शुक्रवार, 9 मई 2014

वाराणसी में एक्ट्रेस गुल पनाग और रघु राम पर हमला



वाराणसी। नरेन्द्र मोदी के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। रोड सिंह द्वार से शुरू हुआ जो लहुराबीर चौक पर खत्म होगा।

ABVP workers allegedly attack AAP members Gul Panaga on BHU campusरोड शो में आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के अलावा चंडीगढ़ से पार्टी उम्मीदवार गुल पनाग भी शामिल है। रोड शो के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने गुल पनाग और एमटीवी रोडिज फेम रघु राम पर हमला कर दिया। हमला बीएचयू कैंपस में हुआ।

केजरीवाल ने कहा,हम रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। मोदी की हार होगी। केजरीवाल पिछले 20 दिन से बनारस में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। केजरीवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेता योगेन्द्र यादव,सोमनाथ भारती,मनीष सिसोदिया,राखी बिड़लान और संजय सिंह पूरा जोर लगा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। वाराणसी में 10 मई को चुनाव प्रचार समाप्त होगा। यहां 12 मई को मतदान होगा। नरेन्द्र मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी को केजरीवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है। कांग्रेस ने अजय राय को बनारस से पार्टी प्रत्याशी बनाया है।

अजय राय के प्रचार के लिए 10 मई को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो करेंगे। कौमी एकता दल से जुड़े और बाहुबली मुख्तार अंसारी ने अजय राय का समर्थन किया है। सपा ने कैलाश चौरसिया और बसपा ने विजय प्रकाश जायसवाल को मैदान में उतारा है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें