शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी जैसलमेर में 8 से धरने पर बैठेंगे



कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी जैसलमेर में 8 से धरने पर बैठेंगे


जिले की ओरण गोचर बचाने के लिए आगे आए कोलायत विधायक भाटी



 जैसलमेर

पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के बाद अब कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी भी जिले की ओरण व गोचर को बचाने के लिए आगे आए हैं। गुरुवार को देवीसिंह भाटी ने अपने प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन भेजा और 8 सितंबर से जैसलमेर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी।

ज्ञापन में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पालना राजस्थान में नहीं हो रही थी। इस संबंध में पिछले वर्ष बीकानेर में धरना शुरू किया गया था। 17 फरवरी 2012 को समझौता हुआ और सरकार ने जिला प्रशासन को न्यायालय के निर्देशों की पालना करने को कहा था। इस समझौते में कहा गया था कि प्रदेश में जहां भी चारागाह, ओरण, गोचर है और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है तो तीन दिन में सर्वे किया जाकर रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएंगे। लेकिन अभी तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है। ज्ञापन में बताया कि निर्देशों की पालना तो दूर प्रशासन ओरण, चारागाह की जमीन को कंपनियों को आवंटित कर रहा है। जैसलमेर के मूलाना रासला के देग राय मंदिर की ओरण जहां हजारों पेड़ लगे हैं, कंपनी को आवंटित कर दी गई है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तो कंपनी के कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की की और ग्रामीणों को रोका। ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर से वे कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों में कोलायत विधायक के निजी सचिव बच्चनसिंह भाटी, शिवदानसिंह, गिरधरसिंह, ईश्वरसिंह, हरिसिंह भाटी, गिरधारीसिंह, जगदीश व खामसिंह आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें