शनिवार, 28 फ़रवरी 2015

जेटली के बजट में सैलरी वालों को राहत नहीं, काला धन छिपाने पर 10 साल की सजा मुमकिन

पूरे देश की निगाहें इस वक्त मोदी सरकार के पहले आम बजट पर टिकी हुई हैं. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में साल 2015-16 का आम बजट पेश कर दिया. बजट की अहम बातें इस तरह हैं..
आम बजट की एक खास बात यह है कि इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. टैक्स चोरी करने पर 10 साल तक की जेल हो सकती है. टैक्स में चोरी पर कालेधन से जुड़े नियमों के तहत सजा का प्रावधान किया जाएगा. कालेधन को लेकर नया कानून लाया जाएगा.


अरुण जेटली ने कहा कि कालेधन पर रोक के लिए रुपयों के नकद लेन-देने को सीमित करने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि हमने भ्रष्टाचार राज को पीछे छोड़ दिया है. सरकारी खरीद में भ्रष्टाचार रोकने का सिस्टम बनाया जाएगा. आम बजट 2015-16: ये हुआ हमारे लिए सस्ता


बजट में कुछ राज्यों पर खास ध्यान
राज्यों के विकास पर पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ बिहार और पश्चि‍म बंगाल के विकास पर भी फोकस करने का लक्ष्य रखा गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में AIIMS बनाने का प्रस्ताव है. अरुणाचल प्रदेश में फिल्म इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा. कर्नाटक में IIT बनाया जाएगा और ISM, धनबाद को IIT का दर्जा मिलेगा. आम बजट 2015-16: ये हुआ हमारे लिए महंगा


अरुण जेटली ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को अगले साल से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिलेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1 हजार करोड़ अतिरि‍क्त धन का प्रावधान किया गया है.


अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 12 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख का कवर मिलेगा. 2022 तक हर परिवार को घर और परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.


रक्षा क्षेत्र के लिए 246727 करोड़ रुपये
अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने 2015-16 के लिए रक्षा कार्यों के लिए 2,46,727 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार रक्षा बलों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखने के लिए तत्काल निर्णय लेने की नीति का पालन कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' नीति लागू करने की कोश‍ि‍श कर रही है.


डायरेक्ट टैक्स से 14.49 लाख करोड़ रुपये की उगाही
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में डायरेक्ट टैक्स के जरिए 14.49 लाख करोड़ रुपये की उगाही होने का अनुमान है. जेटली ने कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई पर अधिभार देना होगा.


तेजी से विकास कर रही देश की अर्थव्यवस्था: जेटली
अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश किया और कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाए गए सुधारवादी कदमों के कारण देश की साख दोबारा मजबूत होने से आज अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. जेटली ने लोकसभा में अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा, 'मैं एक ऐसे आर्थिक परिवेश में यह आम बजट पेश कर रहा हूं, जो पिछले समय की तुलना में अधिक पॉजिटिव है. दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं मुश्किलों का सामना कर रही हैं. भारत उच्च विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.'


GDP विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
अरुण जेटली ने कहा, 'वित्त वर्ष 2014-15 में वास्तविक GDP विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इससे भारत को दुनिया की तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी.. वित्तमंत्री ने कहा, 'हमें बर्बादी और निराशा विरासत में मिली है. हमने उचित कदमों के द्वारा इससे उबरने में एक लंबा रास्ता तय किया है. हमारा उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार और देश के आम आदमी तक सुविधाएं पहुंचाना है.'


'सब्स‍िडी बंद करना सरकार की मंशा नहीं'
वित्तमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की मंशा सब्सिडी बंद करना नहीं है, बल्कि उद्देश्यों को हासिल करने के लिए इन्हें बेहतर तरीके से लागू करना है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को ऋण के रूप में लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए 5,300 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.


आम बजट: संपत्ति कर खत्म करने का ऐलान
केंद्रीय मंत्री वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को अपने बजट भाषण में संपत्ति कर के प्रावधान को समाप्त करने की घोषणा की.


2015-16 में वित्तीय घाटा 3.9 फीसदी लाने का लक्ष्य: जेटली
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2014-15 में वित्तीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 4.1 फीसदी तक लाने का लक्ष्य रखा है. अगले तीन सालों में इसे और घटाकर 3 फीसदी तक लाए जाने का लक्ष्य है. जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा, 'वित्त वर्ष 2014-15 में वित्तीय घाटा 4.1 फीसदी लाने का लक्ष्य है.' जेटली ने कहा, 'हमारी योजना अगले 3 सालों में इसे तीन फीसदी करना है. 2015-16 में 3.9 फीसदी, 2016-17 में 3.5 फीसदी और 2017-18 में तीन फीसदी का लक्ष्य है.'


रेल, सड़क और बुनियादी ढांचे के लिए टैक्स फ्री बॉन्ड का प्रस्ताव है. 150 करोड़ रुपये से रिसर्च और डिवलेपमेंट फंड की शुरुआत की गई है. बजट में बाल विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नी‍ति आयोग को 1 हजार करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव है.


बजट भाषण में अरुण जेटली ने 'मेक इन इंडिया' से रोजगार पैदा करने की बात कही है. जेटली ने कहा कि सरकार ने साफ-सफाई को आंदोलन का रूप दिया है. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में 6 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है.


वित्तमंत्री ने अपील की कि उच्च आयवर्ग के लोग स्वेच्छा से एलपीजी सब्स‍िडी छोड़ देंगे. सरकार ने देशभर में डाक नेटवर्क के विस्तार की बात कही है. उन्होंने जनधन योजना को भी डाकघरों से जोड़ने के प्लान का जिक्र किया.


अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1 हजार रुपये प्रतिमाह देगी. पेंशन का पैसा 60 साल की अवस्था के बाद मिलेगा. गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए सीनियर सिटिजन वेलफेयर फंड का प्रस्ताव रखा गया है.






जैसलमेर जिले की घोटुआं मिठाई विदेशी सैलानियों में है खासी लोकप्रिय

जैसलमेर घोटुआं मिठाई का निराला स्वादजैसलमेर जिले की यह मिठाई विदेशी सैलानियों में है खासी लोकप्रिय
जैसलमेर कलात्मकता एवं भव्यता की धनी धोरों की धरती जैसलमेर का खान-पान भी बेहद निराला है। मरुप्रदेश की विषम परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले बांशिदें जहां केर-सांगरी की सब्जी और बाजरे की रोटी के दीवाने हैं, वहीं सरहदी जिले की प्रसिद्ध घोटुआं मिठाई की मिठास भी बेहद अनोखी है।

घोटुआं मिठाई का निराला स्वाद

वैभवता एवं आलीशान नक्काशी के दम पर विश्‍व पर्यटन पर अनूठा स्थान बना चुकी स्वर्णनगरी की सुन्दरता बेहद निराली है। स्वर्णनगरी की सुन्दरता को निहारने प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी धोरों की धरती पहुंचते हैं। कलात्मकता एवं भव्यता के साथ ही मरूप्रदेश का खान-पान भी कई मायनों में अपना विशेष स्थान रखता है। चाहे मिठाई हो या फिर नमकीन, मरूभूमि के स्वाद का चटकारा बेहद निराला है।

स्वर्णनगरी की प्रसिद्ध मिठाई घोटुआं का नाम सुनते ही आमजन के मुंह में पानी आ जाता है। बूंदी को कूटकर बनाई जाने वाली स्वादिष्ट मिठाई की कोई सानी नहीं है। बेसन व घी से बनने वाली मिठाई की स्वादिष्टता को कोई मुकाबला नहीं है।




धनराज राणमल भाटिया की दुकान से हुई शुरूआत

अब तो स्वर्णनगरी की लगभग सभी मिठाई की दुकानों में घोटुंआ मिठाई बनाई जाती है, लेकिन इस मिठाई की शुरुआत धनराज राणमल भाटिया की दुकान से हुई थी। लम्बे समय से घोटुआं मिठाई का प्रचलन स्वर्णनगरी में हो रहा है। शादी-समारोह हो या फिर कोई भी आयोजन स्वर्णनगरी में घोटुआं मिठाई पहली पसंद मानी जाती है। इतना ही नहीं, सात समंदर पार तक यह मिठाई अपनी छाप छोड़ चुकी है।

विदेशी सैलानी भी बेहद चाव से इस मिठाई का स्वाद चखते हैं और फिर इसके दीवाने हो जाते हैं। सबसे बड़ी खासियत इस मिठाई की यह है कि करीबन एक महीने तक बिना फ्रीज के घोटुआं खराब नहीं होते हैं। देश के कोने-कोने में इस मिठाई को भेजा जाता है। स्वर्णनगरी की सुन्दरता के साथ-साथ घोटुआं मिठाई ने भी सात समंदर पार तक अपना विशेष स्थान बनाए रखा है।

जनता के जले पर तेलः पेट्रोल-डीजल महंगे हुए



बजट में कुछ न मिलने से निराश मिडल क्लास को एक और बड़ा करारा झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। इस बार बढ़ोतरी इतनी ज्यादा है कि पिछले कई बार की कटौती एक साथ बराबर हो जाएगी।पेट्रोल में 3.18 पैसे और डीजल में 3.09 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी शनिवार रात से ही लागू हो जाएगी।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले काफी समय से कम हो रही थीं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दामों की वजह से कीमतों में कमी हो रही थी, लेकिन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दामों की कटौती का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को नहीं दिया था।

बिजली बिलों में जुड़ा फ्यूल सरचार्ज



बिजली बिलों में जुड़ा फ्यूल सरचार्ज
लोग शिकायतें लेकर पहुंच रहे डिस्कॉम कार्यालय


पाली. बिजली दरों में बढ़ोतरी कर पहले ही झटका दे चुके डिस्कॉम ने चुपके से एक और भार उपभोक्ताओं पर लाद दिया है। ये राशि फ्यूल सरचार्ज के नाम से वसूली जाएगी। इस बार उपभोक्ताओं को मिले बिजली के बिल के अन्य कॉलम में यह राशि जुड़ कर आई है। बिल राशि सामान्य से अधिक आने पर कई उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम कार्यालय में शिकायतें भी की।

विद्युत विनियामक आयोग पहले ही बिजली के बिलों में 95 पैसे प्रति यूनिट का भार लाद चुका है। अब बिजली उत्पादन की दर बढऩे का सीधा भार घरेलू उपभोक्ताओं पर लादा गया है, जिसे फ्यलू सरचार्ज नाम दिया जाता है। हालांकि अब से पहले तक यह बड़े औद्योगिक संगठनों से ही वसूला जाता रहा है।


इस बार बिजली उत्पादन के काम में आने वाले ईंधन का परिवहन खर्च बढऩे के कारण फ्यूल सरचार्ज के नाम पर प्रति उपभोक्ता न्यूनतम सौ रुपए का भार पड़ेगा।

इस प्रकार होती है गणना

किसी उपभोक्ता के वित्तीय वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही में जो रीडिंग आई है उस पर 10 पैसे प्रति यूनिट, चौथी तिमाही की रीडिंग पर 4 पैसे प्रति यूनिट और वित्तीय वर्ष 2014-15 की प्रथम तिमाही की कुल यूनिट के अनुसार 17 पैसे प्रति यूनिट से गणना की जाएगी। इस प्रकार 9 माह के बिल में उपभोक्ता द्वारा जो यूनिट उपभोग की गई है, उस पर कुल 31 पैसे प्रति यूनिट का भार लादा गया है।




यह है फ्यूल सरचार्ज

बिजली उत्पादन के लिए कोयले और डीजल की आवश्यकता होती है, लेकिन इस ईंधन के परिवहन की लागत अधिक आने के कारण ये फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं पर लादा जाता है। जोधपुर डिस्कॉम के सभी जिलों में यह सरचार्ज कुछ दिनों पहले जो बिल वितरित हुए हैं, उनमें घरेलू उपभोक्ताओं पर लादा गया है।




किया है निर्णय

डिस्कॉम स्तर पर फ्यूल सरचार्ज लगाने का निर्णय किया गया है। इस बार घरेलू उपभोक्ताओं पर यह भार लगाया गया है। बिजली उत्पादन के उपयोग में आने वाली सामग्री का परिवहन महंगा होने के कारण यह भार बढ़ाया गया है।

जी.एस चौहान

अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, पाली

पन्ना मध्यप्रदेश कलेक्टर पर शारीरिक शोषण के आरोप, प्राचार्य ने पी फिनाइल



पन्ना मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ने शनिवार सुबह फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। महिला प्राचार्य ने जिले के कलेक्टर पर उनका शारीरिक शोषण करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।



महिला प्राचार्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि जिले के कलेक्टर आर के मिश्रा उनका लंबे समय से शारीरिक शोषण कर रहे हैं।




कार्यालयीन कामकाज के सिलसिले में उन्हें कलेक्टर से मिलने जाना पड़ता था, जिसके लिए कलेक्टर उन्हें अपने निवास पर बुलाते थे। ऎसे दो मौकों पर कलेक्टर ने उनका कलेक्टर निवास में भी शारीरिक शोषण किया।




मूलत: जमशेदपुर की निवासी महिला प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक आईपी अरजरिया से भी शिकायत दर्ज की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। महिला प्राचार्य के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार रात भी इस संबंध में एसपी को फोन लगाया, लेकिन एसपी ने उनका फोन नहीं उठाया।




पन्ना में अकेली रह रहीं प्राचार्य ने कहा कि कलेक्टर अपने पद का हवाला देते हुए उनका स्थानांतरण नहीं होने देने और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे कर मानसिक तौर पर प्रताडित कर रहे थे और इसके चलते उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया।

बाड़मेर जिला कलेक्टर के प्रयासों से नगर परिषद कर्मचारियों का अनिश्च्चितकालीन धरना समाप्त !!!

जिला कलेक्टर के प्रयासों से नगर परिषद कर्मचारियों का अनिश्च्चितकालीन धरना समाप्त !!!

बाड़मेर! नगर परिषद बाड़मेर में आयुक्त के अभद्रव्यवहार को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियो द्वारा धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आयुक्त को हटाने की बात कही थी था तीन दिवस तक शहर की सफाई व्यवस्था चोपट रही उस पर सभापति व् बाड़मेर विधायक और प्रसाशनिक अधिकारियो द्वारा बहुत प्रयास किये लेकिन कर्मचारी अपनी मांगो पर अड़े रहे !! तथा आज जिला ककेक्टर मधुसूदन शरण के प्रयासों से समाजसेवी तनसिंह चौहान ने नगर परिषद कर्मचारियों से मिलकर कहा की शहर की हालात बिगड़ चुकी हे इस पर आप अपना काम संभालो उस बात नगर परिषद कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से अपनी मांगो को लिखित में लेकर अनिश्चित्त कालीन धरना समाप्त किया !!!

बाड़मेर पुलिस की अनूठी पहल ,पुलिस कर्मियों के कटे चालान

बाड़मेर पुलिस की अनूठी पहल ,पुलिस कर्मियों के कटे चालान 

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आम जन को सकारात्मक सन्देश देते हुए वाहन चालक पुलिस कर्मियो द्वारा नियम की पलना न करने पर उनके चालान काट निष्पक्षता का उदहारण पेश किया यह अब रक् का पहला अवसर हे जब अक्सर चालान काटने वालो के चालान कटे गए कोई दर्जन भर पुल्लिस कर्मियो के चालान काटे गए।पुलिस अधीक्षक का यह प्रयास निःसंदेह सराहनीय हे।आम जन इस कार्यवाही से सबक लेगा।हेलमेट की अनिवार्यता से पहले शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना जरुरी हे।किसान छात्रावास के सामने पुल डिवाइडर के पास सर्वाधिक यातायात नियमो की धज्जिया उड़ाती हे।पुलिसकर्मी खुद अपने मित्र मंडलियों और परिचितों को वाहनों के साथ खड़ा रख बाधाएं पैदा करते हे।घूमती के पास अक्सर बड़े वाहन खड़े कर देते हे।इसके चलते लोग गलत दिशा में अपने वाहन मोड़ कर चल देते हे।मगनाराम के रहते यहां व्यवस्था ठीक थी।खैर पुलिस अधीक्षक के प्रयासों को सलाम।।

बाडमेर घटते षिषु लिंगानुपात एवं मेडिकल एथिक्स पर सेमीनार आयोजित

 बाडमेर घटते षिषु लिंगानुपात एवं मेडिकल एथिक्स पर सेमीनार आयोजित 

28 फरवरी 2015, सेन्टर फाॅर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीएफएआर) एवं बाडमेर पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के सयुंक्त तत्वाधान में बाडमेेेेर के चिकित्सकों के लिए घटते शिशु लिंगानुपात व मेडिकल एथिक्स विषय पर होटल कैलाश इन्टरनेशनल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बाडमेर के चिकित्सक इस ज्वलन्तशील मुददे पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए। 

ड़ा एस के बिष्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने घटते शिशु लिंगानुपात के आंकड़ों पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि सभी को मिलजुल कर सामाजिक एकजुटता कर भूं्रण हत्या को रोकने के प्रयास किये जाने चाहिये साथ ही बालिका के संपूर्ण विकास के लिये लिंग जांच करवाना व लिंग जांच आधारित गर्भपात करवाना अनैतिक हैं।  2001 -2008 तक 45 लाख बालिकाओं का अस्तित्व खत्म किया जा चुका है। हमें मिलकर कानून को मजबूत करना है। 0-6 साल की बालिकाओं की घटती संख्या का कारण दहेज, हिंसा इत्यादि सभी कारण है। 

इस संगोष्ठी में ड़ा हरीश जांगिड़ ने सदन को संबोधित करते हुये कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का ज्वलंतशील मुद्दा है। उन्होने कहा कि सोनोग्राफी मशीन का उपयोग मरीजों की जान बचाने के लिये किया जाना चाहिये न कि लिंग परीक्षण के लिये। साथ ही उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि चिकित्सकों को कानून की पालना में पूर्ण सहयोग देना होगा। कानून की पालना करना हमारा कर्तव्य हैै न कि हमें इसे बोझ समझना चाहिये। 


संगोष्ठी के दौरान ड़ा प्रवीण शर्मा ने अन्य चिकित्सकांे की सहमति पर सुझाव दिया कि फार्म एफ भरने के लिये युवाओं का चयन कर उन्हे प्रशिक्षित कर केन्द्रो पर फाॅर्म एफ भरने में सहयोग देने के लिये तैयार किया जाये। गर्भवती महिला द्वारा सोनोग्राफी करवाने के लिये युनिक कोड ई मित्र के माध्यम से आरम्भ किया जायेे जिससे महिला की आई डी संबधित जानकारी का विवरण ई मित्र के पास आवश्यकता पड़ने पर मिल सके। विद्यालय पाठ्यक्रम में पीसीपीएनडीटी कानून की जानकारी सरल शब्दों में समावेश किया जाये।ं  

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रम सिंह ने पीसीपीएनडीटी कानून में हुये नवीनतम संशोधनों की जानकारी की। सीएफएआर की प्रोजेक्ट मैनेजर ने बाडमेर के शिशु लिंगानुपात एवं ए.एच.एस 2012-2013 के आंकडों के बारे में बताया और साथ ही प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

बजट सत्र: सदन में छाया पर्यटन में गिरावट का मामला



राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को घटते पर्यटन का मामला जोरशोर से उठा। निर्दलीय विधायक राजकुमार शर्मा ने प्रदेश में फैल रहे स्वाइन फ्लू के चलते राज्य में पर्यटकों की संख्या घटने मुद्दा उठाया।




उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैलानियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वाइन फ्लू के चलते एक विदेशी पर्यटक की मौत भी हो चुकी है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो पधारो म्हारे देस सिर्फ नाम का ही रह जाएगा।




शर्मा ने शेखावाटी क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल लोहार्गल के विकास का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने पर्यटन मंत्री से लोहार्गल को विकसित करने की योजना के बारे में जानकारी चाही लेकिन पर्यटन मंत्री के बजट नहीं होने संबंधी जवाब पर शर्मा ने पूरक प्रश्नों के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा।




उन्होंने कहा कि लोहार्गल शेखावाटी के लोगों के लिए पुष्कर जितना बड़ा धार्मिक स्थल है। लोहार्गल का विकास करने के लिए सरकार को बजट का प्रावधान करना चाहिए। इसके जवाब में पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर ने कहा कि बजट होगा तब लोहार्गल का विकास किया जाएगा।




मंत्री का जवाब सुनकर शर्मा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्रीराम के नाम पर भाजपा ने सरकार बनाई लेकिन राम-कृष्ण का नाम लेने पर अब आपको दिक्कत होने लगी है।




विधायक शर्मा ने कहा कि स्वाइन फ्लू के चलते पर्यटन क्षेत्र में 55 सौ करोड़ का घाटा हुआ है। उन्होंने प्रदेश में गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर पर्यटन के विकास की मांग की।

जैसलमेर ईनामी डकैत अपने साथियों के साथ गिरफतार



पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र गाॅव थाट में हुई आगजनी, तोडफोड व मारपीट का वांछित


जैसलमेर  ईनामी डकैत अपने साथियों के साथ गिरफतार

डकैत रावलसिंह को गिरफतार करने हेतु 5000 ईनाम था घोषित

 


जैसलमेर दिनांक 14.02.2015 को रात्रि 11.00 बजे लगभग रावलसिंह पुत्र शैतानसिंह नि0 केलावा के नेतृत्व में करीब 30-35 आदमी जो एक सफेद रंग स्वीफ्ट तथा एक टवेरा, एक इनोवा, एक स्कोर्पियो में सवार होकर हथियारों से लैस होकर सौर उर्जा प्लांट केम्प थाट में आये तथा अन्धाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी एंव विभिन्न कम्पनीज की करीब 07-08 गाड़ीयों के शीशे तोड़ दिये एंव तीन मोटर साइकलों को आग लगा दी और विभिन्न कम्पनीज की लेबर एंव सुरक्षा गार्ड में डूयूटी पर लगे लोगों के साथ तबाड़-तोड़ मारपीट शुरू कर अफरा तफरी मचा दी मारपीट में कम्पनी मेें लगे मजदूरों के काफी चोटे आई। हमलावरों द्वारा ढ़ाबों, छप्परों में आग लगाकर नुकसान पंहुचाया तथा रावलसिंह, गायड़सिंह, कंवराजसिंह आदि करीब 9-10 लोगों के पास हथियार व लाठियों से लैस थे। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना पोकरण में डकैती, आगजनी एवं हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रेमदान निरीक्षक पुलिस द्वारा शुरू किया गया।




ईनाम की घोषणा एवं स्पेशल टीम का गठन

दौराने अनुसंधान पुलिस द्वारा नामजद हमलावरों में से 04 हमलावरों के तुरंत गिरफतार किया गया। जबकि मुख्य आरोपी रावलसिहं अपने साथियों के साथ फरार हो गया। जिसकी तलाश जिला जैसलमेर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। रावलसिंह एवं उसके साथियों की गिरफतारी जल्द नहीं होने पर ग्राम थाट के निवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तब मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा वांछित मुख्य अभियूक्त व ईनामी डकैत रावलसिंह पुत्र शैतानसिंह भाटी निवासी कैलावा पुलिस थाना पोकरण की दस्तयाबी हेतु 5000 रूपये ईमान घोषित कर स्वयं के निर्देशन में दिलीप खदाव, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में स्पेशल टीम हैड कानि. निम्बसिंह, निम्बदान, खुशालचंद कानि. शम्भूदान, राजेन्द्र प्रसाद, भूपेन्द्रसिंह, विशन कुमार, भवेन्द्र कुमार, देवाराम, मुकेश बीरा एवं संग्रामसिंह गठित की गई।




स्पेशल टीम द्वारा डकैत की दस्तयाबी कार्यवाही

स्पेशल टीम द्वारा डकैत की तलाश हेतु जैसलमेर से रवाना होकर जोधपुर, नागोर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भीलवाडा, राजसमन्द, चितौडगढ, उदयपुर, पाली, जालोर, सिरोही एवं निमच मध्यप्रदेश में तलाश की गई। इस दौरान मुलजिम द्वारा पुलिस को चकमा देने हेतु कई दावपंेच खेल तथा पुलिस को गच्छा देने हेतु वाहन एवं जगह बदल-बदल कर पुलिस से छिपने की कोशिश की गई। परन्तु पुलिस टीम की सुझबुझ एवं मेहनत रंग लाई तथा लगातार 10 दिन पिछा करते हुए फरार डकैत रावलसिंह एवं उसके सहयोगी कंवराजसिंह एवं उम्मेदसिंह को जिला सिरोही के पुलिस थाना पालडी क्षेत्र में पालडी पुलिस थाना के स्टाॅफ के सहयोग से दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान अधिकारी प्रेमदान थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को सूपूर्द किया गया। थानाधिकारी पोकरण द्वारा डकैत रावलसिंह एवं उसके सहयोगियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जायेगी।

डकैत रावलसिंह जिला बीकानेर के पुलिस थाना बिछवाल का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास के अनेको प्रकरण दर्ज है ।

पुलिस टीम के सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित

पुलिस थाना पोकरण के ईनामी अपराधी रावलसिंह एवं उसके साथियों को पुलिस टीम द्वारा कई जिलों मेें लगातार पिछाकर जिला सिरोही से दस्तयाब कर जिले में लाने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा गठित टीम दिलीप खदाव के नेतृत्च में हैड कानि. निम्बसिंह, निम्बदान, खुशालचंद कानि. शम्भूदान, राजेन्द्र प्रसाद, भूपेन्द्रसिंह, विशन कुमार, भवेन्द्र कुमार, देवाराम, मुकेश बीरा एवं संग्रामसिंह को सराहनीय के लिए आज दिनांक 27.02.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ईनामी राशि व प्रशंसा पत्र से समानित किया गया।

पत्नी ने इलाज कराने को कहा तो जिंदा जलाया



अजमेर

एक शख्स ने अपनी पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच पीलवा थाना पुलिस कर रही है।



जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय सुगनी देवी का बस इतना ही कसूर था कि उसने खुद का इलाज करने को कहा था। इस पर आरोपी आगबबूला हो गया और अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसे जिंदा जला दिया।




चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी सुगनी देवी के घर पहुंचे। उन्होंने गंभीर हालत में सुगनी देवी को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।




जुर्म की दास्तां पीडिता की जुबानी

पीडिता ने बताया कि 15 साल पहले उनकी शादी बाजवास के रहने वाले कैलाशचंद के बेटे हरिराम माली के साथ हुई। उनके पेट में तीन महीने का बच्चा था।




गर्भपात के लिए पिछले महीने जनवरी में उन्होंने गोलियां ली थीं। जनवरी के अंतिम हफ्ते में गर्भपात तो हो गया, लेकिन पेट में संक्रमण हो गया। उसने इलाज कराने को कहा तो पति ने मां-बाप के साथ मिलकर जिंदा जला दिया।




महिला ने बताया कि उसने पति को बच्चा गिरने की वजह से पेट में हो रही परेशानी का इलाज कराने के लिए कहा। बस इसी बात पर गुस्से में आकर शराब के नशे में पति ने सास और ससुर के साथ मिलकर उसे मारने की कोशिश की।




आग लगने के बाद वह बहुत चिल्लाई और बेहोश हो गई। इसके बाद उसे कुछ पता नहीं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, सुगना के सास-ससुर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

बाड़मेर भामाशाह योजनान्तर्गत  शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 27 फरवरी। राजस्थान जनकल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले में ग्राम पंचायत वार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति में रोहिडी ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, जैसिन्धर स्टेशन में 9 से 11 मार्च, गडरारोड में 12 से 14 व 16 से 17 मार्च, शहदाद का पार में 18 से 20 मार्च, राणासर में 23 से 27 मार्च, सून्दरा में 2 से 4 मार्च, जैसिन्धर गांव में 9 से 11 मार्च, तामलोर में 12 से 14 मार्च, खलीफे की बावडी में 18से 20 मार्च व खानियानी ग्राम पंचायत में 23 से 24 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में गंगाला ग्राम पंचायत में 9 से 12 मार्च, खडीन में 13 से 16 मार्च, भाचभर में 17 से 20 मार्च, रामसर में 21 से 24 मार्च, बबुगुलेरिया में 25 से 27 मार्च, कंटल का पार में 28 से 30मार्च, चाडार मदरूप में 31 मार्च से 2 अप्रेल, धारासर में 9 से 12 मार्च, रतासर (जैसार) में 13 से 17 मार्च, सणाउ (गोलीयार) में 18 से 22 मार्च, आकोडा में 23 से 25 मार्च, तारातरा में 26 से 28 मार्च व तारातरा मठ ग्राम पंचायत में 29 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बायतु पंचायत समिति में खोखसर ग्राम पंचायत में 1 से 4 मार्च, छीतर का पार में 1 से 4 मार्च, खारडा भारतसिंह में 9 से 14 मार्च, सिंगोडिया में 9 से 14 मार्च, हीरा की ढाणी में 16 से 20 मार्च, कोलू में 16 से 20 मार्च, सवाऊ पदमसिंह में 23 से 27 मार्च, भीमडा में 23 से 27 मार्च, रतेऊ में 30 मार्च से 1 अप्रेल व 4 से 6 अप्रेल व बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में 30 मार्च से 1 अप्रेल व 4 अप्रेल से 6 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी तरह बालोतरा पंचायत समिति में गोपडी ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, खेड में 9 से 10 मार्च, जानियाना में 11 से 12 मार्च, उमरलाई में 13 से 14 मार्च व 16 मार्च, कांकराला में 17 से 20 मार्च, ढाणी सांखला में 21 मार्च व 23 से 25 मार्च, घडोई चारणान में 26 से 28 मार्च, साजियाली पदमसिंह में 2 से 3 मार्च, साजियाली रूपजी राजाबेरी में 9 से 12 मार्च, रिछोली में 13 मार्च से 14 मार्च व 16 मार्च, पाटोदी में 17 से 21 मार्च व 23 मार्च, भाखरसर में 24 से 27 मार्च व कालेवा ग्राम पंचायत में 28 से 30 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सिवाना पंचायत समिति में थापन ग्राम पंचायत में 28 फरवरी से 4 मार्च, सेवाली में 9 मार्च से 15 मार्च, कोटडी में 16 से 21 मार्च, रामपुरा में 22 से 25 मार्च, अजीत में 26 से 31 मार्च, धारणा में 9 से 13 मार्च, पादरू में 14 से 26 मार्च व सिणेर ग्राम पंचायत में 27 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सिणधरी पंचायत समिति में मेहलू ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, शोभाला जैतमाल में 9 से 12 मार्च, सिणधरी चैसीरा में 13 से 20मार्च, होडू में 23 से 30 मार्च, धनवा में 1 से 4 मार्च, जूनामीठा खेडा में 9 से 13 मार्च, खारा महेचान में 16 से 21 मार्च, भूका भगतसिंह में 22 से 26 मार्च व दांखा ग्राम पंचायत में 28 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

धोरीमना पंचायत समिति में चैनपुरा ग्राम पंचायत में 1 से 4 मार्च, उडासर में 8 से 15 मार्च, केकड में 9 से 13 मार्च, खारी में 15 से 21 मार्च, लूखू में 17 से 24 मार्च, लौहरवा में 23 से 30 मार्च व अरणीयाली ग्राम पंचायत में 26 से 30मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी तरह चैहटन पंचायत समिति में सरूपे का तला ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, नवातला जैतमाल में 2 से 4 मार्च, देदूसर में 9 से 12 मार्च, गौहड का तला में 9 से 12 मार्च, तालसर में 13 से 14 व 16 मार्च, बींजराड में 13 से 14 व 16 से 17 मार्च, बुरहान का तला में 17 से 20 मार्च, मीठडाउ में 18से 20 मार्च, बीसासर में 21 व 23 से 24 मार्च, जानपालिया में 25 से 27 मार्च व सारला ग्राम पंचायत में 28 मार्च व 30 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-0-

जन्म मृत्यु रजिस्टेªशन के संबंध में प्रशिक्षण 2 मार्च को
बाडमेर, 27 फरवरी। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए जन्म मृत्यु रजिस्टेªशन से सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 2 मार्च को दोपहर 3.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित किया जाएगा।

अति0 मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु उप मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) बाडमेर, जिला रसद अधिकारी बाडमेर, अति0मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) बाडमेर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा, समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त अति0जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं विकास अधिकारी एवं समस्त ब्लाॅक साख्यिकी अधिकारियों को नामांकित किया जाकर निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं उक्त प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण के साथ कलेण्डर वर्ष 2014 व जनवरी, 2015 तक की जन्म मृत्यु पंजीयन की आॅन लाईन व आॅफ लाईन प्रगति, एक जनवरी, 2011 से 31 दिसम्बर 2013 तक के रिकार्ड का डिजिटाइजेशन की भी समीक्षा की जाएगी।

उन्होने समस्त अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं विकास अधिकारी तथा आयुक्त नगर परिषद को सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

महिला सुरक्षा एवं संरक्षण अधिनियम के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला 4 मार्च को
बाडमेर, 27 फरवरी। महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए लागू किये गये अधिनियमों, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 4 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद बाडमेर के सभाकक्ष में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक रूप में कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

रेलवे फाटक संख्या सी 330 अस्थायी रूप से 20 मार्च तक बन्द रहेगा
बाडमेर, 27 फरवरी। बाडमेर मुनाबाव रेल लाईन पर फाटक संख्या सी 330 किमी 843/900-844/0 (बाडमेर-आटी/मारूडी ग्राम मार्ग) अण्डर ब्रिज निर्माण के संबंध में अस्थायी रूप से लगभग 20 मार्च, 2015 तक बन्द रखा जाएगा।

वरिष्ठ सेक्शन इन्जीनियर (कार्य) उतर-पश्चिम रेल्वें बाडमेर ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान आटी/मारूडी ग्राम (रेलवे ट्रेक से बायी तरफ से ) बाडमेर वाया लंगेरा ग्राम एवं दूसरी तरफ जसाई ग्राम से जुडा रहेगा। इस ग्राम के वाशिंदों को दोनों तरफ से जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है।

-0-



कांग्रेस की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित, सचिन पाॅयलट सहित कई नेताओं ने लिया भाग

file foto
कांग्रेस पार्टी का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदानः पाॅयलट
कांग्रेस की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित, सचिन पाॅयलट सहित कई नेताओं ने लिया भाग
बाड़मेर, 27 फरवरी।

कांग्रेस समग्र, समन्वित विचारधारा वाली पार्टी हैं। कांग्रेस पार्टी का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान हैं। कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष, समाजवाद, लोकतांत्रिक विचारधारा में विश्वास रखती हैं। यह बात कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पाॅयलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथी के रूप मंे कही।

पाॅयलट ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में हार के बावजुद भी पंचायतीराज चुनाव में मजबूती के साथ संगठित होकर चुनाव लड़ा और आशानुरूप सफलता प्राप्त की और 15 प्रतिशत वोट बांटे। उन्होंने पश्चिम राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव में जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह संदेश पूरे राजस्थान में सकारात्मक रूप से प्रभावी होगा कि कांग्रेस पुनः मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।

उन्होंने सदस्यता अभियान के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान को प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वित करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसी विचारधारा के सभी वर्गो, धर्मो के कांग्रेस जनों को जोड़ने का कार्य करे। इस कार्य के लिए पार्टी पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि अपनी सक्रिय भूमिका प्रदान करे। भाजपा के 14 महिने के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में केवल जनविरोधी कार्य ही किए हैं। सरकार ने बिजली की दरो मंे 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया हैं। सरकार की जनविरोधी एवं बिजली की बढ़ी हुई दरो के विरोध में आगामी 4 मार्च को कांग्रेस द्वारा पूरे राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कार्यशाला मंे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत ने कहा कि एआईसीसी अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर संभाग स्तरीय कांग्रेस कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जा रहा हैं। इन कार्यशालाओं में प्राप्त सुझावों को एआईसीसी में रखा जाएगा और उन पर प्रभावी कार्यवाही करके क्रियान्वयन कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी संभागियों का आव्हान करते हुए कहा कि हमे मजबूती के साथ ईमानदारीपूर्वक कार्य करके संगठन को सुदृढ़ बनाना हैं।

एआईसीसी के सचिव व पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि सत्ता से संगठन बड़ा होता हैं। संगठन से ही सत्ता प्राप्त की जाती हैं इसलिए हमे संगठन को कैसे सुदृढ़ करना हैं। इस पर अपने सुझाव प्रस्तुत करे। सुझावों पर विचार-विमर्श करके सकारात्मक रूप से कार्य किया जाएगा। चैधरी ने कहा कि हमे चुनौतियों का सामना करते हुए जन आंकाक्षाओं पर खरा उतरना हैं। इसके लिए समयबद्ध कार्यक्रम तय कर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करनी हैं। जिलाध्यक्ष फतेह खान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यदि दृढ़ा इच्छा शक्ति हो तो कोई काम मुश्किल नहीं हैं। हमे कथनी और करनी मंे अंतर नहीं रखना चाहिए। आगाज अच्छा हो तो अंजाम भी बेहतर होने की उम्मीद की जानी चाहिए।

जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि कार्यशाला में पीसीसी उपाध्यक्ष व बाड़मेर प्रभारी राजेन्द्र चैधरी, सह प्रभारी जगदीश चैधरी, पूर्व मंत्री अमीन खां, विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, पूर्व प्रमुख मदन कौर, उप प्रमुख सोहनलाल चैधरी, प्रधान गरिमा राजपूरोहित, पुष्पा बेनिवाल, लक्ष्मणदास डेलू, ताजाराम चैधरी, ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, भंवरलाल भाटी, रोशन अली छीपा, लक्ष्मण गोदारा ने पार्टी को मजबूत करने के सुझाव, सदस्यता अभियान के संबंध में अपने विचार रखे।

जोशी ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश सचिव शम्मा खान, गोपाराम मेघवाल, गोरधन कल्ला, संयम लोढ़ा, जुगल काबरा, काशी विश्नोई, अजीज दर्द, भीमराज भाटी, खुश्वीरसिंह, साले मोहम्मद, पुखराज पाराशर, रूपाराम मेघवाल, गंगाराम कलबी, नगर परिषद अध्यक्ष लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतन खत्री, पंचायत समिति सदस्य रूपाराम एवं खुमाणसिंह एवं हीरालाल विश्नोई सहित जोधपुर शहर एवं देहात, पाली, सिरोही, जालोर, जैसलमेर एवं बाड़मेर की जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, पूर्व सासंद, एआईसीसी एवं पीसीसी के सदस्य, संभाग के जिला प्रमुख, विधानसभा प्रत्याशी, प्रधान एवं ब्लाॅक अध्यक्ष उपस्थित रहे।

उक्त कार्यशाला मंे सेवादल के मुख्य संगठक नरसिंग मेघवाल के नेतृत्व में वर्दीधारी सेवादल के सदस्यों द्वारा व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग किया। कार्यशाला में मंच संचालन मुकेश जैन ने किया।

होलाष्टक शुरू, 5 मार्च बाद आएंगे अच्छे दिन



गुरुवार से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है, जो 5 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान शुभ एवं मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषीय दृष्टि से होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक रहते हैं।



इनमें शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इन दिनों में अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहू ग्रह उग्र रूप में रहते हैं।




ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार ग्रहों की इन अवस्थाओं में मांगलिक कार्य करना वर्जित बताया गया है। इन आठ दिनों में आम आदमी के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां रहती हैं।




5 मार्च के बाद 7 मार्च, 9 मार्च व 10 मार्च को सावे रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर से विराम लग जाएगा। 21 अप्रेल के सात रेखीय सावे का साथ पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे।

होलाष्टक शुरू, 5 मार्च बाद आएंगे अच्छे दिन



गुरुवार से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है, जो 5 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान शुभ एवं मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषीय दृष्टि से होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक रहते हैं।



इनमें शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इन दिनों में अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहू ग्रह उग्र रूप में रहते हैं।




ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार ग्रहों की इन अवस्थाओं में मांगलिक कार्य करना वर्जित बताया गया है। इन आठ दिनों में आम आदमी के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां रहती हैं।




5 मार्च के बाद 7 मार्च, 9 मार्च व 10 मार्च को सावे रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर से विराम लग जाएगा। 21 अप्रेल के सात रेखीय सावे का साथ पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे।

होलाष्टक शुरू, 5 मार्च बाद आएंगे अच्छे दिन



गुरुवार से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है, जो 5 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान शुभ एवं मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषीय दृष्टि से होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक रहते हैं।



इनमें शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इन दिनों में अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहू ग्रह उग्र रूप में रहते हैं।




ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार ग्रहों की इन अवस्थाओं में मांगलिक कार्य करना वर्जित बताया गया है। इन आठ दिनों में आम आदमी के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां रहती हैं।




5 मार्च के बाद 7 मार्च, 9 मार्च व 10 मार्च को सावे रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर से विराम लग जाएगा। 21 अप्रेल के सात रेखीय सावे का साथ पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे।

होलाष्टक शुरू, 5 मार्च बाद आएंगे अच्छे दिन



गुरुवार से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है, जो 5 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान शुभ एवं मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषीय दृष्टि से होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक रहते हैं।



इनमें शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इन दिनों में अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहू ग्रह उग्र रूप में रहते हैं।




ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार ग्रहों की इन अवस्थाओं में मांगलिक कार्य करना वर्जित बताया गया है। इन आठ दिनों में आम आदमी के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां रहती हैं।




5 मार्च के बाद 7 मार्च, 9 मार्च व 10 मार्च को सावे रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर से विराम लग जाएगा। 21 अप्रेल के सात रेखीय सावे का साथ पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे।

बाड़मेर छात्र का आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक किया



बाड़मेर

शहर के एक नाबालिग लड़के का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने का मामला रात दस बजे पुलिस थाने में दर्ज किया गया।



घटना इसी दिन तिलवाड़ा गांव के आस-पास हुई। जानकारी के अनुसार गांधीपुरा स्थित एक विद्यालय में अध्ययनरत आठ-दस छात्र बुधवार को निकटवर्ती खेड़ गांव घूमने गए।




ये सभी नाबालिग हैं। खेड़ के बाद ये तिलवाड़ा गांव पहुंच गए। जहां इनमें से एक छात्र का अन्य छात्रों ने कपड़े उतरवाकर आपत्तिजनक वीडियो बना दिया।




जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य को भेजने के बाद यह वायरल हो गया। परिजन और अन्य को जब इस बात का पता लगा तो करीब सौ लोग पुलिस थाना पहुंच गए और आक्रोश जताया।




इस पर पुलिस ने नाबालिग छात्रों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

नागौर नहीं बंद होगा डोडा पोस्त



नागौर

राज्य सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिए नई नीति जारी कर पुराने ठेकों को यथावत रखा है और 31 मार्च 2016 तक के लिए नई नीति लागू कर दी है।



डोडा पोस्त के ठेकों को एक साल तक बढ़ाने के कारण डोडा के बंधाणियों के लिए यह राहत की खबर है। दूसरी ओर, सरकार की ओर से नया सवेरा योजना भी चलाई जा रही है, जिसमें नशेडिय़ों को डोडा पोस्त छुड़वाने की कवायद जारी है।




सरकार की नई नीति में खास बात यह है कि इस दौरान नशेडिय़ों के लाइसेंस का भी नवीनीकरण होगा।




शराब की दरें एवं लाइसेंस फीस बढ़ी सरकार ने डोडा पोस्त की दरों एवं ठेका फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। लेकिन राजस्व प्राप्ति के लिए शराब की दरों में 14 प्रतिशत बढ़ोतरी की है।




देशी शराब अब प्रति पेटी 50 रुपए मंहेगी मिलेगी। लाइसेंस फीस 8.40 लाख रुपए से बढ़ाकर 10.50 लाख रुपए कर दी। होटलों की लाइसेंस फीस भी बढ़ाई गई है।

दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार के दो मामले दर्ज



बीकानेर जिले में बुधवार को विवाहिताओं से सामूहिक दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं। इनमें से बीकानेर के गंगाशहर थाने में दर्ज मामले में पीडिता ने चार युवकों पर घर में घुस तो नोखा तहसील के पांचू थाने में दर्ज अन्य मामले में दो युवकों पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। दोनों मामले ही वारदात के कुछ दिन बाद दर्ज कराए गए हैं। इन प्रकरणों में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।



गंगाशहर थाने में दर्ज मामले में बंगलानगर निवासी पीडिता ने बताया कि 15 फरवरी को उसका पति मजदूरी करने खारा गया था। रात साढे दस बजे राकेश तर्ड, सुभाष बिश्नोई, रतनाराम आचार्य व भैराराम दीवार कूद कर घर में घुसे। राकेश ने उसके मुंह पर हाथ रखा और सुभाष ने चाकू दिखा जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चारों ने दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद सीओ सदर नसीमुल्ला खान ने जांच शुरू की और पीबीएम अस्पताल में पीडिता का मेडिकल कराया। मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। साथ ही विवाहिता के कलमबंद बयान कराने के लिए अदालत में अर्जी दी जाएगी। वारदात 15 फरवरी की है, लेकिन पीडिता को क्षेत्राधिकार के बारे में अस्पष्टता के कारण कई दिन नयाशहर व गंगाशहर थाने के चक्कर काटने पड़े।




पांचू संवाददाता के अनुसार बुधवार को सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली विवाहिता के बारे में पहले 22 फरवरी को उसके जेठ ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पीडिता ने अपने पिता के साथ थाने आ अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। एसएचओ सुभाष चंद्र ने बताया कि गुमशुदगी मामले में चार बच्चों की मां पीडिता को नोखा से बरामद किया गया और दूसरा मामला दर्ज होने पर नोखा में ही उसका मेडिकल कराया गया।




पीडिता के अनुसार 22 फरवरी को ढाणी से बाहर निकलने पर दोपहर दो बजे मोटरसाइकिल पर सवार राकेश व अन्य उसे श्मशान भूमि पर ले गए व बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपित राकेश की बहन पांचू में ब्याही हुई है इसलिए वह उसे पहले से जानती थी। दुष्कर्म के बाद राकेश उसे डरा-धमका कर बस में नोखा ले गया। वहां अपने रिश्तेदार के घर छोड़ कर चला गया। उसका पति राजकोट में मजदूरी करता है और वह चार बच्चों के साथ रहती है। एसएचओ ने बताया राकेश व दूसरे आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

राजस्थान के भाजपा सांसदों ने की रेल बजट की सराहना



नई दिल्ली राजस्थान के सांसदों ने रेल बजट को यात्रियों की सुविधाओं के लिए समर्पित बजट करार दिया है। सांसदों का कहना है कि इससे रेल यात्रा न सिर्फ और सुरक्षित होगी बल्कि माल ढुलाई में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी।




सांसदों ने रेल बजट में यात्रियों के लिए रेल यात्रा में कोई किराया नही बढ़ाने, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और स्वच्छ रेल, आधुनिक रेल शौचालय, ऑनलाइन बुकिंग, यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नं. 138,महिलाओं की सुरक्षा के लिए के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, टोल फ्री नं. 182, अनारक्षित सीटों के टिकट पांच मिनट में टिकट प्राप्त करने की गई सुविधा, रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन, रेल में मनचाहा भोजन प्राप्त करने, ऑनलाइन ई-केटरिंग सुविधा, स्वच्छ जल की सुविधा, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन व्हीलचेयर की व्यवस्था आदि घोषणाओं का स्वागत किया है।




सांसद राम चरण बोहरा, मनोज राजोरिया, दुष्यंत सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, ओम बिरला, कर्नल सोना राम, बहादुर सिंह कोली, अर्जुन लाल मीणा, सी.आर. चौधरी, मंहत चांदनाथ, चन्द्र प्रकाश जोशी ने रेल बजट का स्वागत करते हुए कहा कि ये रेल बजट पूरी तरह से जनता को समर्पित है।




इसके अलावा गजेन्द्र सिंह शेखावत, हरिओम सिंह राठौड़, हरीश चंद्र मीना, पी.पी. चौधरी, सुखवीर सिंह जौनपुरिया, स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, संतोष अहलावत, सुभाष बहेडिय़ा, मानशंकर निनामा, देवजी पटेल, राहुल कस्वां के साथ ही राज्यसभा के सांसद नारायण लाल पंचारिया, भूपेन्द्र यादव, रामनारायण डूडी, विजय गोयल और वी.पी. सिंह ने भी बजट में यात्री सुविधा एवं सुरक्षा के साथ-साथ रेल स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का स्वागत किया।




इधर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अश्क अली टांक, नरेन्द्र बुडानिया ने रेलबजट को पूरी तरह निराशाजनक बताया।

जोधपुर रिश्वत के आरोप में एक्सईएन गिरफ्तार


जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की विशेष विंग ने पाली के सोजत सिटी स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता दिलीप परिहार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पहले से चौकन्ने आरोपित ने दबिश से पहले रिश्वत राशि गायब कर दी।




उसने शौचालय के बहाने भागने का भी प्रयास किया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार मोहम्मद युनूस की सपना कन्स्ट्रक्शंस नामक फर्म को करीब एक वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी से बगड़ी स्थित उप तहसील भवन के निर्माण के लिए 143 लाख रुपए का कार्यादेश मिला था। उसने भवन का कार्य पूरा कर दिया।




पांच लाख रुपए की लाइट फिटिंग का कार्य शेष था। शेष 43 लाख रुपए की राशि का भुगतान के लिए उसने अधिशासी अभियंता दिलीप परिहार से सम्पर्क किया तो उसने एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की। 20 फरवरी को उसने ब्यूरो को शिकायत की।




ब्यूरो ने मंगलवार को शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया। इस दौरान अदिलीप परिहार ने पच्चीस हजार रुपए ले लिए। पचास हजार रुपए और देने के लिए मोहम्मद युनूस को बुधवार को कार्यालय में बुलाया। तय समय पर परिवादी उसके कार्यालय जा पहुंचा और पचास हजार रुपए दिए, लेकिन पहले से सचेत परिहार ने राशि हाथ में लेने की बजाय टेबल के पेन स्टैण्ड में रखवा दिए।




तभी कोई व्यक्ति उससे मिलने आ गया। कुछ ही देर में ब्यूरो के एएसपी नरपतसिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी, लेकिन तब तक आरोपित ने रिश्वत राशि गायब कर दी। ब्यूरो की टीम ने राशि के लिए पूरा कार्यालय व भवन छान मारा, लेकिन राशि का पता नहीं लग पाया। हालांकि पेन स्टैण्ड को धुलवाने पर रंग लगा मिल गया। जिसे बतौर साक्ष्य कब्जे में लिया गया है। रात को एसीबी ने आवास से दिलीप परिहार को गिरफ्तार कर लिया।




बाथरूम से भागने का प्रयास

कार्रवाई के दौरान परिहार ने लघुशंका का बहाना बनाया और कार्यालय में बने शौचालय में गया, जहां उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पीछे की तरफ खिड़की से भागने का प्रयास किया। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर एसीबी को संदेह हुआ। दरवाजा न खोलने पर ब्यूरो पीछे पहुंची और भागने का प्रयास कर रहे एक्सईएन को दबोच लिया।

बाड़मेर नगरपरिषद में आयुक्त के खिलाफ तीन घंटे हंगामा

 बाड़मेर नगरपरिषद में आयुक्त के खिलाफ तीन घंटे हंगामा


घटना | नाराज कार्मिकों का फूटा गुस्सा, सफाई कर्मचारियों समेत सभी कर्मचारी हड़ताल पर उतरे



{कर्मचारियों ने कहा माफी मांगे आयुक्त, नहीं तो काम पर नहीं लौटेंगे

 बाड़मेर

नगरपरिषद में बुधवार को आयुक्त धर्मपाल जाट द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारी विष्णु घारू के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद सभी कर्मचारी भड़क गए। परिषद में तीन घंटे तक जोरदार हंगामा चला। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी पहुंचे। नारेबाजी कर परिषद कार्यालय के भीतर घुस गए। तनाव बढ़ता देख आयुक्त कार्यालय से निकल गए। इसके बाद कर्मचारियों ने आयुक्त की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आयुक्त माफी नहीं मांगेगे तब तक हड़ताल पर रहेंगे। कार्य का बहिष्कार करते हुए कार्मिकों ने जुलूस निकालकर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की मांग है कि आयुक्त का कर्मचारियों के साथ बर्ताव अशोभनीय है। इसको लेकर पूर्व में भी शिकायतें की है, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है। आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

सोमवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे आयुक्त ने एक फाइल के मामले में कार्यरत लिपिक को बुलाकर फाइल के बारे में जानकारी मांगी थी। इस बीच पता चला कि फाइल नगर परिषद में नहीं है। इसको लेकर आयुक्त और लिपिक के बीच कहासुनी हुई। लिपिक का आरोप है कि आयुक्त ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। अभद्र व्यवहार की जानकारी परिषद के अन्य कर्मचारियों को मिलने के बाद सभी कर्मचारी लामबद्ध हो गए। जमादार, सफाई कर्मचारी, मंत्रालयिक तकनीकी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। इस बीच बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी महिलाएं पुरुष नगर परिषद के ऑफिस में घुस गए। तनाव को बढ़ते देख आयुक्त कुर्सी छोड़ भाग निकले। कर्मचारियों ने आयुक्त कार्यालय का घेराव कर सीट पर कब्जा कर लिया।

आयुक्त की सीट पर बैठा सफाई कर्मचारी

आयुक्तकी सीट पर सफाई कर्मचारी बैठ गया। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन तब तक आयुक्त ऑफिस से निकल चुके थे। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी जुलूस के रूप कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की गई।

आयुक्त को नोटिस दिया है

^आयुक्तके व्यवहार को लेकर नगर परिषद कर्मचारियों की शिकायत मिली है। इसके बाद आयुक्त को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कर्मचारियों से भी समझाइश की है कि वे हड़ताल नहीं करें। मधुसूदनशर्मा, कलेक्टर, बाड़मेर

मामला दर्ज होगा

^पिछलेकाफी दिन से फाइल मांगी जा रही है, लेकिन लिपिक फाइल नहीं दे रहा है। कर्मचारी ने खुद के बचाव को लेकर ड्रामा किया है। फाइल नहीं उपलब्ध करवाई तो मामला दर्ज करवाया जाएगा। धर्मपालजाट, आयुक्त, नगर परिषद

किया अभद्र व्यवहार

^फाइलके बारे में आयुक्त ने पूछा तो मैने भामाशाह शिविर में फाइल इधर-उधर होने की जानकारी दी। इस पर आयुक्त अभद्र व्यवहार करने लगे। कर्मचारियों के साथ उनका बर्ताव ठीक नहीं है। विष्णुघारू, लिपिक

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

बाड़मेर भतीजे ने चाचा को मौत घाट उतारा

बाड़मेर भतीजे ने  चाचा को मौत  घाट  उतारा 
कवास।भतीजो ने उतारा चाचा को मौत के घाट  आपसी घरेलु विवाद को लेकर किया हमला

भतीजो ने लाठी से सिर में किया वार  इलाज के लिये जोधपुर जाते वक्त रास्ते में तोडा दम

मृतक विशनाराम पुत्र देवाराम की हुई मौत  बायतु थाना क्षेत्र के कोसरिया गांव की घटना

शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में  पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

बाड़मेर सिमरखियाँ पुरोहितान को मिली 108 एम्बुलेंस की सौगात।


~~~~~~~~~~~~~~~

बाड़मेर पचपदरा तहसील के सिमरखियाँ पुरोहितान गाँव के वाशिंदों को आज राज्य सरकार द्वारा संचालित 108 की नई एम्बुलेंस का तोहफा मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सिमरखियाँ पुरोहितान के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर बायतू विधायक माननीय श्री कैलाश चौधरी द्वारा नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर ग्रामवासियों को समर्पित की गई। इस मौके पर सिमरखियाँ पुरोहितान के सरपंच श्री श्रवणसिंह ,108 के स्टाफ ईएमटी मुकेश कुमार और पायलट सुखदेव गांगुली एवम् समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

पुलिस कार्रवाई लीक हुई, सटोरिए भागने में कामयाब



सीकर वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सटोरियों का सूचना तंत्र पुलिस से ज्यादा पुख्ता निकला। सटोरियों के खिलाफ सीकर पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक हो गई। पुलिस उनके ठिकाने पर पहुंचती, इससे पहले ही अपना सामान समेटकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि इसके बाद शहर में सटोरियों ने अपना कारोबार बंद रखा लेकिन पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक होना शहर में चर्चा का विषय बना रहा।




दो ठिकानों पर दबिश

शहर कोतवाल गोपीचंद ने बताया कि रविवार सुबह डोलियो का बास स्थित सूर्या अपार्टमेंट में किराए के एक फ्लेट व सालासर बस स्टैंड के पास एक अपार्टमेंट के फ्लेट में क्रिकेट सट्टे की सूचना मिली। इस पर पुलिस की दो टीम बनाकर दबिश दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिए भाग छूटे।




बड़ों को बचाने के लिए छोटों पर निशाना

शहर में कई बडे क्रिकेट सटोरिए सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि इनको बचाने के लिए पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है।




इनका कहना है

कार्रवाई की सूचना लीक होने जैसी कोई बात नहीं है। कई बार पुलिस को सफलता मिल जाती है तो कई बार सफल नहीं हो पाती। सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

डॉ. रवि, पुलिस अधीक्षक, सीकर

राजस्थान: कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले



सीएम वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि राज्य में अन्नपूर्णा भंडार योजना लागू होगी। इसके लिए 5,000 अन्नपूर्णा दुकानें खोलने की तैयारी है। साथ ही उद्योगों के विकास के लिए डवलपमेंट कमीशन बनाया जाएगा।



कैबिनेट ने अपने फैसले में कहा कि अब प्रदेश में बिक्री होने वाली हर चीज एमआरपी अंकित होगा। मंडी शुल्क के स्थान पर यूजर चार्ज वसूला जाएगा। लेकिन फल और सब्जियों को यूजर चार्ज से मुक्त रखा जाएगा।




राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान हैरिटेज कंजर्वेशन बिल 2014 और राजस्थान अपार्टमेंट ऑनरशिप विधेयक 2014 का अनुमोदन हुआ।




बैठक में विधानसभा में रखे जाने पर बिलों को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य में उपस्थित विरासत (हैरिटेज) वाली संपत्तियों के संरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाया जाएगा। साथ ही अलग से फंड की भी व्यवस्था की जाएगी। काम पर निगरानी के लिए सीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें यूडीएच मंत्री सहित तीन मंत्री शामिल होंगे।




स्टेट आयुष सोसायटी का होगा गठन

सरकार स्टेट आयुष सोसायटी का गठन करेगी। साथ ही शासी परिषद का भी गठन किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष आयुर्वेद मंत्री होंगे। इसमें पुरानी पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के आयुष मिशन से सहायता दी जाएगी।




विशेष आर्थिक जोन बिल 2015

राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार विधानसभा में विशेष आर्थिक जोन बिल 2015 पेश करेगी। जिसके तहत एकल खिड़की के जरिए निवेश की सुविधा और उद्योग लगाने की मंजूरी मिलेगी। साथ ही सरकार ने वैट, स्टांप ड्यूटी, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी पर 100 फीसदी छूट की घोषणा की है।

बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया - जोशी

बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया - जोशी
बाड़मेर:- बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है यह उद्गार जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर ने सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले मे भाग लेकर लौटी बाड़मेर जिले के विजेता बच्चों की टीम का स्वागत करते हुए कही । उन्होने कहा कि पिछले दो वर्षों से बाड़मेर जिले के बच्चे इस मेले में आवो गीत गायें प्रतियोगिता में व क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे है । इस बार बाड़मेर जिले की टीम ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भूमि का निर्वहन (रोल प्ले) में दूसरा स्थान व आओ चित्र बनायें में दूसरा स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले का गौरव बढ़ाया है । राज्य स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले में जाने वाले दल का नेतृत्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेगवालों की बस्ती बाड़मेर आगोर के प्रधानाध्यापक गोपीकिशन शर्मा ने किया । इनके ही विद्यालय के छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, भूमि का निर्वहन (रोल प्ले) में दूसरा स्थान व आओ चित्र बनायें में दूसरा स्थान प्राप्त किया । यह बाड़मेर जिले के लिये सौभाग्य की बात है । ऐसे मेलों से बालक बालिकाओं में अन्तर्निहित प्रतिभाओं को उजागार करने का अवसर मिलता है । बच्चों में उत्साहवर्द्धन होता है । उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है । इस राज्य स्तरीय दल में अध्यापिका लक्ष्मी चौधरी, अमृत जैन व देविका शर्मा भी शामिल थे । बालिका जानकी जो कि वाद विवाद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम आई है उसका कहना है कि वह जीवन में पहली बार बाड़मेर जिले से बाहर विद्यालय के कार्यक्रम में गई। मैने घरेलू कार्यों में माता पिता का समान दायित्व विषय पर पक्ष में अपने विचार व्यक्त किये । मुझे बहुत ही अच्छा लगा । ऐसा लग रहा है कि जीवन में कोई भी कार्य अंसभव नहीं है । अगर किसी कार्य को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व मेहनत से किया जाये तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है । ऐसा मुझे महसूस हो रहा है । भूमिका निर्वहन में हितेश मंसुरिया, नपेश मंसूरिया, हेमलता मंसूरिया व उर्मिला चैहान तथा आओ चित्र बनायें में विजेता छात्रा गायत्री मंसूरिया भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे । अध्यापिका लक्ष्मी चैधरी का कहना है कि ऐसे मेलों मंे जाने से बालक को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है और उनमें समूह में रहकर कार्य करने की भावना का संचारा होता है ।

अध्यापिका देविका शर्मा ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कला कौशलों के माध्यम से जीवन जीने का कौशल सीखने का अवसर मिलता है । अध्यापक अमृत जैन का कहना है कि राज्य स्तर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए बालक बालिकाओं का परस्पर परिचय होना और क्षैत्रीय विभिन्नता का परिचय भी प्राप्त होता है ।






बाडमेर परिवार कल्याण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश

बाडमेर परिवार कल्याण कार्यक्रम  में तेजी लाने के निर्देश
बाडमेर, 23 फरवरी। जिलें में परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्यों के विपरित धीमी प्रगति पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने विशेष कार्ययोजना बनाकर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा कीे तथा अगले माह तक विशेष कार्ययोजना बनाकर परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में स्वाईन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की तथा हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर टेमी फ्लू बांटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्वाइन फ्लू के लक्ष्णों, बचाव एवं निःशुल्क उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत पर्याप्त मात्रा मंे दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी के कनेक्शन पर टोंटी नहीं लगाने तथा व्यर्थ में पानी बहाने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा जल कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में विभिन्न काॅलोनियों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति के संबंध में समय सारणी निर्धारित कर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पेयजल व्यवधान की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से देने के निर्देश दिए।

बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतितकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने जनता जल योजना के कनेक्शन जोडने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में सिवरेज लाईन के कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों से व्यर्थ में बहने वाले पानी पर नाराजगी जताते हुए क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई संबंधी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

रविवार, 22 फ़रवरी 2015

प्रेस क्लब ने पत्रकारिता में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की

मुंबई: मुंबई प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र प्रतिष्ठित रेडइंक अवार्ड के लिए 10 श्रेणियों में बेहतरीन 10 खबरों के लिए देश भर से पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरस्कार के लिए 28 फरवरी से प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी है और इसके लिए कुल 20 लाख रुपया पुरस्कार दिया जाएगा.



अपने पांच साल के इतिहास में पहली बार, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ टेलीविजन और दृश्य खबरों को भी इस पुरस्कार में शामिल किया गया है. खोजी पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के क्रम में और अलग तरह की खबरों के लिए मानवाधिकारों और पर्यावरण पर बेहतरीन लेखन और टीवी खबरों की श्रेणियों के लिए भी अलग से पुरस्कार दिये जाएंगे.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रेस क्लब इस साल एक विशेष ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भी देगी. व्यापार, राजनीति, अपराध, खेल, लाइफस्टाइल और मनोरंजन, ‘बिग पिक्चर’ ऑफ द ईयर, विज्ञान और तकनीक और स्वास्थ्य अन्य श्रेणियों में शामिल है. यह पुरस्कार 25 अप्रैल को मुंबई में एनसीपीए के जमशेद भाभा थियेटर में दिया जाएगा.

बालोतरा जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम

जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम 

ओम प्रकाश सोनी 
-बालोतरा के मुख्य बाजार में जामा मस्जिद के सामने सीवरेज निर्माण के बाद छतीग्रस्त सडक की मरम्मत नही किये जाने से परेषान लोगो ने शाम को जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम कर दिया। लोगो ने सड़क पर पाइप ओर पत्थर डाल दिये जिससे रास्ता बंद हो गया ओर दोनो ओर वाहनो की कतारे लग गई। मुख्य रास्ता करीब पोन घंटे तक जाम रहा पर न तो पुलिस ओर नही प्रषासन का कोई अधिकारी मोके पर आया। बाद में यातायात पुलिस के कार्मिक मोके पर आये ओर लोगो से समझाईस कर रास्ता खुलवाया। गोरतलब है कि बालोतरा मे सीवरेज निर्माण का कार्य हो रहा है। निर्माण के दोरान सड़के खोद दी जाती है पर बाद में उनकी मरम्मत नही करवाई जाती है जिससे शहरवासियो को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कही मन की बात, परीक्षा को चुनौती नहीं अवसर के रूप में लीजिए



नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो के जरिये एक बार फिर मन की बात कही. मोदी इस बार बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा, मैं आज मैं जिस विषय पर बात करना चाहता हूं इस विषय पर मां बाप चाहते हैं कि मैं वो बातें करूं जो वो चाहते हैं और इसी तरह शिक्षक और छात्र भी चाहते हैं. लेकिन मैं यहां उपदेश देने नहीं आया हूं




प्रधानमंत्री ने मन की बात में अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा, मैं एक औसत छात्र था. मेरी लिखावट भी साफ नहीं थी. मैं कभी अव्वल नहीं आया. मैं आपको यह बताने नहीं आया हूं कि कैसे ज्यादा नंबर आयेंगे. कैसे सफलता मिलेगी. मैं यहां हल्की फुल्की बातें करने आया हूं प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी पूरी शक्ति प्रतिस्पर्धा में खप जाती है. स्वंय के विकास के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी प्रेरणा नहीं देती. अगर प्रतिस्पर्धा करनी है तो खुद से कीजिए, कोशिश कीजिए की बीते हुए कल से आज अच्छा हो.




मोदी ने कहा, इच्छाएं स्थिर होनी चाहिए. परीक्षा क्षमता प्रदर्शन के लिए नहीं, खुद की क्षमता पहचाने के लिए है जब आप यह मंत्र पकड़ लेंगे, आपके भीतर का विश्वास बढ़ता चला जाएगा. मोदी ने एथलिट सर्गेई बूबका का उदाहण देते हुए कहा, हम लोग बड़े गर्व के साथ एथलिट सर्गेई बूबका का स्मरण करते हैं, जिन्होंने 35 बार खुद का ही रिकॉर्ड तोडा था. इससे पता चलता है प्रतिस्पर्दा हमेंशा अपनेआप से होती है. लोगों को लगता है कि परीक्षा अच्छी नहीं गयी तो पूरी दुनिया डूब जाएगी, दुनिया ऐसी नहीं है और इसीलिए कभी इतना तनाव मत पालिए.




प्रधानमंत्री ने कहा, इच्छा + स्थिरता = संकल्प, संकल्प + पुरुषार्थ = सिद्धि होती है. मोदी ने यहां उन विद्यार्थियों की चर्चा की जो परीक्षा के बोझ में दब जाते हैं. अगर हमारे जीवन में पहली बार परीक्षा दे रहे हो थोड़ा चिड़चिड़ापन आ जाता है. प्रधानमंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि अगर आपकी कोई बहन है, तो उसे देखिये मां को घर के काम में मदद भी करती है और परीक्षा में अच्छे नंबर भी लाती है. कारण बाहरी नहीं होता भीतरी होता है. आत्मविश्वास बेहद जरूरी है. अंधविश्वास में हम बाहरी कारण ढुढ़ते हैं. जो जिंदगी की परीक्षा से लड़ता है उसके लिए क्लास की परीक्षा कोई मायने नहीं रखता. आपने भी बहुत सारा काम किया होगा जो आपके नजर में अच्छा होगा. कभी- कभी हम बहुत दूर का सोचते हैं.




परीक्षा के समय वर्तमान में जीना अच्छा होता है. क्या कोई बल्लेबाज यह सोचता है कि पिछली बार कितने में आउट हुआ. सीरिज जीतूंगा इन सब बातों पर विचार नहीं करता वह सिर्फ एक बॉल जो उसे खेलना है उसकी सोचता है. सफल जीवन का एक ही मंत्र है वर्तमान में जीना सीखिये. परीक्षा को चुनौती के रूप में नहीं अवसर के रूप में लीजिए.






मोदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों के साथ साथ माता- पिता और शिक्षकों से भी सुझाव मांगे थे.प्रधानमंत्री गत वर्ष अक्टूबर से ही हर महीने रेडियो के जरिये देशवासियों से जु़ड़ते हैं. अमूमन इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे होता है, लेकिन 22 फरवरी को विश्वकप में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच होने के कारण इसका समय बदलकर रात आठ बजे किया गया है. मोदी यह अच्छी तरह जानते हैं कि किस तरह युवाओं का मन जीता जाए इसलिए उन्होंने मैच के बाद छात्रों को संबोधित करने का मन बनाया. रेडियो के अलावा 'मन की बात' का प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती व डीडी इंडिया पर भी हुआ.

24 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक


24 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

जयपुर राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को शाम 4 बजे 8 सिविल लाईट्वन्स में आयेजित की गई है।

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने रविवार को बताया कि बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के लिए भाजपा विधायक दल की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा एवं प्रतिपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर मुस्तैदी से जानकारी देने के लिए आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत मे चयन किया

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत मे चयन किया
23 फरवरी
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र शिव की ग्रंाम पंचायत हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में सत्र 2014‘15 में चयन किया गया हेे।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार विधानसभा क्षैत्र शिव की ग्रंाम पंचायत हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में चयन कर पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को भेजा है। उक्त गंाम पंचायत का आर्दश ग्रांम पंचायत में चयन होेने पर क्षैत्र में कई विकास के कार्य प्रारम्भ होगे
उक्त ग्रांम पंचायत का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में चयन होने पर राज्य सरकार द्वारा कई विकास की योजना प्रारम्भ करने के प्रस्ताव तैयार करने हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये हें जिससे क्षैत्र मंें मूलभूत कार्य जैसे चिकित्सा बिजली पेयजल शिक्षा सड़क आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जावेगी ।

मुंबई मॉडल ने लगाया अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप, पति गिरफ्तार




मुंबई  मॉडल ने लगाया अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप, पति गिरफ्तार

मुंबई साल 2000 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी और मॉडल ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।


पीडिता की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने आरोपी पति को गुरूवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति बॉलीवुड में एक असिस्टेंट डायरे क्टर है।


पीडिता की शिकायत के अनुसार, दोनों की शादी 2007 में हुई थी। उसके बाद से ही पति प्रताडित करने लगा। वह बेटी के सामने भी उसे प्रताडित करता था।


पीडिता का आरोप है कि वह 6 साल की बेटी को भी प्रताडित कर चुका है। उसने अपनी शिकायत में पति के प्रताड़ना की पूरी दास्तां बयान की है।


उसने बताया कि उसका पति बेटी के सामने ही उसे पोर्न फिल्में दिखाता था और उसका यौन शोषण करता था। उसने बताया कि वह शराब पीकर उससे मारपीट करता था।


वर्सोवा पुलिस के अनुसार, पीडिता ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी हुई है।

उदयपुर मार्बल खान के मलबे में दबकर दो श्रमिकों की मौत



उदयपुर  मार्बल खान के मलबे में दबकर दो श्रमिकों की मौत
दयपुर जिले के त्रषिभदेव थाना क्षेत्र में रविवार तड़के मार्बल की एक खान ढहने से उसके मलबे के नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

खेरवाड़ा थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मसारों की ओबरी के पास स्थित नारायण मार्बल में खनन करते समय तड़के करीब पांच बजे हुए इस हादसे में मार्बल की शिला के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल मजदूर को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सैंकडों मजदूर मौके पर एकत्र हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि की मांग को लेकर मजदूरों ने खान मालिक के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

अजमेर बलात्कार की शिकार नौकरानी का मेडिकल मुआयना



अजमेर बलात्कार की शिकार नौकरानी का मेडिकल मुआयना

अजमेर चोरी का आरोप लगाकर अमानवीय प्रताड़नाएं देने और दुराचार करने के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने शनिवार पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया। पीडिता केबयान फिलहाल दर्ज नहीं किए गए हैं।




पन्नीगरान निवासी सैयद अतीक चिश्ती उर्फ गुड्डू ने दर्ज शिकायत में नागफणी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर चोरी का आरोप लगाया। महिला अतीक के घर बतौर नौकरानी काम करती थी। अतीक ने बताया कि गत 13 फरवरी की सुबह 11 बजे वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी, मां और महिला घर पर थे। अतीक की पत्नी मकान की पहली मंजिल पर रहने वाली उसकी मां के पास चली गई। इस दौरान नौकरानी महिला ने अलमारी में रखे 1 लाख रूपए कीमत के सोने के जेवर चुरा लिए।




बंधक बना प्रताड़ना, यातनाएं

दूसरी ओर महिला ने दर्ज शिकायत में बताया कि अतीक ने उस पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाया। एक कांस्टेबल की मदद से अतीक ने उसके घर की तलाशी ली और सरेआम उसे पीटा। इसके बाद अतीक ने उसे घर बुलाया। वह अपने नाबालिग पुत्र के साथ अतीक के घर गई जहां अतीक ने बंधक बनाकर सात दिन तक उसे बुरी तरह पीटा। इस दौरान दुराचार भी किया। आरोपित ने प्लास्टिक की थैली को गर्म कर पीडिता के बदन पर टपकाया।




पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने उसके गुप्तांग में मिर्च और और शरीर पर कई जगह चीरे लगा दिए। इस पर भी जब आरोपित का दिल नहीं भरा तो उसने पीडिता को पेशाब पिलाने का घिनौना प्रयास भी किया। पुलिस ने शनिवार को अतीक के घर पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

बाड़मेर बी ऐ डी पी का पैसा खर्च नही हो पा रहा ,बाड़मेर पिछड़ा

बाड़मेर बी ऐ डी पी का पैसा खर्च नही हो पा रहा ,बाड़मेर पिछड़ा 
सीमा क्षेत्र विकास योजना (बीएडीपी) में विकास कार्यों की राज्य सरकार के स्तर पर हुई सीमाक्षा में बीकानेर जिला राज्य में सबसे निचले स्तर पर है।




राज्य सरकार ने इसी माह बीएडीपी कार्यों की रैंकिंग जारी की है। बीकानेर जिले में इस योजना में अब तक कुल उपलब्ध राशि में से मात्र 26.12 प्रतिशत राशि ही व्यय की जा सकी है।




राज्य के चार जिलों में बीकानेर चौथी रैंक में है। सर्वाधिक राशि व्यय करके जैसलमेर जिला प्रथम स्थान पर है। जैसलमेर में 46.56 प्रतिशत राशि व्यय की गई है।




श्रीगंगनगर व हनुमानगढ़ में 43.41 प्रतिशत व्यय कर दूसरे स्थान पर तथा बाड़मेर में 37.18 प्रतिशत व्यय कर तीसरे स्थान पर है।




सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए केन्द्र सरकार प्रति वर्ष 138 करोड़ रुपए देती है। बीएडीपी में बीकानेर जिले 2009-10 से 2014-15 तक के काम बकाया चल रहे हैं।




जिले में बिजली के 91 काम बकाया चल रहे हैं। वहीं पेयजल योजनाओं के 50 काम वर्षों से लम्बित हैं। खाजूवाला पंचायत समिति में 2010-11 में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वीकृत 40-40 हैण्डपंप नहीं बने है।




सीमावर्ती चारों जिलों की सीमा से लगती ग्राम पंचायतों को हर वर्ष 138 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि मिलती है। इस राशि से स्वीकृत काम विभागों की ओर से पूरे नहीं किए जा रहे हैं।

बाड़मेर के छात्र संघ उपाध्यक्ष पर हुआ मामला दर्ज

बाड़मेर के छात्र संघ उपाध्यक्ष पर हुआ मामला दर्ज
बाड़मेर राजकीय महाविधालय पीजी कालेज बाड़मेर के छात्रसंघ उपाध्यक्ष तोगाराम मेघवाल और छात्र नेता गणेशराम मेघवाल पर अश्लील मेसेज और बाते करने का मामला दर्ज हुआ। जिसमे परिवादी ने इस्तगासा पेश कर बताया की तोगाराम ने अश्लील मेसेज कर लडकियों से दोस्ती कराने की बात कही। जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 458 व 67 क के तहत मामला दर्ज किया गया। परिवादी ने सिम कार्ड कोर्ट में पेश की जिसमे मेसेज लोकेशन काल डिटेल पर आरोप प्रमाणित हुवे।

साध्वी बनने नहीं जा रही : मनीषा कोईराला



मुंबई। फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि वह भले ही कई अवसरों पर भगवा रंग के परिधान पहने देखी जाती हैं, लेकिन उनका विचार साध्वी बनने का नहीं है। मनीषा ने कहा कि सन्यासी बनने और आध्यात्म का जीवन जीने से पहले अभी उन्हें काफी कुछ करना बाकी है। मनीषा हाल ही में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उबरी हैं। 44 वर्षीया अभिनेत्री ने सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक पर अपने विचार साझा किए।
Right now I


उन्होंने लिख्खा, शुभ प्रभात। मैं कहना चाहती हूं कि मुझे साधु और साघ्वियों की संगति में रहने का सौभाग्य जरूर मिला है, लेकिन मैं अभी साध्वी नहीं बनने जा रही। मनीषा ने हालांकि स्वीकार किया कि उन्होंने सन्यासी बनने के बारे में सोच-विचार जरूर किया था।




उन्होंने कहा, हां मेरे दिमाग में सन्यासी बनने की बात चल रही थी, लेकिन वह इसलिए कि मैं इसे लेकर काफी जिज्ञासु थी। साध्वी बनने के सही मायने भगवा कपड़े पहनने से कहीं ज्यादा हैं। इसलिए मुझे पता है कि साध्वी बनने की काबिलियत मुझमें नहीं है। -

बालोतरा स्कुल पर परेषान करने का आरोप


बालोतरा स्कुल पर परेषान करने का आरोप
बालोतरा। जसोल निवासी एक व्यक्ति ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए शेखावटी इंटरनेशनल स्कूल बालोतरा के प्रबंधन पर बच्चों को पढ़ाने के एवज में निर्धारित फीस व फीस से तीन गुना ज्यादा डोनेशन के नाम पर राशि वसूल करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में मोहनसिंह पुत्र जवाहरसिंह निवासी जसोल ने बताया कि मेरे बच्चे राहुल और विरेन्द्र क्रमशरू तीसरी व दूसरी कलाश में उक्त विद्यालय में अध्ययनरत है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस के रूप में पांच-पांच हजार रुपये तथा डोनेशन के रूप में 12,500 व 15500 रुपये जबरदस्ती वसूले गए है। पत्र में आरोप लगाया कि उक्त स्कूल में शुरू से ही डोनेशन के रूप में वसूली कर अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। अनुदान नहीं देने की स्थिति में विद्यालय में बच्चों के साथ भेदभाव व अभद्र व्यवहार कर प्रताडि़त किया जाता है। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से शेखावटी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

बालोतरा प्रधान के शेक्षिक दस्तावेजो की हो रही जांच

बालोतरा  प्रधान के शेक्षिक दस्तावेजो की हो रही जांच

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। बालोतरा पंचायत समिति के नव निर्वाचित प्रधान ओम प्रकाष भील द्वारा निर्वाचन के समय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शेक्षिक दस्तावेजो की जांच प्रषासन ने शुरू की है। सुत्रो के अनुसार प्रारंभिक जांच में प्रधान के शेक्षिक दस्तावेज फर्जी होने के बात सामने आई है। प्रधान द्वारा दी गई अंकतालिका की जांच के लिये बालोतरा पुलिस का एक दल उत्तर प्रदेष गया हुआ है। सुत्रो के अनुसार प्रधान ने माध्यमिक षिक्षा परिषद उत्तरप्रदेष इलाहाबाद से 1998 में हाई स्कुल पास करने का प्रमाण पत्र दिया है। जांच में प्रधान के रोल नंबर पर किसी देवेन्द्र त्रिपाठी के परीक्षार्थी होने की बात सामने आई है। अंकतालिका की जन्मतिथि में हेर फेर किये जाने की संभावना है। साथ ही प्रधान ओम प्रकाष ने 2010 में जब पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा था तब योग्यता में खुद का आठवी पास बताया था। पूरे मामले की प्रषासन के निर्देष पर बालोतरा पुलिस जांच कर रही है।

----------------------------------

देह व्यापार का खुलासा: मौके पर मिली 21 लड़कियां, 7 लड़के भी हुए गिरफ्तार

जोधपुर. पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को घासमंडी क्षेत्र में तीन घरों में दबिश देकर 21 युवतियां व 7 युवकों को पीटा के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ के निर्देशन में एसीपी (मंडोर) जसवंत सिंह, एसीपी (पूर्व) वेदप्रकाश व एसीपी (पश्चिम) सीमा हिंगोनिया के निर्देशन तीन टीमों ने अलग-अलग दबिश दी।


देह व्यापार का खुलासा: मौके पर मिली 21 लड़कियां, 7 लड़के भी हुए गिरफ्तार

जहां एसीपी जसवंत सिंह की टीम ने मिलन, ज्योति, नेहा, सीमा, निशा, अंकिता, अंकिता, मोनिका, मोहनराम, सोनाराम, गणपत व छोटूराम को गिरफ्तार किया। एसीपी सीमा हिंगोनिया की टीम ने सुलेखा, बबली, नैना, रितो, मोबिना, मौजम, जमील व भागीरथ को गिरफ्तार किया। वहीं एसीपी वेदप्रकाश ने नगीना, सीता, रुबीना उर्फ रवीना, वंदना व विनिता को गिरफ्तार किया। तीनों एसीपी की तरफ से सदरबाजार थाने में आरोपियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल चंचलप्रकाश व कमरुद्दीन आदि शामिल थे।
देह व्यापार का खुलासा: मौके पर मिली 21 लड़कियां, 7 लड़के भी हुए गिरफ्तार
क्या है पीटा एक्ट, क्या सजा
पीटा (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) एक्ट अनैतिक देह व्यापार को रोकने के लिए 1956 में लागू किया गया है। 1986 में इसमें संशोधन किया गया। इस कानून के तहत अनैतिक देह व्यापार करने वाली कॉलगर्ल को छह माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। ग्राहक के लिए कानून में अलग-अलग सजा है। पब्लिक प्लेस या नोटिफाइड एरिया में गिरफ्तार होने पर तीन माह की सजा। कॉलगर्ल अगर 18 साल की उम्र से कम की हो तो ग्राहक को 7 से 10 साल की सजा हो सकती है।

यहां से शुरू हुआ धर्मचक्र प्रर्वतन - सारनाथ।



बौद्ध धर्म का इतिहास यूं तो ज्यादा पुराना नहीं है पर काफी तेजी से इसने दुनिया के देशों में अपनी शिक्षाओं द्वारा अपने अनुयायियों की संख्या में वृद्धि कर ली है। भगवान बुद्ध इस धर्म के प्रमुख प्रर्वतक हुए हैं।वैसे तो भारत में कई स्थान ऐसे हैं जो बौद्ध धर्म के तीर्थ बन चुके हैं पर एक ऐसा भी स्थान है जो बौद्ध धर्म में प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में प्रतिष्ठित है, वह है सारनाथ।



सारनाथ में ही भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। यहीं से उन्होंने धर्मचक्र-प्रर्वतन प्रारम्भ किया था। सारनाथ में अशोक का चतुर्भुज सिंह स्तम्भ, भगवान बुद्ध का मंदिर (जो यहां का प्रधान मंदिर भी है), धमेखस्तूप, चौखण्डी स्तूप, सारनाथ का वस्तु संग्रहालय, नवीन विहार, मूलगन्धकुटी आदि दर्शनीय स्थल हैं।जैन ग्रंथों में सारनाथ को सिंहपुर कहा गया है।




जैनधर्मावलम्बी इसे अतिशय-क्षेत्र मानते हैं। श्रेयांसनाथ के यहां गर्भ, जन्म और तप- ये तीन कल्याणक हुए हैं। यहां के जैन मंदिरों में श्रेयांसनाथजी की प्रतिमा है। इस मंदिर के सामने ही अशोक स्तम्भ है।कभी सारनाथ बौद्ध धर्म का प्रधान केन्द्र था पर मुहम्मद गौरी ने हमला करके इसे नष्ट-भ्रष्ट कर दिया था। पर अब इतिहास के विद्वानों और बौद्ध धर्म के अनुयायियों का ध्यान इस ओर गया है और उन्होंने सारनाथ को वापस उसका पुराना स्वर्ण युग लौटाना शुरू कर दिया है।




कैसे पहुचें- सारनाथ पूर्वोत्तर रेलवे का स्टेशन है जो बनारस छावनी स्टेशन से 8 किलोमीटर, बनारस सिटी स्टेशन से 6 किलोमीटर और बनारस शहर से सड़क मार्ग द्वारा 10 किलोमीटर दूर है। बनारस से यहां जाने के लिए सवारी वाहन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

श्रीकृष्‍ण्‍ा-रुक्मिनी की प्रेम-कथा

विदर्भ के राजा की पुत्री थी रुक्मिनी, जिन्‍होंने कृष्‍ण्‍ा के शौर्य और तेज के बारे में काफी सुन रखा था, उनके पिता भी चा‍हते थे‍ कि कृष्‍ण का विवाह उनकी बेटी से हो जाए। लेकिन जरासंध के होते हुए यह संभव नहीं था। इधर रुक्मिनी मन-ही-मन कृष्‍ण को अपना पति मान चुकी थी और उनसे ही विवाह के सपने सँजोने लगी थी, इधर कृष्‍ण ने भी रुक्मिनी के रूप-गुणों की चर्चाएँ सुनी थी और वो भी उनसे मिलने को आतुर थे। अब दोनों का मन एक-दूसरे से मिलने के लिए विचलित होने लगा था। रुक्मिनी अपने हृदय से मात खा चुकी थीं और उनसे श्रीकृष्‍ण से दूर रह पाना संभव नहीं हो पा रहा था और उन्‍होंने अपने मन की बात संदेश के जरिए श्रीकृष्‍ण के पास भिजवा दी।

श्रीकृष्‍ण अपने भ्राता बलराम के साथ रुक्मिनी का हरण करने पहुँचे। रुक्मिनी ने स्‍वयं ही अपने अपहरण की योजना श्रीकृष्‍ण को बताई थी। श्रीकृष्‍ण ने उनका हरण कर उनसे विधिवत् विवाह किया और उन्‍हें अपनी सबसे प्रिय रानी बना कर रखा। इतने युग बीतने के बाद भी इनकी प्रेमकथा लोगों के स्‍मरण में ताजा है।