शनिवार, 22 दिसंबर 2012

अनोखा चोर ...पचपन सुहागरात मना चुका ‘जमाई राजा चोर’

अनोखा चोर ...पचपन सुहागरात मना चुका ‘जमाई राजा चोर’


बाड़मेर: राजस्‍थान के बाड़मेर जिले का जीया बिना शादी के 55 सुहागरात मना चुका है, वो भी जमाई बनकर। शायद आपको आश्चर्य हो रहा हो, मगर यह हकीकत है। बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के निम्बलकोट गांव का निवासी चालीस वर्षीय जीया राम पूरे क्षेत्र में ‘जमाई राजा चोर’ के नाम से कुख्यात हैं। यह ऐसा चोर है, जो रात के अंधेरे में ग्रामीण अंचलों की ढाणियों में जमाई बन कर पहुंचता। रात में कथित पत्नी के साथ सुहागरात मना कर उसी घर में चोरी कर अलस्‍सुबह भाग जाता।

सिणधरी सहित जिले के विभिन्न थानों में जीया के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में पुलिस के हत्थे चढ़े जीया राम ने बताया कि उसने पहली वारदात 18 साल की उम्र में की थी। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह का प्रचलन है। बाल विवाह के बाद गौना होने तक लडकी पीहर ही रहती है। जीया ऐसे घरों का पता करता था, जिन घरों में गौना होना होता था। जीया ऐसी ढाणियों में रात्रि नौ-दस बजे जमाई बन कर पहुंच जाता। ढाणियों में आज भी बिजली नही हैं। ऐसे में जमाई राजा की घर वाले खातिरदारी जमकर करते तथा लडकी को सुहागरात के लिए जमाई के पास भेज देते।

जीया ने बताया कि वह सावधानी रख कर ऐसे घरों का चयन करता, जहां जमाई को शक्ल से कोई ना जानता हो। ग्रामीण अंचलों में आज भी जमाई से घर की महिलाएं नही बोलतीं। जीया ने बताया कि सुहागरात मनाने के बाद घर में ही छोटी-मोटी चोरी कर अलस्‍सुबह भाग जाता। लोक-लाज के चलते लडकी के घर वाले जीया के खिलाफ छेड़छाड़ तथा चोरी का मुकदमा दर्ज करा इतिश्री कर लेते। जीया के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। जीया ने बताया कि वह कभी पुलिस द्वारा नहीं पकडा गया। अलबता ग्रामीणों ने कई बार उसकी धुनाई जरूर की है। जीया अब चालीस पार है। घर में अपनी मां के साथ अकेला रहता है। जीया को अब अपने किये पर पछतावा हो रहा है।

जीया ने बताया कि उसने कुल 55 वारदातों को अंजाम दिया, 55 युवतियों के साथ सुहागरात मनाई। पूरे क्षेत्र में बदनाम हो जाने के कारण जीया को कोई लडकी नहीं दे रहा। जीया को अब अपने किये पर पछतावा हो रहा है। सिणधरी थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि जीया पूरे जिले में जमाई राजा चोर के नाम से बदनाम था। ग्रामीण लोक-लाज के कारण जीया के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की बजाय छेड़छाड़ तथा चोरी के मामले दर्ज कराते थे। उसके खिलाफ इस तरह के 18 मामले दर्ज हैं।

एक्ट्रेस हुमा खान को तीन साल की जेल

एक्ट्रेस हुमा खान को तीन साल की जेल
मुंबई। अस्सी और नब्बे के दशक में सी-ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री हुमा खान को नाबालिग नौकरानी को प्रताडित करने के मामले में तीन साल के करावास की सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ए.आर. वाघवते ने हुमा (47) को अपनी नौकरानी की 16 वर्षीय बेटी को बंधक बनाने और प्रताडित करने के आरोपी माना और उन्हें यह सजा सुनाई।

इस मामले में उनके भाई शमिउद्दीन मोइनुद्दीन शेख को बरी कर दिया गया, क्योंकि अदालत ने माना कि वे नपुंसक हैं। उन पर हुमा की नाबालिग नौकरानी के साथ ज्यादती का आरोप था। गौरतलब है कि दहिसर निवासी हुमा खान को अपनी नौकरानी की नाबालिग बेटी को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पीडिता का आरोप था कि उसे जून 2007 से फरवरी 2008 के बीच पुणे ले जाया गया और वहां हुमा के भाई ने उसके साथ तीन बार ज्यादती की। इस मामले में 25 फरवरी 2008 को पीडिता की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें कहा गया था कि अभिनेत्री और उनके भाई ने पीडिता को जबरन बंधक बनाया और सिगरेट से दागा। पीडिता के शरीर पर चोट के 66 निशान पाए गए थे।

मुख्य लोक अभियोजक आर.जे. कादरी ने बताया कि अभिनेत्री को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। जानकारी के अनुसार नौकरानी के साथ उसकी नाबालिग बेटी भी अभिनेत्री के यहां काम पर जाती थी और कॅरियर खत्म होने के बाद अभिनेत्री पुणे में शिफ्ट हो गई। उन्होंने नौकरानी से कहा कि वे उसकी बेटी को अपनी बेटी की तरह रखेंगी और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएंगी। इसके बाद प्रताड़ना की खबरें सामने आई।

ख़ास रिपोर्ट ..प्रशासन शहरों के संग बना कमाई का जरिया ...लाखो कूट लिए अधिकारियो ने

ख़ास रिपोर्ट ...प्रशासन शहरों के संग बना कमाई  का जरिया ...लाखो कूट लिए अधिकारियो ने

ख़ास रिपोर्ट  भूमाफियो की चांदी ,दलालों की पौ बारह


बाड़मेर राज्य सरकार द्वारा आम शहरी जन को राहत पहुँचाने के लिए शुरू किये गए प्रशासन शहरों के संग अभियान नगर परिषद् के अधिकारियो और करम्चारियो की मोटी  और काली कमाई का जरिया बन गया हें ,भर्ष्टाचार  की आड़ में आम शहरी जन को राहत कम और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हें वहीं भूमाफियो की चांदी हो गयी ,उन्हें घर बेठे सुवीधाशुल्क के चलते सरकारी जमीनों पर कब्जे के पट्टे मिल रहे हें ,शिविर में कर्मचारियों और अधिकारियो ने अपनी अपनी फीस तय कर राखी हें .निर्धारित फीस देने पर ही फाईल आगे बढ़ पाती हें ,चार दिन शिविर में रह कर जो देखा उससे नगर परिषद् के अधिकारियों की पैसा कमाने की मंशा साफ़ जाहिर होती हें .पालिका के जन प्रतिनिधि और पार्षदों ने दलाली को अपनी कमाई का जरिया बना लिया वही क्षेत्रीय विधायक के ख़ास चहेते लाखो रुपये दलाली में कमा रहे हें विधायक की शिविर में नियमित उपस्थिति से इनके काम खास प्राथमिकता से किये जा रहे हें ,भूमाफियाओ ने इन्ही परशादो और विधायक के चहेतो को अपने गलत काम करने के लिए दलाल बना रखे हें ,जो एक साथ तीस तीस चालीस चालीस फाईले आराम से निकलवा देते हें वही आम नागरिक को एक फाईल निकलने के लिए पापड बेलने पड़ते हें ,शिविर में काम कराना होता हें तो बाबू को पांच सौ रुपये जे ई एन को एक हजार रुपये ,ऐ ई एन को दो हज़ार रुपये ,देने पड़ते हें ,परिषद् के सहायक अभियंताओ ने अपने घरो पर सुविधा शुल्क लेकर आराम से लाखो रुपये कूट रहे हें एक मोटे अनुमान के तहत एक सहायक अभियंता घर पर एक से दो हज़ार रुपये लेकर और की मौका देखे बिना रिपोर्ट कर देते हें ,परिषद् ने ऐसे सेकड़ो स्टेट ग्रांट के आवासीय पट्टे जारी किये जो व्यवसायीक केंद्र थे ,भूमाफियो के उन सरकारी जमीनों को भी नियमित कर पट्टे जारी किये जो कई वर्षो से परिषद् में चक्कर लगा रहे थे ,नगर परिषद् के आला अधिकारी से ले कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुविधा शुल्क से लाखो रुपये एन्थ रहे हें ,मयः सब विधायक की उपस्थिति में हो रहा हें ,शिविर के बहाने अधिकारियो के घर पैसे से भरने का अभियान बन गया हें प्रशासन शहरों के संग ,

मिनी पाकिस्तान के रूप में कुख्यात है,बाड़मेर का गागरिया गांव


मिनी पाकिस्तान के रूप में कुख्यात है,बाड़मेर का गागरिया  गांव

आईएसआई और पाकिस्‍तानी घुसपैठियों का अड्डा बना बाड़मेर का गागरिया  गांव






बाड़मेर : सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी गाँव गागरिया , जो मिनी पाकिस्तान के रूप में कुख्यात है, पर पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की मेहरबरनी बनी हुई है, भारतीय ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसियां गगरिया पर नज़रें गडाए हुए हैं. गगरिया की प्रत्‍येक हरकत पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि सरहद पर पकडे़ गए सभी संदिग्ध घुसपैठियों को अजमेर से रवाना कर बाड़मेर के गगरिया गाँव में उतरने का कहा गया. पिछले ,साल में पकडे़ गए पाकिस्तानी नागरिक नूर आलम शेख, बंग्‍लादेशी नागरिक को अजमेर से रवाना कर गगरिया गाँव में एक व्यक्ति का नाम बता कर उससे मिलने को कहा गया था. यह खुलासा पकडे़ गए घुसपैठियों ने सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में किया था.

इसके बाद से बाड़मेर की पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां गगरिया में उस व्यक्ति को तलाश रही हैं, जिसका नाम घुसपैठियों को बताया गया था. गगरिया गडरा रोड गाँव से सात किलोमीटर पहले आता है, जो मुख्य सड़क पर आबाद है. इस गाँव से से सटे सज्जन का पार, चांदे का पार, लकदियाली, कंटाल का पार, नवा टला जैसे सरहदी गाँव आते हैं, जिसके सामने पाकिस्तान का गोगासर गाँव है. गोगासर पाकिस्तान के कुख्यात तस्करों का मुख्य अड्डा है, इस गोगासर के तस्करों के सीधे संबंध गडरा तहसील के तस्करी के मुख्य केंद्र मापुरी, खालिफे की बावड़ी, बुथिया, गगरिया, सज्जन का पार, देतानी, तामलोर, हमिरानी के स्थानीय तस्करों से है.पाकिस्तानी तस्करों के माध्यम से आईएसआई ने गडरा क्षेत्र के तस्करों को पुनः सक्रिय कर दिया है. हाल ही में पकडे़ गए इनामी कुख्यात तस्कर कल्ला खान, नवाब खान इसी मपुरी गाँव से है. मापुरी गाँव के अंतरराष्‍ट्रीय कुख्यात तस्कर बाबला के गैंग से जुड़े तस्करों ने अपना नेटवर्क पुनः स्थापित कर दिया है. इस नेटवर्क में कई नए युवा भी जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियां गगरिया गाँव की समस्त हरकतों पर नज़र रखे हें. गगार्य गाँव में तबलीग जमात का बहुत बड़ा नेटवर्क पिछले दस सालो में काम कर रहा है.

गगरिया तथा आसपास के गाँवों में इस वक्त लगभग 80 से अधिक मदरसे चल रहे है. गगरिया के साथ हमिरानी और तमालियर शुरू से एजेंसियों के लिए संदिग्ध रहे हैं, इन गाँवों के तस्कर कई बार माल के साथ पकडे़ गए हैं. चिंताजनक बात है कि इन गाँवों पर तबलीग जमात के लोगों की पूरी पकड़ है. गगरिया गाँव इसका मुख्य केंद्र है. इस गाँव में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से ही संदिग्ध लोगों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. सैकड़ों लोग किसी भी वक्त इस गाँव में मिल जायेंगे. इस क्षेत्र के मदरसे भी हमेशा संदिग्ध रहे हैं. एजेंसियों की हमेशा से इन मदरसों पर नज़रें रहती हैं. घुसपैठियों द्वारा बार-बार गगरिया आकर उतरने से एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. एजेंसियां उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास तेज़ी से कर रही है. गडरा थाना के अधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया ने बताया कि गत माह दो बंगलादेशी तथा एक पाकिस्तानी नागरिक को गगरिया के आसपास से ही पकड़ा था. यह लोग गगरिया से आगे वाले बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान जाने की फ़िराक में आये थे. बाकायदा इन घुसपैठियों को आईएसआई द्वारा गगरिया के किसी व्यक्ति के संपर्क नंबर तक दिए गए थे.

सुरक्षा एजेंसियां तथा पुलिस दल नियमित रूप से इस क्षेत्र पर निगाह रख रही हैं. आईएसआई द्वारा गगरिया के किन लोगों से संपर्क किया जाता है, कौन आईएसआई के संपर्क में है, इसका पता लगाया जा रहा है. बहरहाल आईएसआई ने पूर्व नियोजित तरीके से इस पूरे क्षेत्र में तबलीग जमात जैसे कट्टरपंथी लोगों को बड़ी तादाद में बसा दिया है. सुरक्षा एजेंसियों ने भी कभी इस क्षेत्र में बस रहे बाहरी लोगों का न तो विरोध किया न ही रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी. इन गाँवों के मूल निवासी लम्बे समय से विशेष कर युवा लोग पडोसी राज्य गुजरात में रहकर कम्बले बेचने का कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद गाँवों की जनसँख्या में कभी कमी दर्ज नहीं की गई. बाहरी लोगों के इस क्षेत्र में आकर बसने से बाड़मेर जिले की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.

ग्रामीणों का तहसीलदार पर हमला

ग्रामीणों का तहसीलदार पर हमला
नागौर। खेण की खिन्दलाई नाडी के जलग्रहण क्षेत्र में से 132 बीघा जमीन का आबंटन रद्द कराने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के सामने बैठे अनशनकारियों को जबरन हटाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने यहां कलक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसीलदार पर कुर्सी फेंकी और उनसे हाथापाई कर डाली।

बाद में ग्रामीणों के दबाव के आगे प्रशासन को तीनों अनशनकारियों को पुन: धरना स्थल पर ले जाया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इससे पहले ग्रामीण रैली के रूप में धरना स्थल से अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी काफी संख्या में थी और ग्रामीण पशुओं को भी धरना स्थल पर ले आए। इधर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार, मेड़ता उप पुलिस अधीक्षक पुनाराम डूडी, नागौर थानाधिकारी नगाराम चौधरी, श्रीबालाजी थानाधिकारी मनोज माचरा, त्रिलोक सिंह, रणजीतसिंह, मूण्डवा थानाधिकारी अनिल बिश्नोई मौके पर मौजूद रहे।

तहसीलदार पर किया हमला
अस्पताल में रैली के रूप में पहुंचे ग्रामीणों में से कुछ नागौर तहसीलदार रामजस बिश्नोई के पीछे दौड़े। इस दौरान नागौर थानाधिकारी नगाराम चौधरी, मूण्डवा थानाधिकारी अनिल बिश्नोई व अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर तहसीलदार बिश्नोई को अस्पताल परिसर के बरामदे में भेज दिया। पीछे से एक ग्रामीण ने तहसीलदार पर कुर्सी फेंकी। हालंाकि उन्हें कुर्सी की लगी नहीं। इस दौरान एक ग्रामीण ने तहसीलदार की बांह पकड़ ली।

पहनाई मालाएं किया स्वागत
अनशनकारियों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के साथ ही बाहर इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने खुशी से जयकारे लगाए। तीनों अनशनकारियों को मालाएं पहनाई गई तथा कंधों पर बैठाकर धरना स्थल पर लाया गया।

तो हो जाता हंगामा
ग्रामीणों के पहुंचने और चेतावनियां देने के लहजे से स्पष्ट हो गया कि मामला कभी भी बिगड़ सकता है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने में कोई रूचि नहीं दिखाई। अस्पताल पहुंचने तक मामला गरमा गया। गनीमत यह रही कि पुलिस अधिकारियों ने पूरा संयम रखा।

भेड़-बकरियां तक ले आए
ग्रामीणों ने अम्बुजा सीमेन्ट कंपनी को गोचर जमीन का आवंटन करने के विरोध में मवेशियों, गायों का हवाला दिया कि हमारे पशुओं का क्या होगा? विरोध की बानगी देखिए कि एक पिकअप में भेड-बकरियां भर लाए और रास्ता रोकने के लिए उन्होंने भेड़-बकरियों को भी सड़कों पर उतार दिया।

ट्रोलियों में भरकर आए ग्रामीण
जिला प्रशासन की ओर से अनशनकारियों को जबरन अस्पताल भेजने की कार्रवाई गुरूवार रात की गई। कार्रवाई की जानकारी मिलने के साथ ही शुक्रवार सुबह गांव से टे्रक्टर ट्रोलियों, जीपों व अन्य वाहनों से ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंच गए। धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि जबरदस्ती अनशनकारियों का अनशन तोड़ने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम धरने पर पुन: बैठने से पूर्व अस्पताल में जबरदस्ती भर्ती किए तीनों साथियों को यहां लाएंगे। इतना कहकर एकत्रित ग्रामीण रैली के रूप में रवाना हो गए। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने तीनों साथियों को बाहर बुलाने के लिए नारेबाजी की।

भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या




भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या
भूमि विवाद को लेकर तलवार से किया वार, सिलोरिया गांव का मामला, आरोपी फरार 

बाड़मेर  गडरा थाना क्षेत्र के सिलोडिय़ा गांव में मामूली बात को लेकर गुरुवार को भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर गडरा थानाधिकारी कैलाश दान, एएसआई चुन्नीलाल मय दल मौके पर पहुंचा। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि भाखर सिंह (50)पुत्र इज्जत सिंह राजपूत निवासी सिलोडिय़ा गुरुवार को अपने घर पर बैठा था। इसी दौरान उसका भतीजा पदमसिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत निवासी सिलोडिय़ा आया। दोनों के बीच कहासुनी होने पर विवाद हो गया। कुछ ही देर में भतीजा घर गया ओर तलवार लेकर पहुंचा। उसने चाचा पर तलवार से वार किया। जिससे भाखर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पदमसिंह फरार हो गया। परिजनों की ओर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की ओर से पदमसिंह वगैरह तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जमीन को लेकर था विवाद:

सिलोडिय़ा गांव में भाखर सिंह व पदमसिंह के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर बीते कई दिनों से आपसी झगड़ा चल रहा था। गुरुवार को पदमसिंह ने गुस्से में आकर चाचा की हत्या कर दी।

बायतु में दो लाख की अवैध शराब बरामद

बायतु में दो लाख की अवैध शराब बरामद
बायतु। बायतु कस्बे से आधा किमी दूर चवा फलसूण्ड रोड पर शुक्रवार सुबह एक बिना नम्बर की पिक गाड़ी से पुलिस ने 100 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बायतु पुलिस को मुखबिर पर मिली इतला पर सुबह 11 बजे कस्बे के पास फलसूण्ड फांटे पर नाकेबंदी की गई। इतने में फलसूंड की तरफ से आई एक पिकअप गाड़ी को रूकवाया। इसमें एक सौ अंग्रेजी अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे।

एएसआई गोमाराम के नेतृत्व में तलाशी ली तथा दो आरोपियों रेखाराम पुत्र ठाकराराम निवासी नोखड़ा व किशनलाल पुत्र लालाराम निवासी धमाणा का गोलिया सांचौर को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब राजस्थान, हरियाणा सीमा पर हिसार से भरी थी तथा गुड़ामालानी व सांचौर क्षेत्र में सप्लाई देनी थी।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

दवा कारोबारी से मिली 73 किलो भांग

दवा कारोबारी से मिली 73 किलो भांग

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके की एक दुकान पर एमपी की फार्मा कंपनी की शिकायत जांच करने पहुंची पुलिस ने दुकान से करीब 73 किलोग्राम भांग की गोलियां जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं मैजिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एमपी के इंदौर की तरंग फार्मा के राहुल धानोतिया ने नाहरगढ़ थाने पर मामला दर्ज कराया कि अग्रवाल एजेन्सीज पर कम्पनी के नाम से कॉपी करके गोलियां बेची जा रही हैं। यहां पहुंची पुलिस ने जांच में कंपनी के नाम की गोलियों को तो नहीं पाया,बल्कि यहां मुनक्का युक्त,भांग युक्त गोलियों के दो कट्टे जब्त किए। इसका कुल वजन 73 किलो बताया गया है। पुलिस ने दुकानदार गिर्राज अग्रवाल को गिरफ्तार करते हुए ड्रग एवं मैजिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

जयपुर/महवा/दौसा। दौसा के महवा थाना इलाके से गुरूवार रात नाकाबंदी तोड़कर भागी एक पिकअप ने पीछा कर रहे पुलिस दस्ते पर हमला कर एक कांस्टेबल को कुचल दिया। वहीं बदमाशों ने घेरने आए ग्रामीणों पर फायरिंग भी की और मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पांच किलोमीटर दूर से बिना नंबर की पिकअप को बरामद किया।

यूं चला घटनाक्रम
रात करीब साढ़े आठ बजे महवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों से भरी एक पिकअप भरतपुर की ओर से जयपुर आ रही है। इस पर पुलिस ने इलाके में कड़ी नाकेबंदी की। इसी बीच एक पिकअप नाकेबंदी तोड़कर निकल गई। इसके पीछे महवा थाना प्रभारी व मानपुर सीओ की गाडियां लगीं,साथ ही बालाहेड़ी चौकी को इसकी सूचना दी गई। यहां भी पिकअप ने नाकाबंदी तोड़ दी,जिसपर चौकी प्रभारी भी उसका पीछा करने लगे।

पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप चौकी क्षेत्र के गांव बिसाना की ओर है। इसपर पुलिस ने ग्रामीणों को सूचना देकर गांव के मार्ग को रोकने को कहा। ग्रामीणों ने मार्ग पर एक ट्रक को आड़ा खड़ा कर दिया। जिससे पिकअप को आगे मार्ग नहीं मिला। इस बीच ग्रामीणों ने पिकअप को घेर पथराव शुरू कर दिया।

जवाब में बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की। इस दौरान बालाहेड़ी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पिकअप सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। भागने की फिराक में पिकअप चालक ने चौकी के कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर को कुचल दिया और हाइवे पर भाग गए। करीब पांच किलोमीटर दूर सिंकदरा टोल प्लाजा से पहले बदमाश पिकअप को छोड़ कर भाग निकले।

मृतक स्थानीय निवासी
मृतक कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर बालाहेड़ी चौकी पर तैनात था और मानपुर थाना इलाके के गांव का रहने वाला था। सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में महवा पहुंच गए। इस दौरान स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।

निरुपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली कहा- सोनिया के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा

नई दिल्ली. गुजरात चुनावों के विश्लेषण के दौरान कांग्रेसी सांसद संजय निरूपम और भाजपा सासंद स्मृति ईरानी के बीच गुरुवार को तीखी बहस हुई। एबीपी न्यूज पर हुई इस बहस में संजय निरूपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली तक कह डाला था। निरुपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली कहा- सोनिया के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपासंजय के इस बयान पर ही भाजपा समर्थकों और नेतृत्व में गुस्सा है। भाजपा ने इस संबंध में संजय निरूपम को कानूनी नोटिस भी भेजा है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगने की मांग की है।

बीजेपी की ओर प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा, 'कल एबीपी न्यूज पर गुजरात के चुनावों पर बहस थी, कल कांग्रेस की ओर से संजय निरूपम वहां आए थे। सांसद संजय निरूपम ने शालीनता, गरिमा और मर्यादा की सारी सीमाएं लांघकर, मर्यादाविहीन, दुर्भाग्यपूर्ण और नारी के सम्मान के ऊपर कुठाराघात करने वाली टिप्पणियां की, बीजेपी उनकी बहुत निंदा करती है। यह सब एक चैनल पर हुआ है, देश और दुनिया ने इसे देखा है। जो स्मृति जी को कहा गया मैं उसे बयान नहीं कर सकता। बीजेपी इसकी भर्त्‍सना करती है। वो कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं, कांग्रेस की नेता स्वयं महिला हैं, हम श्रीमती सोनिया गांधी से अपील करेंगे कि वो इस पर अपनी राय रखें और माफी मांगें।

स्मृति ईरानी भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्षा हैं, सांसद हैं और जानी-मानी अदाकारा हैं। सोनिया जी बताएं कि संजय निरुपम की उन पर अभद्र टिप्पणी के बारे में वो क्या सोचती हैं। हमें उम्मीद है कि सोनिया जी स्वयं इस घटना पर क्षमा मांगेंगी। यदि सोनिया जी ने माफी नहीं मांगी तो सोनिया गांधी जी के खिलाफ भी प्रदर्शन किए जाएंगे। हम एबीपी न्यूज से भी माफी मांगने की अपेक्षा करते हैं। हम प्रेस की आजादी का सम्मान करते हैं, हमारी विनम्र अपेक्षा है कि चैनल कुछ न कुछ कार्रवाई जरूर करेगा।'

पार्टी ने संजय निरुपम का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'बीजेपी का कोई भी प्रवक्ता किसी भी टीवी चैनल पर संजय निरुपम के साथ चर्चा में शामिल नहीं होगा। स्मृति ईरानी ने संजय को कानूनी नोटिस भी भेजा है। जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी।'

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का टीम चयन 23 को



राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का टीम चयन 23 को

बाड़मेर,21 दिसम्बर।

राजस्थान क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 1 जनवरी 2013 को जैसलमेर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से क्रिकेट टीमे शिरकत करेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बाड़मेर क्रिकेट टीम का चयन भी आगामी 23 दिसम्बर को किया जाएगा। बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की उम्र 14 वर्ष हैं और वो खिलाडी ही इस टीम में शामिल किये जायेंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर 1999 के बाद हुआ हैं। चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की आरसीए द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम चयन 23 दिसम्बर को शाम 4 बजे संजय स्टेडियम राजकीय महाविद्यालय में किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में खिलाडियों के आवेदन उनके मूल जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही स्वीकार किये जायेंगे और मूल जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने की दशा में उनके आवेदन स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे फटाफट


बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे फटाफट 

प्रशासन  गांवों के संग अभियान 2013 

पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान लगने वाले िविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा िविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए है ताकि राज्य सरकार की मां के अनुरूप अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। वे भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए ॔॔प्रासन गांवों के संग अभियान 2013॔॔ 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिन का िविर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम दिन िविर में किये जाने वाले कार्यो के लिए प्रारम्भिक तैयारी तथा मुख्य िविर दिवस को कार्यो का निश्पादन किया जाएगा। िविरों में सोमवार से भानिवार अर्थात 6 दिवस तक कार्य किया जाएगा। 
पुरोहित ने िविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निश्पादित किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा पचात कहा कि सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर िविर में पहुंचकर िविर की समाप्ति तक िविर में उपस्थित रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का अधिकाधिक समाधान हो सकें। उन्होने सभी विभागों को िविर वाईज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर उसकी सूची मय मोबाईल नम्बर के सात दिवस में जिला कार्यालय को भेजने के निर्दो दिए। उन्होने अभियान से जुडे विभागों को िविर स्थल पर विभागीय बैनर लगाने तथा िविर दौरान निश्पादित किये जाने वाले कार्यो तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने प्रत्येक िविर के दौरान पर्याप्त स्टोनरी एवं आवयक प्रपत्र उपलब्ध रखने को कहा। 
उन्होने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो तथा िविर आयोजन की दिनांक इत्यादि के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए। उन्होने प्रत्येक िविर में निश्पादित कार्यो की सूचना िविर समाप्ति पर निर्धारित प्रपत्रों में िविर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। 
बैठक में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनितासिंह, तहसीलदार बाडमेर बद्रीनारायण विनोई, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बैठक 27 को 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। प्रासन गांवों के संग अभियान,2013 के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादन के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्रासन गांवों के संग अभियान के संबंध में विभागीय कार्य योजनाओं के साथ निर्धारित समय पर आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 

-2- 
एक फरवरी से राज्य कर्मचारियों हेतु आधार कार्ड की अनिवार्यता 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। राज्य कर्मचारियों (सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, संस्थाऐं, स्वायताशी निकायों सहित) के वेतन के लिए एक फरवरी, 2013 से आधार संख्या/ आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी। 
कोशाधिकारी सवाई लाल गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य कर्मचारियों के वेतन के लिए एक फरवरी,13 से आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने अधिनस्थ समस्त कार्मिकों का एक फरवरी,2013 से पूर्व आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या आवयक रूप से प्राप्त किया जाना सुनिचत करें। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए जिला एवं तहसील मुख्यालय पर आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किए जाएगें। 
0- 
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान 

26 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान 26 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 22 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से प्रस्थान पर सायं 6.30 बजे रामसर पहुंचेगे एवं उपखण्ड मुख्यालय रामसर में जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 23 दिसम्बर को ग्राम देताणी में जनसम्पर्क करने के बाद 24 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बन्धडा जाएगें। वे प्रातः 10.00 बजे ग्राम दाबड (ग्रा.पं. बन्धडा), दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत खबडाला, 2.00 बजे सुन्दरा, 3.30 बजे रोहिडी तथा सायं 5.00 बजे ग्राम पंचायत बीजावल में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि 7.00 बजे रिख्याणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। 
वक्फ राज्यमंत्री खान 25 दिसम्बर को ग्राम रिख्याणी से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत जैसिन्दर स्टोन, 11.00 बजे ग्राम सोनासन्दा, दोपहर 12.00 बजे हमीराणी, 1.00 बजे मालाणा, 2.00 बजे ग्राम खडीन छोटी, 3.00 बजे ग्राम रायलिया, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय सहदाद का पार तथा 6.00 बजे ग्रा.पं. मुख्यालय खलीफे की बावडी में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम ग्राम खडीन में करेंगे। वे 26 दिसम्बर को खडीन से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम उतरबा, 11 बजे ग्राम पंचायत तामलोर, दोपहर 1.00 बजे ग्राम मक्खन का पार, 2.00 बजे ग्राम अमी का पार, 3.00 बजे ग्राम बाण्डासर, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गडरारोड एवं 6.00 बजे राणासर में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। इसके बाद वे 27 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे देताणी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

धोरीमन्ना में 111 नसबंदी, अभियान जारी

धोरीमन्ना में 111 नसबंदी, अभियान जारी

बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नसबंदी अभियान जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के निर्देशन  में विगत दिनों धोरीमन्ना में विल नसबंदी िविर लगाया गया। वहीं अन्य चिकित्सा संस्थानों पर भी िविर लगाए गए।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित िविर में 111 नसबंदी की गई। इस दौरान डॉ. चंद्रोखर गजराज सहित डॉ. जगराम मिणा व डॉ. संजीव मितल ने सेवाएं दी। इसी तरह नोखड़ा में 36, पादरू में 41, हरसाणी में 45 और थोब में 16 नसबंदी केस हुए। भाुक्रवार को आयोजित िविरों में कवास में 11 और गागरिया में 22 केस हुए। इस दौरान डॉ. जगराज मीणा, डॉ. स्नेहा मुद्गल व राजकुमार पूनिया आदि मौजूद थे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई के अनुसार भानिवार को बिला, धनाउ व जसोल में तथा रविवार को गडरारोड व सरणु में नसबंदी िविर लगाए जाएंगे।


पीसीपीएनडीटी कार्याशाला आयोजित
बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी कार्याला का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। इस दौरान कन्या भू्रण हत्या एवं लिंगानुपात पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम विनितासिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्याला में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह मौजूद थे। वहीं केयर्न अधिकारी यावंतसिन्हा, बीसीएमओ डॉ. महो गौतम, डॉ. एसडी वोहड़ा, जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आा समन्वयक राको भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई एवं मूलाराम मौजूद थे। मंच संचालन जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत ने किया और उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। कार्याला में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी, आा सहयोगिनी, सोनोग्राफी सेंटरों के संचालन एवं अन्य लोग मौजूद थे।

स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ द्वारा पुलिस वेलफेयर के लिए जिला पुलिस को कम्प्यूटर भेंट


स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ द्वारा पुलिस वेलफेयर के लिए जिला पुलिस को कम्प्यूटर भेंट 

जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के अलावा स्टेट बैक ऑफ इण्डियॉ के प्रदीप कुमार मोदी सहायक महाप्रबंधक, स्टेट बैक ऑफ इण्डिया, क्षैत्रीय कार्यालय जोधपुर, श्यामसुन्दर राजपुरोहित, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ, शाखा जैसलमेर एवं कार्यालय स्टॉफ शिवलाल निपु, अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा, शिवलाल गर्ग, कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम चौधरी प्रभारी बल शाखा एवं सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा तथा शहर के स्थानिय पत्रकार शरीक हुए। उक्त समारोह में स्टेट बैफ ऑफ इण्डियॉ द्वारा पुलिस विभाग को उनके सराहनीय कार्य के लिए कार्यालय उपयोग हेतु कम्प्यूटर भेंट किये। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर एवं कार्यालय स्टॉफ तथा पुलिस कर्मियों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। 

साहित्य अकादमी पुरूस्कार भाटी को मिलने पर ख़ुशी की लहर

साहित्य अकादमी पुरूस्कार भाटी को मिलने पर ख़ुशी की लहर



बाड़मेर राजस्थानी कवि आईदान सिंह भाटी को वर्ष 2012 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ने ख़ुशी जाहिर की हें । उन्हें 18 फरवरी को देहली में आयोजित होने वाले समारोह में विजेताओं को बतौर पुरस्कार ताम्रफलक, शाल और एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

जैसलमेर के आईदान सिंह भाटी के कविता संग्रह "आंख हिन्ये रा हरियल सपना" और " को पुरस्कार के लिए चुना गया। इससे पूर्व भाटी को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित करने जी घोषणा की जा चुकी हें समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भाटी की बाड़मेर कर्मभूमि रही हें उनका बाड़मेर और साहित्य से विशेष लास्गाव रहा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से बाड़मेर का गौरव बाधा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने का मार्ग प्रसस्त होगा ,.मोटियार परिषद् जे नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने बताया की साहित्य अकादमी के दो सम्मान मिलाने पर बाड़मेर में राजस्थास्नी भाषा समिति की और से उनका शीघ्र सम्मान समारोह आयोजित कर नागारिक अभिनन्दन किया जाएगा ,शुक्रवार को इस सम्बन्ध में समिति में विचार विमर्श किया गया जिसमे दुर्जन सिंह गुडीसर ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश गौड़ ,अशोक सारला ,नरेश देव सारण ,दिग्विजय सिंह चुली ,सवाई चावड़ा ,तेजाराम हुडा ,भोम सिंह बलाई ,भवेंद्र जाखड ,उर्मिला जैन सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया ,,
राजस्थानी भाषा के लिए गौरव का विषय

सम्मान की घोषणा के बाद डॉ आईदान सिंह भाटी ने बताया की यह सम्मान राजस्थानी भाषा के लिए गौरव का विषय है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में सहायक साबित होगा। मातृभाषा को आगे बढ़ाने के लिए मिला यह पुरस्कार मेरे लेखन को आगे ले जाने में मददगार होगा। रचनात्मक सक्रियता बढ़ाएगा। गौरतलब है कि भाटी जैसलमेर जिले के नोख गांव में पैदा हुए हैं और राष्ट्रीय-राज्यीय स्तर के कई सम्मान हासिल कर चुके हैं।

देहली बलात्कार काण्ड के खिलाफ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर केंडल मार्च शनिवार को

देहली बलात्कार काण्ड के खिलाफ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर केंडल मार्च   शनिवार को




बाड़मेर देहली के जघन्य बलात्कार काण्ड के खिलाफ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रुप द्फोर पीपुल्स द्वारा केंडल मार्च शनिवार शाम छह बजे गांधी चौक से निकाल जाएगा .ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की देश भर में बलात्कार के मामलो में अप्रत्यासित वृद्धि हुई हें ,देहली के गंग रेप ने आम जन को झकझोर के रख दिया हें इस घटना से व्यथित बाड़मेर वासी इस घटना की निंदा और विरोध केंडल मार्च निकल कर करेंगे .ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ने बताया की केंडल मार्च को लेकर आम जन और संस्थाओ से संपर्क के लिए हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,रमेश गौड़ ,दुर्जन सिंह गुडीसर को जिम्मेदारी दी गई हें .उन्होंने आम जन से इन केंडल मार्च में शामिल होने की अपील की हें .

उदयपुर में आंगनबाडी वर्कर से रेप

उदयपुर में आंगनबाडी वर्कर से रेप
 
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक आंगनबाडी कार्यकर्ता के साथ बलात्कार का मामला सामने आया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के मलारिया कला निवासी 20 वर्षीय युवती बागदड़ा गांव स्थित आंगनबाडी केन्द्र में कार्यरत है। गत 15 दिसम्बर को युवती दोपहर को केन्द्र से छुट्टी करने के बाद अपने घर पैदल लौट रही थी।

रास्ते में बागदडा के रहने वाले देवीलाल गमेती ने उसके साथ कुकर्म किया तथा उसे चुप रहने की धमकी दी। पीडित कार्यकर्ता का पति सूरत मे नौकरी करता है तथा उसके पिता के बाहर जाने से वह इसकी सूचना पुलिस को नहीं दे सकी। पीडित युवती गुरूवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ थाने पहुंची तथा रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश कर रही है।

गुजरात में रंग लाया वसुंधरा राजे का प्रचार

गुजरात में रंग लाया  वसुंधरा राजे का प्रचार

जयपुर। गुजरात चुनाव में मोदी की हैट्रिक से जहां भाजपाई गदगद हैं वहीं राजस्थान में भी इसे वसुंधरा की जीत के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, गुजरात चुनाव में राज्य से स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिन सीटों पर प्रचार किया वहां कांग्रेसी हार गए, वहीं प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे जहां प्रचार करके आई, वहां ज्यादातर भाजपाइयों को जीत मिली।

दिलाई जीत
राजे ने सूरत की लिंबायत, वारचा रोड, करंज, उधना और अहमदाबाद की दरियापुर, बहरामपुरा और ठक्कर बापा नगर में सभाएं की। इनमें से बहरामपुरा, ठक्करबापा नगर सीटों पर भाजपा जीती। उन्होंने सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में सभा की। इसमें सूरत के सभी 12 सीटों के भाजपा उम्मीदवार भी मौजूद थे। इन सभी पर भाजपा जीती।

कड़ी से कड़ी मत जोड़ना
राजे ने अपने भाषणों में गुजरात की जनता से अपील की थी कि कांग्रेस को वोट देकर राज्य से केन्द्र तक कड़ी से कड़ी जोड़ने की भूल मत करना। यह भूल राजस्थान में जनता ने की थी और रिफायनरी सहित आज तक राज्य में कोई बड़ी परियोजना केन्द्र के स्तर पर पूरी नहीं हुई।

विकास की जीत
ये नरेन्द्र मोदी के विकास की जीत है। गुजरात के मतदाताओं ने झूठे वायदे करने वाली कांग्रेस को नकार दिया है। गुजरात ने आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा की सरकार बनाई है। नरेन्द्र मोदी की तिकड़ी गुजरात की जनता की बड़ी जीत है। राजस्थान की जनता की ओर से नरेन्द्र मोदी को बधाई।
वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष

काम नहीं आई मेहनत
धानेरा (बनासकांठा), मेहसाणा, मजूरा (सूरत) और उधना (सूरत) में गहलोत ने प्रचार किया था। चारों जगह ही कांग्रेस उम्मीदवार हार गए। गहलोत ने अहमदाबाद में कोई राजनीतिक सभा नहीं की, लेकिन प्रवासी राजस्थानी-भारतीयों के एक कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लिया था।

यूपीए की योजनाओं पर फोकस
गहलोत ने अपने भाषण में केन्द्र की यूपीए सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, नरेगा, इंदिरा गांधी आवास योजना आदि पर फोकस किया था। उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने के नाम पर वोट मांगे थे और गुजरात के विकास के आंकड़ों पर भी सवाल खड़े किए थे।

दिल्ली का रास्ता राजस्थान से
गुजरात से कोई भी रास्ता सीधे दिल्ली नहीं जाता। दिल्ली का रास्ता तो राजस्थान से सीधे आता है। गुजरात में भाजपा मैदान में नहीं थी बल्कि अकेले नरेंद्र मोदी ही चुनाव लड़ रहे थे। हमें गुजरात में अपेक्षा के मुताबिक परिणाम नहीं मिले। वहीं हिमाचल में कुशासन को जनता ने उखाड़ फेंका।"
चंद्रभान, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस


कोई सफल...तो कोई..
कांग्रेस ने राज्य मंत्रिमंडल से महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, दयाराम परमार, मांगीलाल गरासिया सहित सांसद ताराचंद भगौरा व रघुवीर मीणा को भी गुजरात चुनावों में भेजा था जिनमें से कुछ को सफलता मिली तो कुछ के दांव काम नहीं आए।

दाहोद जिले की जिम्मेदारी मालवीया के पास थी, जहां 6 में से 3 सीट कांग्रेस को मिलीं।
भगौरा व परमार को साबरकांठा जिले में भेजा था। वहां सात में तीन सीटें कांग्रेस को मिलीं।
गरासिया ने पंचमहल जिले की तीन सीटों पर प्रचार किया था, इनमें से दो भाजपा व एक जीपीपी ने जीती।
भाजपा के गुलाब चंद कटारिया गुजरात में 18 सीटों पर प्रचार के लिए गए थे। इनमें से छह सीटों पर कांग्रेस और 12 पर भाजपा ने जीत हासिल की।

आधी जीत पर आधा लड्डू
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मिठाई बांटी गई तो चंद्रभान ने आधा ही लड्डू लिया। उन्होंने कहा कि अभी आधी जीत हुई है, इसलिए आधा लड्डू ही खाएंगे।

पत्नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला

इस साल सबसे अधिक होश उड़ाने वाली खबर रही : पत्नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला

इस साल सबसे अधिक  सनसनी खेज    
खबर रही : 

पत्नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला

इंदौर। इस साल यूं तो होश उड़ाने वाली कई खबरें सामने आईं, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में घटी एक खौफनाक घटना ने लोगों को सबसे अधिक हैरत में डाल दिया। शंकालु पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के गुप्तांग पर ताला लगा दिया। इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब महिला ने तंग आकर जहर खा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
 मामला मूसाखेड़ी क्षेत्र के इदरीस नगर में रहने वाली महिला रोमा (परिवर्तित नाम) का है। रोमा ने दोपहर में जहर पी लिया था। पड़ोसियों ने बताया रोमा के बच्चे खिड़की से चीख रहे थे। आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे। कमरे में रोमा अचेत पड़ी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो घटना का पता चला। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया उसने बताया उसका पति शंकालु प्रवृत्ति का है। उसने करीब चार साल पहले अमानवीय तरीका अपनाते हुए रोमा के गुप्तांग में छेद कर ताला लगा दिया। वह सुबह काम पर जाता तो ताला लगा जाता और शाम को लौटने पर ताला खोलता। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। रोमा ने बताया सोहन भांग व गांजे का नशा करता है। वह चाहता है कि मैं भी उसके साथ नशा करूं। जब मैं मना करती हूं तो पीटता है। उसके पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ा लड़का 20 साल का है। 14 साल की बेटी पर वह बुरी नीयत रखता है और ज्यादती का कहता रहता है। सीएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सोहन को हिरासत में ले लिया गया। उससे चाबी जब्त कर ली गई।

दिल्ली गैंगरेप: आरोपी पर तिहाड़ जेल में हमला!


दिल्ली गैंगरेप: आरोपी पर तिहाड़ जेल में हमला! 
नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार रात चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार लड़की अभी खतरे से बाहर नहीं है। हालत स्थिर लेकिन गंभीर है। इसके मद्देनजर दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो लड़की को इलाज के लिए सरकारी खर्च पर विदेश भेजा जाएगा।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'सरकार चाहती है कि आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो अन्य लोगों के लिए सबक हो। इस तरह की घटनाओं को जल्दी कैसे भुलाया जा सकता है। ऐसी घटना मेरी बेटियों के भी साथ हो सकती थी।'

सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. बीडी अथानी ने बताया, 'लड़की के मुंह में ट्यूब लगी हुई है। उसकी आंतें निकाली जा चुकी हैं। वह मुंह से खाना नहीं खा पा रही है। ट्यूब की वजह से वह बोल भी नहीं पा रही है। वह इस वक्त आईसीयू में ही है। लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उसे रखा गया है।'


उन्होंने बताया कि लड़की को जल्दी ही टोटल पैरेंटरल न्यूट्रीशन (टीपीएन) देना शुरू किया जाएगा। इसके जरिए नसों से पोषण दिया जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक वह टीपीएन पर ही निर्भर रहेगी। संभावना यह भी है कि यदि छोटी आंत 100 सेंटीमीटर भी बची हो तो वह आगे चलकर सामान्य ढंग से खा-पी सकेगी।

दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीय लड़की उत्तराखंड के एक कॉलेज में फिजियोथैरेपी की स्टूडेंट है। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही है। उसके इलाज की निगरानी के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इसके अध्यक्ष एम्स के डॉ. एससी शर्मा है।

जालोर उत्सव हो हमारे लिए ऐतिहासिक'


'जालोर उत्सव हो हमारे लिए ऐतिहासिक'

उत्सव इसलिए रहेगा याद


जालोर जालोर उत्सव हमारे लिए ऐतिहासिक है। यह उत्सव आम लोगों से जुड़ा होना चाहिए। उत्सव में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए मनोरंजन आवश्यक है। उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। तभी उत्सव को नई पहचान मिल सकेगी। यह बात कलेक्टर राजन विशाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जालोर उत्सव को लेकर हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जालोर उत्सव में जालोर से जुड़ी संस्कृति, धार्मिक व जीवन शैली को प्रदर्शित करना होगा। जिससे जिलेवासियों को जालोर उत्सव अपना सा लगे। इसके लिए मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता के साथ ही युवाओं के लिए कॅरियर गाइड, पर्यटकों के मनोरंजन के कार्यक्रम व जालोर की कलात्मक वस्तुओं के स्टॉल लगानी होंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्सव के पहले दिन निकाली जाने वाली शोभायात्रा में कई प्रकार की आकर्षक व मनोरंजक झांकियां भी होनी चाहिए। जालोर उत्सव हर किसी के लिए यादगार साबित होना चाहिए। बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के निदेशक भानूप्रताप सिंह, कॉलेज प्राचार्य एच.एस. मीणा व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर समेत कई जनों ने जालोर उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक से एक बेहतर सुझाव दिए। इस दौरान उत्सव में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। इस मौके एसडीएम प्रदीप बालाच, नगर परिषद आयुक्त राधेश्याम मीणा, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, जालोर तहसीलदार हेतराम, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता के.के. शाह, अधिवक्ता बलवंत राव व स्पिक मैके के संयोजक अभिनव सुथार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये दिए सुझाव

बैठक में पर्यटन विभाग माउंट के उपनिदेशक भानूप्रताप सिंह ने जालोर उत्सव को लेकर विभिन्न सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जालोर उत्सव में बैंड धुन पर कैमल रैली, कैमल रेस, कैमल डेकोरेशन, कैमल फर कटिंग, भेड़ फर कटिंग, ग्रेनाइट स्टोन प्रोडक्ट की स्टॉल, कबड्डी प्रतियोगिता, हॉर्स सफारी, गीत व डांस कॉम्पीटिशन, हॉट एयर बैलून, रॉक क्लामिंग, हास्य कवि सम्मेलन, बाड़मेर व जैसलमेर के लोक कलाकारों का ओपन कॉम्पीटिशन, महिलाओं के लिए रंगोली, म्यूजिकल चेयर व मेहंदी प्रतियोगिताओं के आयोजन और जिले की कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाने समेत कई सुझाव दिए। इसके अलावा कॉलेज प्राचार्य मीणा ने युवाओं के लिए कॅरियर गाइड व जालोर की ऐतिहासिक व पुरातत्व वस्तुओं की स्टॉल लगाने, अतिरिक्त एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने आर्मी बैंड, पुलिस डॉग शो व मोटर साइकिल स्टंट के आयोजन के सुझाव दिए।

बैठक में सौंपी जिम्मेदारी

जालोर उत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक में वििन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें ग्रेनाइट स्टॉल प्रदर्शनी के लिए उद्योग विभाग, ऊंटों की सजावट, गुड़दौड़ व ऊंट दौड़ के लिए पशुपालन विभाग, जोधपुर से ऊंट लाने के लिए ट्रांसपोर्ट को, वन क्षेत्र भ्रमण और उनकी सफाई के लिए वन विभाग, खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए खेल विभाग को, महिलाओं व गल्र्स के लिए मेहंदी, रंगोली व डांस प्रतियोगिता में लिए महिला कॉलेज, युवाओं की गाइडिंग के लिए बॉयज कॉलेज व कॅरियर गाइड के लिए जिला रोजगार अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

खस्ताहाल रोड ठीक करवाने के निर्देश

बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जनवरी तक भीनमाल बाइपास रोड और जालोर-जोधपुर वाया रोहिट सड़क मार्ग सहित शहर की सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही भीनमाल से कॉलेज तिराहे तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तय समय सीमा में काम पूरा करने का भरोसा दिलाया।

उत्सव इसलिए रहेगा याद

फरवरी में होने वाले जालोर उत्सव के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसको लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियां बांटी गई। ज्ञात रहे दैनिक भास्कर ने जालोर उत्सव के आयोजन को लेकर खबरें प्रकाशित कर इसके लिए पहल की थी। उत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए इस बार अनेक रोचक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

आपका है उत्सव, आप भी पधारें

जालोर उत्सव पूरे जिलेवासियों का है। इसमें जालोर की संस्कृति, यहां के जीवन शैली की झलक पेश की जाएगी। उत्सव में ऐतिहासिक धरोहर के साथ कलात्मकता के बारे में भी जिलेवासियों को दायित्व बोध करवाया जाएगा। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

यहां मिलेगा मौका

तीन दिवसीय जालोर उत्सव में महिलाओं, युवाओं व निशक्तजनों के लिए भी प्रतियोगिताएं होंगी। उत्सव में मनोरंजन के लिए घुड़दौड़ व ऊंट दौड़ प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा जिले के युवाओं तथा महिलाओं एवं युवतियों तथा बच्चों के लिए भी अनेक प्रतियोगिताएं होंगी।

जालोर को मिलेगी पहचान

जालोर उत्सव के आयोजन से जिले को नई पहचान मिलेगी। उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले पर्यटकों को जालोर की संस्कृति और यहां के सुरम्य वातावरण को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही युवाओं को भी यहां की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

डॉ. आईदान सिंह भाटी का किया अभिनंदन



डॉ. आईदान सिंह भाटी का किया अभिनंदन


एसबीके कॉलेज में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

loading...
 जैसलमेरएसबीके राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एवं राजस्थान साहित्य अकादमी से सूर्यमल्ल मिसण पुरस्कार से सम्मानित राजस्थानी के मूर्धनीय कवि डॉ. आईदान सिंह भाटी का नागरिक अभिनंदन एवं सेवानिवृत्ति का भव्य समारोह गुरुवार को महाविद्यालय सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जेके पुरोहित ने कहा की। प्राचार्य ने कहा कि डॉ.आईदानसिंह भाटी माड, मरु और मौलिकता से लबरेज कवि ही नहीं वरन एक संजीदा व्यक्तित्व के धनी ओर कुशल प्रशासक भी है। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ एवं सहायक स्टॉफ द्वारा भाटी का सम्मान किया गया। एकल काव्य पाठ में डॉ. भाटी ने चुनिंदा रचनाएं 'गांधी थारे देस में आजादी..... जठै देखलौ भरी पंरात उठै नाचलौ सारी रात ... काळ चिड़ी कबडाळ चिड़ी....... जैसी कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व उप प्राचार्य पीएन कप्टा एवं डॉ. बीकेजी पुरोहित ने भी विचार प्रकट किए। स्टॉफ सचिव मोटाराम सोउ ने डॉ. भाटी के कृतित्व पर प्रकाश डाला। अशोक दलाल ने डॉ. भाटी को खरी सच्चाई को मुंह के सामने रखने वाला व्यक्तित्व बताया, डॉ. उम्मेद सिंह इंदा ने भाटी को देशज शैली का पुरोधा एवं थार मांड और मरु भूमि में अलग साहित्यिक पहचान रखने वाला अनूठा व्यक्तित्व बताया, डॉ. शशि गुप्त, डॉ. भाटी के व्यक्तित्व की विनोद शीलता पर प्रकाश डाला। संजय अखावत ने उनकी प्रशासनिक कार्य शैली को अनुकरणीय बताया। छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह सोढ़ा ने भी डॉ. भाटी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक तंवर ने किया।

जैसलमेर. इस बुर्ज में मिला बड़ी मात्रा में बारूद।


सोनार दुर्ग के बुर्ज में मिला बारूद पूर्व में हो चुका विस्फोट


प्राचीन समय का है बारूद वर्षों से बंद पड़ा था बुर्ज

जैसलमेर



सोनार दुर्ग में जैन मंदिर के पास एक बुर्ज में गुरुवार को बड़ी मात्रा में बारूद मिला। बारूद मिलने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आर्मी को भी पुलिस द्वारा अवगत करवाया गया। दोपहर बाद आर्मी के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बारूद का सैम्पल लेकर गए ताकि उसकी जांच कर उसे वहां से हटाने की कार्रवाई की जा सके। इस बीच बुर्ज के आसपास के क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए ताकि वहां कोई पर्यटक न जा सके।

जानकारी के अनुसार जैन मंदिर पास स्थित एक बुर्ज में गुरुवार को हिले हुए पत्थरों को सही करवाया जा रहा था कि उस बुर्ज में चमड़े के बने 5 बड़े पात्र दिखाई दिए। उनमें देखने पर भारी मात्रा में बारूद दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर उप अधीक्षक शायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और आसपास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। पुलिस ने एसडीएम रमेशचंद्र जैन्थ को सूचित कर बुलाया, बाद में आर्मी को भी इस मामले से अवगत करवाया गया। दोपहर में करीब तीन बजे आर्मी के अधिकारी वहां पहुंचे और बुर्ज के अंदर जाकर बारूद के सैम्पल लिए।



आसपास के लोगों में दहशत


आसपास के लोगों में दहशत, जैसलमेर शहर में फैली सनसनी, पुलिस ने आर्मी को बुलाया, आर्मी के अधिकारियों ने लिया सैंपल



॥ दुर्गवासियों ने पुलिस को बताया कि बुर्ज में बारूद के भंडार है। इस पर मौके पर पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया। आर्मी को अवगत करवा दिया गया है और उनके द्वारा सैम्पल भी ले लिया गया है। यह बारूद उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।
ममता राहुल, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर


जानकारी के अनुसार दुर्ग में कुल 99 बुर्ज बने हुए हैं। लगभग सभी बुर्ज लोगों के घरों में है, केवल एक यही बुर्ज है जो अलग से ऑफ रूट में बना हुआ है। इस कारण बुर्ज को कोई उपयोग में नहीं ले रहा है। दुर्गवासियों के अनुसार वर्षों से यह बुर्ज बंद ही पड़ा है। गुरुवार को इसे खोलने पर इसमें बारूद का भंडार मिला।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिला बारूद चमड़े के बने बड़े बड़े पांच पात्रों में भरा था। यह काफी खतरनाक हो सकता था। कई वर्षों पहले अखे प्रोल के पास निर्माण कार्य के दौरान एक श्रमिक द्वारा धूम्रपान के बाद फेंकी गई बीड़ी से वहां रखे बारूद में विस्फोट हो गया था जिसे दो श्रमिकों की मौत हो गई थी तथा 5 अन्य घायल हो गए थे। इसके अलावा रानी महल के पीछे भी एक स्थान पर बारूद के भंडार पूर्व में मिल चुके हैं।



जैन मंदिर के पास बुर्ज में मिले बारूद के भंडार से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। एहतियात के तौर पर बुर्ज के आसपास के मकानों व होटल्स को खाली करवाने की कवायद भी की गई। पुलिस ने लोगों से समझाइश की जब तक बारूद को वहां से हटा न दिया जाए तब तक एहतियात बरतें।



गौरतलब है कि प्राचीन समय में युद्ध आदि की आशंका को देखते हुए दुर्ग में अलग-अलग स्थानों पर तोपेंं रखी हुई थी। इन तोपों के आसपास बारूद के भंडार होते थे। गुरुवार को जहां बारूद मिला है उसके ठीक पास में एक तोप भी रखी हुई है, जिसे वर्तमान में सैलानी देखने जाते हैं। दुर्ग में इस तरह से अलग अलग स्थानों 5-6 तोपे रखी हुई है।



शमा बानो ने बढ़ाया थार का गौरव




बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी बाड़मेर जिले की भारत-पाक सीमा पर बसे चौहटन कस्बे की अल्पसंख्यक वर्ग से तालुल्क रखने वाली प्रधान शमा बानो ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के नवचयनित 172 आईएएस को भारत में राजनेता एवं अधिकारी तंत्र के सामने अवसर एवं चुनौतियों पर मंसूरी में ढाई घंटे का अपना व्याख्यान दिया। आम तौर पर इस इलाके में अल्पसंख्यक वर्ग अपने बेटियों को तालीम ही नहीं दिलाते है जिसके चलते आज भी 70 फीसदी से जयादा लड़कियां अनपढ़ हैं। शमा इस इलाके की पहली अल्पसंख्यक महिला है जिसने राजनीति में प्रवेश किया था। कई मुकाम पर सफलता पाने वाली शमा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के सामने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
 
यह थार इलाके की महिलाओं के लिए गर्व की बात है।

स्व. अब्दुल हादी परिवार से तालुल्क रखने वाली शमा बानो के पति गफूर अहमद को राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। वर्तमान में गफूर अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के अध्&52द्भ;यक्ष हैं। शमा बानो ऐसे इलाके से आती हैं जहां काफी अशिक्षा है। जहां आज भी अल्पसंख्यक वर्ग के पचास फीसदी से अधिक बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हैं। अ_ाईस साल की शमा बानो ने बाड़मेर के इस इलाके में जहां लड़कियां बुरके एवं घर की चारदीवारी में कैद रहती हैं वहां प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। शमा ने अपने इलाके में शिक्षा एवं पंचायती राज सशक्तिकरण कर लेकर विशेष कार्य किये जिसके लिए इन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। शमा राज्य सरकार की ओर से एवं विशेष दल में विदेश दौरा भी कर चुकी हैं।

शमा ने गुरुवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी उत्तराखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के नवचयनित 172 आईएएस को भारत में राजनेताओं एवं अधिकारी तंत्र के सामने अवसर एवं चुनौतियां पर अपना व्याख्यान दिया शमा ने बताया कि इस व्याख्यान के लिए देशभर से तीन लोगों को बुलाया गया था। उनके अलावा दिल्ली सरकार में शिक्षा व परिवहन मंत्री अरविंद कुमार लवली व विजयवाड़ा के पूर्व महापोर पंच मूर्ति अनुराधा शामिल थे। शमा ने कहा कि यह पहला मौका है जब उन्होंने अपना व्याख्यान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो के सामने दिया।

एक ही रात में मरे 16 काले हिरण


एक ही रात में मरे 16 काले हिरण


कोटा जू : संक्रमण व दम घुटने से मौत का संदेह



कोटा  शहर के चिडिय़ाघर में गुरुवार को 21 में से 16 काले हिरणों की अचानक मौत हो गई। इसके पीछे संक्रमण या दम घुटने को कारण माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा। प्रदेश के किसी चिडिय़ाघर के इतिहास में इतने काले हिरणों की एकसाथ मौत का यह पहला मामला है। घटना की सूचना मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। दोपहर को मेडिकल बोर्ड से मृतक काले हिरणों का पोस्टमार्टम कराया गया और शवों का चिडिय़ाघर में ही अंतिम संस्कार किया गया।

5 ही जीवित बचे, इनमें भी दो गंभीर

काले हिरणों ने बुधवार रात से गुरुवार सुबह 11 बजे के बीच दम तोड़ा। अब यहां ५ हिरण जीवित बचे हैं, जिनमें दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हिरणों की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने झाडिय़ों के बीच घायल अवस्था में मिले हिरणों को इंजेक्शन लगाए। मृत हिरणों में 10 मादा व 6 नर थे। इनमें से 5 मादाएं 2 से 4 महीने की गर्भवती थीं। मादा हिरण साल में दो बार एक से दो बच्चों को जन्म देती है। मरने वालों में एक मादा 2 महीने की थी। डॉक्टरों ने हिरणों की मौत के लिए प्रथम दृष्टया एसफिक्सिया अर्थात स्वाभाविक दम घुटने को कारण बताया है। उधर, वन्यजीव विभाग के अधिकारी मौत का प्रथम कारण संक्रमण बता रहे हैं।

न पर्याप्त स्टाफ, न साफ-सफाई

चिडिय़ाघर में जानवरों की चौकसी के लिए एक चौकीदार नियुक्त है। रात को कोई चौकसी नहीं।

चौकीदार के पास सूचना देने तक के लिए संसाधन नहीं।

चिडिय़ाघर में एक सफाई कर्मचारी है। केयरटेकर व केटल गार्ड को ही पिंजरों की साफ-सफाई करनी होती है। ऐसे में नियमित साफ-सफाई नहीं हो पाती।

जानवरों की देखभाल के लिए एक डॉक्टर। नियमानुसार एक अतिरिक्त डॉक्टर व कंपाउंडर की जरूरत।

वन्यजीवों के ब्लड, यूरीन एवं अन्य जांचों के लिए लैब नहीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा खुलासा

मेडिकल टीम ने सभी मृत जानवरों के सैंपल लिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रथमदृष्टया इनमें संक्रमण को कारण माना जा रहा है।

-अनुराग भारद्वाज, सीसीएफ (वन्यजीव विभाग)


विशेषज्ञ बताते हैं ये कारण

रिटायर्ड वन्यजीव अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटना में सामान्यतया तीन कारण हो सकते हैं। पहला-खाने-पीने में जहरीली सामग्री होना। दूसरा कारण सदमा हो सकता है। जानवर बड़े संवेदनशील होते हैं। चिडिय़ाघर में अचानक किसी जानवर के घुसने पर ये शॉक रहे जाते हैं और दौड़कर दम तोड़ देते हैं। तीसरा कारण गलघोंटू बीमारी हो सकता है। रिटायर्ड वन अधिकारी वीके सालवान के अनुसार चिडिय़ाघर प्रशासन को चाहिए कि वह जानवरों के लिए पीने का पानी बदले। यदि गलघोंटू बीमारी है तो जानवरों को टीके लगवाए।

तीन राजस्थानियों को साहित्य अकादमी पुरस्कार


आईदान सिंह भाटी को साहित्य अकादमी पुरुस्कार 

नई दिल्ली साहित्य अकादमी ने केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार- 2012 की घोषणा कर दी है। राजस्थानी के भी तीन साहित्यकारों को अलग-अलग कैटेगरी में साहित्य का यह शीर्ष पुरस्कार दिया जाएगा। प्रसिद्ध कवि आईदान सिंह भाटी को काव्य संग्रह आंख हींयै रा हरियल सपना के लिए मुख्य पुरस्कार मिलेगा। वे पुरस्कार मिलने से खुश हैं, लेकिन टीस भी है कि पुरस्कार देर से मिला। रबीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास गोरा के राजस्थानी अनुवाद के लिए पूर्ण शर्मा पूरण को अनुवाद पुरस्कार मिला है। कवि ओम नागर को जद बी मांडबा बैठूं छूं कविता के लिए युवा पुरस्कार मिला।

 

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

भूकंप के झटकों से थर्राया जयपुर

भूकंप के झटकों से थर्राया जयपुर

जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुरूवार की शाम भूकंप के झटकों से थर्रा गई। शाम 6.30 बजे के करीब भूकंप के हल्के झटकों से जयपुर सहित आसपास के इलाकों में हड़कम्प मचा दिया। हालांकि,अभी तक किसी अप्रिय घटना और जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने भूकंप को मामूली बताया है।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके जयपुर वॉलसिटी के अतिरिक्त वैशाली नगर,मानसरोवर,विद्याधर नगर और अजमेर रोड इलाके में अधिक महसूस किए गए है। घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों भूकंप के झटके अधिक महसूस किए गए। भूकंप के बाद से ही लोगों के फोन भी बिजी आने लगे,हर कोई अपने परिचितों और रिश्तेदारों की खैरियत के लिए फोन पर बात करता नजर आया।

दिल्ली में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में बालिकाओं ने किया कैंडल मार्च

दिल्ली में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में बालिकाओं ने किया कैंडल मार्च



जैसलमेर/ 20 दिसम्बर
दिल्ली में गत दिनों एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज शहर की बालिकाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया , इन बालिकाओं ने हाथ में कैंडल लेकर हनुमान चौराहे पर मार्च किया , इन बालिकाओं का नेतृत्व अशिफा नायकवाडी नामक बालिका कर रही थी, नारी बचाओ और आरोपियों को फांसी देने के नारे लगते हुए कैंडल मार्च निकला जिसमे सैकड़ों के संख्या में शहर के लोगों भाग लिया तथा दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने के मांग पुरजोर तरीके से उठायी गयी ,अशिफा नायकवाडी ने बताया कि हम इस दुष्करम का विरोध करते हैं तथा आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए महिलाओं की सुरक्षा भी करने की माग रखी ,

breaking news ...जैसलमेर किले के बुर्ज में बारूद मिला ,

breaking news ...जैसलमेर किले के बुर्ज में बारूद मिला ,

सुरक्षा के एहतियात कदम उठाये




जैसलमेर आठ सौ साल पुराने जैसलमेर के सोनार किले के बुर्जो में से आज बड़ी मात्र में बारूद मिला .बारूद मिलाने की घटना के बाद सेना और पुलिस ने बुर्ज के चारो और सुरक्षा का घेरा कर दिया हें ,सेना ने बारूद का नमूना जांच के लिए भेजा .इस बुर्ज के आसपास की होटल को एहतियात के तौर पर खली करने की खबर हें ,घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हें ,मगर पुख्ता समाचार हें .की किले के बुर्ज से भरी मात्र में बारूद मिला हें .--

खरी खरी ....बलात्कारियो के लिए तालिबानी सज़ा हो मुकरर .....खरी खरी ....बलात्कारियो के लिए तालिबानी सज़ा हो मुकरर .....

खरी खरी ....बलात्कारियो के लिए तालिबानी सज़ा हो मुकरर .....

देहली बलात्कार काण्ड के खिलाफ आज देश एक जुट हो गया ऐसा नहीं हें की देश में रैप की पहली घटना हें या इसके बाद घटित नहीं हुई बात मानवीय संवेदना की हें बालिकाओ की सुरक्षा की हें .आज बात महिला सशक्तिकरण की करते हें .महिलाए ही अपने देश में सुरक्षित नहीं ..देश भर का गुसा उबल पडा .देश को सशक्त क़ानून की जरुरत हें ,जरुरत हे बलात्कारियो तथा छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ तालिबानी सज़ा के प्रावधान की ,फांसी की सज़ा इनके लिए कम हें .जो घ्रणित अपराध करते हें उन्हें सज़ा भी ऐसी ही मिलनी चाहिए .सरे राह उसको सज़ा देने का अधिकार आम जनता को देना चाहिए .छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओ के जिम्मेदार देश का लचीला क़ानून भी हें .जो ऐसे मामलो में अपराधियों को जमानत पर रिहा कर देते हें .अब इस और कुछ कड़े कदम उठाने की जरुरत हें

कांग्रेस की ‘संकल्‍प रैली और विशाल जनसभा’ 28 को



कांग्रेस की ‘संकल्‍प रैली और विशाल जनसभा’ 28 को जयपुर में 
तैयारियों को ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटीयों की बैठक 23 को

बाड़मेर। कांग्रेस के 127वीं वर्षगांठ पर राजधानी जयपुर में आगामी 28 दिसम्‍बर को रामलीला मैदान, रामनिवास बाग में ‘संकल्‍प रैली और विशाल जनसभा’ का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 23 दिसम्‍बर को ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष फतेह खान ने बताया कि बीती 15 दिसम्‍बर को जयपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस प्रति‍निधि सम्‍मेलन में इस रैली को सफल बनाने को लेकर आवश्‍यक निर्देश दिए गए थे। फतेह खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशा के बाद आगामी 23 दिसम्‍बर को ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित की जाएगी। खान ने बताया कि ब्‍लॉक कमेटीयों की बैठकों के दौरान ब्‍लॉक कमेटी के सदस्‍य, जनप्रतिनिधि, जिला कमेटी के संबधित सदस्‍य, नगर पालिका अध्‍यक्ष, प्रधान, विभिन्‍न प्रकोष्‍ठों, विभागों के अध्‍यक्ष सहित प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थितरहेगें। ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में संबधित ब्‍लॉक प्रभारी रैली की तैयारियों के संबध में आवश्‍यक दिशा निर्देश प्रदान करेगें।

जैसलमेर जिले में पर्यटन सीजन में पर्यटको की सुरक्षा पुलिस द्वारा होटल चैकिंग का अभियान


जैसलमेर जिले में पर्यटन सीजन में पर्यटको की सुरक्षा पुलिस द्वारा होटल चैकिंग का अभियान

जैसलमेर हाल ही में देश के विभिन्न भागो में घटित घटनाओं एवं जिले में पर्यटन सिजन तथा नववर्ष आगमन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं असामाजिक तत्वो की गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार प्रभारी जिला विशेष शाखा कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा में तैनात रामराजसिंह सउनि, हैड कानि0 रणवीरसिंह, कानि0 पूरदान, दईदानिंसंह, विजयसिंह, दीपक कुमार एवं शहर कोतवाली के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु मय जाब्ता के शहर जैसलमेर में स्थित विभिन्न होटल को चैक किया गया। दौराने चैकिंग होटल प्रबंधको को होटल में कार्यरत समस्त स्टॉफ का संबंधित पुलिस से चरित्र सत्यापन करवाने एवं होटल में ठहरने वाले देशीविदेशी पर्यटको का पहचान पत्र की प्रति मूल प्रति से मिलान कर प्राप्त करने के पश्चात ही होटल में ठहरने की अनुमति देने के निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त होटल प्रबंधको पाबंध किया गया कि होटल में ठहरने वाले समस्त व्यक्तियों का पहचान पत्र एवं सी फार्म निर्धारित प्रफार्मा में समय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं संबंधित थाने में भिजवावे एवं होटल प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि वह अपनेअपने होटलो में सीसीटीवी कैमरो की भी व्यवस्था करे ताकि अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों कि पहचान की जा सके तथा किसी भी प्रकार की अवांछनिय/संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की सुचना प्रकाश मंें आने पर शीघ्रातिशीघ्र अपने नजदीकी पुलिस थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सुचित करावे।

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त होटल प्रबंधको एवं संचालको से अपील की है कि वह पुलिस के इस अभियान में पूर्ण सहयोग करे ताकि जिले में पर्यटको की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस का यह अभियान पर्यटन सीजन नववर्ष आगमन एवं आगामी मरू महोत्सव 2013 तक जारी रहेगा जिसमें आप हरसम्भव सहयोग देवे।

धरती पर सबसे बड़ा मेला है कुंभ मेला

लंदन : ब्रिटिश और भारतीय शोधकर्ताओं ने चार साल के अध्ययन के बाद कहा है कि अगले साल इलाहाबाद में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर होने जा रहा महाकुंभ विश्व के सबसे विशालतम धार्मिक जमावड़े में से एक है और यह पृथ्वी पर सबसे बड़ा मेला है ।धरती पर सबसे बड़ा मेला है कुंभ मेला
आगामी 14 जनवरी, 2013 को गंगा और यमुना के तट पर शुरू होने जा रहे इस महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों के भाग लेने की संभावना है ।

ब्रिटिश और भारतीय शोधकर्ताओं के दल ने चार साल तक कुंभ का अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि लोग एक दूसरे के साथ किस तरह से व्यवहार करते हैं, भीड़ का उनका क्या अनुभव है और इस भीड़ का उनके रोजमर्रा के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ।

ये शोधकर्ता 24 जनवरी, 2013 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम में अपने निष्कषरे केा पेश करेंगे ।

इस अध्ययन में कुंभ मेला को एक अविश्वसनीय कार्यक्रम और पृथ्वी पर सबसे बड़ा मेला बताया गया है ।

महाकुंभ मेले में पूरी दुनिया के लोग आते हैं और लाखों श्रद्धालू गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं। महाकुंभ के दौरान धर्म गुरूओं जुलूस तथा राख लपेटे नगा साधू सभी के आकषर्ण का केंद्र होते हैं ।

यह अध्ययन डूंडी विश्वविद्यालय के निक हॉपकिंस और सेंट एंड्रियूज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टीफन रेइसर तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नारायण श्रीनिवासन के नेतृत्व में किया गया है

`पृथ्वी के नजदीक मिले 5 नए ग्रह`

मेलबर्न : वैज्ञानिकों ने पांच ऐसे नए ग्रहों की पहचान की है जो पृथ्वी के काफी नजदीक हैं। इनमें से एक ग्रह एक तारे की ऐसी कक्षा में है जहां जीवन के लिए उपयुक्त स्थितियां मौजूद हैं। इन ग्रहों की पृथ्वी से दूरी के बारे में कहा जा रहा है कि अगर प्रकाश की गति से चला जाए तो इन तक पहुंचने में महज 12 साल का वक्त लगेगा।`पृथ्वी के नजदीक मिले 5 नए ग्रह`
द ऑस्ट्रेलियन की खबर के अनुसार, ताउ सेटी नामक तारे की गति के लगभग छह हजार आंकड़ों का विश्लेषण करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि उसकी गति और दिशा में थोड़ी अनियमितताओं की वजह दूसरे आकाशीय पिंडों का गुरूत्वीय खिंचाव है।

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्रिस टाइने ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह तारा बहुत धीरे-धीरे आगे और पीछे जा रहा है। पांच अलग अलग समय के अंतराल में ऐसा करने के सबूत यह हमें दर्शा चुके हैं।’’ टाइने ने एएपी समाचार एजेंसी को बताया, ‘‘हमें लगता है कि इस तारे के चारों ओर पांच विभिन्न ग्रह घूम रहे हैं जिसके चलते इसकी गति आगे पीछे हो रही है।’’
ऑस्ट्रेलिया, चिली, ब्रिटेन और अमेरिका से शोधकर्ताओं के अंतरराष्ट्रीय दल का मानना है कि ताउ सेटी के चारों ओर घूमने वाले इन पांचों ग्रहों में से एक ग्रह इस तारे के निवास योग्य क्षेत्र में मौजूद हैं जहां की स्थितियां जीवन के लिए उपयुक्त हैं। इस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी से पांच गुना अधिक है और इस तरह किसी ऐसे निवास योग्य क्षेत्र का सबसे छोटा ज्ञात ग्रह है। इसका आकार पृथ्वी के आकार से दोगुना है। टाइने के अनुसार, वैज्ञानिकों का मानना है कि छोटे और चट्टानी ग्रहों पर जीवन की ज्यादा संभावना है।

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच संबंधों में नई बयार : शेरी रहमान

वाशिंगटन : अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच सहयोग बढ़ा है जो इसका संकेत है कि द्विपक्षीय संबंधों में नयी बयार बहने लगी है।अमेरिका-पाकिस्तान के बीच संबंधों में नई बयार : शेरी रहमान
शेरी ने कहा, ‘अमेरिका-पाक संबंधों में नई बयार चली है। पिछले छह से आठ महीनों में दोनों सरकारों ने सहयोग तथा बातचीत को बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा, ‘पांच कार्यसमूहों ने हाल ही में वाशिंगटन अथवा इस्लामाबाद में गहन संवाद पूरा किया है। इनमें रक्षा, आर्थिक सहयोग, उर्जा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी लड़ाई एवं कानून-व्यवस्था, और रणनीतिक सुरक्षा शामिल है।’

शेरी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘ब्रुसेल्स में हुई उच्चस्तरीय बातचीत रचनात्मक हुई है।’ अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत वाशिंगटन के साथ रिश्तों में आए सुधार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे ही थीं

घर की चाहरदीवारी और बुर्के से बाहर निकल पहुंची प्रशासन अकादमी मंसूरी शम्मा बानो

घर की चाहरदीवारी और बुर्के से बाहर निकल पहुंची प्रशासन अकादमी मंसूरी शम्मा बानो 

रेगिस्तान इलाके की प्रधान  शमा बानो ने आज आईएस के सामने ' राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो पर दिया  व्याख्यान 


बाड़मेर राजस्थान के रेगिस्तान के बॉर्डर बाड़मेर जिले की भारत -पाक सीमा पर बसे चोह्टन कस्बे की अल्पसंख्यक वर्ग से तालुक रखने वाली महिला प्रधान शमा बानो भारतीय प्रशाशनिक सेवा के 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस को " भारत में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो "पर आज मंसूरी में ढाई घंटे का  अपना व्यख्यान  दिया .

आम तोर पर इन इलाके में अल्पसंख्यक वर्ग अपने बेटियों को तालीम ही' नहीं दिलाते है जिसके चलते आज भी इन इलाके में 70 फीसदी से जयादा लडकिय अनपढ़ है लेकिन शमा इस इलाके पहली महिला थी जिसने अपनी जोधपुर में LLB भी कर राजीनति में प्रवेश किया था आज शमा बानो भारतीय प्रशाशनिक सेवा के अधकारियो को अपने विचार व्यक्त किये    जो की   थार  इलाके के महिलाओ के लिए गर्व की बात है

शमा बानो राजस्थान के कांग्रेस के मुस्लिम कदावर नेता स्वगीय अब्दुल हादी परिवार से तालुक रखती है शमा बनो के पति गफूर अहमद को राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है वर्तमान में गफूर अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के अध्य्श्क है शमा बानो ऐसे इलाके से आती है अशिक्षा की आग में जल रहा इलाका जहां आज भी अल्पसंख्यक वर्ग के सत्तर फीसदी से ज्यादा बच्चे चाहे वो लड़के हो या लडकिया स्कूल तक नहीं पहुंचते है  अब ऐसे हालात में ये कैसे उम्मीद जताए कि कोई लड़की यहाँ शिक्षा का प्रसार करने के लिए राजनीति में उतरेगी ! कैसे होगी सारी उम्मीदों को सच कर देने कि कहानी और क्या होगी कोशिशे इन सवालों को साकार करने के लिए चोहटन के एक छोटे से गाँव से आई एक उम्मीदों की रौशनी शम्मा खान के रूप में ! इस अट्ठाईस साल की अल्पसंख्यक महिला ने  बाड़मेर के इस इलाके जहां लडकिया बुर्के और घर की चाहरदीवारी में कैद रहती हैं वहां पर पहले तो शमा बानो ने LLB कर प्रधान पद पर निर्विरोध होकर अपना राजनीतक जीवन शरू किया शमा बानो ने अपने इलाके में शिक्षा और पंचायती राज सशक्तिकरण को लेकर विशेष कार्य किये जिसके लिए इन्हें कई बार समनित किया जा चूका है शमा बानो राज्य सरकार की और से विशेष दल में विदेश यात्रा भी कर चुकी है

बाड़मेर जिले के चोहटन प्रधान शमा बानो गुरुवार को सुबह 9 बजे से करीब 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी' मसूरी उतराखंड में भारतीय प्रशाशनिक सेवा के 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस को " भारत में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो "पर अपना व्यख्यान दिया  
शमा बानो ने बी एन टी को बताया कि ' राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर पुरे भारत में से तीन नेताओ को व्यख्यान के लिए बुलाया गया था  जिसमे दिल्ली सरकार में शिक्षा व परिवहन मंत्री अरविन्द कुमार लवली,विजयवाड़ा के पूर्व महापौर पंचमूर्ति अनुराधा सहित मुझे बुलाया गया था  मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के समाने में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर अपने विचार व्यक्त किये .

 यह पहला मोके है जब में अपना व्याख्यान  भारतीय प्रशाशनिक सेवा के अधिकारियो के सामने दे रही हु इससे पहले मेने इसी साल जयपुर में राजस्थान के BDO के समाने व्यख्यान दिया था मुझे इस साल केंद्र सरकार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में रेगिस्तानी इलाके चोहटन में पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए सम्मनित किया गया था उसके बाद पिछले माह ही जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायती राज संस्थान के इंद्रा गाँधी ओडीटोरिय्म में आयोजित समारोह में केंद्र की पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना को इलाके में किये गए बेहतरीन कार्यो के लिए लगातार दूसरी बार राज्य स्तर का पुरुस्कार से सम्मनित किया गया था
गफूर अहमद के मुताबिक मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि शमा बानो को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी' मसूरी उतराखंड में 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के सामने व्यख्यान के लिए बुलाया गया है

.

बाड़मेर मारपीट चोरी के कई मामले

बाड़मेर मारपीट चोरी के कई मामले 
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के विभिन थानों में बीते चौबीस घंटो में मारपीट और चोरी के मामले दर्ज कर सम्बंधित थानों में अनुसंधान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार मानवेन्द्रसिंह पुत्र भेराराम जाट नि. अरणीयाली ने मुलजिम अनिल पुत्र भाखराराम विश्नोई नि. गुड़ामालानी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस से शराब के लिए रूपये मांगना व मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2.प्रार्थी श्री चुतराराम पुत्र सिमरथाराम जाट नि. काउखेड़ा कवास ने मुलजिम सतीश, ठाकराराम, चूनाराम पीसरान हनुमानाराम जाट नि. काउखेड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

3.प्रार्थी श्री नीम्बसिंह पुत्र नाथजी पुरोहित नि. इन्द्राणा ने मुलजिम उतमसिंह पुत्र लूम्बाजी पुरोहित नि. इन्द्राणा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमन द्वारा मुस्तगीस के भाई पुखराज का रास्ता रोककर मारने की नियत से कुल्हाड़ी से मारपीट कर गम्भीर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

4.प्रार्थी श्री विशाखान पुत्र सवाईखान मुसलमान नि. देताणी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा ग्राम पंचायत बालेवा व रेडाणा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र से बेटर व प्लेटे चोरी कर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर प्रशासन की संक्षिप्त आज की खबरें

जैसलमेर प्रशासन की संक्षिप्त आज की खबरें 

बीपीएल परिवारों को आजीविका कार्यक्रम से जोड़ें
जैसलमेर में एमपावर परियोजना समीक्षा बैठक, कार्य में गति लाने के निर्देश
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ जैसलमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने एमपावर परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि बीपीएल परिवारों को आजीविका कार्यक्रम से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाएं।
उन्होंने वित्तीय प्रगति की समीक्षा के दौरान अब तक धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया एवं निर्देश दिए कि शीघ्र ही परियोजना के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्रदान करने वाले क्रियाकलापों का आयोजन कर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के प्रयास करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्ज्वल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एमपावर परियोजना की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक अधिकारी धनाराम, आरसेटी के निदेशक ओ.पी सांवल, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, ग्राविस के परियोजना समन्वयक गिरिजाशंकर भी उपस्थित थे।
उज्ज्वल ने परियोजना अधिकारी एमपावर को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह को बैंकों से लिंकेज कर उन्हें ऋण उपलब्ध करवाकर व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कराएं।
उन्होंने महिलाओं के समूहों को आजीविकाप्रधान गतिविधियों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कशीदाकारी, सिलाई एवं अकृषिकारी गतिविधियों के प्रोजेक्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।
परियोजना अधिकारी अरविन्द सिंह ने बैठक में बताया कि अब तक कुल 266 स्वयं सहायता समूहों के खातों में 1010 हजार रुपये की रिवॉल्विंग फण्ड की राशि जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार 89 समूहों की बैंकिंग ग्रेडिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 60 किसानों के यहां डेमोस्ट्रेशन का कार्यक्रम किया जा चुका है।
--000---
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर, शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्दगोपाल पुरोहित ने दी।
--000---

पंचायत समिति सम की आम बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ पंचायत समिति सम की आम बैठक प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवर की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 1:15 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक मे विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।
--000---
राजकीय अनुपयोगी एवं सरप्लस सामग्री की निस्तारण के लिए बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/राजकीय कार्यालयों में सरप्लस, अप्रचलित व अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस संबंध में की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्रा में प्रस्तुत करें।
--000---
आपातकालीन स्थितियों में माह के बीच भी ब़ सकेगी दवाइयों की राशि
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि आरपीएमएफ योजनान्तर्गत पेंशनर्स को प्रतिमाह दवाइयों की राशि सीमा अब जरूरत पड़ने पर माह के बीच में भी ब़ाई जा सकेगी। लेकिन इस आपातकालीन वृद्धि के लिए डाक्टर की स्पष्ट अभिशंषा जरूरी होगी।

नागरिक सेवा केन्द्रों को जनोपयोगी बनाएं एडीएम धानका



जैसलमेर में नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

नागरिक सेवा केन्द्रों को जनोपयोगी बनाएं एडीएम धानका


जैसलमेर, 20 दिसम्बर/अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका ने जिले के नागरिक सेवा केन्द्रों के संचालकों से जनता को बेहतर सेवाएं देने का आह्वान किया है और कहा कि इन केन्द्रों को आम जनता के लिए अधिक से अधिक उपादेय बनाएं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर धानका ने जैसलमेर जिले में कार्यरत जिला ईमित्रा सोसायटी जैसलमेर की ओर से हाल ही यहां डीआरडीए सभाकक्ष में जिले में कार्यरत समस्त नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में संभागियों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।

जिला सूचना अधिकारी नवीन माथुर व जगदीश खत्राी ने सभी संभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण आत्मीय रुचि एवं लगनपूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी और नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

कार्यशाला में वक्रागी साफ्टवेयर लिमिटेड के प्रशिक्षक वेदप्रकाश, जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने समस्त कियोस्क संचालकों का स्वागत करते हुए नागरिक सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली के बारे में सैद्घान्तिक एवं इंटरनेट के माघ्यम से प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में जैसलमेर जिले के तीनों ब्लॉकों से साठ संभागियों ने हिस्सा लिया।

जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने बताया कि जैसलमेर में अब तक 65 नागरिक सेवा केन्द्रों का चयन किया गया है जिसमें से 54 नागरिक सेवा केन्द्रों के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। पिछली त्रौमासिक रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक सेवा केन्द्रों पर 2 हजार 796 बिजली के बिल, 1 हजार 473 मूल निवास प्रमाण पत्रा, 372 जाति प्रमाण पत्रा तथा 2 हजार 282 पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म तथा अन्य कई प्रकार के संबधित कार्य संचालकों द्वारा किये गये।

वीएलई सम्मानित

कार्यशाला के दौरान अच्छा कार्य करने वाले वी एल ई को जैसलमेर ब्लॉक से नोख वी एल ई हैदरअली, सांकडा ब्लॉक से लंवा वी एल ई वासुदेव तथा सम ब्लॉक से सोनू वी एल ई भीमसिंह को सम्मानित किया गया।