शुक्रवार, 9 मई 2014

केजरीवाल के रोडशो ने बढ़ाया काशी का सियासी पारा

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी का सियासी पारा अपने चरम पर है। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गुरूवार को वाराणसी में मौजूदगी ने शहर में चहल-पहल बढ़ा दी थी वहीं शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोडशो करके माहौल को और गरमा दिया।
arvind kejriwal roadshow in varanasiकेजरीवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीएचयू के लंका गेट से अपना रोडशो शुरू किया। उनके साथ आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, योगेन्द्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। रोडशो लंका गेट से लहुराबीर तक होगा।

उनके इस रोडशो में देशभर से आप कार्यकर्ता और समर्थक आए हुए हैं। वह इस रोड से यह साबित करना चाहते हैं कि काशी में सिर्फ केजरीवाल और मोदी के बीच मुक ाबला है।

उनका कहना है कि उनका मुकाबला केवल भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी से है और उनको ही जीतना है। वह रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि देश में ईमानदारी की राजनीति होनी चाहिए। उन्होंने मोदी पर गंगा आरती के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गंगा आरती की अनुमति दे दी थी फिर मोदी ने आरती नहीं की।

वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। 10 मई चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को रोड शो करने वाले हैं। कांग्रेस भी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें