गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

जैसलमेर प्रशासन की संक्षिप्त आज की खबरें

जैसलमेर प्रशासन की संक्षिप्त आज की खबरें 

बीपीएल परिवारों को आजीविका कार्यक्रम से जोड़ें
जैसलमेर में एमपावर परियोजना समीक्षा बैठक, कार्य में गति लाने के निर्देश
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ जैसलमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने एमपावर परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि बीपीएल परिवारों को आजीविका कार्यक्रम से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाएं।
उन्होंने वित्तीय प्रगति की समीक्षा के दौरान अब तक धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया एवं निर्देश दिए कि शीघ्र ही परियोजना के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्रदान करने वाले क्रियाकलापों का आयोजन कर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के प्रयास करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्ज्वल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एमपावर परियोजना की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक अधिकारी धनाराम, आरसेटी के निदेशक ओ.पी सांवल, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, ग्राविस के परियोजना समन्वयक गिरिजाशंकर भी उपस्थित थे।
उज्ज्वल ने परियोजना अधिकारी एमपावर को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह को बैंकों से लिंकेज कर उन्हें ऋण उपलब्ध करवाकर व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कराएं।
उन्होंने महिलाओं के समूहों को आजीविकाप्रधान गतिविधियों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कशीदाकारी, सिलाई एवं अकृषिकारी गतिविधियों के प्रोजेक्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।
परियोजना अधिकारी अरविन्द सिंह ने बैठक में बताया कि अब तक कुल 266 स्वयं सहायता समूहों के खातों में 1010 हजार रुपये की रिवॉल्विंग फण्ड की राशि जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार 89 समूहों की बैंकिंग ग्रेडिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 60 किसानों के यहां डेमोस्ट्रेशन का कार्यक्रम किया जा चुका है।
--000---
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर, शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्दगोपाल पुरोहित ने दी।
--000---

पंचायत समिति सम की आम बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ पंचायत समिति सम की आम बैठक प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवर की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 1:15 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक मे विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।
--000---
राजकीय अनुपयोगी एवं सरप्लस सामग्री की निस्तारण के लिए बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/राजकीय कार्यालयों में सरप्लस, अप्रचलित व अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस संबंध में की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्रा में प्रस्तुत करें।
--000---
आपातकालीन स्थितियों में माह के बीच भी ब़ सकेगी दवाइयों की राशि
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि आरपीएमएफ योजनान्तर्गत पेंशनर्स को प्रतिमाह दवाइयों की राशि सीमा अब जरूरत पड़ने पर माह के बीच में भी ब़ाई जा सकेगी। लेकिन इस आपातकालीन वृद्धि के लिए डाक्टर की स्पष्ट अभिशंषा जरूरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें