मंगलवार, 23 जून 2020

बाड़मेर ,ग्रामीण जन करें "सचिन सुरक्षा सन्देश" का पालन - राठौड़


बाड़मेर ,ग्रामीण जन करें "सचिन सुरक्षा सन्देश" का पालन  -  राठौड़


बाड़मेर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि "सचिन सुरक्षा सन्देश" कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरणू पनजी, सरणू चिमनजी, व भुरटिया में हर घर के लिये मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए।

देश व प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है लेकिन यहां के लोग रिकवर भी बहुत तेजी से हो रहे है यह सुखद समाचार है ओर हमारे देश मे कोरोना इतना जानलेवा भी नही है जितना दुनिया के बाकी देशों में है । यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने "सचिन सुरक्षा सन्देश" कार्यक्रम के ग्राम पंचायत सरणू पनजी में कही  ।
वीर तेजा जी फ़ाउंडेशन के ललित सऊ ने बताया कि इस समस्या को इसलिए भी समझना जरूरी है क्योंकि कोविड- 19 का असर देश-दुनिया मे लम्बे समय तक रह सकता है। ऐसे में हम सबको दृढ़ता से इस से लड़ने के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरणू पनजी में सरपंच नरपत सिंह, इंद्र सिंह,खेत सिंह, भँवर लाल शर्मा, सरूप सिंह चौहान,जसराज दर्जी, जय सिंह, ग्राम पंचायत सरणू चिमनजी में सरपंच गंगा राम चौधरी, रूपा राम,डॉ बंशी लाल, खींया राम, विशनाराम ओर ग्राम पंचायत भुरटिया में सरपंच उत्तमचंद खोथ, पूर्व सरपंच मनोज थोरी, पना राम, भिंया राम, पदमा राम, प्रवेंद्र सिंह,ललित सऊ,विक्रम सिंह,सोना राम पोटलिया उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें