बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे फटाफट
प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013
पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित
बाडमेर, 21 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान लगने वाले िविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा िविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए है ताकि राज्य सरकार की मां के अनुरूप अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। वे भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए ॔॔प्रासन गांवों के संग अभियान 2013॔॔ 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिन का िविर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम दिन िविर में किये जाने वाले कार्यो के लिए प्रारम्भिक तैयारी तथा मुख्य िविर दिवस को कार्यो का निश्पादन किया जाएगा। िविरों में सोमवार से भानिवार अर्थात 6 दिवस तक कार्य किया जाएगा।
पुरोहित ने िविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निश्पादित किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा पचात कहा कि सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर िविर में पहुंचकर िविर की समाप्ति तक िविर में उपस्थित रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का अधिकाधिक समाधान हो सकें। उन्होने सभी विभागों को िविर वाईज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर उसकी सूची मय मोबाईल नम्बर के सात दिवस में जिला कार्यालय को भेजने के निर्दो दिए। उन्होने अभियान से जुडे विभागों को िविर स्थल पर विभागीय बैनर लगाने तथा िविर दौरान निश्पादित किये जाने वाले कार्यो तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने प्रत्येक िविर के दौरान पर्याप्त स्टोनरी एवं आवयक प्रपत्र उपलब्ध रखने को कहा।
उन्होने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो तथा िविर आयोजन की दिनांक इत्यादि के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए। उन्होने प्रत्येक िविर में निश्पादित कार्यो की सूचना िविर समाप्ति पर निर्धारित प्रपत्रों में िविर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्दो दिए।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनितासिंह, तहसीलदार बाडमेर बद्रीनारायण विनोई, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
बैठक 27 को
बाडमेर, 21 दिसम्बर। प्रासन गांवों के संग अभियान,2013 के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादन के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्रासन गांवों के संग अभियान के संबंध में विभागीय कार्य योजनाओं के साथ निर्धारित समय पर आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
-2-
एक फरवरी से राज्य कर्मचारियों हेतु आधार कार्ड की अनिवार्यता
बाडमेर, 21 दिसम्बर। राज्य कर्मचारियों (सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, संस्थाऐं, स्वायताशी निकायों सहित) के वेतन के लिए एक फरवरी, 2013 से आधार संख्या/ आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी।
कोशाधिकारी सवाई लाल गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य कर्मचारियों के वेतन के लिए एक फरवरी,13 से आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने अधिनस्थ समस्त कार्मिकों का एक फरवरी,2013 से पूर्व आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या आवयक रूप से प्राप्त किया जाना सुनिचत करें। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए जिला एवं तहसील मुख्यालय पर आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किए जाएगें।
0-
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान
26 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 21 दिसम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान 26 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 22 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से प्रस्थान पर सायं 6.30 बजे रामसर पहुंचेगे एवं उपखण्ड मुख्यालय रामसर में जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 23 दिसम्बर को ग्राम देताणी में जनसम्पर्क करने के बाद 24 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बन्धडा जाएगें। वे प्रातः 10.00 बजे ग्राम दाबड (ग्रा.पं. बन्धडा), दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत खबडाला, 2.00 बजे सुन्दरा, 3.30 बजे रोहिडी तथा सायं 5.00 बजे ग्राम पंचायत बीजावल में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि 7.00 बजे रिख्याणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।
वक्फ राज्यमंत्री खान 25 दिसम्बर को ग्राम रिख्याणी से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत जैसिन्दर स्टोन, 11.00 बजे ग्राम सोनासन्दा, दोपहर 12.00 बजे हमीराणी, 1.00 बजे मालाणा, 2.00 बजे ग्राम खडीन छोटी, 3.00 बजे ग्राम रायलिया, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय सहदाद का पार तथा 6.00 बजे ग्रा.पं. मुख्यालय खलीफे की बावडी में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम ग्राम खडीन में करेंगे। वे 26 दिसम्बर को खडीन से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम उतरबा, 11 बजे ग्राम पंचायत तामलोर, दोपहर 1.00 बजे ग्राम मक्खन का पार, 2.00 बजे ग्राम अमी का पार, 3.00 बजे ग्राम बाण्डासर, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गडरारोड एवं 6.00 बजे राणासर में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। इसके बाद वे 27 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे देताणी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें