चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बारातियों से भरी बस के विद्युत के खंभे से टकराने के कारण टूटे तार से फैले करंट ने तीन लोगों की जान ले ली। वहीं दो गंभीररूप से झुलस गए जिनको उदयपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बारातियों से भरी बस सुबह करीब साढे सात बजे बारातियों को लेकर रवाना हुई। रास्ते में बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे बिजली के तार टूट कर बस की छत पर बैठे लोगों पर गिर गया।
तार में करंट दौड़ रहा था जिससे शंकर लाल तेली, देवीलाल गुर्जर तथा एक बारह साल का बच्चा घर्मराज चपेट में आ गए। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माधुलाल व हजारी लाल गंभीरूप से घायल हो गए।
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में बर्न यूनिट में चिकित्सक के ना होने से क्षेत्र के जलने या झुलसने वाले पीडितों को नजदीकी जिले उदयपुर के अस्पताल में भेजा जाता हैे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें