रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी सड़क क्षतिग्रस्त,
दलपत धतरवाल
बायतु बाड़मेर-जैसलमेर जिले की सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले बायतु उपखण्ड क्षेत्र के केसुम्बला गाँव से रामदेवरा जाने वाला सड़क मार्ग बीस किलोमीटर तक आधे में बड़े-बड़े पत्थर तथा शेष में रेतीला मार्ग हैं। जिससे रामदेवरा पैदल जा रहे यात्री परेशान है, तथा बड़े-बड़े पत्थरो से यात्रियों के पैरो में फफोले हो जाते है। बाद में उन्हें ड्रेसिंग मेडिसिन का सहारा लेना पड़ता है। स्थानीय जन प्रतिनिधि बताते है कि इस रोड़ के बारे में राजस्व मंत्री,सांसद,बायतु विधायक कर्नल सोनाराम और पोकरण विधायक साले मोहम्मद सहित कई नेताओ को भी अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस हैं।राजस्व मंत्री ने चार साल पहले आश्वासन दिया जो आजतक हकीकत में बदल नहीं पाया।बाकि नेताओ से एक ही रटारटाया जवाब मिलता है हो जाएगी। लेकिन ग्रामीण का सवाल हैं कि आखिर कब होगी। गुजरात से रामदेवरा पैदल जा रहे यात्रियों का कहना है कि सड़के चलने के लायक नही है। लेकिन हमारे यह एक रास्ता होने से मज़बूरी क्या करे।राजस्थान सरकार क्या कर रही हैं।लम्बे समय से यह सड़क क्षतिग्रस्त हें। रामदेवरा मेले में पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए यही एकमात्र मार्ग हें स्थानीय लोगो ने यात्रियों की सुविधा के लिए बंदोबस्त भी किये हें मगर जिला प्रशासन सो रहा हें