गहलोत 01 सितम्बर को पोकरण में, करेगे मुख्य ट्रांसमिशन पेयजल परियोजना का लोकार्पण
जैसलमेर, 30 अ्रगस्त।
मुख्यमंत्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर रविवार, 01 सितम्बर को पोकरण व 2 सितम्बर, सोमवार को जैसलमेर आ रहे है।
जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत 01 सितम्बर, रविवार को अपरान्ह् 5 बजे पोकरण पहुँचेगे। मुख्यमंत्री गहलोत पोकरण में पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के अन्तर्गत नाचना से बीलिया तक मुख्य ट्रांसमिषन पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेगें। मुख्यमंत्री इस परियोजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील के 71 गावों की कलस्टर पेयजल परियोजना, जिले की पोकरण तहसील के 108 गावों की कलस्टर पेयजल परियोजना तथा पोकरण से संतरा भाकरी तक पेयजल ट्रांसमिषन मेन परियोजना का षिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री गहलोत रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें।
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार, 2 सितम्बर को प्रातः 9 बजे राजकीय कार द्वारा पोकरण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सगरा-भोजका पहुँचेगें, वे वहां सेन्टर आॅफ एस्सीलेन्स खजूर उत्पादन केन्द्र का षिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री गहलोत वहां से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर मध्यान्ह् 12 बजे जैसलमेर पहुँचेगे एवं वे वहां कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेगें। मुख्यमंत्री श्री गहलोत सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर से राजकीय वायुयान से जयपुर के लिए रवाना होगें।
जैसलमेर, 30 अ्रगस्त।
मुख्यमंत्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर रविवार, 01 सितम्बर को पोकरण व 2 सितम्बर, सोमवार को जैसलमेर आ रहे है।
जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत 01 सितम्बर, रविवार को अपरान्ह् 5 बजे पोकरण पहुँचेगे। मुख्यमंत्री गहलोत पोकरण में पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के अन्तर्गत नाचना से बीलिया तक मुख्य ट्रांसमिषन पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेगें। मुख्यमंत्री इस परियोजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील के 71 गावों की कलस्टर पेयजल परियोजना, जिले की पोकरण तहसील के 108 गावों की कलस्टर पेयजल परियोजना तथा पोकरण से संतरा भाकरी तक पेयजल ट्रांसमिषन मेन परियोजना का षिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री गहलोत रात्रि विश्राम पोकरण में करेगें।
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार, 2 सितम्बर को प्रातः 9 बजे राजकीय कार द्वारा पोकरण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सगरा-भोजका पहुँचेगें, वे वहां सेन्टर आॅफ एस्सीलेन्स खजूर उत्पादन केन्द्र का षिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री गहलोत वहां से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर मध्यान्ह् 12 बजे जैसलमेर पहुँचेगे एवं वे वहां कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेगें। मुख्यमंत्री श्री गहलोत सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर से राजकीय वायुयान से जयपुर के लिए रवाना होगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें