सोनार दुर्ग के बुर्ज में मिला बारूद पूर्व में हो चुका विस्फोट
प्राचीन समय का है बारूद वर्षों से बंद पड़ा था बुर्ज
जैसलमेर
सोनार दुर्ग में जैन मंदिर के पास एक बुर्ज में गुरुवार को बड़ी मात्रा में बारूद मिला। बारूद मिलने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आर्मी को भी पुलिस द्वारा अवगत करवाया गया। दोपहर बाद आर्मी के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बारूद का सैम्पल लेकर गए ताकि उसकी जांच कर उसे वहां से हटाने की कार्रवाई की जा सके। इस बीच बुर्ज के आसपास के क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए ताकि वहां कोई पर्यटक न जा सके।
जानकारी के अनुसार जैन मंदिर पास स्थित एक बुर्ज में गुरुवार को हिले हुए पत्थरों को सही करवाया जा रहा था कि उस बुर्ज में चमड़े के बने 5 बड़े पात्र दिखाई दिए। उनमें देखने पर भारी मात्रा में बारूद दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर उप अधीक्षक शायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और आसपास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। पुलिस ने एसडीएम रमेशचंद्र जैन्थ को सूचित कर बुलाया, बाद में आर्मी को भी इस मामले से अवगत करवाया गया। दोपहर में करीब तीन बजे आर्मी के अधिकारी वहां पहुंचे और बुर्ज के अंदर जाकर बारूद के सैम्पल लिए।
आसपास के लोगों में दहशत
आसपास के लोगों में दहशत, जैसलमेर शहर में फैली सनसनी, पुलिस ने आर्मी को बुलाया, आर्मी के अधिकारियों ने लिया सैंपल
॥ दुर्गवासियों ने पुलिस को बताया कि बुर्ज में बारूद के भंडार है। इस पर मौके पर पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया। आर्मी को अवगत करवा दिया गया है और उनके द्वारा सैम्पल भी ले लिया गया है। यह बारूद उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।
ममता राहुल, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर
जानकारी के अनुसार दुर्ग में कुल 99 बुर्ज बने हुए हैं। लगभग सभी बुर्ज लोगों के घरों में है, केवल एक यही बुर्ज है जो अलग से ऑफ रूट में बना हुआ है। इस कारण बुर्ज को कोई उपयोग में नहीं ले रहा है। दुर्गवासियों के अनुसार वर्षों से यह बुर्ज बंद ही पड़ा है। गुरुवार को इसे खोलने पर इसमें बारूद का भंडार मिला।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिला बारूद चमड़े के बने बड़े बड़े पांच पात्रों में भरा था। यह काफी खतरनाक हो सकता था। कई वर्षों पहले अखे प्रोल के पास निर्माण कार्य के दौरान एक श्रमिक द्वारा धूम्रपान के बाद फेंकी गई बीड़ी से वहां रखे बारूद में विस्फोट हो गया था जिसे दो श्रमिकों की मौत हो गई थी तथा 5 अन्य घायल हो गए थे। इसके अलावा रानी महल के पीछे भी एक स्थान पर बारूद के भंडार पूर्व में मिल चुके हैं।
जैन मंदिर के पास बुर्ज में मिले बारूद के भंडार से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। एहतियात के तौर पर बुर्ज के आसपास के मकानों व होटल्स को खाली करवाने की कवायद भी की गई। पुलिस ने लोगों से समझाइश की जब तक बारूद को वहां से हटा न दिया जाए तब तक एहतियात बरतें।
गौरतलब है कि प्राचीन समय में युद्ध आदि की आशंका को देखते हुए दुर्ग में अलग-अलग स्थानों पर तोपेंं रखी हुई थी। इन तोपों के आसपास बारूद के भंडार होते थे। गुरुवार को जहां बारूद मिला है उसके ठीक पास में एक तोप भी रखी हुई है, जिसे वर्तमान में सैलानी देखने जाते हैं। दुर्ग में इस तरह से अलग अलग स्थानों 5-6 तोपे रखी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें