साहित्य अकादमी पुरूस्कार भाटी को मिलने पर ख़ुशी की लहर
बाड़मेर राजस्थानी कवि आईदान सिंह भाटी को वर्ष 2012 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ने ख़ुशी जाहिर की हें । उन्हें 18 फरवरी को देहली में आयोजित होने वाले समारोह में विजेताओं को बतौर पुरस्कार ताम्रफलक, शाल और एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
जैसलमेर के आईदान सिंह भाटी के कविता संग्रह "आंख हिन्ये रा हरियल सपना" और " को पुरस्कार के लिए चुना गया। इससे पूर्व भाटी को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित करने जी घोषणा की जा चुकी हें समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भाटी की बाड़मेर कर्मभूमि रही हें उनका बाड़मेर और साहित्य से विशेष लास्गाव रहा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से बाड़मेर का गौरव बाधा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने का मार्ग प्रसस्त होगा ,.मोटियार परिषद् जे नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने बताया की साहित्य अकादमी के दो सम्मान मिलाने पर बाड़मेर में राजस्थास्नी भाषा समिति की और से उनका शीघ्र सम्मान समारोह आयोजित कर नागारिक अभिनन्दन किया जाएगा ,शुक्रवार को इस सम्बन्ध में समिति में विचार विमर्श किया गया जिसमे दुर्जन सिंह गुडीसर ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश गौड़ ,अशोक सारला ,नरेश देव सारण ,दिग्विजय सिंह चुली ,सवाई चावड़ा ,तेजाराम हुडा ,भोम सिंह बलाई ,भवेंद्र जाखड ,उर्मिला जैन सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया ,,
राजस्थानी भाषा के लिए गौरव का विषय
बाड़मेर राजस्थानी कवि आईदान सिंह भाटी को वर्ष 2012 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ने ख़ुशी जाहिर की हें । उन्हें 18 फरवरी को देहली में आयोजित होने वाले समारोह में विजेताओं को बतौर पुरस्कार ताम्रफलक, शाल और एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
जैसलमेर के आईदान सिंह भाटी के कविता संग्रह "आंख हिन्ये रा हरियल सपना" और " को पुरस्कार के लिए चुना गया। इससे पूर्व भाटी को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित करने जी घोषणा की जा चुकी हें समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भाटी की बाड़मेर कर्मभूमि रही हें उनका बाड़मेर और साहित्य से विशेष लास्गाव रहा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से बाड़मेर का गौरव बाधा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने का मार्ग प्रसस्त होगा ,.मोटियार परिषद् जे नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने बताया की साहित्य अकादमी के दो सम्मान मिलाने पर बाड़मेर में राजस्थास्नी भाषा समिति की और से उनका शीघ्र सम्मान समारोह आयोजित कर नागारिक अभिनन्दन किया जाएगा ,शुक्रवार को इस सम्बन्ध में समिति में विचार विमर्श किया गया जिसमे दुर्जन सिंह गुडीसर ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश गौड़ ,अशोक सारला ,नरेश देव सारण ,दिग्विजय सिंह चुली ,सवाई चावड़ा ,तेजाराम हुडा ,भोम सिंह बलाई ,भवेंद्र जाखड ,उर्मिला जैन सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया ,,
राजस्थानी भाषा के लिए गौरव का विषय
सम्मान की घोषणा के बाद डॉ आईदान सिंह भाटी ने बताया की यह सम्मान राजस्थानी भाषा के लिए गौरव का विषय है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में सहायक साबित होगा। मातृभाषा को आगे बढ़ाने के लिए मिला यह पुरस्कार मेरे लेखन को आगे ले जाने में मददगार होगा। रचनात्मक सक्रियता बढ़ाएगा। गौरतलब है कि भाटी जैसलमेर जिले के नोख गांव में पैदा हुए हैं और राष्ट्रीय-राज्यीय स्तर के कई सम्मान हासिल कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें