शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

जयपुर/महवा/दौसा। दौसा के महवा थाना इलाके से गुरूवार रात नाकाबंदी तोड़कर भागी एक पिकअप ने पीछा कर रहे पुलिस दस्ते पर हमला कर एक कांस्टेबल को कुचल दिया। वहीं बदमाशों ने घेरने आए ग्रामीणों पर फायरिंग भी की और मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पांच किलोमीटर दूर से बिना नंबर की पिकअप को बरामद किया।

यूं चला घटनाक्रम
रात करीब साढ़े आठ बजे महवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों से भरी एक पिकअप भरतपुर की ओर से जयपुर आ रही है। इस पर पुलिस ने इलाके में कड़ी नाकेबंदी की। इसी बीच एक पिकअप नाकेबंदी तोड़कर निकल गई। इसके पीछे महवा थाना प्रभारी व मानपुर सीओ की गाडियां लगीं,साथ ही बालाहेड़ी चौकी को इसकी सूचना दी गई। यहां भी पिकअप ने नाकाबंदी तोड़ दी,जिसपर चौकी प्रभारी भी उसका पीछा करने लगे।

पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप चौकी क्षेत्र के गांव बिसाना की ओर है। इसपर पुलिस ने ग्रामीणों को सूचना देकर गांव के मार्ग को रोकने को कहा। ग्रामीणों ने मार्ग पर एक ट्रक को आड़ा खड़ा कर दिया। जिससे पिकअप को आगे मार्ग नहीं मिला। इस बीच ग्रामीणों ने पिकअप को घेर पथराव शुरू कर दिया।

जवाब में बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की। इस दौरान बालाहेड़ी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पिकअप सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। भागने की फिराक में पिकअप चालक ने चौकी के कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर को कुचल दिया और हाइवे पर भाग गए। करीब पांच किलोमीटर दूर सिंकदरा टोल प्लाजा से पहले बदमाश पिकअप को छोड़ कर भाग निकले।

मृतक स्थानीय निवासी
मृतक कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर बालाहेड़ी चौकी पर तैनात था और मानपुर थाना इलाके के गांव का रहने वाला था। सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में महवा पहुंच गए। इस दौरान स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें