शनिवार, 10 मई 2014

फिर सुलगने लगा यूपी? मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, 5 लोग घायल

मेरठ. क्‍या पश्चिमी यूपी में सांप्रदायिक तनाव की आग फिर से सुलग सकती है? मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद शनिवार को मेरठ में भी कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। मेरठ में क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद तीरगरान मोहल्ले में नगर निगम की जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा जबरन प्याऊ लगाए जाने को लेकर शुरू हुआ और नौबत पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए।

फिर सुलगने लगा यूपी? मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, 5 लोग घायलहिंसा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष पीयूष की बाइक में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। पथराव और फायरिंग की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएसपी का कहना है कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के मुताबिक, फि‍लहाल स्थिति तनावपूर्ण है।

क्‍या हुआ था मुजफ्फरनगर में
मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दो घटनाओं की वजह से सांप्रदायिक हिंसा होते होते बची थी। शुक्रवार सुबह घासमंडी में समुदाय विशेष के छात्र की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद हनुमान चौक पर बवाल किया था। इसके छह घंटे बाद ही जिला अस्पताल तिराहे पर बाइक की टक्कर लगने को लेकर हुए विवाद में एक समुदाय की भीड़ ने छात्र को पुलिस से छीनकर बेरहमी से पीटा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें