बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

खाड़ी देशों की तर्ज पर अब रेगिस्तानी इलाकों में पनपेगा खजूर : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

खाड़ी देशों की तर्ज पर अब रेगिस्तानी इलाकों में पनपेगा खजूर : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के "रेगिस्तान में खजूर की खेती" विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार में बोले कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर द्वारा "रेगिस्तान में खजूर की खेती" विषय पर आयोजित किए राष्ट्रीय वेबिनार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। वेबिनार में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान सहित भारतीय मरुस्थल भी अब खजूर की मिठास देने लगा है। खाड़ी देशों की तर्ज पर अब रेगिस्तानी इलाकों में खजूर उत्पादन की अपार संभावनाओं को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि राजस्थान का रेगिस्तान इलाका अब परंपरागत खेती बाड़ी के साथ ही कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक दौर में प्रवेश कर चुका है, यहां वैज्ञानिकों की पहल और अथक प्रयासों से खजूर का उत्पादन होने लगा है। इंडो-इजरायल पद्धति सहित कृषि विभाग और वैज्ञानिक ओर नई तकनीकी को विकसित करने की कवायद शुरू करें।

कृषि राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को खजूर उत्पादन का प्रशिक्षण देने एवं उत्पादन उपरांत व्यवस्था के लिए इण्डो - इजरायल कार्य योजना के तहत हर तरह की सुविधाएं और वित्तीय मदद उपलब्ध करा रही है। चौधरी ने कृषि वैज्ञानिकों से भी स्थानीय किसानों को खजूर उत्पादन को लेकर नवाचारों से प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।



बाड़मेर 45 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये

बाड़मेर 45 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये

बाड़मेर सरहद्दी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गयी ,मंगलवार को प्रातःकालीन रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से पेंतालिस मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैः जबकि सोमवार को कुल 68 मामले सामने आये थे। डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज दिनाक 21.7.2020 को कोविड-19  जिला अस्पताल बाडमेर  की  प्रातः जांच रिर्पोट में   27 नेगेटिव , 14 पोजिटिव  व  बकाया सैम्पल शुन्य   हैं ।   बाड़मेर शहर से 13 पोजिटिव केस है।  लशमी पुरा 4 , जीनगर मोहल्ला 4,  आचार्य का वास 2,  कलयाणपुरा, जूना किराड़ू मार्ग, ढाणी बाजार   का 1-1 केस है इसके अलावा ग्राम चवा से 1 केस है।इसी तरह डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि आज दिनांक 21.7.2020 को कोविड-19 राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्रातः जांच रिपोर्ट में 39 नेगेटिव, 31 पॉजिटिव व बकाया सैम्पल शून्य  हैं। बालोतरा शहर से 15 पॉजिटिव केस है इसके अलावा 6 HPCl पचपदरा तथा सिवाना, रमणिया, खण्डप, 2-2 जसोल, नोसर, नेवाई, भागवा काम 1-1 केस है ।*

सोमवार, 20 जुलाई 2020

बाड़मेर 114 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 20500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर  114 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 20500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               


बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 83 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 16600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 29 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2900 रूपये का जुर्माना किया गया तथा तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 2 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 1000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3284 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 6,85,200/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

अपडेट बाड़मेर 24 घंटे में पुलिसकर्मी सहित 117 कोरोना पॉजिटिव आये सामने

अपडेट बाड़मेर  24 घंटे में पुलिसकर्मी  सहित 117  कोरोना पॉजिटिव आये सामने  


बाड़मेर पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण का रूद्र रूप शुरू हो गया,देर रात आई रिपोर्ट में 29 नए मामले आने के साथ जिले में 24  घंटे में कुल एक सौ एक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये ,रविवार रात को 72 मामले आये उसके बाद एक और रिपोर्ट में 29 मामले आये,सोमवार सुबह तीन पॉजिटिव आये पहली बार आंकड़ा सौ को पार कर गया ,सोमवार सुबह तीन पॉजिटिव केस सरहदी क्षेत्र गडरारोड के ग्रामीण इलाको से आये,इनके गागरिया  पुलिस चौकी का एक कार्मिक शामिल हैं ,13 मामले बालोतरा उपखण्ड के सोमवार सुबह आये ,जिनमे छह बालोतरा शहर और सात ग्रामीण क्षेत्रो से.चौबीस घंटे में  117  कोरोना पॉजिटिव केस आये

डॉ. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि दिनांक 19.7.2020 को कोविड -19  जिला अस्पताल बाड़मेर की देर रात की जांच रिपोर्ट प्राप्त में कुल 68 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव तथा पैन्डिग रिपोर्ट शून्य आई हैं ।   पॉजिटिव केस बाडमेर शहर से  13 है शेष 16 ग्रामीण एरिया के है। बाड़मेर शहर के अन्तर्गत गाँधी चौक, तनसिंह सर्किल व  कल्याणपुरा 2-2 तथा महावीर नगर, ढाणी बाजार, गंगाई नगर, शिव शक्ति धाम, लक्ष्मी पुरा, पुरानी सब्जी मण्डी,  रेलवे कुआं नं 3, से 1-1 केस है। इसके अलावा 6 भाडखा , 4 चौहटन,  2 L&T नागाना, बायतु,  सेड़वा, ढोक, गुड़ामालानी का 1--1 केस है।सोमवार सुबह बालोतरा में 13 पॉजिटिव केस सामने आये एक गुड़ामालानी।,दो केस रामसर क्षेत्र के हे ,झाडवा ,गागरिया पुलिस चौकी से ,कोरोना पाक सीमा पर दस्तक दे चूका आज

बाड़मेर देर रात 29 कोरोना पॉजिटिव आये ,12 घंटे में शतक

बाड़मेर देर रात 29 कोरोना पॉजिटिव आये ,12 घंटे में शतक 

बाड़मेर पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण का रूद्र रूप शुरू हो गया,देर रात आई रिपोर्ट में 29 नए मामले आने के साथ जिले में 12 घंटे में कुल एक सौ एक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये ,रविवार रात को 72 मामले आये उसके बाद एक और रिपोर्ट में 29 मामले आये,पहली बार आंकड़ा सौ को पार कर गया ,

डॉ. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि दिनांक 19.7.2020 को कोविड -19  जिला अस्पताल बाड़मेर की देर रात की जांच रिपोर्ट प्राप्त में कुल 68 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव तथा पैन्डिग रिपोर्ट शून्य आई हैं ।   पॉजिटिव केस बाडमेर शहर से  13 है शेष 16 ग्रामीण एरिया के है। बाड़मेर शहर के अन्तर्गत गाँधी चौक, तनसिंह सर्किल व  कल्याणपुरा 2-2 तथा महावीर नगर, ढाणी बाजार, गंगाई नगर, शिव शक्ति धाम, लक्ष्मी पुरा, पुरानी सब्जी मण्डी,  रेलवे कुआं नं 3, से 1-1 केस है। इसके अलावा 6 भाडखा , 4 चौहटन,  2 L&T नागाना, बायतु,  सेड़वा, ढोक, गुड़ामालानी का 1--1 केस है।


रविवार, 19 जुलाई 2020

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा ,जिले में सत्तावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, व्ही तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश की रविवार को तीन रिपोर्ट में कुल सत्तावन पॉजिटिव मामले सामने आये ,उन्होंने बताया की बीस मामले बाड़मेर शहर तथा तीन मामले शहर से लगते गाँवो में आये ,तीन मामले सिणधरी ,इसी तरह बालोतरा उप खंड में रविवार को 46 छियालीस मामले सामने आये जिनमे ३३ बालोतरा शहर से और १३ ग्रामीण इलाको से हैं ,उन्होंने बताया की जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,लोगो को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 928 मामले हो गए हे अब,जिले में कुल आठ जनो की मौत कोरोना से हो गई ,

बाड़मेर बुआई के दौरान खेत में पुराना बम मिला

बाड़मेर  बुआई के दौरान खेत में पुराना बम मिला

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांवों में भारत पाक के बीच हुए 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान रेगिस्तानी  दबे बमो का मिलना अब भी जारी हैं ,सीमावर्ती गांव बोई में बुआई के दौरान एक खेत में पुराना जंग लगा बम मिला है। बीएसएफ ने सूचना दी कि उदय सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी बोई के खेत में फतेह सिंह पुत्र मोती सिंह को खेती करते समय बमनुमा वस्तु मिली है। थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि हेड कांस्टेबल खेताराम मय जाब्ता को मौके पर भेजा।बम नुुमा वस्तु जिसे काफी जंग लगा हुआ है।सम्भवंत आर्मी की एक्सरसाइज या भारत-पाक की लड़ाई के दौरान रेत मे दबा हुआ होना प्रतीत हो रहा है। बमनुमा वस्तु को ग्रामीणों के सहयोग से रेत के कट्‌टों  से सुरक्षित कवर किया गया।




बाड़मेर जिले के गुदड़ी के लाल ने देश में लहराया परचम,संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,

बाड़मेर  जिले के गुदड़ी के लाल ने  देश में लहराया परचम,संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,

बाड़मेर जिले के गुदड़ी के लाल ने  देश में लहराया परचम,  थार नगरी बाड़मेर का पहला युवा जिसने छोटी सी उम्र में MBBS, MD (Radio-diagnosis) व अब DM( Neuroimaging and endovascular neurointervention) में एम्स दिल्ली में हुआ चयन । देश मे दूसरा स्थान हासिल कर इस पोस्ट के लिए चयनित होने वाले जिले व
संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,

डॉ. भेरू दान ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव भियाड़ में हासिल की । आरंभ से ही प्रतिभाशाली होने के कारण पिता कवि रिड़मल दान बारहठ कृषक होने के कारण उन्होंने कड़ी मेहनत कर शहर के निजी विद्यालय में भर्ती करवाया जहां 10वीं 84%प्रतिशत कर विज्ञान संकाय में दाखिला लिया और विज्ञान संकाय में 12वीं में विज्ञान PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) में 95% प्रतिशत हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया ओर फिर 2010 में RPMT में 107 व AIPMT मे 576 वी वीं रैक हासिल कर SMS हॉस्पिटल जयपुर में MBBS की ओर MBBS करने के दौरान लगातार कड़ी मेहनत करते रहे और AIPG entrance 2016 में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर MD( Radio-diagnosis) में PG को जयपुर के SMS अस्पताल में कम्प्लीट किया और अब चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री DM के लिए हुए चयनित,

कब हुई थी DM के लिए परीक्षा

कोरोना वायरस के बीच देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स दिल्ली में कोरोना के आईसीयू वार्ड में ड्यूटी करते हुए तैयारी की ओर जून में हुई परीक्षा में देश मे दूसरा स्थान{AIR 2} हासिल कर लहराया परचम,
(Aiims DM july 2020 entrance, all india rank 2 )

इस DM (Endovascular  surgery) डिग्री के बाद बाड़मेर जिले के डॉ. भेरू दान बारहट पहले चिकित्सक बने ।
यह डिग्री हासिल करने के अब उन मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा । जिस मरीज को ब्रेन स्पाइन में खून की नसों से संबंधित बीमारी होती है उसका इलाज होगा जिससे मरीज को परमानेंट लकवा होने से बचाया जा सकेगा । इससे मरीज को बिना किसी चीरफाड़ के सर्जरी होगी ।

देश मे सिर्फ चार जगह ही है यह पोस्ट,एम्स दिल्ली,PGI चंडीगढ़, NIMHANS बैंगलोर व टाटा ग्रुप की हॉस्पिटल में ही है ।

12वीं तक शिक्षा हिंदी मीडियम में पूर्ण की ओर चिकित्सा क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री हासिल करने में सफलता तो मिली ही लेकिन देश मे दूसरा स्थान हासिल किया ।सबसे महत्वपूर्ण यह है डॉ भेरू दान ने प्रथम प्रयास में ही यह मुकाम हासिल किया है





बुधवार, 15 जुलाई 2020

बाड़मेर 40 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

  बाड़मेर   40 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                बाड़मेर   आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 26 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 5200 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 8 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 800 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 6 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 3000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       इस अधिनियम के तहत अब तक 3013 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 6,35,700/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।



बाड़मेर , कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

  बाड़मेर ,  कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

            बाड़मेर,आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनंाक     13.07.2020 की रात्री में पुलिस थाना समदडी के हल्का क्षैत्र सरहद मजल मे कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट कर ले जाने के प्रकरण में श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लूट के प्रकरण का दो दिन मे पर्दाफाष करते हुए 4 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर लूटी गई पिकअप मय 277 कपडे के थान कीमतन 15 लाख रूपये का बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:-  
             दिनांक 13.07.2020 को प्रार्थी श्री मूलाराम पुत्र जैसाराम जाति जाट निवासी उतरनी थाना गिड़ा ने थाना समदडी पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 13.07.20 की रात्री करीब 11.30 बजे मेरी पिकअप गाडी नम्बर आरजे 04 जीए 2716 मे कपडे के कुल 277 थान बालोतरा से भरकर पाली को जा रहा था। मेरे साथ माल खाली करने हेतु मजदूर श्री पीराराम जाट निवासी उतरनी व स्वरूप जाति जाट निवासी उतरनी मौजुद थे, सरहद मजल गोलाई मे पहूंचा तो एक अल्टो कार अचानक ओवरटेक कर मेरी गाडी के आडे रोड पर खडी कर मुझे रूकवा कर कार मे से चार पांच लोग उतरे व पिस्टल से फायर करते हुए हमे धमका कर अपनी कार मे बिठाकर जबरदस्ती आखे बंद करवा घुमाने लगे व उनमे से एक दो आदमी मेरी गाडी पिकअप मय कपडे से भरी हुई लूटकर लेकर रवाना हो गये। उक्त लोगो ने हमारे मोबाईल ले लिये तथा तीन चार घण्टे घुमाने के बाद एक सुनसान जगह पर हमे पटक कर चले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114/2020 धारा 341, 365, 384, 395 भादसं मे दर्ज किया गया। प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष हेतु विषेष टीमों का गठन कर तलाष शुरू की गई।
विषेष टीम का गठन व टीम के द्वारा किये गये प्रयास:-
           घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिंह के निर्देषन व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष चंद्र खोजा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे विषेष टीमों का गठन कर माल मुलजिम की तलाष शुरू की गई। श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे दीनाराम हैड कानि 445 मय टीम द्वारा गहन प्रयास एवं तलाष करते हुए प्रकरण में मुलजिम गुलाब सिह को दस्तयाब कर कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ उक्त घटना करना स्वीकार करने पर बाद पुछताछ गिरफतार किया तथा दिनाक 14.07.2020 कर रात्री को सरहद दुदाडा में सरीक मुलजिमान धिरेन्द्र सिंह व खुषाल सिंह को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किये तथा आज दिनांक 15.07.2020 को मुलजिमानो की ईतला के अनुसार प्रकरण मे लूटी गई वाहन पिकअप व कपडे के कुल 277 थान सरहद गेलावास से बरामद किये गये साथ ही सरीक मुलजिम सुरेन्द्र सिंह को सरहद पिपरली से गिरफतार किया गया। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन कार व अवैध पिस्टल की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
 
2.

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

 बाड़मेर, रिफाईनरी क्षेत्र साभंरा में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया
कि पुलिस थाना पचपदरा मे रिफाइनरी क्षैत्र मे कंटेनर मे से एसी, पंखे व
बिजली के उपकरण चुराने व वाहनो में डीजल चुराने के मामले का पुलिस द्वारा
पर्दाफाष करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई:-

घटना का विवरणः-
    दिनांक 26.06.2020 को रिफाईनरी क्षेत्र साभंरा में पैरा माउण्ट
कम्पनी लिमिटेड के कंण्टेनर का रात्री में अज्ञात मुलजिमानों द्वारा ताला
तोडकर अन्दर रखे 03 एसी, 03 पंखें, 01 दुरबीन मषीन, 01 बैल्डींग मषीन मय
केबल के तथा खडे वाहनों का डीजल निकालने की रिर्पोट श्री षिवाजी पोटाना
आरसीएम पैरा माउण्ट लिमिटेड कम्पनी हाल रिफाईनरी क्षेत्र साभरा पुलिस
थाना पचपदरा द्वारा पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट पेष करने पर प्रकरण
संख्या 143 दिनांक 08.07.2020 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर जाॅच शुरू
की गई । रिफाईनरी क्षैत्र मे नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए
पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक
वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के
नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर वारदात का खुलाषा करने के निर्देष
दिये गये।


टीम द्वारा किये गये प्रयासः-

 प्रकरण में संदिग्ध मुलजिमान की तलाष एवं पतारसी हेतु तकनीकी सहायता से
तथा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम गोविन्दराम पुत्र रूगाराम जाति जाट उम्र 26
साल निवासी माण्डपुरा बरवाला पुलिस थाना नागाणा को दस्तयाब कर पुछताछ
करने पर मुुलजिम द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार करने पर
गिरफ्तार किया गया। गहन पूछताछ करने पर मुलजिम गोविन्दराम द्वारा अपने
साथी रेखाराम के साथ केम्पर गाडी आरजे 04 जीबी 9400 में एसी, पंखे व अन्य
सामान सहित डीजल चोरी कर छुपा कर रखना बताया। मुलजिम गोविन्दराम को बाद
पुछताछ पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । मुलजिम रेखाराम की तलाष
पतारसी सरगर्मी से की जा रही है। जिसे षिध्र ही दस्तयाब किया जायेगा।
चुराये गये सामान बरामदगी के प्रयास जारी है । इस सम्पुर्ण कार्यवााही
में कानि0 चैनाराम 528, कानि0 हेमराज का विषेष योगदान रहा है ।


 2.
79 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत
कार्यवाही करते हुए 20800 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा
जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों
को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व
वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी
अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार
सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 53 व्यक्तियों
के विरूद्व चालान कर 10600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान
पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 7 व्यक्तियों के विरूद्व
चालान कर 700 रूपये का जुर्माना किया गया, दुकानदार द्वारा बिना मास्क
पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 19 व्यक्तियों के
विरूद्व चालान कर 9500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
               इस अधिनियम के तहत अब तक 2655 व्यक्तियों के विरूद्व
कार्यवाही करते हुए 5,62,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर, विवाह समारोह आयोजन दौरान गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों पर 45 हजार का जुर्माना

 बाड़मेर,  विवाह समारोह आयोजन दौरान गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों पर 45 हजार का जुर्माना


बाड़मेर, 9 जुलाई। विवाह आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी नहीं रखने तथा 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित करने वाले 3 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रशान्त शर्मा द्वारा प्रत्येक को 15000 रूपए का जुर्माना जमा कराने के आदेश दिए गए है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रशान्त शर्मा ने बताया कि विवाह समारोह आयोजन के संबंध में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का उल्लंघन करते हुए बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर निवासी बंशीलाल पुत्र छगनलाल माली, बेरियों का वास निवासी गोविन्द पुत्र चेतनराम माली एवं गंगाई नगर निवासी बाबूलाल पुत्र राणमल माली द्वारा अपने पुत्र/पुत्री के विवाह आयोजन में 50 से अधिक व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए भोज का आयोजन किया गया। साथ ही उक्त समारोह के दौरान मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग संबंधित नियमो का भी पालन नहीं किया गया।
उन्होने बताया कि नियमानुसार विवाह से पूर्व लिखित में सूचना नहीं देने एवं समारोह दौरान सामाजिक दूरी नहीं रखने पर उक्त लोगों पर 5000 रूपए तथा विवाह आयोजन में 50 से अधिक लोगों को सम्मिलत करने पर 10000 रूपए का जर्माना लगाया गया है। उन्होने उक्त लोगों को 15000-15000 रूपए 13 जलाई 2020 तक राज कोष में जमा करवाने के आदेश जारी किए है।
-0-

बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव का लगा अर्ध शतक ,

 बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव का लगा अर्ध शतक ,

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं ,प्रशासन के प्रयास बार बार विफल हो रहे हैं ,गुरुवार को जिले का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दर्ज हुआ,आज आई तीन रिपोर्ट में कुल पचास कोरोना पॉजिटिव केस आये ,जिसमे बाड़मेर और बालोतरा उप खंड के ज्यादा केस हैं ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि   कोविड -19 की  गुरुवार को   साय कालीन राजकीय  चिकित्सालय बाडमेर  रिपोर्ट   मे 144  निगेटिव व 1   पोजिटिव  केस सेवनियाला गांव का आया है।इसी तरह कोविड -19 की गुरुवार  को   प्रातःकालीन राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा  रिपोर्ट   मे 55 निगेटिव व पोजिटिव  केस 15 आये है जिसमें  बालोतरा शहर 10 ,ईदराना,महिलावास,सिवाना, चानदेसरा,आसोतरा  का एक  -एक केस आया है।जिले मे  आज कोविड  - 19 के पोजिटिव  केस  कुल 50 आये  है।

बाड़मेर अब हर गांव में हाेगी पुलिस की आंख, बाड़मेर के गांवों में लगेंगे विलेज गार्ड,आज से आवेदन शुरू

बाड़मेर अब हर गांव में हाेगी पुलिस की आंख, बाड़मेर के गांवों में लगेंगे विलेज गार्ड,आज से आवेदन शुरू 


बाड़मेर. ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की पकड़ पहले से और मजबूत होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव में गृह रक्षक विलेज गार्ड लगाए जाएंगे। सीएलजी सदस्य प्रत्येक गांव के लोग नहीं थे, अब विलेज गार्ड प्रत्येक गांव से लिए जाएंगे, इससे पुलिस की सक्रियता और बढ़ेगा। इसके लिए कोई संख्या तय नहीं है, गांव या पंचायत में एक या इससे अधिक भी सक्रिय लोगों को शामिल किया जा सकता है।

आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू हो गयी । सेवानिवृत भारतीय सेना के जवान, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलाें एवं होम गार्ड में सेवा दे चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनके बाद ऐसे व्यक्ति जिन्होंने समाज सेवा में बेहतर काम किया है, जिन्हें अवार्ड मिला हो उन्हें भी प्राथमिकता मिलेगी। आवेदक आठवीं पास होना आवश्यक है। आवेदक की उम्र 40 से 50 वर्ष होनी चाहिए। वह जीवन में कभी किसी भी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य न रहा हो। प्रत्येक गांव एवं ग्राम पंचायत में विलेज गार्ड मिलने के बाद पुलिस के लिए रात्रि गश्त, अपराध पर अंकुश एवं अवांछित गतिविधियों की रोकथाम में काफी सहयोग मिलेगा। चयन होने के बाद विलेज गार्ड को पुलिस की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। किस स्तर पर कहां ट्रेनिंग होगी यह अभी तय नहीं हो पाया है, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संदर्भ में नए आदेश होंगे।

40 से 55 साल के व्यक्ति को बनाया जाएगा गार्ड

विलेज गार्ड पर किसी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होना चाहिए और न ही कभी सजायाफ्ता रहा हो। अच्छे आचरण एवं गांव में प्रतिष्ठित व्यक्ति होना चाहिए। जिसकी गांव में अच्छी पकड़ हो। ऐसे 40 से 55 वर्ष के व्यक्ति को विलेज गार्ड बनाया जाएगा। आवेदक गुरुवार से 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस की ओर से छंटनी होने के बाद तय किया जाएगा। विलेज गार्ड का कार्यकाल दो वर्ष का होगा, एक बार विलेज गार्ड नियुक्त होने के बाद दुबारा वापस उसे नहीं बनाया जा सकेगा। फिर किसी नए को मौका मिलेगा। विलेज गार्ड नियुक्त होने के बाद भी किसी प्रकार का मामला दर्ज होने पर उसे तुरंत हटाया जाएगा। विलेज गार्ड को निशुल्क सेवाएं देनी होगी।

गांव में रहेगी पुलिस की नजर 

पुलिस के पास नफरी कम है। नई योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं गांव में विलेज गार्ड लगाए जाएंगे। इससे ग्राम स्तर पर भी पुलिस की नजर रहेगी। विशेषकर सीमांत क्षेत्र के गांवों में इससे पुलिस को और मजबूती मिलेगी। हालांकि सीएलजी के सदस्य पहले से हैं, लेकिन हर गांव से सीएलजी के सदस्य नहीं है। अब विलेज गार्ड प्रत्येक गांव से होगा ऐसे में पुलिस को काफी हद तक मदद मिल सकेगी। 

 अब अपराध पर अंकुश लगेगा

प्रत्येक गांव में विलेज गार्ड के रूप में पुलिस के सहयोगी लगाए जाएंगे। इससे हर गांव तक पुलिस की पकड़ मजबूत होगी। कानून व्यवस्था मजबूत होने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगेगा, हर गतिविधि पर हमारी नजर होगी। -आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक  बाड़मेर।

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में



बाड़मेर सरहदी  बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,दुबारा लगाए लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा ,बुधवार को  में एक साथ 27 पॉजिटिव केस आने से स्थतियाँ और बिगड़ने की सम्भावना बढ़ गयी ,सात दिन  दुबारा लॉक डाउन का  खत्म होने को हे मगर इसका कोई खास प्रभाव पड़ने की बजाय पॉजिटिव केसो में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ,



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि  राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की   सायकालीन रिपोर्ट मे 5 केस पोजिटिव आये है। जिसमे बालोतरा शहर से 3 , समदडी  1,मोखणडी  का 1 केस है ।  जिला अस्पताल बाड़मेर की सायकालीन रिपोर्ट  मे 3 पोजिटिव  केस आये है। जिसमें से MPT nagana 1, जालीपा  सैन्य स्टेशन 1, धोरीमना का 1 केस है । जिले मे आज पोजिटिव केस कुल 16 आये है।

बाड़मेर बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर   बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

               बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.07.20 को अज्ञात मुलजिमानों द्वारा सरहद खारड़ी मे परिवादी जबरूखाॅ मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना पचपदरा की आंखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर मारपीट कर बोलेरो वाहन लूटने का प्रयास करने के प्रकरण में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों को नामदज करते हुए आरोपी 1. पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी साथुनी हाल जोधपुर व 2. पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरणः-
                दिनांक 03.07.2020 को परिवादी जबरूखाॅ पुत्र नुरदीनखाॅ जाति मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना बालेातरा बस स्टेण्ड पर अपनी बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 19 टीए 2964 लेकर खडा था, शाम को करीब 05 बजे चार व्यक्ति उम्र करीब 20 से 25 साल के जिनके मुॅह पर मास्क लगे हुऐ थे जो बडनावा के पास ढाणीयों में जाने के लिए किराये पर लेकर रवाना हुए थे। सरहद खारडी धोलिया खडा तालर में जाकर रात्री करीब 07.30-08.00 पीएम बजे उक्त अज्ञात चार लोगो ने परिवादी जबरू खां की आॅखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर नीचेे पटक दिया व मारपीट कर गाडी को वहाॅ से लेकर कुछ दूरी पर बबूल की झाडियो में खडी कर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 141/2020 धारा 341, 323, 392/511, 382/34 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता:-
           
  पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा प्रकरण में मुल्जिमान की तलाष हेतु संदिग्ध मोबाईलों की बीटीएस व सीडीआर प्राप्त की गई तथा मुखबीर की ईतला व ग्रामीणों की सहायता से पदचिन्ह के आधार पर उक्त चार अज्ञात लोगो की तलाष पतारसी के भरसक प्रयास किये गये। विषेष टीम द्वारा तकनिकी व आसूचना से अज्ञात मुलजिमानों को नामजद करते हुए ग्राम खनोडा से मुलजिम पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल पैषा मजदुरी निवासी साथुनी हाल जोधपुर व पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। प्रकरण में अन्य दो मुलजिम राजुसिह पुत्र भंवरसिह जाति राजपुत निवासी ऐकडली बागावास व फारूख खां पुत्र फुसेखां जाति मुसलमान निवासी देरिया नागाणा पुलिस थाना मण्डली वारदात के बाद से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार सुदा दोनो मुलजिमानों को न्यायालय में पेष कर 02 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है।



2.

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

बाड़मेर में सात दिन का पूर्ण लॉक डाउन ,बसे भी बंद रहेगी

बाड़मेर में सात दिन का पूर्ण लॉक डाउन ,बसे भी बंद रहेगी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलो से चिंतिंत हुए जिला प्रशासन ने सात दिन का पुनः लॉक डाउन लगाने के आदेश जारी किये ,जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को कलेक्टर परिसर में आपात बैठक बुलाई जिसमे पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित अधिकारी ,स्वयं सेवी संस्थाएं ,गण मान्य नागरिक शामिल हुए ,बैठक में बाड़मेर शहर में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो पर चिंता व्यक्त की ,नागरिको ने जिला प्रशासन को हिदायत दी की प्रशासन लॉक डाउन लगाए तो ठीक नहीं तो आमजनता खुद लॉक डाउन लगाएगी ,जिला कलेक्टर ने विस्तार से चर्चा कर सात दिन की अवधि के लिए लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया ,लॉक डाउन सख्त होगा ,आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा ,मेडिकल ,पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे,दूध डेयरी और किराना की दुकानों का समय भी निर्धारि कर दिया,निजी और सरकारी बसे बंद रहेगी ,कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा ,कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को शहर में पर्याप्त पुलिस नफरी लगाने के निर्देश दिए ,अधिकारी और पुलिस मिलकर लॉक डाउन की सख्ती से पलना कराएंगे ,साथ हो आठ दिनबाद समीक्षा होगी ,कोरोना मामलो में कमी हुई तो अनलॉक डाउन पर विचार होगा ,मामले यथावत रहे तो लॉक डाउन आगे बढ़ाया जायेगा ,शुक्रवार शाम सात बजे से बारमेर लॉक डाउन में जायेगा ,राजस्थान का बाड़मेर पहला जिला हे जंहा कोरोना के बढ़ते मामलो के बाद पुन्नः लॉक डाउन लगाया गया , 

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

बाड़मेर के शिव क्षेत्र में तूफान और अंधड़ से मकान ढहा , दो मासूमो की जान गयी

बाड़मेर के शिव क्षेत्र में तूफान और अंधड़ से मकान ढहा , दो मासूमो की जान गयी 


बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर में  देर रात शिव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक प्राकृतिक हादसा घटित हुआ ,देर रात क्षेत्र में आये आंधी तूफ़ान ने दो मासूम बच्चो की जान  एक परिवार के चार जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शिव थानाक्षेत्र के  बालासर ग्राम पंचायत सरहद में लीकड़ी गांव के पास तूफान व तेज बारिश से घर   ध्वस्त हो गया ,मानाराम मेघवाल का तूफान और बारिश में  घर ढह गया ,इस दौरान कमरे में बैठे मानाराम के परिजन भी  चपेट में आ गए , 10 साल की कविता पुत्री माना राम व 8 साल के ललित पुत्र ईसर राम की मकान ढहने से दर्दनाक मौत , इस घटना में 4 परिवार के अन्य सदस्य भी घायल  हुए ,घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बारमेर लाया गया हैं ,जहाँ उनकी स्थति गंभीर बनी हुई हैं ,

मंगलवार, 23 जून 2020

बाड़मेर ,ग्रामीण जन करें "सचिन सुरक्षा सन्देश" का पालन - राठौड़


बाड़मेर ,ग्रामीण जन करें "सचिन सुरक्षा सन्देश" का पालन  -  राठौड़


बाड़मेर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि "सचिन सुरक्षा सन्देश" कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरणू पनजी, सरणू चिमनजी, व भुरटिया में हर घर के लिये मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए।

देश व प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है लेकिन यहां के लोग रिकवर भी बहुत तेजी से हो रहे है यह सुखद समाचार है ओर हमारे देश मे कोरोना इतना जानलेवा भी नही है जितना दुनिया के बाकी देशों में है । यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने "सचिन सुरक्षा सन्देश" कार्यक्रम के ग्राम पंचायत सरणू पनजी में कही  ।
वीर तेजा जी फ़ाउंडेशन के ललित सऊ ने बताया कि इस समस्या को इसलिए भी समझना जरूरी है क्योंकि कोविड- 19 का असर देश-दुनिया मे लम्बे समय तक रह सकता है। ऐसे में हम सबको दृढ़ता से इस से लड़ने के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरणू पनजी में सरपंच नरपत सिंह, इंद्र सिंह,खेत सिंह, भँवर लाल शर्मा, सरूप सिंह चौहान,जसराज दर्जी, जय सिंह, ग्राम पंचायत सरणू चिमनजी में सरपंच गंगा राम चौधरी, रूपा राम,डॉ बंशी लाल, खींया राम, विशनाराम ओर ग्राम पंचायत भुरटिया में सरपंच उत्तमचंद खोथ, पूर्व सरपंच मनोज थोरी, पना राम, भिंया राम, पदमा राम, प्रवेंद्र सिंह,ललित सऊ,विक्रम सिंह,सोना राम पोटलिया उपस्थित रहे ।

बाड़मेर कोरोना संक्रमण का कहर जारी ,बीस नए मामले आये,जिले में संख्या हुई 169

बाड़मेर कोरोना संक्रमण का कहर जारी ,बीस  नए मामले आये,जिले में संख्या हुई 169


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का  निरंतर हो रहा हैं
,मंगलवार सुबह आई मेडिकल रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से छह नए कोरोना
पॉजिटिव केस आये ,व्ही मेडिकल सोल्लगे से सुबह आई रिपोर्ट में 14 नए
पॉजिटिव केस आये ,कुल बीस नए पॉजिटिव केस आये जिनमे 17 बालोतरा उप खंड के
हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की
मंगलवार प्रातः आये बीस ह पॉजिटिव केस में सत्रह बालोतरा उप खंड और तीन
धोरीमन्ना क्षेत्र से  हैं ,कोरोना पॉजिटिव के नए सत्रह मामले बालोतरा
कस्बे से हैं ,बालोतरा में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित केस आने से आमजन में
भय  का वातावरण हो गया , चिकित्सा अधिकारी ने बताया की बालोतरा कस्बे में
सोलह और एक केस पचपदरा से सामने आया व्ही तीन केस धोरीमन्ना के हे  माणकी
गांव से और एक होडू सिणधरी से आया हैं ,इसके साथ जिले में कुल पॉजिटिव
संख्या169  हो गई