सीकर वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सटोरियों का सूचना तंत्र पुलिस से ज्यादा पुख्ता निकला। सटोरियों के खिलाफ सीकर पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक हो गई। पुलिस उनके ठिकाने पर पहुंचती, इससे पहले ही अपना सामान समेटकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि इसके बाद शहर में सटोरियों ने अपना कारोबार बंद रखा लेकिन पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक होना शहर में चर्चा का विषय बना रहा।
दो ठिकानों पर दबिश
शहर कोतवाल गोपीचंद ने बताया कि रविवार सुबह डोलियो का बास स्थित सूर्या अपार्टमेंट में किराए के एक फ्लेट व सालासर बस स्टैंड के पास एक अपार्टमेंट के फ्लेट में क्रिकेट सट्टे की सूचना मिली। इस पर पुलिस की दो टीम बनाकर दबिश दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिए भाग छूटे।
बड़ों को बचाने के लिए छोटों पर निशाना
शहर में कई बडे क्रिकेट सटोरिए सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि इनको बचाने के लिए पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है।
इनका कहना है
कार्रवाई की सूचना लीक होने जैसी कोई बात नहीं है। कई बार पुलिस को सफलता मिल जाती है तो कई बार सफल नहीं हो पाती। सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
डॉ. रवि, पुलिस अधीक्षक, सीकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें