रविवार, 11 मई 2014

सट्टा बाजार: बीजेपी बहुमत से थोड़ा पीछे




नरेंद्र मोदी दावा कर चुके हैं कि राजीव गांधी की सरकार के बाद इस बार सबसे मजबूत सरकार बनेगी, लेकिन सट्टेबाज इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। उनका मानना है कि बीजेपी को साफ बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में जब मोदी पीएम पद के लिए पूरे देश के पसंदीदा बने हुए हैं, सट्टेबाज नहीं मानते हैं कि बीजेपी को 272 सीटें मिल पाएंगी।

narendra-modi-1   
हस्तक्षेप तो रहेगा
सट्टेबाजों का कहना है कि बीजेपी को ऐसी सरकार बनाने का मौका नहीं मिलेगा, जिसमें सहयोगियों का कम हस्तक्षेप हो। मालूम हो कि आखिरी बार 1984 में राजीव गांधी के वक्त कांग्रेस को पूरी मेजॉरिटी मिली थी। भारत में सट्टा बाजार में काम करने वाले लोगों के अनुसार बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 244 सीटें हासिल कर पाएगी। इस नंबर की बदौलत पार्टी एनडीए के सहयोगियों के साथ आराम से सरकार बना लेगी। मार्केट में बाजी लगाने वाले ज्यादातर लोग बीजेपी पर 242 से 244 सीटों पर दांव खेल रहे हैं।

   272 पर कोई रेट नहीं
यदि सट्टा बाजार में बीजेपी पर लगाई गई 242 सीटों से नीचे या 244 सीटों से ऊपर की बोली सही साबित होती है, तो इसकी दोगुनी रकम मिलेगी। जैसे यदि कोई एक लाख रुपये की बाजी लगाता कि बीजेपी 242 सीटों से नीचे रह जाएगी, तो सही साबित होने पर उसे एक लाख ज्यादा मिलेंगे। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सट्टेबाज बीजेपी के 272 सीटें पाने वाली बोली पर कोई रेट नहीं दे रहे हैं। इसी बीच बाजार में बीजेपी के '160 क्लब' की भी चर्चा है।

   180 का भी खेल
कुछ बीजेपी नेता मोदी को पीएम पद से दूर रखने के लिए कह रहे हैं कि पार्टी 160 सीटें हासिल करेगी। लेकिन सट्टेबाजों का मानना है कि बीजेपी बहुत आराम से 180 के आंकड़े को पार कर जाएगी। मार्केट में ऑफर की जा रही बोलियों के अनुसार बीजेपी की 180 सीट पर लगाई गई बोली में 1 लाख रुपये पर 4,000 रुपये की कमाई होगी। इसके उलट यदि कोई इस बोली पर 6,000 रुपये लगाता है कि बीजेपी 180 सीट हासिल नहीं कर पाएगी, तो सही साबित होने पर उसे एक लाख रुपये मिलेंगे।

   मोदी अभी भी फेवरिट
पिछले महीने इकॉनमिक टाइम्स ने सबसे पहले खबर दी थी कि मोदी सट्टा लगाने वालों की पसंदीदा बने हुए हैं। मध्य अप्रैल तक मोदी के पीएम बनने पर लगाई गई 1 लाख रुपये की बोली पर 25,000 रुपये की कमाई होगी। लेकिन, प्रचार के शोर को देखते हुए यह कमाई 30,000 रुपये तक पहुंच गई। इसके उलट यदि किसी ने दांव खेला है कि मोदी पीएम नहीं बनेंगे, तो उसे 35,000 रुपये की बोली पर एक लाख मिलेंगे। फिलहाल मोदी पर सट्टा रेट 25,000 रुपये वापस पहुंच गया है।

राहुल का अमेठी में राज
वाराणसी सीट पर भी मोदी पर सबसे ज्यादा सट्टा लगाया जा रहा है। यहां मोदी के जीतने पर 1 लाख रुपये पर 25,000 हासिल होंगे। इसके अलावा यदि कोई अरविंद केजरीवाल या दूसरे कैंडिडेट्स की जीत पर 30,000 रुपये लगाता है, तो सही साबित होने पर एक लाख रुपये मिलेंगे। अमेठी सीट पर भी सट्टेबाजों को पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी ही जीतेंगे। हालांकि अमेठी सीट पर बोली नहीं स्वीकार की जा रही है।

रेप का विरोध करने पर छात्रा को तीन सहपाठियों ने जिंदा जलाया, मौत

खरगौन (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में बी फार्मा की अंतिम वर्ष की एक छात्रा को तीन सहपाठियों द्वारा उसी के घर पर दुष्कर्म करने का विरोध करने पर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है।
Fire पुलिस के मुताबिक शनिवार को बी फार्मा की छात्रा के घर में उसे अकेला पाकर उसके तीन सहपाठी घुसे और उसके साथ ज्यादती करने लगे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा पीड़ित को समीप के अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए इंदौर भेजा गया।

डॉक्टरों के अनुसार इस घटना में निधि 96 प्रतिशत जल चुकी थीं और उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसका रविवार सुबह निधन हो गया।

छात्रा के मृत्युपूर्व बयान मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज कर सीलबंद लिफाफे में बंद किए गए हैं। इस मामले में तीनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सेक्स के लिए नाबालिग आशिक के साथ मिलकर किया पति का कत्ल



दिल्ली। एक कलयुगी पत्नी ने सेक्स के लिए अपने पति की ही हत्या कर दी और उसके इस काम में उसके नाबालिक ब्वॉयफ्रेंड ने भी पूरा साथ दिया। ये कलयुगी पत्नी अपनी सेक्स लाइफ से खुश नहीं थी। इसके चलते उसने पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से अपने संबंध बना लिए और जब उसके पति को इसकी भनक लगी तो दोनों ने मिलकर पति की गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी का पति एयरफोर्स में सार्जेट था।

Wife and boyfriend arrested for air force sergeant murderयह वारदात दिल्ली कैंट इलाके के सुब्रतो पार्क में हुई। इलाहाबाद निवासी रमेश चंद्र एयरफोर्स में साजेंüट थे। पांच साल पहले उनकी शादी गोरखपुर की रहने वाली सुधा गुप्ता से हुई थी। तब सुधा 23 साल की थीं। सुधा गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट थीं। तीन साल पहले उनकी बेटी हुई। साजेंüट अपनी पत्नी और बेटी के साथ सुब्रतो पार्क में सरकारी घर में रहते थे।

10 अप्रैल को सुधा ने अपने पति को सुब्रतो पार्क में एयरफोर्स मेडिकल सेंटर में ऎडमिट कराया। उन्होंने बताया कि उनके पति ज्यादा शराब पीने से बीमार रहते हैं। उनके सीने में दर्द है। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और दिल्ली कैंट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साजेंüट का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। 4 मई को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार साजेंüट की मौत गला घोंटने की वजह से हुई थी। पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर लिया।

पुलिस साजेंüट के घर पहुंची तो सुधा वहां से जा चुकी थीं। पुलिस ने तलाश की तो पता चला कि वह अपनी बेटी के साथ वसंत विहार के वसंत गांव में किराए पर रह रही थीं। सुधा शुरूआत में खुद को बेगुनाह बताती रहीं, लेकिन जल्द ही उन्होंने राज खोल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ सेक्स लाइफ को लेकर संतुष्ट नहीं थीं। 6 महीने पहले पड़ोस में रहने वाले सरकारी कर्मचारी के 17 साल के बेटे से उनके संबंध बन गए। वह उसे ट्यूशन पढ़ाती थीं। साजेंüट को इस रिश्ते की भनक लग गई। सुधा ने उनसे पीछा छुड़ाने की साजिश रची। उन्होंने लड़के को साजेंüट के मर्डर के लिए तैयार कर लिया। 10 अप्रैल को राजधानी में वोटिंग के दिन रमेश चंद्र घर में थे। आदतन उन्होंने शराब पी रखी थी। सुधा ने लड़के को बुला लिया। लड़के ने रमेश को फर्श पर गिराकर उनका गला घोंट दिया। उस वक्त सुधा वहीं खड़ी थीं और उनकी बेटी बगल के कमरे में सोई हुई थी। - 

सत्ता में आने पर गो मांस पर रोक लगाए गी भाजपा !



मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि सोमवार को आम चुनावों के अंतिम चरण के मतदान के बाद अगर वह सत्ता में आती है तो वह गोमांस के निर्यात पर रोक लगा देगी। गोमांस निर्यात्क के रूप में भारत का दूसरा नंबर है।

If voted to power, BJP to curb beef exportहैरानी की बात है जिस देश में गाय को पवित्र मानकर उसकी पूजा की जाती है, भारत मिस्र, मलेशिया, विएतनाम और थाईलैंड जैसे देशों को गोमांस निर्यात कर जल्दी ही दुनियां का नंबर एक गामांस निर्यातक देश बनने वाला है।

हालांकि, ज्यादातर भैंस का मांस निर्यात होता है जिसे हिंदू पवित्र नहीं मानते हैं, लेकिन भाजपा देश की शाकाहारी परंपरा से जोड़कर इसपर रोक लगाना चाहती है ताकि देश में गायों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके और दूध की आवक भी बढ़ सके।

अगर भारत से गोमांस पर रोक लगती है तो दुनियाभर में गांय की कीमतों में उछाल आ जाएगा। अमरीका में तो पिछले छह दशकों में काफी गिर गई थी।

घोषणा पत्र में फार्म नीति बनाने वाले भाजपा के उपाध्यक्ष सतपाल मलिक ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो गोमांस के निर्याüत पर रोक लगाने के साथ साथ गाय या भैंस के मांस पर सरकार द्वारा दी जारी सब्सिडी की भी समीक्षा की जाएगी।

गोमांस निर्यातकों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार भूचड़ खाने स्थापित करने के 50 से 75 प्रतिशत आर्थिक सहायता वहन करती है।

भाजपा के इस बयान के बाद गोमांस के व्यवसाय से जुड़े लोग काफी डरे हुए हैं। हालांकि, इस उद्योग से जुड़े अन्य लोगों का मानना है कि अगर भाजपा सत्ता में आती भी है तो निर्यात पर बहुत कम असर पड़ेगा। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2010-2011 में गोमांस के निर्यात से सरकार को 1.9 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि 2012-13 में यह राजस्व बढ़कर 3.2 अरब डॉलर हो गया।

अमरीकी कृषि विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में गोमांस के निर्यात में भारत 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ब्राजील के बाद दूसरे नंबर पर आता है। 

शनिवार, 10 मई 2014

फिर सुलगने लगा यूपी? मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, 5 लोग घायल

मेरठ. क्‍या पश्चिमी यूपी में सांप्रदायिक तनाव की आग फिर से सुलग सकती है? मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद शनिवार को मेरठ में भी कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। मेरठ में क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद तीरगरान मोहल्ले में नगर निगम की जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा जबरन प्याऊ लगाए जाने को लेकर शुरू हुआ और नौबत पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए।

फिर सुलगने लगा यूपी? मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, 5 लोग घायलहिंसा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष पीयूष की बाइक में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। पथराव और फायरिंग की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएसपी का कहना है कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के मुताबिक, फि‍लहाल स्थिति तनावपूर्ण है।

क्‍या हुआ था मुजफ्फरनगर में
मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दो घटनाओं की वजह से सांप्रदायिक हिंसा होते होते बची थी। शुक्रवार सुबह घासमंडी में समुदाय विशेष के छात्र की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद हनुमान चौक पर बवाल किया था। इसके छह घंटे बाद ही जिला अस्पताल तिराहे पर बाइक की टक्कर लगने को लेकर हुए विवाद में एक समुदाय की भीड़ ने छात्र को पुलिस से छीनकर बेरहमी से पीटा।

नई फिल्म। । पारिवारिक मूल्यों की बीच रिश्तों की कसौटी रघुपति राघव राजा राम

नई फिल्म। । पारिवारिक मूल्यों की बीच रिश्तों की कसौटी रघुपति राघव राजा राम
 



जयपुर । राजस्थान की माटी के संस्कार में हमेशा पारिवारिक मूल्यों को प्रधानता दी गई हैं पर समय की मार के चलते बड़े परिवारों में भी बिखराब आने लगा है, फिर भी बड़े परिवारों के बीच संस्कारों का एक रसायन होता है जो रिश्तों की इस डोर को मजबूती से जोड़े रखता हैं। राजस्थानी सिनेमा के दर्शकों के बीच अपने इन्हीं विचारों को एक नई फिल्म का जामा पहना रहे हैं राजस्थानी सिनेमा के जाने माने निर्देशक लखविंदर सिंह । फिल्म के निर्माता हैं नंद किशोर मित्तल ।
नंद किशोर मित्तल फिल्मस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म रघुपति राघव राजा राम का मुहूर्त गुरुवार सुबह 11.30 बजे से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुआ। फिल्म की कथा-पटकथा लखविंदर सिंह ने लिखी है तो फिल्म के संवाद शिवराज गुर्जर के रहेंगे। फिल्म के क्रि एटिव डायरेक्टर धर्मेन्द्र उपाध्याय होंगे। फिल्म का नृत्य निर्देशन कोरियोग्राफर नटराज, संगीत द्रोण, छायांकन उत्पल पी दास का रहेगा ।
गौरतलब है कि राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में पहली बार निर्माता नंद किशोर मित्तल अपनी पहली फिल्म तांडव के रिलीज की तैयारियों के साथ ही अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा कर रहे हैं।
फिल्म की घोषणा करते हुए निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया, सेव राजस्थानी सिनेमा टीम का उद्देश्य है कि राजस्थानी सिनेमा में में नित नए विचारों को पिरोया जाए। इस कड़ी में फिल्म रघुपति राघव राजाराम को हम दर्शकों के बीच ला रहे हैं। फिल्म में अधिकांश राजस्थान के नए युवा कलाकारों को अवसर दिया जाएगा।
फिल्म के निर्माता नंद किशोर मित्तल ने बताया, रघुपति राघव राजा राम की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि में बिखरते संयुक्त परिवारों के मर्म को दर्शकों के बीच लाएगी। इसके साथ ही इस फिल्म से हम बताना चाहते हैं कि हमने जो कुछ सीखा है । उसका असर हमारे जीवन पर होता है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान की मनोहारी लोकेशंस पर ही होगी।

मोदी को चुनौती देने वाले IPS की क्लिपिंग से गुजरात में मची सनसनी


अहमदाबाद। गुजरात कैडर के एक आईपीएस अधिकारी की 11 मिनट की सेक्स क्लिपिंग से सनसनी मची गई है। यह क्लिपिंग अब तक गुजरात में न केवल हजारों मोबाइल तक, बल्कि सोशल नेटवर्किग साइट्स पर भी पहुंच चुकी है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्लीपिंग में वाकई आईपीएस अधिकारी है या फिर यह वीडियो मॉर्फ कर बनाया गया है।
मोदी को चुनौती देने वाले IPS की क्लिपिंग से गुजरात में मची सनसनी 
इस क्लीपिंग में दिखाई दे रहे व्यक्ति का चेहरा गुजरात कैडर के एक आईपीएस अधिकारी से मिलता है। यह वही अधिकारी हैं, जिन्होंने पिछले काफी समय से मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
हालांकि इस क्लिपिंग के मामले में अभी तक कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन इस क्लीपिंग से पूरे गुजरात में सनसनी फैल गई है।

महिला टीचर को न्यूड कर 1 लाख का हर्जाना मांगा



रायपुर। हरियाणा में लगने वाली खूंखार खाप पंचायत सरीखा एक नया मामला सामने आने से यहां सनसनी फैली है।

khaap decision of a village panchayat lady teacher asked to pay 1 lakh after stripped nudeछत्तीसगढ़ के जाशपुर जिले के पाथरगांव इलाके में एक 35 साल की महिला टीचर को सरे बाजार न्यूड कर उससे 1 लाख रूपए हर्जाना भरवाने का मामला सामने आया है। हर्जाना न भरने की सूरत में महिला को गांव से बहिष्कृत कर दिए जाने की धमकी भी दी गई।

19 अप्रेल को यह घटना पाथरगांव के पाकरगांव ब्लॉक में घटी लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस इस मामले में कोई भी कार्यवाही करने से पहले महिला को न्यूड किए जाने की सच्चाई की जांच में लगी है।

इस महिला टीचर ने इस मामले में पुलिस की उदासीनता के चलते अब महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से संपर्क साधा है।

बताया जाता है कि महिला के भतीजे का गांव की ही एक लड़की के साथ संबंध था। दोनों एक ही जाति के थे और शादी करना चाहते थे।

एक रोज महिला के घर पर ही दोनों की उपस्थिति में शादी की बात चल रही थी तो गांव का सरपंच वहां आ धमका और महिला पर लड़की को बरगलाने का आरोप लगाया। साथ ही उसने महिला के भतीजे पर लड़की का रेप करने का आरोप भी जड़ दिया।

इस मामले पर 19 अप्रेल को बुलाई गई पंचायत में इस लड़की ने डर के मारे महिला के भतीजे के साथ किसी भी तरह के कोई संबंध के होने से इंकार कर दिया। गांव सरपंच ने इसके बाद महिला को इस मामले में दोषी करार देते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को उसे पीटने की सजा सुना दी। इस दौरान हुई पिटाई में महिला को न्यूड कर दिया गया और उसके पहने हुए सोने के गहने भी छीन लिए गए।

उधर इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला को न्यूड नहीं किया गया था केवल उसके कपड़े फाड़े गए थे।

जाशपुर एएसपी के अनुसार पुलिस ने अब इस मामले में सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है । सरपंच और दो अन्य को इस मामले में गिरफ्तार कर अब जमानत दे दी गई है।

जिले के कांग्रेस कमेटी के अघ्यक्ष भूपेश बेहगल ने राजनितिक पहल करते हुए एक पार्टी स्तर की समिति बना कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया

अलवर। पति-पत्नी के रिश्ते पर गुस्सा इतना भारी पड़ गया कि पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी
husband shoot wifeअलवर जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में आक्रोशित पति ने शनिवार को तैश में आकर अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि गोतोली गांव निवासी हरकेश की अपनी पत्नी से शनिवार सुबह झगड़ा हो गया था जिससे गुस्से में आकर हरकेश ने अपनी पत्नी को गोली मार दी

गोली लगने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। -

दरिंदों ने प्रेमी का गुप्तांग काट डाला

सीवान। बिहार के सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र में एक युवक का गुप्तांग काटने का मामला प्रकाश में आया है।

इस सिलसिले में युवक की प्रेमिका और उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है।

a family Cut Penis Off Manपुलिस के अनुसार, रघुनाथपुर गांव का रहने वाला सुबोध एक तिलक समारोह में असांव थाना क्षेत्र के सोनकारा गांव गया था।

इसी दौरान वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। इसी दौरान युवती के परिजनों ने युवक को बंधक बना लिया और उसके गुप्तांग काट डाले। सूत्रों के अनुसार, सुबोध का युवती के साथ करीब डेढ़ वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था।

इस संबेध को लेकर युवती के परिजन नाराज चल रहे थे। बताया जाता है कि युवक को प्रेमिका के परिजनों ने ही घर बुलाया था। असांव के थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि घायल अवस्था में सुबोध को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे पटना भेज दिया गया है।

इस मामले में प्रेमिका और उसके दो भाइयों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बिना दुल्हन लौटी बारात

चित्तौड़गढ़।निकटवर्ती घटियावली में गुरूवार रात एक बारात को दुल्हन के बिना ही लौटना पड़ा। चित्तौड़गढ़ के किशनलाल कुमावत के पुत्र कन्हैयालाल की बारात घटियावली निवासी रतनलाल के यहां गई थी। कन्हैयालाल का विवाह ननिहाल पक्ष की ओर से करवाया जा रहा था।


इस कारण विवाह की रस्मे भी ननिहाल में ही हुई थी। बारात भी ननिहाल से ही घटियावली गई थी। शाम को विवाह की रस्में चल रही थी। इस दौरान दूल्हे के पिता किसी बात से नाराज हो गए और दुल्हन पक्ष से विवाद हो गया। इससे दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए और विवाह करने से मना कर दिया।

Restored bridal procession without
ननिहाल पक्ष की ओर से काफी समझाइश की गई लेकिन दुल्हन पक्ष तैयार नहीं हुआ। दुल्हन पक्ष का कहना था कि दूल्हे के पिता सम्मान नहीं करने की बात कहकर नाराजगी जता रहे थे लेकिन सभी बारातियों का सम्मान एक समान किया था। जाजम पर जिस घर में लगन भेजे, उन्हें तवज्जो दी गई।


ऎसे में दुल्हन के पिता नाराज हो गए। रात्रि में करीब एक बजे बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। इधर, दूल्हे के पिता किशनलाल ने बताया कि उसके पुत्र का विवाह ननिहाल पक्ष के लोग करवा रहे थे। वहां दुल्हन पक्ष की ओर से पिता व अन्य रिश्तेदारों का सम्मान नहीं किया। दूल्हे के बडे दादा का सम्मान करवाने की बात दुल्हन के पिता से कही थी। जिसके लिए वे तैयार नहीं हुए। इस पर दूल्हे के दादा, व अन्य चुपचाप चित्तौड़गढ़ लौट आए। -

बस खंभे से टकराई, करंट दौड़ा, 3 बाराती मरे



चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बारातियों से भरी बस के विद्युत के खंभे से टकराने के कारण टूटे तार से फैले करंट ने तीन लोगों की जान ले ली। वहीं दो गंभीररूप से झुलस गए जिनको उदयपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

bus crashed into a electric pole, 3 killed 

पुलिस सूत्रों के अनुसार बारातियों से भरी बस सुबह करीब साढे सात बजे बारातियों को लेकर रवाना हुई। रास्ते में बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे बिजली के तार टूट कर बस की छत पर बैठे लोगों पर गिर गया।

तार में करंट दौड़ रहा था जिससे शंकर लाल तेली, देवीलाल गुर्जर तथा एक बारह साल का बच्चा घर्मराज चपेट में आ गए। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माधुलाल व हजारी लाल गंभीरूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में बर्न यूनिट में चिकित्सक के ना होने से क्षेत्र के जलने या झुलसने वाले पीडितों को नजदीकी जिले उदयपुर के अस्पताल में भेजा जाता हैे।

आधी रात पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, साथ नहीं आई तो मारी गोली



जयपुर. खेड़ान गांव की बांकड़ी ढाणी में गुरुवार रात एक बजे पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा पति सुबह चलने की बात कहने पर इतना नाराज हुआ कि उसे गोली मार दी। गंभीर घायल गल्ली देवी को जयपुर रैफर किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी पति झूथाहेड़ा निवासी राजकुमार मीणा को रातभर पेड़ से बांधे रखा। सुबह पुलिस को सौंपा। दोनों की शादी 11 माह पहले ही हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची।

एक तरफ राजस्थान में पति ने पत्नी की जान ली तो दूसरी तरफ भोपाल में गुरुवार रात शादी समारोह में एक युवक ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन को गोली मार दी। आरोपी युवक अनुराग नामदेव दुल्हन जयश्री की बुआ का बेटा था। वह जयश्री से एकतरफा प्यार करता था।

दो फायर करने के बाद उसने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उससे देसी कट्टा बरामद हुआ है। रात करीब 11:15 बजे स्टेज पर अनुराग ने स्टेज पर पहुंचकर नजदीक से जयश्री को गोली मारी। घायल जयश्री को तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर थी दुल्हन, मौत
जयश्री नामदेव भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में पदस्थ थी। उसकी शादी इसी कॉलेज से सर्जरी में पीजी कर रहे रोहित नामदेव के साथ होनी थी। घटना के बाद मातम का माहौल हो गया। घनश्याम की इकलौती बेटी थी जयश्री।

तीन ट्रक आपस में भिड़े, 1 ड्राइवर जिंदा जला



सिरोही जिले के पालड़ी थाना इलाके में शनिवार सुबह तीन ट्रक आपस में भिड़ने से एक ट्रक में आग लग गई और दो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए।

3 trucks collided, one driver diedआग लगने ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया,,,मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया और ड्राइवर का शव बाहर निकाल लिया है।

पुलिस के अनुसार सिरोही जिले के पालड़ी थाना इलाके के पौसालिया गांव स्थित पुल पर आज सुबह तीन ट्रकों की आपस में भिडंत हो गई।

भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दो ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गए और एक ट्रक में आग लग गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया और ड्राइवर के शव को बाहर निकाला।

जमीन के लिए भाई ने ली भाई की जान, भतीजों को किया घायल


जमीन के लिए भाई ने ली भाई की जान, भतीजों को किया घायल
 

कुचेरा (नागौर). मामूली जमीन के टुकड़े को लेकर शुक्रवार को दो सगे भाइयों में मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। खूनी संघर्ष इतना बड़ा था कि अपने पिता को बचाने आए उसके पुत्रो को भी शिकार होना पड़ा।
जिनका उपचार चल रहा है। थानाधिकारी विजेंद्र गिल ने बताया कि ढावा निवासी भंवरलाल(55) पुत्र कालूराम जाट को ढावा सरहद स्थित उसकी ढाणी के पास ही जमीन विवाद को लेकर उसके बड़े भाई शंकरलाल, उसके पुत्र भीयांराम उर्फ भीमसेन व राजू उर्फ राजेन्द्र सहित एक औरत एक अन्य ने एकराय होकर जान से मार दिया। इस दौरान बीच बचाव में आए भंवरलाल के बेटे कैलाश राम व देवाराम के ऊपर भी धारदार हथियारों से वार किया। घटना के बाद भंवरलाल को उसके परिजन मेड़ता सिटी अस्पताल ले गए। वहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया, लेकिन अजमेर पहुंचने से पहले ही भंवरलाल ने दम तोड़ दिया वहीं उसके दोनों पुत्रों का मेड़ता सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल कैलाश राम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

विदेशी महिला को प्रेम जाल में फांस धोखाधड़ी

जोधपुर। कोलम्बिया से जोधपुर घूमने आई महिला पर्यटक को हैरिटेज होटल में दुकान चलाने वाले युवक ने प्रेम जाल में फांसकर जमीन में निवेश करने के बहाने हजारों डॉलर ले लिए। आरोपी ने कुछ राशि तो लौटा दी, लेकिन शेष राशि हड़प ली।
Foreign woman trapped in love Fraudपुलिस के अनुसार अदालत में पेश इस्तगासे के आधार पर दक्षिण अफ्रीका के कोलम्बिया में बगोटा निवासी सेन्ड्रा लिलियाना की तरफ से अजीत कॉलोनी में सेक्टर 12 निवासी धर्मराज पुत्र गंगाराम विश्नोई, उसके पिता व रिश्तेदार बूढियों की ढाणी गुड़ा विश्नोइयान निवासी सुनील विश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। धर्मराज जीएस आट्र्स एण्ड क्राफ्ट का मालिक है।

महिला पर्यटक का आरोप है कि वर्ष 2011 नवम्बर-दिसम्बर में वह जोधपुर आई थी। रणबंका होटल में उसकी मुलाकात दुकान चलाने वाले धर्मराज विश्नोई से हुई। आरोपी ने उससे मित्रता बढ़ाई और इसी के चलते वर्ष 2012 मार्च-अप्रेल में होली के त्यौहार पर दुबारा यहां आई। इस दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।

उसने खुद के विवाहित होने से भी इनकार किया। आरोपी ने महिला पर्यटक को अपने पिता गंगाराम विश्नोई व परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिलवाया।

पिता व पुत्र ने उसे जोधपुर में जमीन व्यवसाय में निवेश करने का लालच दिया। उन्होंने बताया कि जोधपुर में प्रोपर्टी के दाम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां निवेश करने पर उसे बहुत बड़ा फायदा होगा। आरोपियों ने जॉन डूंकन नामक एक व्यक्ति का ई-मेल पता भी दिया। जिसमें बताया कि जॉन डूंकन ने जोधपुर में दो लाख डॉलर निवेश किए थे और अच्छा मुनाफा कमाया।

धर्मराज के विश्वास में आने पर वह निवेश को तैयार हो गई। तब आरोपी ने ब्रद इन लॉ का निजी बैंक स्थित खाते का नम्बर दिया। धर्मराज की बातों में आकर महिला पर्यटक ने सुनील विश्नोई के खाते में 17 अप्रेल 2012, 20 अप्रेल 2012, 26 अप्रेल 2012, 30 अप्रेल 2012 व दो मई को दस-दस हजार डॉलर करके कुल पचास हजार डॉलर जमा करवा दिए। तब आरोपियों ने कुछ कागजात देते हुए बताया कि इस राशि से उन्होंने जमीन खरीद ली है और जल्द ही बेचकर मुनाफा आएगा। इस मुनाफे से वे महिला व धर्मराज साथ-साथ जीवन शुरू करेंगे।

वे दोनों लिव इन रिलेशन में थे।महिला का आरोप है कि उसने 45 हजार डॉलर निवेश व 5 हजार डॉलर स्वयं की शॉपिंग के लिए दिए थे। इसके अलावा आठ सौ डॉलर और भी दिए। सितम्बर 2012 में आरोपी ने 2.10 लाख रूपए लौटा दिए। शेष राशि उसने जमीन में निवेश होने की जानकारी दी।

फिर उसने महिला को बताया कि उसने अपने व्यवसाय व शॉप में राशि निवेश कर दी है और जल्द ही उसे राशि लौटा देगा। बार-बार तकाजा करने के बाद भी आरोपी ने उसकी राशि नहीं लौटाई और हड़प कर ली। - 

जीपों की भिड़न्त में दोनों चालकों की मौत



गुड़ामालानी। रागेश्वरी थाना क्षेत्र के जालिखेड़ा गांव के पास मेगा हाइवे पर शुक्रवार अलसुबह दो जीपों की भिडंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई। जीप में सवार पांच जने गंभीर घायल हो गए।
Both drivers killed in combat of Jeeps
मेगा हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक जीप बारातियों को लेकर पादरू से डीसा की ओर जा रही थी। जालिखेड़ा के पास सामने से आ रहे एक अन्य जीप से भिड़न्त हो गई। जीप के चालक अशोक कुमार पुत्र वरींगाराम विश्नोई निवासी (पाली) व नारणाराम पुत्र चेलाराम सोनी निवासी नारोड़ा (अहमदाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई। बारातियों को पादरू से लेकर आ रही जीप में सवार यात्री भरत कुमार पुत्र कालुराम सोनी डीसा, श्रीमती रूपल पत्नी छगनलाल सोनी डीसा एवं अन्य तीन महिलाओं समेत पांच जने गंभीर घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए अन्य वाहनों से सांचौर डीसा रैफर किया गया। जीप में सवार अन्य बारातियों को भी कांच लगने से चोटे आई। रागेश्वरी नगर थाना पुलिस ने उदाराम विश्नोई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की

शुक्रवार, 9 मई 2014

महिला का अबॉर्शन वीडियो मचा रहा हंगामा



abortion video of a woman creates uproar
न्यूयॉर्क। पेशे से अबॉर्शन काउंसलर एक 25 वर्षीय अमरीकी महिला का यूटयूब पर चल रहा एक अबॉर्शन वीडियो इन दिनों लोगों के आंख की किरकिरी बना हुआ है।

वीडियो में उन्हें ऑपरेशन थिएटर में जाने के लिए व्हील चेयर पर बैठते हुए दिखाया गया है। इसके बाद डॉक्टर उनके गर्भाशय यानी कि बच्चादानी से भ्रूण निकाल देते हैं।

पूरे ऑपरेशन के दौरान वो जगी रहती हैं, लेकिन उन्हें हल्का एनेस्थीसिया दिया गया था इसलिए उन्हें दर्द महसूस नहीं होता। इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं और कड़े शब्दों में इसकी निंदा कर रहे हैं।

इस महिला ने खुद ही यह वीडियो बनाकर उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया। महिला के इस वीडियो का मकसद गर्भपात पर लगा कलंक मिटाना है। यह वीडियो उन महिलाओं के लिए भी एक सबक है जो गरभपात से डरती हैं।

एमिली लेट्स नाम की यह महिला न्यूजर्सी के चेरी हिल वुमेन सेंटर में काम करती हैं। उनका कहना है कि सेक्स एजुकेटर होने के बावजूद उन्होंने गर्भ निरोधक दवाओं का सेवन नहीं किया और पिछले साल नवंबर में वह गलती से प्रेग्नेंट हो गई।

अबॉर्शन के दौरान एमिली हॉस्पिटल गाउन पहनकर रिलैक्स होने के लिए गहरी सांस ले रही हैं और गुनगुना रही हैं। वह रूटाफ के एक सदस्य के साथ बातचीत करती भी दिख रही हैं, जो उन्हें सहारा देते हुए उनका हाथ मल रहा है। - 

दुश्मन पर कहर बरपा देगी यह हनुमान "वानर सेना"

बीजिंग। आपने रामायण में भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी की वानर सेना के बारे में तो सुना ही होगा।

बंदरों से भरपूर इस वानर सेना ने लंका विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन बंदरों के कहर के आगे भयानक राक्षसों से परिपूर्ण रावण की सेना ने भी हार मान ली थी।

this hanuman monkey army can play havoc on enemyअब यही सेना एक बार फिर बनाई और प्रशिक्षित की जा रही है।

दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी बनने के बाद चीन बंदरों की भी सेना बना रहा है। चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने यहां के निकट एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा के लिए बंदरों को प्रशिक्षण दिया है। ये बंदर उड़ानों के लिए खतरा बन रहे पक्षियों को हटाने का काम करेंगे।

एयरफोर्स न्यूज के मुताबिक, बंदरों को पास के पेड़ों पर पक्षियों के घोसलों को नष्ट करने और विमान के उड़ान के दौरान पक्षियों को भगाने की ट्रेनिंग दी रही है। इनको सीटी पर "दुश्मन" को मिटाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ये अपने ट्रेनर की सीटी पर जवाब देते काम करते हैं। एक बंदर छह घोसले नष्ट कर सकता है।

इस एयरफोर्स स्टेशन की सटीक जगह का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले एयरफोर्स अफसरों ने पक्षियों की समस्या से निपटने के लिए हर तरीका आजमाया। पटाखे और कई हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। - 

पूरी फिल्म में न्यूड शूट किया इस एक्ट्रेस ने

जयपुर। कोई अपने काम को करने के लिए किस हद तक जा सकता है इसका जीता जागता उदाहरण है एक हॉलीवुड एक्ट्रेस है जिसने अपनी फिल्म के लिए न्यूड होने से भी गुरेज नहीं किया।
she shot this movie as completely nudeऔर तो और पूरी शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस के बदन पर एक कपड़ा तक नहीं था और इसने सारा शूट न्यूड ही किया।

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस अपनी अपकमिंग फिल्म "एक्स मैन- डेंज ऑफ फ्यूचर पास्ट" की शूटिंग के दौरान एकदम न्यूड रहीं। इस फिल्म के लिए उनका गेटअप कुछ इस तरह है कि उनके बदन पर बॉडीपेंट के अलावा कुछ और नहीं है।

यानी वे फिल्म में एकदम न्यूड रहती हैं।

निफर के इस लुक को एंटरटेनमेंट वीकली के कवर पेज पर जगह दी गई है। फिल्म और मैगजीन कवर पर जेनिफर की जो तस्वीर है उसमें उनकी बॉडी पर कैरेक्टर का नेचुरल ब्लू स्किन है।

जेनिफर इस कवर फोटो में सिर्फ ब्लू बॉडी पेंट में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 23 साल की एक्ट्रेस को इस लुक को पाने के लिए पेंट एयरब्रशिंग करते हुए घंटों गुजारने पडते थे। - 

रेप कर बनाया एमएमएस, सवा करोड़ रूपए वसूले



जयपुर। वैशाली नगर में एक महिला ने इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म कर अश्लील क्लिपिंग बनाने और क्लिपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी दे 1.21 करोड़ रूपए वसूलने का मामला दर्ज कराया गया है। उधर ठेकेदार ने भी महिला पर अपहरण कर खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Woman raped MMS made in jaipurमानसरोवर के अग्रवाल फार्म क्षेत्र में रहने वाली महिला (47) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उनकी उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ हाइवे पर 75 बीघा जमीन थी। 2013 में खेती की जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना था।

इसके चलते सुंदर नगर निवासी रामसेवक से संपर्क हुआ। रामसेवक इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप लगाने का ठेका लेता है। उसने किसान कोटे से पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा दिया।

पेट्रोल पंप नहीं मिला तो पीडिता ने जमीन बेचने के लिए कहा। लेकिन आरोपी रामसेवक ने पीडिता पर किसी द्वारा तंत्र मंत्र कराने की कह जमीन नहीं बिकने के बारे में बताया और कहा कि वह भी तंत्र विद्या जानता है। उसने करवाए। बाद में उन्होंने 10 लाख रूपए बीघा के हिसाब से जमीन बेच दी।

पति की मौत का भय दिखा किया दुष्कर्म
आरोपी से पारिवारिक संबंध बन गए। वह घर पर आने जाने लगा। पीडिता के पति की रीढ़ की हड्डी में तकलीफ होने पर वह कई माह से बैड रेस्ट पर है।

आरोपी ने पति की मौत को भय दिखाया। पूजा पाठ करवाए। लेकिन फिर भी पति की मौत का संकट बताया और कहा कि दो तीन दिन में कभी भी उनकी मौत हो सकती है।

बचाव का उपाय एक ही, वैसा तुम करोगी तो संकट टल सकता है। फिर एक उपाय बताने की कह 18-19 मार्च को वैशाली नगर स्थित आर्मी एरिया में सुनसान जगह कार से ले गया और आरोपी ने कहा कि पीडिता से शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे ईश्वर से आदेश मिला है।

ऎसा करने पर पति का संकट दूर हो जाएगा। विरोध करने पर भी उससे दुष्कर्म किया। मोबाइल में क्लिपिंग भी बना ली। बाद में क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी दे कई बार उसका शारीरिक शोष्ाण किया और एक करोड़ 21 लाख रूपए वसूल लिए।

केजरीवाल के रोडशो ने बढ़ाया काशी का सियासी पारा

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी का सियासी पारा अपने चरम पर है। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गुरूवार को वाराणसी में मौजूदगी ने शहर में चहल-पहल बढ़ा दी थी वहीं शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोडशो करके माहौल को और गरमा दिया।
arvind kejriwal roadshow in varanasiकेजरीवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीएचयू के लंका गेट से अपना रोडशो शुरू किया। उनके साथ आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, योगेन्द्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। रोडशो लंका गेट से लहुराबीर तक होगा।

उनके इस रोडशो में देशभर से आप कार्यकर्ता और समर्थक आए हुए हैं। वह इस रोड से यह साबित करना चाहते हैं कि काशी में सिर्फ केजरीवाल और मोदी के बीच मुक ाबला है।

उनका कहना है कि उनका मुकाबला केवल भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी से है और उनको ही जीतना है। वह रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि देश में ईमानदारी की राजनीति होनी चाहिए। उन्होंने मोदी पर गंगा आरती के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गंगा आरती की अनुमति दे दी थी फिर मोदी ने आरती नहीं की।

वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। 10 मई चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को रोड शो करने वाले हैं। कांग्रेस भी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। 

जोधपुर से आईएम का एक और गुर्गा गिरफ्तार



जोधपुर। राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गुरूवार रात कार्रवाई करते हुए इंडियन मुजाहिद्दीन के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया। एटीएस ने जहीर हक को शहर के लाला लाजपत राय कॉलोनी से गिरफ्तार किया।

Jodhpur police arrests IM terrorist on Thursday nightसूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी जहीर हक इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ था। पिछले दिनों चेन्नई में असरफ की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जहीर का नाम आया था तभी से पुलिस की उस पर निगाहे थी।

असरफ जोधपुर में युवकों को आतंककारी गतिविधियों का प्रशिक्षण दे रहा था और बाद में वह चेन्नई भाग गया। असरफ एक धार्मिक पत्रिका का संपादक भी था। इसकी आड़ में आतंकवादी गतिविधियां संचालित कर रहा था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस ने ही बनाया था मोदी को "ओबीसी" -



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन दो बडे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गई है।

bjp hits back to congress over modi caste issue


"खूनी राजनीति", "नीच राजनीति" के बाद अब "पिछड़ी जाति" पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर "पिछड़ी जाति" से होने के दावे को गलत बताया है।




कांग्रेस ने कहा है कि मोदी किसी भी पिछड़ी जाति से नहीं आते हैं। न तो उनका जन्म पिछड़ी जाति में हुआ है और ना ही वह पिछड़ी जाति में बडे हुए हैं।




कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी बेवसाइट पर मोदी की जाति को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें मोदी की जाति की सच्चाई बताई गई है।




जरा सोचिए

पार्टी ने जरा सोचिए के नाम से पोस्ट में बताया है कि मोदी ने अपने स्वार्थ के लिए पिछडे वर्ग का हक छीना है। कांग्रेस ने बताया है कि मोदी अगड़ी जाति "मोढ़ घांची" से आते हैं। उन्होंने एक जनवरी 2002 को अपनी जाति को पिछड़ा घोषित कराया था।




राजनीतिक फायदा

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी ने ऎसा सिर्फ इसलिए किया है कि उनको चुनाव में राजनीतिक लाभ मिल सके। इसके अलावा उनका कोई मकसद नहीं है। उन्होंने ऎसा करके गुजरात के पिछड़ें वर्ग से जुडे लाखों लोगों को मिलने वाले अवसर को छीन लिया है।




इस पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस को क्या हो गया है? वह मोदी से इतना घबरा गई है?




गुजरात सरकार का जवाब

कांग्रेस के इस आरोप पर गुजरात सरकार ने कहा है कि मोध घांची को 1994 में ओबीसी में शामिल किया गया था। तब गुजरात में कांग्रेस की सरकार थी और मंडल आयोग की सिफारिश पर ही यह फैसला लिया गया था।




गौरतलब है कि अमेठी में प्रियंका गांधी वाड्रा ने "नीच राजनीति" का जिन्न क्या निकाला, मोदी ने उसे तुरंत लपक लिया। उन्होंने अगले ही दिन पूर्वाचल की रैलियों में खुद को पिछड़ी जाति से जोड़कर इस क्षेत्र में जातिवाद के समीकरण में सेंध लगाने का प्रयास किया।




मायावती भी बार-बार मोदी को अपनी जाति बताने को कहती हैं, कारण साफ है वोट बैंक की चिंता उनको भी सता रही है। ऎसे में कांग्रेस ने मोदी की "जाति की सच्चाई" लोगों के सामने रखी है।

वाराणसी में एक्ट्रेस गुल पनाग और रघु राम पर हमला



वाराणसी। नरेन्द्र मोदी के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। रोड सिंह द्वार से शुरू हुआ जो लहुराबीर चौक पर खत्म होगा।

ABVP workers allegedly attack AAP members Gul Panaga on BHU campusरोड शो में आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के अलावा चंडीगढ़ से पार्टी उम्मीदवार गुल पनाग भी शामिल है। रोड शो के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने गुल पनाग और एमटीवी रोडिज फेम रघु राम पर हमला कर दिया। हमला बीएचयू कैंपस में हुआ।

केजरीवाल ने कहा,हम रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। मोदी की हार होगी। केजरीवाल पिछले 20 दिन से बनारस में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। केजरीवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेता योगेन्द्र यादव,सोमनाथ भारती,मनीष सिसोदिया,राखी बिड़लान और संजय सिंह पूरा जोर लगा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। वाराणसी में 10 मई को चुनाव प्रचार समाप्त होगा। यहां 12 मई को मतदान होगा। नरेन्द्र मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी को केजरीवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है। कांग्रेस ने अजय राय को बनारस से पार्टी प्रत्याशी बनाया है।

अजय राय के प्रचार के लिए 10 मई को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो करेंगे। कौमी एकता दल से जुड़े और बाहुबली मुख्तार अंसारी ने अजय राय का समर्थन किया है। सपा ने कैलाश चौरसिया और बसपा ने विजय प्रकाश जायसवाल को मैदान में उतारा है। -

अमरीका ने बनाया बेवकूफ, जिंदा है ओसामा बिन लादेन!



लंदन। दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिल लादेन अब भी जिंदा है। वह ब्रिटेन और यूरोप में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा है। आतंकी संगठन अल कायदा पर करीबी से अध्ययन करने वाले एक विशेषज्ञ ने यह दावा किया है।

Osama Bin Laden `alive and recruiting`, claims expertइस्लामिक आतंकवाद के विशेषज्ञ डॉक्टर रोहन गुनारत्ना ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते अल कायदा की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया विद्रोही संदेश ओसामा बिन लादेन ने ही किया था। गुनारत्ना के मुताबिक गत शुक्रवार को अरबी भाषा में एक बयान अरब की वेबसाइट अलनेदा डॉट कॉम पर पोस्ट किया गया था।

यह बयान 9/11 के हमले में अल कायदा की भूमिका को लेकर की गई आलोचना के जवाब में पोस्ट किया गया था। बयान में कहा गया कि हम पश्चिम के जनमत की परवाह नहीं करते क्योंकि यह पश्चिमी देशों के लिए है। हर हाल में यह पश्चिमी सरकारों का ही समर्थन करता है,इसलिए यह हमारे लिए चिंता की बात नहीं होनी चाहिए कि पश्चिम का जनमत हमारे पक्ष में है या खिलाफ।

हमने यह ऑपरेशन मानव जाति के लिए नहीं अल्लाह के लिए किया था। फिफे की सेंट एंड्रयू यूनिवर्सिटी में काम करने वाले गुनारत्ना ने कहा कि जिस तरीके और जिस स्टाइल में मैसेज पोस्ट किया गया उससे स्पष्ट है कि यह ओसामा बिन लादेन ने ही लिखा है। -

बाड़मेर गडरा के समीप सड़क हादसे मे सात कि मोत ,आध दर्ज़न घायल

बाड़मेर गडरा के समीप सड़क हादसे मे सात कि मोत ,आध दर्ज़न घायल 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के भरत पाकिस्तान सिमा के पास गडरा थाना अन्तर्गत राण सिंघ कि ढ़ाणी के पास शुक्रवार साढे गयारह बजेः बस पलट जेन से उसमे सेवर सात व्यक्तियोँ कि घटनास्थल पर मौत हो गयी ,वाही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए बाड़मेर राजकीय असपताल लाया जा रहा हे। मृतकों में सभी गडरा क्षेत्र के निवासी हैँ। घटना की सूचना मिलते हि पुलिस बल घटनास्थल पहूंच गय ,ग्रामिणो और सीमा सुरक्सा बल के जवानों के सहयोग से मदद से घायलों को उपचार के लिये बाड़मेर लाया जा रह है. विस्तृत समाचार आन षेश ह

सिरफिरे आशिक ने स्टेज पर दुल्हन को गोली मारी



भोपाल। अपनी शादी के स्टेज पर बैठी दुल्हन पर गुरूवार रात एक सिरफिरे आशिक ने गोली चला दी। गले में गोली लगने से दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गर्ई। दुल्हन को गोली मारने के बाद आशिक ने खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हत्यारा दुल्हन से एकतरफा प्रेम करता था। दूल्हा रोहित नामदेव और दुल्हन जयश्री दोनों भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर थे। दोनों पीजी के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।

Crazy boyfriend shoot bride on Stageरोहित हरदा का रहने वाला है, जबकि जयश्री भोपाल के करोंद की निवासी थी। गुरूवार रात दोनों की शादी के कार्यक्रम में स्टेज पर फोटो सेशन चल रहा था। इस दौरान आरोपी अनुरागसिंह नामदेव चेहरा ढंककर स्टेज पर पहुंचा। उसने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। एक गोली जयश्री के गले और दूसरी पैर पर लगी। तीसरी स्टेज के पीछे खड़े रिश्तेदार को लग गई। गोली चलते ही भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सिर से अत्यधिक खून बहने के कारण काफी देर तक उसे लोग पहचान नहीं सके। -

दूर के रिश्ते का भाई

अनुराग सागर का रहने वाला है। वह निजी बैंक में नौकरी करता है। अनुराग ने बताया कि वह जयश्री से प्रेम करता था और इसकी जानकारी उसने जयश्री के परिजनों को भी दी थी, लेकिन वे शादी को तैयार नहीं हुए। बताया जाता है कि अनुराग दूर के रिश्ते में जयश्री का ममेरा भाई है। 

जब घास की रोटी खाकर अकबर को झुका दिया



राजस्थान के लिए कहा जाता है कि यहां के चप्पे-चप्पे पर थर्मोपोली के निशान है। राजस्थान को यहां के बहादुर राजपूत राजाओं की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है। ऎसे ही योद्धाओं में एक उदयपुर के शासक महाराणा प्रताप का नाम अदि्वतीय है।

Maharana Pratap was born on today Mayउन्होंने तत्कालीन समय के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली मुगल शासक अकबर को न केवल चुनौती दी बल्कि उसे हराकर राजपूत राजाओं का दमखम दिखाया था।

महाराणा प्रताप का जन्म आज ही के दिन 9 मई 1540 को उदयपुर के महाराणा उदयसिंह के यहां हुआ था। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में कभी मुगलों की अधीनता स्वीक ार नहीं की बल्कि घास की रोटियां खाते हुए भी अपनी धरती की आजादी के लिए लड़ते रहे।

हल्दीघाटी के युद्ध में उन्होंने अकबर से लोहा लिया परन्तु वह जीत नहीं सके। इसके बाद उन्होंने गुरिल्ला युद्ध पद्धति का सहारा लेते हुए मुगल सेना को कई बार शिकस्त देते हुए राजस्थान के बहुत बड़े हिस्से को मुगलों से आजाद करवा लिया था।

सन 1597 में शिकार खेलते हुए चोट लग जाने से उनके घाव हो गए जिसके चलते उनकी 19 जनवरी 1597 को मृत्यु हो गई। आज भी राजस्थान में युवाओं को जोश दिलाने के लिए उनकी बहादुरी और खुद्दारी के किस्से सुनाए जाते हैं।

गुरुवार, 8 मई 2014

नाबालिग से गैंगरेप, जीआरपी के दो सिपाही गिरफ्तार



दौसा। राजस्थान के दौसा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से पांच दिन तीन अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों ने गैंगरेप किया। पीडिता ने जैसे-तैसे करके अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों में जीआरपी के दो जवान भी शामिल है।

5 men including GRP constables raped minor girlअलवर निवासी पीडिता निवासी अपने प्रेमी से मिलने बांदीकुई से निकली थी। रास्ते में जीआरपी में कार्यरत कांस्टेबल मनोहर और सुनील ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ बांदीकुई में दुष्कर्म किया। इसके बाद पीडिता के साथ तीन अन्य लोगों ने भी दौसा और अलवर में गंदा काम किया। तीन अन्य आरोपियों के जीआरपी कांस्टेबल्स के जानकार होने की जानकारी सामने आई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दोनों कांस्टेबल को दबोच लिया। जबकि तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। - 

भाजपा की उड़ी नींद, आईबी रिपोर्ट में केवल 14 सीटें -



जयपुर। लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इससे पहले नेताओं की नींद उड़ी हुई है। इस बीच खुफिया विभाग ने चुनाव होने के बाद अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कांगे्रस को आधा दर्जन से भी ज्यादा सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों को दो से ज्यादा सीटें दी जा रही हैं।

Disappointment for BJP in IB report, only 14 seats in Rajasthanबीकानेर में भी कांटे की टक्कर
राज्य में दो चरणों में हुए चुनाव के बाद आईबी ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है। 17 अप्रैल को प्रदेश में बीस सीटों में हुए चुनाव के बाद आईबी ने बीस सीटों में से कांगे्रस को छह सीटें दी थी। बाद में 24 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के बाद आईबी ने अपनी नई रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में दो सीटों को बढ़ा दिया गया है। आईबी सूत्रों की मानें तो प्रदेश में जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर और करौली-धौलपुर सीटों पर कांगे्रस को बीजेपी से बढ़त मिल सकती है। आईबी के अनुसार बीकानेर सीट पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

तीन पर निर्दलीयों को मिल सकता हैमौका
आईबी सूत्रों के अनुसार बाड़मेर, सीकर और दौसा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है। बाकि बची जयपुर शहर, गंगागनगर, बीकानेर, पाली, झुंझनूं, चूरू, भरतपुर, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जालौर-सिरोही समेत सभी सीटें सीधे बीजेपी के खाते में बताई जा रही हैं। पंद्रह से भी ज्यादा सीटों पर तो बीजेपी के नेताओं ने जीत के अंतर भी तय कर लिए हैं। -

स्कैण्डल: 61 साल के इमरान खान ने 21 साल की लड़की को किया प्रेगनेंट



लाहौर। क्या पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फिर से पिता बनने वाले हैं? 26 अप्रेल को जब एक पत्रकार ने यह ट्वीट किया तो अटकलों ने जोर पकड़ा। डिलीवरी का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में इमरान का लव अफेयर चर्चा का बड़ा विषय बनता जा रहा है।

Dating 21-year-old, Imran Khan becoming father again?पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे इमरान खान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ हैं,जो खैबर पख्तूनवा प्रांत में शासन कर रही है। खबर है कि इमरान खान का पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी मियां मासा की भतीजी से इश्क चल रहा है। एक समाचार पत्र ने खबर दी है कि इमरान खान का जिस लड़की से अफेयर चल रहा है वह प्रेगनेंट है।

समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मीडिया अटेंशन से बचाने के लिए लड़की को लंदन भेज दिया गया है। समाचार पत्र के मुताबिक कई पत्रकारों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि इमरान खान के करीबी सूत्रों ने इसे कोरी अफवाह बताया है। बावजूद इसके चर्चाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।

इमरान खान जब क्रिकेट खेलते थे तब उनके कई महिलाओं से संबंध थे। सिटा व्हाइट स्कैण्डल में कोर्ट ने इमरान खान को दक्षिण कैलिफोर्निया की चार वर्षीय बच्ची का कानूनी पिता घोषित किया था। इमरान खान को जैविक पिता साबित करने के लिए उनसे खून के नमूने देने को कहा गया लेकिन उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया। उनके अटॉर्नी भी पेश नहीं हुए।

बेवरली हिल्स में रहने वाली सिटा व्हाइट के 1987-88 के दौरान इमरान खान से संबंध बने थे। 1991 जब दोनों मिले तब व्हाइट ने इमरान खान से कहा कि वह उनके बच्चे की मां बनना चाहती है। इमरान खान ने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया। हालांकि हैलो मैगजीन ने बच्ची के साथ इमरान खान का फोटो प्रकाशित किया था। उस वक्त इमरान ने कहा था कि यह उनका निजी मामला है और मीडिया को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इमरान ने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान वह नाइट क्लबों में जाते थे और डेटिंग करते थे।

1992 में क्रिकेट के संन्यास के बाद उन्होंने खुद को सच्चे मुस्लिम के रूप में बदल दिया था। 1995 में उन्होंने ब्रिटिश एक्ट्रेस जेमिमा गोल्ड स्मिथ से निकाह किया। विरोधियों ने जेमिमा के अरबपति पिता सर जेम्स गोल्ड स्मिथ के यहूदी होने के कारण इमरान खान पर हमला बोला। इस पर इमरान खान ने कहा था कि जेमिमा के पूर्वज यहूदी थे लेकिन उनकी बीवी प्रोटेस्टेंट थी। जेमिमा ने इमरान खान से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। 2004 में जेमिमा का इमरान से तलाक हो गया तब से वह लंदन में अकेले रह रही है। दोनों के दो बेटे हैं। 

राजस्थान बोर्ड कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी, सौरभ और मृदुल रहे टॉपर



अजमेर। राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा का कॉमर्स और साइंस वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने जयपुर में रिजल्ट जारी किया। परिणाम में एक बार फिर से लड़कियों का दबदबा रहा।

भरतपुर के मृदुल ने कॉमर्स में टॉप किया। विज्ञान संकाय में कोटा के सौरभ पंवार ने टॉप किया है।

स्थान - नाम - अंक व प्रतिशत
1 सौरभ सिंह पंवार 487-97.40
2. ओमप्रकाश मालवीय 483-96.60
3. वरूण कुमार 481-96.20
4. हर्षिता ढाक 479-95.80
5. राहुल सिंह 478-95.60
5. राहुल कुमार 477-95.40
6. वर्षा जैन 477-65.40
8. नरेन्द्र सिंह 477 -95.40
9. समित गर्ग 477-95.40
10. नीरज टेलर 476-95.20
11. विकाश 476-95.20
12. अमिषा यादव 475-95


परीक्षार्थी परिणाम पत्रिका डॉट कॉम, राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम, रिजल्ट्स डॉट पत्रिका डॉट कॉम पर देख सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स में इस बार 70529 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। वहीं विज्ञान में वर्ग में 1.77 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। रोचक बात ये है कि इस बार राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करने में सीबीएसई को भी पीछे छोड़ दिया है। राजस्थान बोर्ड इस बार साइंस और कॉमर्स दोनों वर्गो का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।

परिणाम जारी करने के संबंध में मंगलवार को उर्स की छुट्टी होने के बावजूद बोर्ड अधिकारियों ने समीक्षा बैठक ली। चार घंटे चली बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक आर. के. मीणा ने की। बोर्ड के जनसंपर्क निदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से विषयवार प्राप्त हुए प्राप्तांकों के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही प्राप्तांक नहीं भेजने वाले परीक्षकों से तत्काल प्राप्तांक मंगाने के निर्देश दिए।


  http://rajresults.nic.in/AjmBrdInd12s.htm




http://rajresults.nic.in/AjmBrdInd12c.htm











 

हथाई। ……। भीतरघात क शिकार हुई भाजपा बाड़मेर में ,लहर के भरोसे जीत के कयास




हथाई। ……।  भीतरघात क शिकार हुई भाजपा बाड़मेर में ,लहर के भरोसे जीत के कयास

बाड़मेर सरहदी लोक सभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर मे असलि और नकली भजपा कि लड़ाई क क़िस्से सोलाह मइ को खतम होगा। बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने किसे असली भजपा और किसे नकली भजपा मान यह तय होगा। अलबत्ता चुनाव परिणाम से पहले भाजपाई यह मन रहे हैं कि जसवंत सिंह सित नीकाल रहे हं तो भजपा प्रत्याशि कर्नल सोनाराम समर्थक यह मान रहे हैं कि जाट मतदाताओ के एक मुष्ट और मोड़ी लहर से उनकि जीत होंगी। भाजपा से निष्काषित निर्दलीय जसवंत सिंह समर्थको क मनन ह कि जसवंत सिंघ को पेंतीस कौम से भरपुर वोट मिले जो उनकि बडी जीट क ईशारा हेन। जसवंत सिंह को भाजपा कि भीतरघात क जोरदार फयडा मिल्ने कि संभावनाए बताई जा रही हैं वही भाजपा के भीतरघात से भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम को नुक्सान कि संभावनाए बताई जा रही हैं। राजीनीतिक विश्लेषकों का मनन ह कि निर्दलीय का पलड़ा भारी हैं क्यूंकी उन्हे मुस्लिम मतदाताओं सहित अनुसूचित जाति जन जति ,मॉली ,कुम्हार ,जैन ,रवारी ,विश्नोइ ,राजपूत ,दर्ज़ी ,ब्रह्मण मतदाताओ क खुला साथ मिला वाहि भजपा के वॉट भि उनकी खाते मे गये ,कर्नल सोनाराम को भाजपा के तीस फीसदी वोट मिलने कि सम्भावना ह। कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी अपनी ज़मानत बच ले गनीमत होंगी ,जसवंत सिंह और वसुंधरा राजे के बीच यह चुनाव था। वसुंधरा राजे ने अपना सियासी जोर आजमाइश जसवंत सिंह को हराने मे कि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब सव सौ नेताओ और मंत्रीयो क बाड़मेर मे जमावडा रह। .

 
अनावश्यक नेता जमावड़े के करन भि कर्नल को नुक्सान हुआ। भाजपा के स्थानीय नेताओ को इन नेताओ कि आवभगत से फ़ुरसत नहि मिलति कि चुनव प्रचार करे। करनाल को हराने के लिये कांग्रेस के छोटे बड़े नेता सहित पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आजमाइश करके गये। अशोक गहलोत इशारो ही इशारों मे अपने को कांग्रेस उम्मीद्वार को जाट मतदाताओ द्वारा वोट नहि देने कि सताती मे जसवंत सह्योग करने क कह गये थे जीसका हि असर था कि कॉंग्रेस्स के कई नेता जसवंत सिंह के साथ खड़े थे वाही भाजपा के नेता अन्दर हि अन्दर जसवंत को मदद कर थे। इधर अपने भरोसे के मंत्री बाड़मेर कर्नल सोनाराम के सहयोग के लिये भेजे उनमे से अधिकाँश ने कर्नल को सहयोग देने मे रुचि नहि दिखाई , गजेन्द्र सिंह खींवसर ,वासुदेव देवनानी ,गुलाब चन्द कटारिया ,सुरेन्द्र गोयल ,किशन राम नांई ,यूनस खान ,जनार्दन सिंह गेहलोत सहित कई नाम हे जो खाना पूर्ति पूरती करते नज़र आये। सौलह मई को परिणाम आने ह जिला प्रषासन तणाव मे हैन सूरक्षा के व्यपक बंदोबस्त किये हैं। ताकि जिले का बिगड़े

सबसे लंबी लड़की जल्द बनेगी दुल्हन, लेकिन इसकी लाइफ में है एक ट्रैजिडी

ब्राजीलिया। ब्राजील की सबसे लंबी युवती जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी दुल्हन बनने वाली है। 6 फीट-8 इंच लंबी महत्वाकांक्षी मॉडल एलिस्ने डे क्रूज सिल्वा पिछले तीन सालों से 5 फीट-4 इंच लंबे फ्रैंकिनाल्डो डा सिल्वा कार्वाल्हो के साथ डेटिंग कर रही है। दोनों की हाइट में 1 फीट-4 इंच का फर्क है, लेकिन इन दोनों को अपने रोमांटिक रिश्ते को आगे बढ़ाने में कोई परवाह नहीं है। बीती 29 मार्च को दोनों ने सगाई की।

सबसे लंबी लड़की जल्द बनेगी दुल्हन, लेकिन इसकी लाइफ में है एक ट्रैजिडीगर्भवती नहीं हो सकती एलिस्ने

यह अनोखा प्रेमी जोड़ा, ब्राजील के सैलिनपोलिस में पिछले एक साल से साथ-साथ रह रहा है और जल्द ही ये शादी करने वाले हैं। ब्राजीलियन मीडिया की खबरों के अनुसार, एलिस्ने अभी मात्र 18 साल की हैं, लेकिन वह मां बनना चाहती है। चूंकि एलिस्ने, जिगैन्टिज़म (महाकायता) से पीड़ित हैं, इसलिए शायद वह कभी गर्भवती नो हो पाए। ऐसी स्थित में वह बच्चा गोद लेने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि पिट्रूइटेरी ग्लैन्ड में ट्यूमर के कारण कई बार इंसान की लंबाई असामान्य ढंग से बढ़ने लगती है।

अपने रिश्ते से खुश हैं दोनों

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एलिस्ने कहती है, "मैंने उसे कई बार मना किया था कि मुझसे शादी करने का निवेदन मत करना क्योंकि मेरा जवाब ना ही होगा। लेकिन, मालूम नहीं कि मैं कैसे मान गई।"

वहीं दूसरी ओर कंस्ट्रक्शन वर्कर फ्रैंकिनाल्डो अपने रिश्तों के बारे में बताते हैं, "मैं हमेशा ही खुद से ज्यादा लंबी लड़की का साथ चाहता था और तब वो मेरी जिंदगी में आई। हम दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं।"

फ्रैंकिनाल्डो कहते हैं, "वह दूसरों से अलग है और मैं जानता हूं कि मैं उसे खुश रख सकता हूं। हमारा रिश्ता खास है क्योंकि वह मुझे समझती है और मैं उसे समझता हूं।"

वाराणसी : अारती में न शामिल होने के लिए मोदी ने मां गंगा से मांगी माफी

वाराणसी. बीजेपी के पीएम पद के प्रत्‍याशी नरेंद्र मोदी को वाराणसी के बेनियाबाग में रैली की मंजूरी न मिलने के विरोध में गुरुवार को बीजेपी नेता अरुण जेटली और अमित शाह धरने पर बैठेंगे। बता दें कि मोदी के यहां 3 कार्यक्रम प्रस्तावित थे। बेनियाबाग में रैली, गंगा आरती में जाना और रोहनिया ग्रामीण क्षेत्र में सभा। लेकिन कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बेनियाबाग में रैली की इजाजत नहीं दी। उधर, नरेंद्र मोदी बुधवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 4 बजे से वह बेनियाबाग की रैली को संबोधित करेंगे। उधर, राहुल गांधी भी 10 मई को यहां एक रोडशो में शामिल होंगे।

वाराणसी : अारती में न शामिल होने के लिए मोदी ने मां गंगा से मांगी माफीप्रशासन पर आरोप
अरुण जेटली ने कहा कि कलेक्टर झूठ बोल रहे हैं। आईबी ने कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है। फैसला सियासी साजिश है। इससे पहले, अमित शाह ने समय पर इजाजत न मिलने का हवाला देते हुए रोहनिया का कार्यक्रम छोड़कर बाकी सभी को रद्द कर दिया।

मोदी ने मांगी माफी
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि मैं गंगा आरती में न शामिल होने के लिए मां गंगा से माफी मांगता हूं। काश, लोग समझ पाते कि मां का प्‍यार किसी तरह की राजनीति से ऊपर होता है। इस बीच जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के 10 मई को होने वाले रोड शो को मंजूरी देकर भाजपा को आरोप लगाने का मौका दे दिया है।

नकाबपोशों ने महिला का स्तन काटा


हुगली: तारकेश्वर के चापाडांगा अंतर्गत नस्करपुर गांव के चरकतल्ला में तीन नकाबपोश युवकों ने एक महिला का स्तन काट दिया. घटना मंगलवार रात की है. पीड़ित महिला का नाम सांत्वना मंडल (42) है. उसे गंभीर अवस्था में तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया.

चंदननगर के एसडीपीओ एस घोष ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. सांत्वना ने कहा है कि वह मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे मोबाइल फोन का रिचार्ज कराने घर से निकली थी.

अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया. तीनों ने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था. अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता की बहन मोनिका मालिक ने कहा कि सांत्वना का बेटा इस बार लोकसभा चुनाव में माकपा का पोलिंग एजेंट था.

संभवत: हमलावर उसके बेटे को ढूंढ़ रहे थे. स्थानीय माकपा नेता सुनील सरकार ने आरोप लगाया कि हमला करनेवाले तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं. इस बाबत पार्टी की ओर से शिकायत की जायेगी. आरोप के मुताबिक, मतदान के बाद से ही माकपा कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों पर हमले हो रहे हैं. इधर, तृणमूल के नेता दिलीप यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ऐसी किसी घटना का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अभी भी जिंदा है कसाब, पाक स्कूल शिक्षक का दावा



लाहौर: 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब को कथित तौर पर पढाने वाले शिक्षक ने आज पाकिस्तान की एक अदालत को बताया कि जिस अजमल को वह जानते थे वह अभी भी जिंदा है और उसे भारत में फांसी नहीं हुई है.

clip लाहौर से करीब 120 किलोमीटर दूर पंजाब के ओकारा जिले के देपालपुर तहसील के फरीदकोट स्थित एक प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक ने कहा, ‘‘मैंने अजमल को पढाया था लेकिन उसे नहीं जिसे मुम्बई हमले के संबंध में भारत में फांसी दी गई.’’ सूत्रों ने कहा, ‘‘जिस अजमल कसाब को मैंने पढाया था वह जिंदा है तथा जिसे भारत में फांसी हुई उसका दाखिला इस विद्यालय में नहीं हुआ था.’’ शिक्षक ने इसके साथ ही छात्र का विद्यालय रिकार्ड भी पेश किया.

शिक्षक इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत में अभियोजन पक्ष का गवाह था जो कि वर्तमान समय में भारतीय की वित्तीय राजधानी मुम्बई में हुए हमला मामले की सुनवायी कर रही है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.कसाब के बयान का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाले पंजाब की एनएएमएएल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रमुख भी अदालत में पेश हुए लेकिन अनुवाद प्रस्तुत नहीं कर सके क्योंकि बचाव पक्ष ने यह कहते हुए आपत्ति जतायी कि कसाब के बयान को अभी मामले का हिस्सा बनाना बाकी है. इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवायी 14 मई तक के लिए स्थगित कर दी.

बालोतरा दो फैक्ट्रियों में आग, करोड़ों का नुकसान


बालोतरा दो फैक्ट्रियों में आग, करोड़ों का नुकसान




  जसोल/बालोतरा
जसोल कस्बे के राइकाबाग क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दीवार सटी कपड़े की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं एक फैक्ट्री तो आग से पूरी तर जलकर स्वाह हो गई। आग पर करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
  

 

जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.45 बजे राइकाबाग क्षेत्र स्थित विमल टैक्स प्रोडेक्ट नामक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग से एकबारगी पूरे राइकाबाद क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई। आग की उठती गगनचुंबी लपटों को देखकर आसपास के फैक्ट्री के उद्यमियों के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन आग धीरे-धीरे बेकाबू होते चली जा रही थी। इतने में आग कुछ चिंगारियां एक ही दीवार से सटी महावीर फेब टैक्स नामक इकाई तक पहुंच, जिससे वह फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण करते हुए दोनों फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से घिरी दोनों फैक्ट्रियों रखा करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। महावीर फेब टैक्स फैक्ट्री में दो फर्में संचालित हो रही थी। आग से दो फर्मों का माल जल कर खाक हो गया। सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया।
कच्चा रास्ता होने के कारण एक घंटे देरी से पहुंची दमकल, बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, आग से एक फैक्ट्री पूरी हर जलकर हुई खाक
:


दोनों मासूमों समेत महिला के आत्मदाह मामले में पति दोषी, 10 साल की सजा


दोनों मासूमों समेत महिला के आत्मदाह मामले में पति दोषी, 10 साल की सजा 


सुमेरपुर के निकट कानावास गांव में महिला व उसके दोनों बच्चों की जलने से हुई थी मौत
  

सुमेरपुर सुमेरपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट)के न्यायाधीश झुमरलाल चौहान ने कानावास गांव में दो साल पहले दो मासूम बच्चों के साथ महिला द्वारा आत्मदाह के मामले में फैसला देते हुए मृतका के पति मंशाराम प्रजापत को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे दहेज प्रताडऩा व आत्महत्या के लिए उत्पे्ररित करने का दोषी ठहराते हुए 15 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया। अभियोजन के अनुसार 1 अक्टूबर,2012 कानपुरा गांव में मंशाराम प्रजापत का पुत्र गिरीश (5)तथा रवि (3) रात को अपने कमरे में सो रहे थे। खाना खाना के बाद परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान शराब के नशे में मंशाराम द्वारा मारपीट करने से परेशान होकर उसकी पत्नी मंजू (35) ने बच्चों के कमरे में गई और दरवाजा बंद कर केरोसिन छिड़क आग लगा ली। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक मंजू की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चों को लोगों की मदद से भगवान महावीर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। 2 अक्टूबर को मृतका के भाई शांतिलाल प्रजापत ने अपने बहनोई मंशाराम व उसकी माता भगीदेवी व भगाराम के खिलाफ उसकी बहन व बच्चों की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पति मंशाराम को पत्नी व बच्चों की मौत के लिए उतरदायी मानते हुए उसे 10 साल का कठोर कारावास व 15 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

बुधवार, 7 मई 2014

बीजेपी को वोट नहीं दिया तो पति ने मार दी गोली



Untitled-1
पटना
बिहार के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर में पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने बीजेपी की जगह आरजेडी को वोट दे दिया। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मोहिउद्दीनगर गांव के विनोद पासवान ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वोट देने के लिए उसका आदेश नहीं माना।

गंभीर हालत में घायल महिला को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भेजा गया है। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी विनोद पासवान नामक शख्स ने अपनी पत्नी से बीजेपी को वोट देने को कहा था, लेकिन उसकी पत्नी ने आरजेडी कैंडिडेट को वोट दे दिया।

इससे नाराज होकर पति ने पत्नी को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी विनोद पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी विनोद अभी फरार है। बिहार में बुधवार को 7 सीटों पर वोटिंग चल रही है। उजियारपुर भी उन्हीं 7 लोकसभा सीटों में शामिल है।

मोदी को झटका:काशी में न गंगा आरती कर पाएंगे और न रैली -



वाराणसी। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बनारस में गंगा के घाट पर होनी वाली आरती में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जिला प्रशासन ने मोदी को गंगा आरती में हिस्सा लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

No rally, no `Ganga Aarti` for Narendra Modi in Varanasiप्रशासन का कहना है कि नेताओं और मीडिया के चुनावी मकसद के लिए गंगा के घाटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। एडीएम(सिटी)एमपी सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। जब मुझे स्थानीय खुफिया शाखा और पुलिस से अंतिम रिपोर्ट मिलेगी तभी कुछ स्पष्ट कर पाएंगे।

मोदी गुरूवार को वाराणसी के बेनियाबाग में रैली नहीं कर पाएंगे। जिला प्रशासन ने रैली के लिए अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि जिस जगह रैली करने की बात कही गई थी वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और वहां बड़ी रैली नहीं की जा सकती। जिला प्रशासन के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा को खतरे के चलते रैली की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था।

अनुरोध पत्र देरी से मिलने का बनाया जा रहा बहाना

अधिकारी यह भी बहाना बना रहे हैं कि ग्राउंड के लिए सुरक्षा एजेंसियों से अनुरोध पत्र काफी देरी से मिला था। अधिकारियों के मुताबिक बेनियाबाग में रैली के लिए मंगलवार को ही अनुरोध पत्र मिला था। पुलिस और खुफिया एजेंसियों से जमीनी हालात की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मंजूरी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। एडीएम एमपी सिंह ने कहा कि मोदी की रैली के लिए मंगलवार को आवेदन मिला था। इनपुट प्राप्त करने के लिए आवेदन स्थानीय खुफिया शाखा और पुलिस के पास भेज दिया गया है। एलआईयू और पुलिस से अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।

चुनाव आयोग से निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग

भाजपा ने इस कदम को अनोखा और कभी नहीं सुना जाने वाला बताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग की है। भाजपा ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को पत्र लिखा है। भाजपा नेता अरूण जेटली ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा देने से इनकार के लिए डीएम अविश्वसनीय बहाने बना रहे हैं। रैली करना हर उम्मीदवार का अधिकार है। मोदी को अनुमति देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

डीएम को किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए

जेटली ने कहा,अगर पुरानी तारीख के पत्रों और कथित खुफिया अलर्ट के आधार पर मंजूरी नहीं देने की बात कही गई है तो वे सिर्फ बहाना बना रहे हैं। जब जेटली से पूछा गया कि क्या अनुमति नहीं देने के पीछे यूपी की सपा सरकार का हाथ है तो उन्होंने कहा,मैं नहीं जानता कि कौन हस्तक्षेप कर रहा है लेकिन डीएम(जो निर्वाचन अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं)इस तरह की चीजों पर फैसले के लिए स्वतंत्र है। उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए। हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मोदी की रैली के लिए अनुमति नहीं देने को साजिश करार दिया है।

दो रैलियों और रोड शो की थी योजना

मोदी की वाराणसी में दो रैलियां और एक रोड शो करने की योजना थी। वाराणसी में 12 मई को मतदान है। मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी बनारस से चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस ने यहां से अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। कौमी एकता दल से जुड़े मुख्तार अंसारी ने अजय राय को समर्थन देने का एलान किया है। 

एक टवेरा गाड़ी के पलट जाने से एक महिला की मोत

 
बालोतरा के निकटवर्ती टापरा गांव की सरहद में आज सुबह करीब सात बजे मेगा हाईवे पर एक टवेरा गाड़ी के पलट जाने से एक महिला की मोत हो गई ओर चार लोग घायल हो गये। टवेरा गाड़ी का टायर फट जाने से यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर बालोतरा से 108 एंबुलेंस मोके पर पहुची ओर घयलो को बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल पहुचाया। घायलो मे दो की हालत गंभीर है। हादसे में हताहत परिवार गुजरात के महेसाणा कस्बे का रहने वाला है ओर जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के रूणीचा धाम के दर्शन करने जा रहा था।

नागौर से भाजपा को उम्मीद नहि ,कांग्रेस उत्साहित

नागौर से भाजपा को उम्मीद नहि ,कांग्रेस उत्साहित

जयपुर। राजस्थान में सरकार होने और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हवा होने के बावजूद नागौर लोकसभा क्षेत्र के नतीजे भाजपा के लिए चौंकाने वाले हो सकते हैं। इसका खुलासा नागौर लोकसभा क्षेत्र की वोटिंग ट्रेंड रिपोर्ट और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक रिपोर्ट में हुआ है। पार्टी सूत्रों की मानें तो नागौर में करीब आधा दर्जन भाजपा विधायकों ने पार्टी उम्मीदवार सीआर चौधरी को पूरा सहयोग नहीं दिया।

Nagaur seat may go in Congress favour, shows BJP feedback reportभाजपा विधायकों ने दिया कांग्रेस का साथ
फीडबैक में कहा गया है कि भाजपा विधायकों ने कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए प्रचार अभियान व जनसम्पर्क को लेकर उदासीन रवैया अपनाए रखा। इसके कारण भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के मुकाबले अपने पक्ष में माहौल बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस रिपोर्ट मेंं कुछ भाजपा विधायकों के कांग्रेस प्रत्याशी के प्रभाव में आने की बात कही गई है।

10 मई को पेश होगी रिपोर्ट
बूथ स्तर से मिली जानकारी में कहा गया कि विधायक प्रचार से उदासीन रहे, तो कुछ अंदरखाने कांग्रेस उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने में लगे रहे। रिपोर्ट में एक कैबिनेट मंत्री पर ही पार्टी का साथ देने का भरोसा जताया गया। रिपोर्ट 10 मई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समक्ष पेश की जाएगी।

विधायकों पर साथ नहीं देने का आरोप
मंगलवार शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय फीडबैक रिपोर्ट देने नागौर से आए स्थानीय पदाधिकारियों ने भी विधायकों द्वारा पार्टी उम्मीदवार का पूरा समर्थन नहीं देने की बात कही। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में 3-4 पार्टी विधायकों का रवैया निराशाजनक रहा। उनके कामकाज को देखकर लगा कि वे जानबूझकर दूसरे उम्मीदवारों का फायदा पहुंचाना चाह रहे हों। -

बाड़मेर डॉ डी के स्वर्णकार का निधन ,अपूरणीय क्षति

डॉ डी के स्वर्णकार का निधन ,अपूरणीय क्षति 

बाड़मेर नेत्र विशेषज्ञ दर्ज डी के स्वर्णकार का बुधवार को जोधपुर के गोयल अस्पताल मे दोपहर तीन बजेः ऊपचार के  दौरान निधन हो गय। डॉ स्वर्णकार कैंसर से पीड़ित थे। डॉ स्वर्णकार बाड़मेर के राजकीय अस्पातल सहित भरमनशील नेत्र ईकाइ मे पिछले दो दशको से अपनी सेवांए दे रहे थे ,दर्ज स्वर्णकार ने नेत्र शिविरो मे करिब पेंतीस हज़ार लोगो के नेत्र ओप्रेसन कर नेत्र ज्योति लौटाये। डॉ स्वर्णकार जिला प्रशासन से  कई बार सम्मानित हो चुके थे। गत साल उन्हें पेट का केन्सर हो गया था ,बाद मे उन्होने कैंसर क ऊपचार कराया। पिछले दिनों पुनः बीमार पद जाने पर उन्हे जोधपूर के गोयल अस्पताल मे भर्ती कराया जन्हा आज उन्होने दमतोड़  दिया।

महिला ने भाई और भाभी को जिंदा जलाया

देवास। मध्यप्रदेश में देवास जिले के दतातेर गांव के पास जमीन विवाद के चलते एक महिला ने अपने माता-पिता के सामने सगे भाई और भाभी पर कैरोसीन डालकर आग लगा दी जिससे भाभी की मौत हो गई।
husband and wife burned alive in MP villageभाई का गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बैंकनोट प्रेस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद आरोपी महिला द्रोपदी बाई उसकी माता लक्ष्मीबाई और पिता रामप्रसाद फरार हो गए।

दतातेर गांव में रामप्रसाद पाटीदार उसकी पत्नी लक्ष्मीबाई तथा उसकी बेटी द्रोपदी बाई गांव की पैतृक जमीन को सालों से बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर रामप्रसाद के बेटे महेश और उनकी बहू सुमन बाई के बीच कई बार विवाद हुआ। मंगलवार को भी इसी प्रकार का विवाद हुआ और द्रोपदीबाई ने महेश और सुमनबाई पर कैरोसीन डालकर आग लगा दी।

दोनों को गंभीर स्थिति में इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुमनबाई की मौत हो गई और महेश का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पीडित महेश के माता-पिता और बहन फरार हो गए। 

इश्क का चढ़ा बुखार, विवाहिता प्रेमी संग फरार



अलवर। एक शादीशुदा युवती पर इश्क का नशा इस कदर चढ़ा कि वह अपने ससुराल से अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। लेकिन वह अपनी मोहब्बत की मंजिल तक पहु ंचती इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

alwar woman flees with boyfriend police caught bothयह घटना अलवर के सदर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती के घरवालों ने विवाहिता के भगा ले जाने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे थाने लेकर आई। फिर उसे कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि युवती बालिग है और उसे अपने अनुसार कहीं भी रहने का अधिकार है। कोर्ट के इस आदेश के बाद सीओ (ग्रामीण) ने उसे मदर टेरेसा होम भेज दिया।

जब उसके घरवालों को इसकी सूचना मिली तो वे मदर टेरेसा होम पहुंच गए और उसे जबरन अपने साथ घर ले गए। पुलिस को उसके घरवालों की इस हरकत का पता चला तो पुलिस तत्काल युवती के घर पहुंची और उसे दोबारा मदर टेरेसा होम लेकर आई।