जैसलमेर जिले में पर्यटन सीजन में पर्यटको की सुरक्षा पुलिस द्वारा होटल चैकिंग का अभियान
जैसलमेर हाल ही में देश के विभिन्न भागो में घटित घटनाओं एवं जिले में पर्यटन सिजन तथा नववर्ष आगमन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं असामाजिक तत्वो की गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार प्रभारी जिला विशेष शाखा कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा में तैनात रामराजसिंह सउनि, हैड कानि0 रणवीरसिंह, कानि0 पूरदान, दईदानिंसंह, विजयसिंह, दीपक कुमार एवं शहर कोतवाली के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु मय जाब्ता के शहर जैसलमेर में स्थित विभिन्न होटल को चैक किया गया। दौराने चैकिंग होटल प्रबंधको को होटल में कार्यरत समस्त स्टॉफ का संबंधित पुलिस से चरित्र सत्यापन करवाने एवं होटल में ठहरने वाले देशीविदेशी पर्यटको का पहचान पत्र की प्रति मूल प्रति से मिलान कर प्राप्त करने के पश्चात ही होटल में ठहरने की अनुमति देने के निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त होटल प्रबंधको पाबंध किया गया कि होटल में ठहरने वाले समस्त व्यक्तियों का पहचान पत्र एवं सी फार्म निर्धारित प्रफार्मा में समय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं संबंधित थाने में भिजवावे एवं होटल प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि वह अपनेअपने होटलो में सीसीटीवी कैमरो की भी व्यवस्था करे ताकि अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों कि पहचान की जा सके तथा किसी भी प्रकार की अवांछनिय/संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की सुचना प्रकाश मंें आने पर शीघ्रातिशीघ्र अपने नजदीकी पुलिस थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सुचित करावे।
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त होटल प्रबंधको एवं संचालको से अपील की है कि वह पुलिस के इस अभियान में पूर्ण सहयोग करे ताकि जिले में पर्यटको की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस का यह अभियान पर्यटन सीजन नववर्ष आगमन एवं आगामी मरू महोत्सव 2013 तक जारी रहेगा जिसमें आप हरसम्भव सहयोग देवे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें