किशनगढ़। बुजुर्ग महिला अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे जोधपुर के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नेशनल हाइवे स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने कंटेनर की टक्कर से कार में सवार बुधवार को मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत आठ जने घायल हो गए।
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया। घायलों को जोधुपर रेफर कर दिया गया। कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार चकनाचूर हो गई।
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर व दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। सूचना पाकर कलक्टर भवानीसिंह देथा व एडिशन एसपी सतीशचंद भी मौके व अस्पताल पहंुच कर मामले की जानकारी ली।
जोधुपर के बुचेरी गांव निवासी दाखुदेवी माली (80) की 24 जून को मृत्यु हो गई थी। मृतका के सामाजिक रिति-रिवाज के लिए अस्थियां विसर्जन व अंतिम संस्कार के लिए दाखुदेवी का पुत्र गोवर्घन (44), इसकी पत्नी पुष्पादेवी (40), पुत्र कानाराम (35), एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी (45) एवं पौत्र मंगला (16) समेत परिवार की ही घापूदेवी माली (35), गोलीदेवी (55), अमन (8), मनीष (10), कुमारी बाबू (18) एवं विमला (17), पिपाड़ सिटी क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी प्रेमदेवी (40) और जोधपुर के बिराई गांव निवासी चालक नेमाराम माली (25) कार से हरिद्वार गए हुए थे।
इस परिवार के यह सभी सदस्य हरिद्वार से कार से घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने सुबह करीब 4 बजे ओवरटेकिंग के दौरान कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी।
कंटेनर की जोरदार टक्कर के कारण कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी जने फंस गए। सूचना पाकर बांदरसिंदरी एसएचओ पारसमल पंवार मय जाब्ते के एवं जेवीके एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहंुच गए।
पुलिस व एम्बुलेंसकर्मियों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक समेत आठ जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहंुचाया।
पांच मरे, आठ घायल
सड़क दुर्घटना में दाखुदेवी का पुत्र गोरर्घन, इसकी पत्नी पुष्पादेवी, पुत्र कानाराम, एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी एवं पौत्र मंगला की मौत हो गई।
जबकि कार चालक जोधपुर के बिराई गांव निवासी नेमाराम माली समेत परिवार की ही घापूदेवी माली, गोलीदेवी, अमन, मनीष, कुमारी बाबू एवं विमला, रिश्तेदार प्रेमदेवी घायल हो गई।
घायलों में घापूदेवी, गोलीदेवी व प्रेमदेवी के गंभीर चोटें लगी है और शेष मामूली रूप से चोटिल हुए है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। -
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया। घायलों को जोधुपर रेफर कर दिया गया। कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार चकनाचूर हो गई।
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर व दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। सूचना पाकर कलक्टर भवानीसिंह देथा व एडिशन एसपी सतीशचंद भी मौके व अस्पताल पहंुच कर मामले की जानकारी ली।
जोधुपर के बुचेरी गांव निवासी दाखुदेवी माली (80) की 24 जून को मृत्यु हो गई थी। मृतका के सामाजिक रिति-रिवाज के लिए अस्थियां विसर्जन व अंतिम संस्कार के लिए दाखुदेवी का पुत्र गोवर्घन (44), इसकी पत्नी पुष्पादेवी (40), पुत्र कानाराम (35), एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी (45) एवं पौत्र मंगला (16) समेत परिवार की ही घापूदेवी माली (35), गोलीदेवी (55), अमन (8), मनीष (10), कुमारी बाबू (18) एवं विमला (17), पिपाड़ सिटी क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी प्रेमदेवी (40) और जोधपुर के बिराई गांव निवासी चालक नेमाराम माली (25) कार से हरिद्वार गए हुए थे।
इस परिवार के यह सभी सदस्य हरिद्वार से कार से घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने सुबह करीब 4 बजे ओवरटेकिंग के दौरान कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी।
कंटेनर की जोरदार टक्कर के कारण कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी जने फंस गए। सूचना पाकर बांदरसिंदरी एसएचओ पारसमल पंवार मय जाब्ते के एवं जेवीके एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहंुच गए।
पुलिस व एम्बुलेंसकर्मियों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक समेत आठ जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहंुचाया।
पांच मरे, आठ घायल
सड़क दुर्घटना में दाखुदेवी का पुत्र गोरर्घन, इसकी पत्नी पुष्पादेवी, पुत्र कानाराम, एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी एवं पौत्र मंगला की मौत हो गई।
जबकि कार चालक जोधपुर के बिराई गांव निवासी नेमाराम माली समेत परिवार की ही घापूदेवी माली, गोलीदेवी, अमन, मनीष, कुमारी बाबू एवं विमला, रिश्तेदार प्रेमदेवी घायल हो गई।
घायलों में घापूदेवी, गोलीदेवी व प्रेमदेवी के गंभीर चोटें लगी है और शेष मामूली रूप से चोटिल हुए है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें