बुधवार, 7 मई 2014

मोदी को झटका:काशी में न गंगा आरती कर पाएंगे और न रैली -



वाराणसी। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बनारस में गंगा के घाट पर होनी वाली आरती में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जिला प्रशासन ने मोदी को गंगा आरती में हिस्सा लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

No rally, no `Ganga Aarti` for Narendra Modi in Varanasiप्रशासन का कहना है कि नेताओं और मीडिया के चुनावी मकसद के लिए गंगा के घाटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। एडीएम(सिटी)एमपी सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। जब मुझे स्थानीय खुफिया शाखा और पुलिस से अंतिम रिपोर्ट मिलेगी तभी कुछ स्पष्ट कर पाएंगे।

मोदी गुरूवार को वाराणसी के बेनियाबाग में रैली नहीं कर पाएंगे। जिला प्रशासन ने रैली के लिए अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि जिस जगह रैली करने की बात कही गई थी वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और वहां बड़ी रैली नहीं की जा सकती। जिला प्रशासन के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा को खतरे के चलते रैली की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था।

अनुरोध पत्र देरी से मिलने का बनाया जा रहा बहाना

अधिकारी यह भी बहाना बना रहे हैं कि ग्राउंड के लिए सुरक्षा एजेंसियों से अनुरोध पत्र काफी देरी से मिला था। अधिकारियों के मुताबिक बेनियाबाग में रैली के लिए मंगलवार को ही अनुरोध पत्र मिला था। पुलिस और खुफिया एजेंसियों से जमीनी हालात की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मंजूरी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। एडीएम एमपी सिंह ने कहा कि मोदी की रैली के लिए मंगलवार को आवेदन मिला था। इनपुट प्राप्त करने के लिए आवेदन स्थानीय खुफिया शाखा और पुलिस के पास भेज दिया गया है। एलआईयू और पुलिस से अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।

चुनाव आयोग से निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग

भाजपा ने इस कदम को अनोखा और कभी नहीं सुना जाने वाला बताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग की है। भाजपा ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को पत्र लिखा है। भाजपा नेता अरूण जेटली ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा देने से इनकार के लिए डीएम अविश्वसनीय बहाने बना रहे हैं। रैली करना हर उम्मीदवार का अधिकार है। मोदी को अनुमति देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

डीएम को किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए

जेटली ने कहा,अगर पुरानी तारीख के पत्रों और कथित खुफिया अलर्ट के आधार पर मंजूरी नहीं देने की बात कही गई है तो वे सिर्फ बहाना बना रहे हैं। जब जेटली से पूछा गया कि क्या अनुमति नहीं देने के पीछे यूपी की सपा सरकार का हाथ है तो उन्होंने कहा,मैं नहीं जानता कि कौन हस्तक्षेप कर रहा है लेकिन डीएम(जो निर्वाचन अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं)इस तरह की चीजों पर फैसले के लिए स्वतंत्र है। उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए। हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मोदी की रैली के लिए अनुमति नहीं देने को साजिश करार दिया है।

दो रैलियों और रोड शो की थी योजना

मोदी की वाराणसी में दो रैलियां और एक रोड शो करने की योजना थी। वाराणसी में 12 मई को मतदान है। मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी बनारस से चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस ने यहां से अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। कौमी एकता दल से जुड़े मुख्तार अंसारी ने अजय राय को समर्थन देने का एलान किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें