नई फिल्म। । पारिवारिक मूल्यों की बीच रिश्तों की कसौटी रघुपति राघव राजा राम
जयपुर । राजस्थान की माटी के संस्कार में हमेशा पारिवारिक मूल्यों को प्रधानता दी गई हैं पर समय की मार के चलते बड़े परिवारों में भी बिखराब आने लगा है, फिर भी बड़े परिवारों के बीच संस्कारों का एक रसायन होता है जो रिश्तों की इस डोर को मजबूती से जोड़े रखता हैं। राजस्थानी सिनेमा के दर्शकों के बीच अपने इन्हीं विचारों को एक नई फिल्म का जामा पहना रहे हैं राजस्थानी सिनेमा के जाने माने निर्देशक लखविंदर सिंह । फिल्म के निर्माता हैं नंद किशोर मित्तल ।
नंद किशोर मित्तल फिल्मस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म रघुपति राघव राजा राम का मुहूर्त गुरुवार सुबह 11.30 बजे से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुआ। फिल्म की कथा-पटकथा लखविंदर सिंह ने लिखी है तो फिल्म के संवाद शिवराज गुर्जर के रहेंगे। फिल्म के क्रि एटिव डायरेक्टर धर्मेन्द्र उपाध्याय होंगे। फिल्म का नृत्य निर्देशन कोरियोग्राफर नटराज, संगीत द्रोण, छायांकन उत्पल पी दास का रहेगा ।
गौरतलब है कि राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में पहली बार निर्माता नंद किशोर मित्तल अपनी पहली फिल्म तांडव के रिलीज की तैयारियों के साथ ही अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा कर रहे हैं।
फिल्म की घोषणा करते हुए निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया, सेव राजस्थानी सिनेमा टीम का उद्देश्य है कि राजस्थानी सिनेमा में में नित नए विचारों को पिरोया जाए। इस कड़ी में फिल्म रघुपति राघव राजाराम को हम दर्शकों के बीच ला रहे हैं। फिल्म में अधिकांश राजस्थान के नए युवा कलाकारों को अवसर दिया जाएगा।
फिल्म के निर्माता नंद किशोर मित्तल ने बताया, रघुपति राघव राजा राम की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि में बिखरते संयुक्त परिवारों के मर्म को दर्शकों के बीच लाएगी। इसके साथ ही इस फिल्म से हम बताना चाहते हैं कि हमने जो कुछ सीखा है । उसका असर हमारे जीवन पर होता है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान की मनोहारी लोकेशंस पर ही होगी।
जयपुर । राजस्थान की माटी के संस्कार में हमेशा पारिवारिक मूल्यों को प्रधानता दी गई हैं पर समय की मार के चलते बड़े परिवारों में भी बिखराब आने लगा है, फिर भी बड़े परिवारों के बीच संस्कारों का एक रसायन होता है जो रिश्तों की इस डोर को मजबूती से जोड़े रखता हैं। राजस्थानी सिनेमा के दर्शकों के बीच अपने इन्हीं विचारों को एक नई फिल्म का जामा पहना रहे हैं राजस्थानी सिनेमा के जाने माने निर्देशक लखविंदर सिंह । फिल्म के निर्माता हैं नंद किशोर मित्तल ।
नंद किशोर मित्तल फिल्मस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म रघुपति राघव राजा राम का मुहूर्त गुरुवार सुबह 11.30 बजे से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुआ। फिल्म की कथा-पटकथा लखविंदर सिंह ने लिखी है तो फिल्म के संवाद शिवराज गुर्जर के रहेंगे। फिल्म के क्रि एटिव डायरेक्टर धर्मेन्द्र उपाध्याय होंगे। फिल्म का नृत्य निर्देशन कोरियोग्राफर नटराज, संगीत द्रोण, छायांकन उत्पल पी दास का रहेगा ।
गौरतलब है कि राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में पहली बार निर्माता नंद किशोर मित्तल अपनी पहली फिल्म तांडव के रिलीज की तैयारियों के साथ ही अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा कर रहे हैं।
फिल्म की घोषणा करते हुए निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया, सेव राजस्थानी सिनेमा टीम का उद्देश्य है कि राजस्थानी सिनेमा में में नित नए विचारों को पिरोया जाए। इस कड़ी में फिल्म रघुपति राघव राजाराम को हम दर्शकों के बीच ला रहे हैं। फिल्म में अधिकांश राजस्थान के नए युवा कलाकारों को अवसर दिया जाएगा।
फिल्म के निर्माता नंद किशोर मित्तल ने बताया, रघुपति राघव राजा राम की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि में बिखरते संयुक्त परिवारों के मर्म को दर्शकों के बीच लाएगी। इसके साथ ही इस फिल्म से हम बताना चाहते हैं कि हमने जो कुछ सीखा है । उसका असर हमारे जीवन पर होता है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान की मनोहारी लोकेशंस पर ही होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें