को जारी डाटा आंकड़ों के जरिए हुआ है। डाटा सोमवार को समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट के सोमवार के एडिशन में प्रकाशित हुए। इनके मुताबिक अमरीका के विदेश खुफिया निगरानी एक्ट के तहत कोर्ट ने न केवल छह दलों की जासूसी करने की अनुमति दी है बल्कि 193 विदेशी सरकारों की जासूसी का भी अधिकार दिया है। इनमें भारत भी शामिल है।

अमरीकी समाचार पत्र के मुताबिक एनएसए को सिर्फ चार देशों की जासूसी करने की अनुमति नहीं मिली। इनमें इंग्लैण्ड,कनाडा,न्यूजीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। इन देशों के लिए जासूसी की व्यवस्थाएं नहीं की गई। एनएसए को भाजपा के अलावा जिन अन्य पांच राजनीतिक दलों की जासूसी का अधिकार दिया गया है उनमें लेबनान का अमल,मिश्र का मुस्लिम ब्रदरहुड और नेशनल साल्वेशन फ्रंट, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और वेनेजुएला का बोलिवरियन कॉन्टिनेंटल कॉर्डिनेशनल शामिल है।

बाड़मेर नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो दलित परिवार का आशियाना उजड़ दिया निर्दयी तहसीलदार ने

 

बाड़मेर नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो दलित परिवार का आशियाना उजड़ दिया निर्दयी  तहसीलदार ने 

बाड़मेर लोकसभा चुनावो में दलित परिवार को नरेंद्र मोदी की पार्टी को वोट नहीं देना महंगा पड़ गया। उसे अपना आशियाना गंवाना  पड़ा.दलित परिवार खुले आकाश तले आ गया। दलित परिवार बिलख रहा हैं मगर उसकी सुनाने वाला कोई नहीं। 

जिले के बायतु उप खंड के बाटाडू के सिंघोड़िया गाँव में करीब ढाई सौ  गौचर भूमि पर बने हैं जिन्हे जिला प्रशासन ने अतिक्रमण चिन्हित कर रखा हैं। इसी बस्ती में ददलित परिवार के अतिरिक्त स्वर्ण जाती के परिवार भी सरकारी भूमि पर बेस हुए हैं। इसी में दलितगणपत मेघवाल का  परिवार रहता हैं। दो जून की रोटी को   मोहताज़ गणपत ने हल ही में एक एक पाई इकट्ठी कर आशियाना बना बच्चो को छत उपलब्ध कराई थी ,गणपत का परिवार लोक सभा चुनावो में नरेंद्र मोदी की पार्टी के उम्मीदवार की बजाय निर्दलीय जसवंत सिंह के प्रचार में था ,जिसके चलते स्थानित जान प्रतिनिधियों का दबाव था की इस दलित परिवार को गांव से बहार करे ,जान प्रतिनिधियों के दबाव के आगे झुकते हुए बायतु तहसीलदार महावीर जैन ने मंगलवार को निर्दयता पूर्वक गणपत का माकन बुलडोजर चला के तोड़ दिया जबकि अतिक्रमण की जद में ढाई सौ परिवार   अन्य जातियों के हैं मगर तहसीलदार ने किसी का अतिक्रमण नहीं हटाया सीधे सीधे गणपत का  क़ानूनी नोटिस दिए तुरंत फुरन्त तोड़ दिया ,दलित परिवार अपना आशियाना टूटते देख रोता बिलखता रहा मगर निर्दयी तहसीलदार राजनितिक दबाव के आगे बेबस था।  में तहसीलदार महावीर जैन से बातचीत में  की गणपत के परिवार ने नया अतिक्रमण किया था ,इसीलिए आज हटा दिया ,जब उनसे पूछा की इसी गौचर में ढाई सौ परिवार अतिक्रमी हे उन्हें क्यों नहीं हटाया ,उनका कहना था की सभी को नोटिस दिए हैं। राजनीती दखल की जब उनसे बात की तो हड़बड़ा गए और फोन बंद कर दिया ,इधर दलित परिवार से मुख्यमंत्री ,जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की हैं। 

 

श्रीहनुमानचालीसा रहस्य- जीवन के ये 5 बड़े दुःख हर लेते हैं हनुमानजी



हिन्दू धर्मग्रंथों में ज्ञानियों में अग्रणी पुकारे गए श्रीहनुमान के स्वरूप, चरित्र, आचरण की महिमा ऐसी है कि उनका मात्र नाम ही मनोबल और आत्मविश्वास से भर देता है। रुद्र अवतार होने से हनुमानजी का स्मरण दु:खों का अंत करने वाला भी माना गया है।

श्रीहनुमान के ऐसे ही अतुलनीय आचरण, गुणों और विशेषताओं को श्रीराम के परमभक्त गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीहनुमानचालीसा में उतारा है। पूरी श्रीहनुमानचालीसा या इसकी 1 चौपाई का भी पाठ हनुमान भक्ति का न केवल सबसे श्रेष्ट, सरल उपाय है बल्कि धर्मशास्त्रों में बताए जीवन के पांच दु:खों का नाश करने वाला भी माना गया है।

श्रीहनुमानचालीसा के शुरुआती दोहे में हनुमानजी की महिमा का इस तरह स्मरण किया जाता है-

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार।
बल बुद्धि, विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

इस दोहे में बल, बुद्धि और विद्या पाने की कामना के साथ क्लेशों को हरने के लिए हनुमान से प्रार्थना की गई है। यहां जिन क्लेशों का अंत करने के लिए प्रार्थना की गई है, धर्मशास्त्रों में ये 5 कलह इस तरह भी उजागर हैं- अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश।

अगली स्लाइड्स पर जानिए व्यावहारिक अर्थों सहित ये पांच दु:ख, जिनका हर इंसान कभी न कभी सामना करता हैं और माना जाता है कि हनुमान भक्ति के प्रभाव से इनका शमन भी हो जाता है-




अविद्या- विद्या या ज्ञान का अभाव। विद्या व्यक्ति के चरित्र, आचरण और व्यक्तित्व विकास के लिए अहम है। व्यावहारिक रूप से भी किसी विषय पर जानकारी का अभाव असुविधा, परेशानी और कष्टों का कारण बन जाता है। इसलिए विद्या के बिना जीवन दु:खों का कारण माना गया है।

अस्मिता- स्वयं के सम्मान, प्रतिष्ठा के लिए भी व्यक्ति कई मौकों पर अहं भाव के कारण दूसरों का जाने-अनजाने उपेक्षा या अपमान कर देता है, जिससे बदले में मिली असहयोग, घृणा भी व्यक्ति के गहरे दु:ख का कारण बन सकती है।

राग- किसी व्यक्ति, वस्तु या विषय से आसक्ति से उनसे जुड़ी कमियां, दोष या बुराईयों को व्यक्ति नहीं देख पाता, जिससे मिले अपयश, असम्मान विरोध भी कलह पैदा करता है।




द्वेष- किसी के प्रति ईर्ष्या या बैर भाव का होना। यह भी कलह का ही रूप है, जो हमेशा ही व्यक्ति को बेचैन और अशांत रखता है।

अभिनिवेश- मौत या काल का भय। मन पर संयम की कमी और इच्छाओं पर काबू न होना जीवन के प्रति आसक्ति पैदा करता है। यही भाव मौत के अटल सत्य को स्वीकारने नहीं देता है और मृत्यु को लेकर चिंता या भय का कारण बनता है।

व्यावहारिक तौर से इन पांच दु:खों (अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष व अभिनिवेश) से मुक्ति या बचाव बुद्धि, विद्या या बल से ही संभव है। धार्मिक दृष्टि से हनुमान उपासना से प्राप्त होने वाले बुद्धि और विवेक खास तौर पर ये पांच तरह के कलह दूर ही रखते हैं।

सोमवार, 30 जून 2014

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर के अलग अलग स्थानो पर एक विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न की तीन घटनाए पुलिस थाना में दर्ज की गयी ,पुलिस विभाग के अनुसार प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र देवाराम जाट नि. लुखो का तला वगैरा 4 द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व सोने का तिमणिया ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम डुंगराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. लुखो का तला द्वारा मुस्तगीसा के साथ जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया निवासी लंगेरा ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बाबूसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपुरोहित नि. लंगेरा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर मे घुस कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व जेब से रूपये ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर जिले में दो अलग अलद सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार खूमाराम पुत्र धीमाराम जाट नि. खडीयाली नाडी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम सफारी गाडी नम्बर पीबी08 बीएफ 4040 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के पुत्र घनष्याम को मोटरसाईकल पर जाते हुए को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम वाहन चालक के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह लूम्भा राम पुत्र हरदानराम जाट नि. बामणोर ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बस नम्बर आरजे 04 पीए 3422 के चालक द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के काकाई भाई रूपाराम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम बस चालक के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2 लाख तक के निवेश पर टैक्स में मिलेगी दोगुनी छूट!



नई दिल्ली। घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय वित्तीय इंस्ट्रूमेंट में 2 लाख रूपए तक के व्यक्तिगत निवेश पर टैक्स में छूट की सीमा को दोगुना करने पर विचार कर रहा है।
Finance ministry may double tax exemption limit under 80C to Rs 2 lakh
फिलहाल एक लाख रूपए तक के निवेशों और खर्चो की संयुक्त सीमा पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी,80 सीसी,80 सीसीसी के तहत टैक्स में छूट मिलती है। एक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजस्व विभाग लाभ की सीमा में बढ़ोतरी से राजकोष पर पड़ने वाले अतरिक्त भार का आंकलन कर रहा है।

छूट की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा आगामी आम बजट में हो सकती है। 2014-15 का आम बजट वित्त मंत्री अरूण जेटली 10 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगे। बैंकर्स और बीमाकर्ता घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए सालाना एक लाख रूपए तक की छूट सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

2008 में बचत रेट जीडीपी का 30 फीसदी था जो साल 2012-13 में घटकर 30 फीसदी रह गई। सूत्रों के मुताबिक छूट की सीमा में बढ़ोतरी से उन वेतनभोगियों को राहत मिलेगी जो बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं। डायरेक्ट टैक्स कोड ने भी सिफारिश की है कि निवेशों और खर्चो के लिए संयुक्त सीमा को सालाना 1.5 लाख किया जाना चाहिए।

-  

जिन्ना की बहन को मौत के 47 साल बाद भेजा बिल

कराची। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना की मौत के 47 साल के बाद उन्हें 2,63,774 रूपये का पानी का बिल भेजा है।water bill of Rs 2.5 lakh sent to fatima jinnah 47 years after her death
`द न्यूज` में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के जल एवं सीवरेज बोर्ड ने फातिमा जिन्ना के नाम पर बिल भेजा है और उन्हें नोटिस मिलने के 10 दिनों के भीतर रकम का भुगतान करने को कहा गया है।

ऎसा न करने पर पानी और सीवरेज का कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि भू-राजस्व अधिनियम के मुताबिक बिल न चुकाने पर उनकी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है, नीलाम किया जा सकता है और जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसके अलावा उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि बिल नहीं मिलने का बहाना नहीं माना जाएगा।

नोटिस पर उनका पता आरए 241 कैंट लिखा हुआ है, जो जिन्ना की संपत्ति रही है और इसका इस्तेमाल संग्रहालय के तौर पर किया जा रहा है। यहां पर पाकिस्तानी नेता और उनकी बहन का निजी सामान रखा हुआ है।

जिन्ना ने मार्च 1944 में 1.15 लाख रूपये में फ्लैग स्टाफ हाउस खरीदा था।

सितंबर 1948 में फातिमा उस घर में गईं और 1964 तक उस घर में रहीं। 1965 में चुनाव हारने के बाद उन्होंने वह घर छोड़ दिया। 1967 में उनका निधन हो गया।

कराची के कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने कराची जल और सीवरेज बोर्ड के निदेशक को फातिमा जिन्ना के नाम पर भेजे गए नोटिस को वापस लेने का निर्देश दिया है। - 

पाकिस्तान में कहर बरपा रही हैं ये खूबसूरत मॉडल्स

10 most beautiful models of pakistan



आयशा उमर पाकिस्तान में युवा दिलों की धड़कन जैसी ही हैं। एक्टर व टॉप मॉडलों में इनकी गिनती होती है। फिलहाल आयशा पाक में छाई हुई हैं। -

10 most beautiful models of pakistan
02. सबा कमर एक्टर और मॉडल हैं, जिन्होंने फैशन की दुनिया में खूब नाम कमाया है। पाकिस्तान की टॉप मॉडलों में इनकी गिनती की जाती है। 
10 most beautiful models of pakistan
03. सारा लॉरेन की इस अदा का कोई जवाब नहीं। सारा लॉरेन की खूबसूरती के दीवाने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में भी हैं। -
10 most beautiful models of pakistan
04. मेहविश हयात बिन तेर और आखिरी बारिश जैसे टीवी सीरियलों में भी धूम मचा चुकी हैं।10 most beautiful models of pakistan
05. मेहरीन राहील के जलवों के लिए पाकिस्तान का युवा वर्ग दीवाना है। मॉडलिंग की दुनिया में अपने झंडे बुलंद करने वाली मेहरीन बला सी खूबसूरत  हैं। 


10 most beautiful models of pakistan

06. महनूर बलोच पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा और मॉडल हैं, जिनकी खूबसूरती बेमिसाल है। वे अपनी जिंदगी में अब तक 50 वसंत देख चुकी हैं, इसके बावजूद उनके जलवे में कोई कमी नहीं आई है। - 

10 most beautiful models of pakistan
7.ईमान अली की खूबसूरती पर पाकिस्तान का युवा वर्ग मर मिटने को तैयार रहता है। वे पाकिस्तान और भारत के लगभग हर नामचीन फैशन डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। - 

10 most beautiful models of pakistan


08. माहिरा खान ने एक्टिंग और मॉडलिंग में खूब नाम कमाया है।
10 most beautiful models of pakistan

09 सायरा यूसुफ पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा, मॉडल और वीजे हैं।
10 most beautiful models of pakistan
10. अयान अली सुंदरता में पूरब और पश्चिम का मिश्रण है और कम उम्र में ही लाखों लोगों का दिल जीता है। वे फैशन जगत की जानी मानी हस्ती हैं - 

सपा नेता ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए, गिरफ्तार



लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता पर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पाकिस्तान समर्थित और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने पर मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि झिनझना कस्बा निवासी सपा नेता महमूद आलम को मेरठ-करनाल राजमार्ग पर राहगीरों से जबरन वसूली करते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में थे।
SP leader arrested for raising pro-Pakistan slogans
उन्होंने पुलिस की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी पर विरोध किया। जब छह पुलिसकर्मियों ने उन पर काबू पाया तो वह पाकिस्तान समर्थक और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने लगे।

एक अधिकारी ने बताया, सपा नेता ने पूरा दम लगाकर "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।

शीर्ष अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आलम के खिलाफ सख्त कदम उठाने और शुरूआती "चालान" के बाद देशद्रोह का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एसएचओ बी.पी. यादव एवं ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि अदालत में मामला कानून के अनुसार पेश किया जाए।

 

मिस्र ने बना ली एड्स की दवा!

काहिरा। मिस्र की सेना ने एड्स और हेपेटाइटिस-सी को जड़ से खत्म करने वाली दवा बनाने का दावा किया है। egypt military claims to invent medicine for aids
हालांकि सेना ने कहा है कि इसे सार्वजनिक करने से पहले उन्हें परीक्षण के लिए 6 महीने का वक्‍त चाहिए।

काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन में सेना के एक डॉक्टर ने कहा कि इन खतनरकार बीमारियों को खत्म करने के लिए जो तकनीक ईजाद की गई है, उसे सर्वाजनिक किए जाने से पहले थोड़ा और परीक्षण किए जाने की जरूरत है।

सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने इस तकनीक को लगभग करीब 80 हेपेटाइटिस-सी मरीजों पर आजमाया है।

दावे को नकार चुके हैं वैज्ञानिक
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के सेना के इस दावे को वैज्ञानिक खारिज कर चुके हैं। फरवरी में एक प्रेस कॉन्‍फे्रंस में सेना के इंजीनियरिंग एजेंसी के मुखिया ने कहा था कि मिलिट्री ने एक ऎसी `चौंकाने वाली जादुई खोज` की है।

इससे एड्स, हेपेटाइटिस और दूसरे वायरस जनित बीमारियों को बिना ब्‍लड सैंपल लिए टेस्‍ट किया जा सकेगा और इन बीमारियों से बचाने के लिए खून का शुद्धिकरण भी किया जा सकेगा।

वैज्ञानिकों ने इसे सत्य नहीं माना और कहा कि इस दावे की ठीक ढंग से पुष्टि नहीं हुई है।

10 फीसदी जनता हेपेटाइटिस-सी से ग्रसित
इस दावे के बाद मिस्र में चर्चाओं का दौर चल पड़ा क्योंकि यहां हेपेटाइटिस-सी एक बहुत बड़ा सिरदर्द बनकर उभरा है। कुछ अध्ययनों में दावा किया गया है कि 8 करोड़ 60 लाख की मिस्र की आबादी में करीब 10 प्रतिशत लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं।

जनता पर महंगाई की मार, पेट्रोल 1.69 रूपए और डीजल 50 पैसा हुआ मंहगा -

petrol and diesel price gets hike


नई दिल्ली। रेल किराए बढ़ाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जहां पैट्रोल 1.69 रूपए तो वहीं डीजल 50 पैसा प्रति लिटर महंगा हो गया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। -


 

झोंपडी में आग लगने से एक महिला और दो बच्चे जिंदा जले -

बीकानेर। बीकानेर जिले में पांचू थाना क्षेत्र में सोमवार को झोंपडी में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।two kids with mother died at hunt fire
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मंडेलिया गांव में रविवार रात को रतना (30) अपने दो बच्चों आरती (3) और राकेश (1) के साथ झोंपडी में सो रही थी। सुबह करीब पांच बजे अचानक शार्ट सर्किट से झोंपडी में आग लग गई।

इससे तीनों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब छह बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

पुलिस के अनुसार रतना का पति ओमप्रकाश हैदराबाद में नौकरी करता है और यहां रिश्तेदारी में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को 11 बजे ही घर पहुंचा है।

रेप में नाकाम होने पर चीर डाला था वकील पल्लवी का गला -

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने वकील पल्लवी पुरकायस्थ की निर्मम हत्या के मामले में बिल्डिंग के चौकीदार को दोषी ठहराया है।security guard sajjad convicted in pallavi purkayastha
विशेष जज व्रुशाली जोशी ने आरोपी चौकीदार सज्जाद अहमद उर्फ सज्जाद पठान को हत्या का दोषी ठहराया। उस वक्त पल्लवी के पिता अतानु और मां सुमिता मौजूद थीं।

उन दोनों ने कहा कि वे बेटी के हत्यारे के लिए मौत की सजा से कुछ कम की उम्मीद नहीं करते हैं।

सज्जाद पर हत्या और एक महिला की अस्मिता पर हमला करने का अरोप था।

रेप में नाकाम होने पर चीर डाला था गला

यह वारदात 9 अगस्त 2012 की है। पल्लवी वडाला में किराए क े फ्लैट में सो रही थी।

कश्मीर के रहने वाले सज्जाद ने उसके फ्लैट की एक चाबी चुरा ली और रेप के मकसद से दबे पांव उसके कमरे में घुस गया।

पल्लवी गहरी नींद में सो रही थी, तभी सज्जाद उस पर झपट पड़ा। आंखें खुली तो पल्लवी के होश उड़ गए। उसने उससे बचने के लिए इधर-उधर भागी।

इस दौरान हवसी दरिंदे ने पल्लवी का गला धारदार चाकू से चीर डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले की सुनवाई मई 2013 में शुरू हुई।

वहीं पल्लवी के लिव इन पार्टनर अविक सेनगुप्ता का भी बाद में मस्तिष्क बीमारी के कारण मौत हो गई। -


 

उस्ताद अमजद अली खान का 6 करोड़ का सरोद गायब



लंदन। भारत के मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान की सरोद विमान से गायब हो गई है। वह लंदन से ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली आ रहे थे जब उनकी यह सरोद गायब हो गई।
Ustad Amjad Ali Khan`s sarod disappears from plane
अमजब ने बताया कि सरोद उनके लिए बेहद कीमती है। उसकी कीमत करीब छह करोड़ रूपए है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि विमान से सरोद गायब कब हुई। सरोद के गायब होने की बात अमजद को दिल्ली पहुंचने पर पता चली। वह इस सरोद का पिछले 45 सालो से इस्तेमाल कर रहे थे।

पदमा विभूषण से सम्मानिज अमजद अपनी पत्नी सुबहालक्ष्मी के साथ रविंद्रनाथ टैगोर के सम्मान में 21 जून को लंदन के डार्टिगटन कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वह 28 जून को वापस देश लौट आए।

खान और उनकी पत्नी ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट संख्या बीए-143 से लंदन से दिल्ली आ रहे थे। उन्होंने बताया कि 28 जून को जब हम दिल्ली पहुंचे तो मुझे मेरा बेशकीमती सरोद नहीं मिला। हम हवाई अड्डे पर 4-5 इंतजार करते रहे, लेकिन काफी ढूंढने के बाद एयरलाइन कर्मचारियो को वह नहीं मिली। कर्मचारियों ने बताया की सरोद संभवत: दूसरी फ्लाइट से आ रहा होगा।

खान ने बताया कि सरोद को गायब हुए 48 घंटे हो चुके हैं और उसकी अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। इतनी बड़ी एयरलाइन कंपनी इतनी गैरजिम्मेदार कैसे हो सकती है।

जब एयरलाइन से संपर्क किया गया तो उनके प्रवक्ता ने बताया कि हीथरो हवाई अड्डे के टर्मिनल 5 के सामान विभाग में कोई दिक्कत आ रही थी। हम इसी पर लगे हुए हैं कि सभी यात्रियों के सामान को उनतक सही सलामत पहुंचा दिया जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रक्रिया तय से ज्यादा समय ले रही है। इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं। खान ने बताया कि मैंने एयरलाइन कंपनी मे शिकायत दर्ज करवा दी है। हालांकि, मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए।

अमजद ने कहा कि मैं चाहता हूं की एयरलाइन जल्द से जल्द मुझे मेरा सरोद ढूंढ के देदे क्योंकि वह बेशकीमती है और इसके लिए मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, कलाकार होने के नाते में सरोद के जरिए लोगों से बातें करता हूं और यह पिछले 45 साल से मेरे साथ थी।

उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि इससे पहले, एयरलाइन ने 1997 में उनके सरोद को तोड़ दिया था और अब कंपनी ने उसे गुमा दिया है।

 

पचपदरा में रजिस्ट्रियों पर हटेगी रोक ,ऊंट घोषित होगा राजकीय पशु


कैबिनेट की बैठक आज ऊंट घोषित होगा राजकीय पशु

पचपदरा में रजिस्ट्रियों पर हटेगी रोक 


  जयपुर  ऊंटों के संरक्षण को लेकर राज्य सरकार ऊंट को राजकीय पशु घोषित करने जा रही है। इसके अलावा ऊंट की तस्करी और वध पर रोक लगाने के लिए सरकार सात साल तक की सजा का भी प्रावधान करने जा रही है। ऊंट के संरक्षण को लेकर बनाए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार सवेरे 11 बजे बीकानेर में रखी कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी। अभी चिंकारा राजस्थान का राज्य पशु है।

पचपदरा और जसोल के उप पंजीयक कार्यालयों में गहलोत सरकार के समय रजिस्ट्रियों पर लगाई गई रोक को भी सरकार हटाने जा रही है। इसके अलावा लेबर एक्ट में संशोधन का एक प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक बीकानेर में होने वाली यह कैबिनेट की बैठक दो चरणों में होगी। पहले दौर की बैठक में बीकानेर संभाग में जन सुनवाई के दौरान सामने आई समस्याओं और उनके समाधान के बारे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंत्रियों के साथ विचार- विमर्श करेगी। इसके बाद दूसरे चरण में विभिन्न प्रस्तावों के बारे में निर्णय लिए जाएंगे। कैबिनेट के बैठक में सीएजी के 2013 का प्रतिवेदन रखा जाएगा। इस प्रतिवेदन में 31 मार्च 2013 तक के प्रतिवेदन को रखा जाएगा। केबिनेट के समक्ष राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 का संशोधन प्रस्ताव भी रखा जाएगा। जिसमें दो परिवारों में पेंशन के पात्र बच्चों के लिए नियमों में कुछ संशोधन किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में स्टेट हाइवे बनाने को लेकर राजस्थान सड़क विकास प्राधिकरण के गठन के बारे में भी प्रस्ताव रखा जा सकता है।

बीकानेर में देश की पहली जैतून रिफाइनरी तैयार

बीकानेर। प्रदेश में 14 जगहों पर जैतून के फार्म विकसित करने के बाद इसके फल से तेल निकालने की तैयारी भी सरकार ने कर ली है। countrys first jaitoon refinary in bikaner
बीकानेर के लूणकरनसर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में जैतून की रिफाइनरी बनकर तैयार हो गई है।

इस रिफाइनरी का संचालन राजस्थान ओलिव कल्टीवेशन लिमिटेड की ओर से किया जाएगा।

करीब सवा चार करोड़ की लागत से बनी इस जैतून रिफाइनरी का रविवार को प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने अवलोकन किया।

यहां जैतून फार्म मैनेजर सीताराम यादव ने कृ षि मंत्री को इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया। वर्मा ने बताया कि जैतून रिफाइनरी में एक बार में चार से पांच टन फल एक साथ डालकर चालीस मिनट की अवधि में तेल निकाला जा सकता है।

यहां कृषि मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि जैतून रिफाइनरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से करवाया जाएगा। इसके लिए सितम्बर में कार्यक्रम रखा जाना प्रस्तावित है।

रेलवे भर्ती में घोटाले का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे में लोको पायलट सहित विभिन्न पदों के लिए रविवार को बेंगलूरू में होने वाली परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक करने के एक बडे मामले का भंडाफोड़ करते हुए रेलवे के मुख्य सतर्कता निरीक्षक एवं एक वकील सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में बेंगलूरू डिवीजन का मुख्य कार्मिक अधिकारी फरार है। cbi busted a bustling railway recruitment scam in bangalore, 14 arrests
एजेंसी को गिरफ्तार आरोपियों के ठिकानों पर मारे गए छापों में कुछ नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई ने देर शाम जारी एक बयान में बताया गया कि आरोपियों को सोमवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

एजेंसी सूत्रों के अनुसार 29 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट, टेलीकम्युनिकेशन्स ग्रेड3, तकनीशियन ग्रेड3 आदि पदों के लिए परीक्षा होनी थी।

इस संबंध में प्रश्नपत्र लीक होने की एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके ठिकानो पर छापे मारे गए जिनमें एक निश्चित मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

सीबीआई के अनुसार कुल पंद्रह लोगों के विरूद्ध प्रश्नपत्र लीक करने एवं उत्तरों की कुंजी तैयार करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 सहपठित धारा 120बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 13(2) सहपठित 13(12)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों में मंडल मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, रेल अधिकारियों एवं परीक्षार्थियों के बीच दलाली करने वाला एक वकील, एक अन्य गैर सरकारी व्यक्ति तथा अन्य अज्ञात सरकारी एवं गैर सरकारी लोग शामिल हैं। - 

पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप


पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर जानी थी 
The consignment of heroin came from Pakistan

गंगानगर। पंजाब पुलिस ने जम्मू के रास्ते जैसलमेर भेजी जाने वाली 27 किलो हेरोइन बरामद कर अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्करी गिरोह के पांच जनों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनसे पाकिस्तानी सिमकार्ड मोबाइल, एक चाइनिज पिस्टल तथा तीन लग्जरी गाडियां बरामद की हैं।

पंजाब पुलिस के दल तस्करी रैकेट की गहनता से छानबीन के लिए जैसलमेर, जम्मू तथा दिल्ली गए हैं। पंजाब के एडीजीपी कानून व्यवस्था दिवाकर गुप्ता ने बताया कि 27 जून को तरणतारण के कोट धर्मचंद निवासी अमनदीपसिंह से 11 किलो हेरोइन, पाकिस्तानी सिम कार्ड व ऑल्टो कार बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने बताया कि हेरोइन की खेप जम्मू के मुजफ्फराबाद क्षेत्र के जरिए सीमा पार से पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय तस्कर लाहोर निवासी कालू चेयरमैन तथा नासिर ने भिजवाई थी। उसकी निशानदेही पर 28 जून को अमृतसर के न्यू प्रताप मार्केट निवासी हरदीपसिंह, तरणतारण निवासी हीरासिंह, गुरविंद्रसिंह व बूटासिंह को गोविंदवाल साहिब के पास से गिरफ्तार किया। इनसे 16 किलो हेरोइन, डस्टर व बोलेरो जीप के अलावा 30 एमएम राउंड का एक चाइनिज पिस्टल भी बरामद हुआ।

हवाला का दलाल भी पकड़ा : गुप्ता ने बताया कि तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को हवाला से धन मिल रहा था। गिरफ्तार आरोपी अमृतसर निवासी प्रकाशसिंह भाटिया हवाला का दलाल है तथा इस गु्रप को वित्तिय सहायता उपलब्ध कराता था। मुख्य सरगना अमनदीपसिंह ने पूछताछ में बताया है कि प्रकाशसिंह के जरिए ही उनको पाकिस्तान से धन उपलब्ध होता था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट को पकड़ने पर पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने छह पुलिसकर्मियों को तत्काल पदोन्नति दी है।

जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप
एडीजीपी ने बताया कि 27 किलो हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर जिला निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर ख्ौरू के पास जानी थी। वहां तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी गिरफ्तार किए चार आरोपियों को दी गई थी। पंजाब पुलिस तस्कीर से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने तथा पूछताछ के लिए जैसलमेर, दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरदीपसिंह पर पहले भी नारकोटिक्स के कई मामले दर्ज हैं। वह इस आरोप में जेल में बंद रह चुका है।

चांद दिखा, रहमतों का माहे रमजान आज से


चांद दिखा, रहमतों का माहे रमजान आज से

जैसलमेर रमजान का पाक महीना चांद दिखाई देने के साथ ही शुरू हो गया। जिले मे चांद दिखाई देने के साथ ही मोमिनोें मेें खुशी की लहर दौड़ गई। बरकतोें और रहमतोें का माहे रमजान सभी के लिए एक मौका है कि वे खुद के द्वारा जाने-अनजाने में किए गुनाहों के लिए तौबा करें। मोमिनों के लिए यह माफी का महीना होता है। यह साल के बारह महिनों में सबसे अधिक पाक तथा मुबारक होता है। माहे रमजान के दौरान जो अल्लाह की इबादत करता है उनके लिए नेकी का सबाब कई गुना अधिक बढ़ जाता है। माहे रमजान सिखाता है कि हमें किसी को सताना नहीं चाहिए। अल्लाह ने सभी के लिए रहम तथा मोहब्बत बख्शी है। फिर हम क्यों इसे नफरत में जाया करें, रमजान के दौरान जो सबसे खास ध्यान रखने वाली बात है, वह है सब्र। रमजान हमें खुद को काबू रखना सिखाता है। भूख और प्यास को काबू करना आसान है। लेकिन रमजान सिखाता है कि हम हाथ, कान, आंख तथा जुबान से कोई गुनाह करें। माहे रमजान के इबादत की सबसे बडी़ सीख है कि सभी इंसान नेक बंदे हैं।

चांद दीदार के लिए िदखा उत्साह 
हर मोमिन रमजान के आगाज के लिए चांद के इंतजार में दिखाई दिया। शाम ढलने के साथ ही लोग घरों से बाहर खुले स्थानों और छतों पर चढ़ कर चांद की सबसे पहले झलक देखने के लिए आसमान पर काफी देर तक नजरे जमाए बैठे रहे। चांद का दीदार होते ही अल्लाह का शुक्र अदा कर माहे रमजान का इस्तकबाल किया और एक दूसरे के गले लगकर माहे रमजान आगाज की बधाइयां दीं। 

नमाज की खास अहमियत 

माहे रमजान की नमाज की अपने आप में एक खास अहमियत है। माहे रमजान में किसी भी सूरत में नमाज का साथ छोड़ना चाहिए। रोजेदार को खजूर के साथ रोजा इफ्तार करना सबसे बेहतर रहता है। इफ्तारी के समय अकेले होकर समूह में इफ्तारी करना सबाब का होता है और इससे आपस में मोहब्बत का पैगाम जाता है। कुरआन शरीफ में अल्लाह ने फरमाया है कि हम तुम्हारा इम्तिहान लेंगे। अब जरूरत है तो सब्र को कायम रखने की। माहे रमजान इन हालातों में संयम रखने की सीख देता है। रमजान की इबादत सब्र के हौसलों को मजबूत बनाती है। माहे रमजान की इबादत करते हैं तो नेकी का जज्बा पैदा होता है। 

चांद दीदार के लिए िदखा उत्साह 
हर मोमिन रमजान के आगाज के लिए चांद के इंतजार में दिखाई दिया। शाम ढलने के साथ ही लोग घरों से बाहर खुले स्थानों और छतों पर चढ़ कर चांद की सबसे पहले झलक देखने के लिए आसमान पर काफी देर तक नजरे जमाए बैठे रहे। चांद का दीदार होते ही अल्लाह का शुक्र अदा कर माहे रमजान का इस्तकबाल किया और एक दूसरे के गले लगकर माहे रमजान आगाज की बधाइयां दीं। 

राेजे का समय 

सेहरी मंगलवार सुबह 4.20 बजे 
इफ्तार सोमवार शाम 7.47 बजे 

रविवार, 29 जून 2014

खुद की पत्नी को मां बनाने के लिए भतीजे से करवाया रेप -



हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में स्थानीय कोर्ट ने खुद की ही पत्नी का भतीजे से रेप कराने के आरोप में एक युवक को 10 साल की सजा सुनाई है। पेंटन राजू नाम का यह युवक अपनी पत्नी का खुद के भतीजे से रेप करवाना चाहता था ताकि वह मां बन सके। भतीजे नवीन को भी कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों दोषियों पर एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया है।
Man Asks Nephew to Rape Wife to `Get Her Pregnant`
शिकायत के मुताबिक 12 जनवरी 2010 नवीन ने अपनी ही चाची से रेप किया और जबकि राजू ने नवीन की सहायता करते हुए अपनी पत्नी को पकड़ रखा था। पीडिता द्वारा शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद दोनों आरोपियों को नारायणगुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि राजू और पीडिता की साल 2004 में शादी हुई थी और एक लड़की भी पैदा हुई थी। लेकिन बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पीडिता मां नहीं बन पाई। जिसके बाद राजू चाहता था कि उसकी पत्नी उसके भतीजे नवीन के साथ शारीरिक संबंध बनाए ताकि वह मां बन सके।-

108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल और आज से आमरण अनसन शुरू।

108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल और आज से आमरण अनसन शुरू।
बीकानेर। आपातकाल की स्तिथि में काम आने वाली 108 एम्बुलेंस की हड़ताल आज 7वें दिन भी जारी रही। सरकार के अड़ियल रवैये के चलते आज दिन तक किसी भी सरकारी कर्मचारी ने108 के कर्मचारियों से बात तक भी नही की है ।
मरीजो का बुरा हाल----हड़ताल के कारण आम आदमी को 108 की सुविधा का कोई लाभ नही मिल रहा हैं मजबूरन लोगो को आपातकाल की स्तिथि में महंगे दामो में प्राइवेट व्हीकल किराहे पर ले जाना पड़ रहा है । 7 दिन की हड़ताल के बाद आज बीकानेर में 108 कर्मचारी यूनियन ने आमरण अनसन पर बेठने का निर्णय लिया है। आज आमरण अनसन पर 22 लोग बेठे जिसमे हर जिले के स्टाफ ने भाग लिया।
हमारे बाड़मेर जिले से emt हेमराज आमरण अनसन पर बेठे। जब तक इनकी जायज मांगे पूरी नही होगी तब तक ये हड़ताल और आमरण अनसन जारी रहेगा।