लंदन। दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिल लादेन अब भी जिंदा है। वह ब्रिटेन और यूरोप में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा है। आतंकी संगठन अल कायदा पर करीबी से अध्ययन करने वाले एक विशेषज्ञ ने यह दावा किया है।
यह बयान 9/11 के हमले में अल कायदा की भूमिका को लेकर की गई आलोचना के जवाब में पोस्ट किया गया था। बयान में कहा गया कि हम पश्चिम के जनमत की परवाह नहीं करते क्योंकि यह पश्चिमी देशों के लिए है। हर हाल में यह पश्चिमी सरकारों का ही समर्थन करता है,इसलिए यह हमारे लिए चिंता की बात नहीं होनी चाहिए कि पश्चिम का जनमत हमारे पक्ष में है या खिलाफ।
हमने यह ऑपरेशन मानव जाति के लिए नहीं अल्लाह के लिए किया था। फिफे की सेंट एंड्रयू यूनिवर्सिटी में काम करने वाले गुनारत्ना ने कहा कि जिस तरीके और जिस स्टाइल में मैसेज पोस्ट किया गया उससे स्पष्ट है कि यह ओसामा बिन लादेन ने ही लिखा है। -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें