जैसलमेर में नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
नागरिक सेवा केन्द्रों को जनोपयोगी बनाएं एडीएम धानका
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका ने जिले के नागरिक सेवा केन्द्रों के संचालकों से जनता को बेहतर सेवाएं देने का आह्वान किया है और कहा कि इन केन्द्रों को आम जनता के लिए अधिक से अधिक उपादेय बनाएं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर धानका ने जैसलमेर जिले में कार्यरत जिला ईमित्रा सोसायटी जैसलमेर की ओर से हाल ही यहां डीआरडीए सभाकक्ष में जिले में कार्यरत समस्त नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में संभागियों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
जिला सूचना अधिकारी नवीन माथुर व जगदीश खत्राी ने सभी संभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण आत्मीय रुचि एवं लगनपूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी और नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।
कार्यशाला में वक्रागी साफ्टवेयर लिमिटेड के प्रशिक्षक वेदप्रकाश, जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने समस्त कियोस्क संचालकों का स्वागत करते हुए नागरिक सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली के बारे में सैद्घान्तिक एवं इंटरनेट के माघ्यम से प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में जैसलमेर जिले के तीनों ब्लॉकों से साठ संभागियों ने हिस्सा लिया।
जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने बताया कि जैसलमेर में अब तक 65 नागरिक सेवा केन्द्रों का चयन किया गया है जिसमें से 54 नागरिक सेवा केन्द्रों के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। पिछली त्रौमासिक रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक सेवा केन्द्रों पर 2 हजार 796 बिजली के बिल, 1 हजार 473 मूल निवास प्रमाण पत्रा, 372 जाति प्रमाण पत्रा तथा 2 हजार 282 पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म तथा अन्य कई प्रकार के संबधित कार्य संचालकों द्वारा किये गये।
वीएलई सम्मानित
कार्यशाला के दौरान अच्छा कार्य करने वाले वी एल ई को जैसलमेर ब्लॉक से नोख वी एल ई हैदरअली, सांकडा ब्लॉक से लंवा वी एल ई वासुदेव तथा सम ब्लॉक से सोनू वी एल ई भीमसिंह को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें