बाड़मेर पुलिस की अनूठी पहल ,पुलिस कर्मियों के कटे चालान
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आम जन को सकारात्मक सन्देश देते हुए वाहन चालक पुलिस कर्मियो द्वारा नियम की पलना न करने पर उनके चालान काट निष्पक्षता का उदहारण पेश किया यह अब रक् का पहला अवसर हे जब अक्सर चालान काटने वालो के चालान कटे गए कोई दर्जन भर पुल्लिस कर्मियो के चालान काटे गए।पुलिस अधीक्षक का यह प्रयास निःसंदेह सराहनीय हे।आम जन इस कार्यवाही से सबक लेगा।हेलमेट की अनिवार्यता से पहले शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना जरुरी हे।किसान छात्रावास के सामने पुल डिवाइडर के पास सर्वाधिक यातायात नियमो की धज्जिया उड़ाती हे।पुलिसकर्मी खुद अपने मित्र मंडलियों और परिचितों को वाहनों के साथ खड़ा रख बाधाएं पैदा करते हे।घूमती के पास अक्सर बड़े वाहन खड़े कर देते हे।इसके चलते लोग गलत दिशा में अपने वाहन मोड़ कर चल देते हे।मगनाराम के रहते यहां व्यवस्था ठीक थी।खैर पुलिस अधीक्षक के प्रयासों को सलाम।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें