शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

सोने के दामों में आई 1575 रुपये की गिरावट



नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रूख और रूपए में सुधार के बीच स्टाकिस्टों द्वारा मुनाफावसूली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में रिकार्ड उंचाई को छूने के बाद सोने के भाव 1575 रूपये की गिरावट के साथ 32,325 रूपये प्रति दस ग्राम बोले गये.

वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चारी के भाव 2790 रू. टूट कर 55,710 रू. प्रति किलो रह गये.

बाजार सूत्रों के अनुसार रूपए में भारी गिरावट के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर सोने में बिकवाली का दबाव रहा. सोना कल 34,500 रू. की नयी उंचाई को छू गया था.

वहीं रूपए में सुधार के संकेतों के बीच फुटकर कारोबारियों ने पुराना सोना बेचा, जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुयी.

सिंगापुर में सोने के भाव 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1404.88 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 2.8 प्रतिशत टूट कर 23.66 डालर प्रति औंस रहे .

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 1575 रू.की गिरावट के साथ क्रमश: 32,325 रू. और 32,125 रू. प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 200 रू. टूट कर 25,300 रू. प्रति आठ ग्राम बंद हुए .

चांदी तैयार के भाव 2790 रू. की गिरावट के साथ 55,710 रू. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 3700 रू. लुढ़कर 55,300 रू. किलो बंद हुए.

चांदी सिक्का के भाव 3000 रू. की गिरावट के साथ 89,000-90,000 रू. प्रति सैंकड़ा बंद हुए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें