शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

जैसलमेर ईनामी डकैत अपने साथियों के साथ गिरफतार



पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र गाॅव थाट में हुई आगजनी, तोडफोड व मारपीट का वांछित


जैसलमेर  ईनामी डकैत अपने साथियों के साथ गिरफतार

डकैत रावलसिंह को गिरफतार करने हेतु 5000 ईनाम था घोषित

 


जैसलमेर दिनांक 14.02.2015 को रात्रि 11.00 बजे लगभग रावलसिंह पुत्र शैतानसिंह नि0 केलावा के नेतृत्व में करीब 30-35 आदमी जो एक सफेद रंग स्वीफ्ट तथा एक टवेरा, एक इनोवा, एक स्कोर्पियो में सवार होकर हथियारों से लैस होकर सौर उर्जा प्लांट केम्प थाट में आये तथा अन्धाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी एंव विभिन्न कम्पनीज की करीब 07-08 गाड़ीयों के शीशे तोड़ दिये एंव तीन मोटर साइकलों को आग लगा दी और विभिन्न कम्पनीज की लेबर एंव सुरक्षा गार्ड में डूयूटी पर लगे लोगों के साथ तबाड़-तोड़ मारपीट शुरू कर अफरा तफरी मचा दी मारपीट में कम्पनी मेें लगे मजदूरों के काफी चोटे आई। हमलावरों द्वारा ढ़ाबों, छप्परों में आग लगाकर नुकसान पंहुचाया तथा रावलसिंह, गायड़सिंह, कंवराजसिंह आदि करीब 9-10 लोगों के पास हथियार व लाठियों से लैस थे। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना पोकरण में डकैती, आगजनी एवं हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रेमदान निरीक्षक पुलिस द्वारा शुरू किया गया।




ईनाम की घोषणा एवं स्पेशल टीम का गठन

दौराने अनुसंधान पुलिस द्वारा नामजद हमलावरों में से 04 हमलावरों के तुरंत गिरफतार किया गया। जबकि मुख्य आरोपी रावलसिहं अपने साथियों के साथ फरार हो गया। जिसकी तलाश जिला जैसलमेर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। रावलसिंह एवं उसके साथियों की गिरफतारी जल्द नहीं होने पर ग्राम थाट के निवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तब मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा वांछित मुख्य अभियूक्त व ईनामी डकैत रावलसिंह पुत्र शैतानसिंह भाटी निवासी कैलावा पुलिस थाना पोकरण की दस्तयाबी हेतु 5000 रूपये ईमान घोषित कर स्वयं के निर्देशन में दिलीप खदाव, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में स्पेशल टीम हैड कानि. निम्बसिंह, निम्बदान, खुशालचंद कानि. शम्भूदान, राजेन्द्र प्रसाद, भूपेन्द्रसिंह, विशन कुमार, भवेन्द्र कुमार, देवाराम, मुकेश बीरा एवं संग्रामसिंह गठित की गई।




स्पेशल टीम द्वारा डकैत की दस्तयाबी कार्यवाही

स्पेशल टीम द्वारा डकैत की तलाश हेतु जैसलमेर से रवाना होकर जोधपुर, नागोर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भीलवाडा, राजसमन्द, चितौडगढ, उदयपुर, पाली, जालोर, सिरोही एवं निमच मध्यप्रदेश में तलाश की गई। इस दौरान मुलजिम द्वारा पुलिस को चकमा देने हेतु कई दावपंेच खेल तथा पुलिस को गच्छा देने हेतु वाहन एवं जगह बदल-बदल कर पुलिस से छिपने की कोशिश की गई। परन्तु पुलिस टीम की सुझबुझ एवं मेहनत रंग लाई तथा लगातार 10 दिन पिछा करते हुए फरार डकैत रावलसिंह एवं उसके सहयोगी कंवराजसिंह एवं उम्मेदसिंह को जिला सिरोही के पुलिस थाना पालडी क्षेत्र में पालडी पुलिस थाना के स्टाॅफ के सहयोग से दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान अधिकारी प्रेमदान थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को सूपूर्द किया गया। थानाधिकारी पोकरण द्वारा डकैत रावलसिंह एवं उसके सहयोगियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जायेगी।

डकैत रावलसिंह जिला बीकानेर के पुलिस थाना बिछवाल का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास के अनेको प्रकरण दर्ज है ।

पुलिस टीम के सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित

पुलिस थाना पोकरण के ईनामी अपराधी रावलसिंह एवं उसके साथियों को पुलिस टीम द्वारा कई जिलों मेें लगातार पिछाकर जिला सिरोही से दस्तयाब कर जिले में लाने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा गठित टीम दिलीप खदाव के नेतृत्च में हैड कानि. निम्बसिंह, निम्बदान, खुशालचंद कानि. शम्भूदान, राजेन्द्र प्रसाद, भूपेन्द्रसिंह, विशन कुमार, भवेन्द्र कुमार, देवाराम, मुकेश बीरा एवं संग्रामसिंह को सराहनीय के लिए आज दिनांक 27.02.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ईनामी राशि व प्रशंसा पत्र से समानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें