न्यूयॉर्क। पेशे से अबॉर्शन काउंसलर एक 25 वर्षीय अमरीकी महिला का यूटयूब पर चल रहा एक अबॉर्शन वीडियो इन दिनों लोगों के आंख की किरकिरी बना हुआ है।
वीडियो में उन्हें ऑपरेशन थिएटर में जाने के लिए व्हील चेयर पर बैठते हुए दिखाया गया है। इसके बाद डॉक्टर उनके गर्भाशय यानी कि बच्चादानी से भ्रूण निकाल देते हैं।
पूरे ऑपरेशन के दौरान वो जगी रहती हैं, लेकिन उन्हें हल्का एनेस्थीसिया दिया गया था इसलिए उन्हें दर्द महसूस नहीं होता। इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं और कड़े शब्दों में इसकी निंदा कर रहे हैं।
इस महिला ने खुद ही यह वीडियो बनाकर उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया। महिला के इस वीडियो का मकसद गर्भपात पर लगा कलंक मिटाना है। यह वीडियो उन महिलाओं के लिए भी एक सबक है जो गरभपात से डरती हैं।
एमिली लेट्स नाम की यह महिला न्यूजर्सी के चेरी हिल वुमेन सेंटर में काम करती हैं। उनका कहना है कि सेक्स एजुकेटर होने के बावजूद उन्होंने गर्भ निरोधक दवाओं का सेवन नहीं किया और पिछले साल नवंबर में वह गलती से प्रेग्नेंट हो गई।
अबॉर्शन के दौरान एमिली हॉस्पिटल गाउन पहनकर रिलैक्स होने के लिए गहरी सांस ले रही हैं और गुनगुना रही हैं। वह रूटाफ के एक सदस्य के साथ बातचीत करती भी दिख रही हैं, जो उन्हें सहारा देते हुए उनका हाथ मल रहा है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें