गुरुवार, 8 मई 2014

बालोतरा दो फैक्ट्रियों में आग, करोड़ों का नुकसान


बालोतरा दो फैक्ट्रियों में आग, करोड़ों का नुकसान




  जसोल/बालोतरा
जसोल कस्बे के राइकाबाग क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दीवार सटी कपड़े की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं एक फैक्ट्री तो आग से पूरी तर जलकर स्वाह हो गई। आग पर करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
  

 

जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.45 बजे राइकाबाग क्षेत्र स्थित विमल टैक्स प्रोडेक्ट नामक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग से एकबारगी पूरे राइकाबाद क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई। आग की उठती गगनचुंबी लपटों को देखकर आसपास के फैक्ट्री के उद्यमियों के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन आग धीरे-धीरे बेकाबू होते चली जा रही थी। इतने में आग कुछ चिंगारियां एक ही दीवार से सटी महावीर फेब टैक्स नामक इकाई तक पहुंच, जिससे वह फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण करते हुए दोनों फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से घिरी दोनों फैक्ट्रियों रखा करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। महावीर फेब टैक्स फैक्ट्री में दो फर्में संचालित हो रही थी। आग से दो फर्मों का माल जल कर खाक हो गया। सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया।
कच्चा रास्ता होने के कारण एक घंटे देरी से पहुंची दमकल, बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, आग से एक फैक्ट्री पूरी हर जलकर हुई खाक
:


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें