शनिवार, 23 मई 2020

बाड़मेर, ईद-उल-फितर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश जारी कोविड-19 के चलते घर में ही नमाज अदा करने की हिदायत

बाड़मेर,   ईद-उल-फितर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश जारी
कोविड-19 के चलते घर में ही नमाज अदा करने की हिदायत

बाड़मेर, 23 मई। जिले में चांद दिखाई देने पर 25 मई को ईद-उल-फिरत का न्यौहार मनाया जाना है। वर्तमान में कोविड-19 फैलाव के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उक्त त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ-साथ ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि चाँद दिखाई देने पर 25 मई सोमवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। कोराना महामारी के चलते वायरस की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए राज्यभर में लॉकडॉउन किया गया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी, सैनेटाईजेशन आदि की अनुपालना किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने ईद-उल-फितर त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए पर्याप्त सावधानी एवं ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होने बताया कि त्यौहार के अवसर पर विशेष तौर पर साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील एवं हाईपर सेन्सेटिव क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाडने हेतु उत्तेजनात्मक एवं ईश निंदा संबंधी सामग्री का प्रचालन किये जाने पर पर्याप्त कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनानी के जाए। उन्होने मुस्लिम समुदाय के नेताओं एवं धार्मिक प्रमुखों को साथ में लेकर ईद के अवसर पर घरों में ही नमाज अदा करने के लिए सामुदाय के लोगों को समझाईश करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है, ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के लिए जारी गाईडलाईन की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
-0-

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर नवज्योति गोगोई द्वारा जैसलमेर शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर नवज्योति गोगोई द्वारा
जैसलमेर शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिशा निर्देश
                 
जैसलमेर  जैसलमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने
के कारण लगातार शहर में लॉकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की
जा रही है। आमजन को घरो से बिना कारण बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है।
पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ
है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज  नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक
पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा जैसलमेर शहर का दौरा किया जाकर
व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.
किरन कंग सिद्धू के साथ, राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,
जैसलमेर तथा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह तथा अन्य अधिकारी
उपस्थित रहे।

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर कोरोना के सम्बध में दिये विशेष दिशा निर्देश

महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त अधिकारियों
के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में
विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी को ड्यूटी के
साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ
अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष
दिये तथा सोशल डिस्टसिंग का पालन नहीं करने वालों, मास्क नहीं पहनने
वालों, एवं क्वारेटाईन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ
किरन कंग सिध्दू के साथ राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,
जैसलमेर तथा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, मुकेश चावडा उप
अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएडब्लु,  भवानीसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना
सदर, भवंरलाल उनि पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर उपस्थित रहे।
लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के दिये निर्देश
               महानिरीक्षक पुलिस द्वारा मिटींग में उपस्थित पुलिस
अधिकारीयों को लोकल एवं स्पेशल एक्ट में मुख्यतया आबकारी अधिनियम एवं
एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने तथा राज्य सरकार एवं पुलिस
मुख्यालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप पान, गुटखा एवं तम्बाकु
बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
डयूटी के दौरान सावधानी रखने के दिये निर्देश
              महानिरीक्षक पुलिस द्वारा मिटींग में उपस्थित पुलिस
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण
डयूटी में लगे हुए है वो सभी ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए
सतर्कता से ड्यूटी देवे तथा सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग करें तथा आमजन
को भी इसके लिए प्रेरित करें।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही 

कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को रोकने के उद्देष्य से पुलिस द्वारा विषेष अभियान चलाकर सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को चैकिंग करते हुए नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व की गई कार्यवाही  


                बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को देखते हुए जिले मे होम क्वारंटीन किये गये लोगो द्वारा नियमो का उल्लंधन नही करने व उनकी पालना करवाने के उद्देष्य से आज दिनांक 23.05.20 को समस्त थानाधिकारियो को विषेष अभियान चलाते हुए अपने क्षैत्र में होम क्वारंटीन किये गये लोगो को चैक करने व चैकिंग के दौरान नियमो का उल्लंधन करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।
                जिसके परिणामस्वरूप जिला पुलिस द्वारा सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटीन किये गये लोगों को व्यक्तिगत चैकिग किया जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व निम्न प्रकार कार्यवाही की गई हैः-
कुल चैक किये गये व्यक्तियों की संख्या:- 266
नियमों का उल्लंधन करते पाये गये व्यक्तियो की संख्या:- 18
सरकारी क्वारंटीन सेंन्टर मे भेजे गये व्यक्तियों की संख्या:- 18
         जिला पुलिस द्वारा बाड़मेर के निवासियो को कोरोना कहर से बचाने के लिए दिन-रात भरसक प्रयास करते हुए आमजन को लाॅकडाउन के नियमो व सरकार व प्रषासन द्वारा जारी निर्देष व गाइडलाईन की पालना करवाने के हर संभव प्रयास किये जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिले मे अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है:-
लाॅकडाउन का उल्लधंन करने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 32
सोषल मिडिया पर अफवाह फैलाने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 4
नियमो का उल्लंधन करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्याः- 1034
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर एमवी एक्ट के चालान की संख्या:- 7944
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर जब्त वाहनो की संख्या:- 1320
एमवी एक्ट के तहत जुर्माना की गई राषि की संख्या:- 14 लाख 20 हजार रूपये
बिना माॅस्क लगाये पाये जाने पर 261 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया गया।
दुकानदार द्वारा बिना माॅस्क लगाये ग्राहको को सामान देते हुए 47 दुकानदारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 23 हजार 500रूपये का जुर्माना किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दुरी नही रखने पर 28 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2800 रूपये का जुर्माना किया गया।
होम क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों का नियमो का उल्लधंन करने पर 7 व्यक्तियो के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये तथा 65 व्यक्तियों को पाबंद करवाते हुए होम क्वारंटीन से सरकारी क्वारंटीन संेन्टर भिजवाये गये। 

आमजन से अपील:-
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि बाड़मेर जिले को केरोना के कहर से बचाने के लिए पुलिस व प्रषासन का सहयोग करते हुए निर्देषो की कड़ाई से पालना करें।
होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो से अपील की जाती है कि अपने व अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए क्वारंटाइन अवधि में घर के अन्दर रहते हुए नियमो का पुर्ण पालना  करें ताकि आप व आपका परिवार/समाज सुरक्षित रह सकें। 
अपने परिवार/समाज हित के लिए सावधानी रखते हुए होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघन करने पर आप उसकी सुचना तुरन्त पुलिस व प्रषासन को दें ताकि समय पर उनके विरूद्व कार्यवाही की जा सकें।
.जिले में कोरोना संक्रमित के बढते मामलो को देखते हुए बिना कारण घरो से बाहर नही निकले तथा सतर्क व सुरक्षित रहें।



जैसलमेर ,कोरोना वारियर्स कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में जुटे जांबाज़ चिकित्सक



जैसलमेर ,कोरोना वारियर्स

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में जुटे जांबाज़ चिकित्सक




जैसलमेर जहां जैसलमेर शहर में कोरोना अपने पांव पसार च ुका है। जहंा अभी तक की

मेडीकल वार्ड एंव आईसोलेसन वार्ड से लेकर सारी काॅल की जिम्म्म ेवारी जिला

चिकित्सालय के वरिष्ठ विषेषज्ञ औषध - डाॅ. रेंवतराम पंवार के कंधो पर थी। अभी तक

उन्होंन े अपन े काम को बखूबी अंजाम दिया है। जंहा 17 सालों की जंग में वे मेडिसिन

विभाग मे ं हर जगह अकेले ही हर कार्य को सम्भाल रहे है।

अपने आप में काबिल े - तारीफ है। व उनका काम साबित करता है कि प्रत्यक्ष को

प्रमाण की आवष्यकता नहीं होती।

वर्तमान में डाॅ. रेंवतराम पंवार द्वारा दिवसकालीन ड्यूटी में आईसोलसे न वार्ड

,म ेडीकल वार्ड, इमरजेन्सी काॅल एंव पाॅजिटिव कोरोना मरीज के ईलाज को बखूबी

सम्भाला जा रहा है।

कोरोना पाॅजिटिव मरीजो ं के ईलाज म ें ओर भी डाॅ. आगे आये है जिनमें डाॅ. रोहिताष

कुमार गुर्जर, डाॅ. राजकुमार लाखीवाल एंव डाॅ. भवानीषंकर परिहार मुख्य है।

वर्तमान मं डाॅ. रोहिताष कुमार गुर्जर(एम.डी. फिजिषियन) पुत्र रूडाराम ग ्राम े

पोस्ट- झाड़ली तहसील श्रीमाधोपुर, जिला - सीकर के द्वारा 6 घण्टे की दिवसकालीन

ड्यूटी के दौरान पाॅजिटिव मरीजो एंव आईसोलसन वार्ड  में भर्ती मरीजो के ईलाज की

जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले रखी है। पाॅजिटिव मरीजो के राउण्ड के दौरान के उनके

ईलाज के अलावा उनको सायॅकोलोजिकल सर्पाेट दके र उनका मनोबल बढा रहे है।

डाॅ. रोहिताष कुमार गुर्जर ने अपनी एमबीबीएस की पढाई एसएमएस मेडिकल

काॅलेज जयपुर से एंव एमडी की पढाई आरएनटी मेडीकल काॅलेज उदयपुर से की है व

बताते है कि उनके पिता खेती का काम करते है और उनके दो सगे भाई डाक्ॅटर है ।

डाॅ. राजकुमार लाखीवाल (एमडी फिजिषियन) पुत्र सुरेष कुमार लाखीवाल

गांव/पोस्ट- मंउ तहसील- श्रीमाधोपुर जिला सीकर के द्वारा 12 घण्टे की रात्रिकालीन

ड्यूटी में आईसोलसन वार्ड  , पाॅजिटिव कोरोना मरीजों एंव मेडिसिन संबंधित काॅल भी

इनके द्वारा ली जा रही हैं। डाॅ. राजकुमार लाखीवाल बतात े है कि उन्होंन े अपनी

एमबीबीएस की पढाई ळव्टज् डम्क्प्ब्।स् ब्।स्स्।ळम् ए ज्ञव्ज्। एंव एमडी की पढाई एसपी मेडीकल

काॅलेज बीकानेर से की है।

डाॅ. रोहिताष कुमार एंव डाॅ. राजकुमार लाखीलवाल दोनों एमडी फिजिषियन के

रूप में विषेषतः कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जैसलमरे में लगाये

गय े हे। यदि य े यहां रूककर अपनी सेवाएं देगें तो शायद कोरोना के आलावा मेडिसिन

क्षेत्र में भी लोगों को ईलाज में फायदा मिल सकेगा। ल ेकिन कोरोना के दौरान मरीजों

को इनकी सेवाओं का लाभ मिलना तय है।

डाॅ. भवानीषंकर परिहार पु़त्र तोगाराम गांव- काठोड़ा पोस्ट- रामा, जैसलमेर

जिले के रहने वाले है। डाॅ. भवानीषंकर परिहार चिकित्सालय में षिषु रोग विषेषज्ञ के

पद पर अपनी सेवाओं से मरीजों को लाभान्वित कर रहे है। लेकिन कोरोना पाॅजिटिव

बच्चों के ईलाज की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले रखी है वे काम के प्रति समर्पण एंव

सक्रियता से कार्य  को अंजाम दे रहे हे। कोरोना पाॅजिटिव बच्चो ं के अलावा कोरोना

महामारी के दौरान भी डाॅ. भवानीषंकर परिहार काम मं े पीछे नहीं हटे।

बच्चा वार्ड  एंव एफबीएनसी वार्ड में बच्चों के ईलाज एंव काॅल के अलावा संदिग्ध

मरीजों की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेना एंव नाॅर्थ बंगाल से आय े 60 बीएसएफ जवानों की

रात ढाई बजे तक स्क्रीनिंग एव मेडिकल चेकअप करने मं े अपनी अमूल्य सेवाएं दी है ।

डाॅ. भवानीषंकर परिहार की धर्मपत्नी डाॅ. समता परिहार एक आय ुष डाॅक्टर जो कोरोना

महामारी के दौरान उनके साथ मरीजों से स्टे सेफ - स्टे होम की अपील कर रही है।





चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला.

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.*

*चूरू:* जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है,  लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है.

शुक्रवार देर रात तक हत्या के मामले की जांच कर रहे थे
जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई है. विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे. शुक्रवार देर रात तक वे हत्या के एक मामले की जांच कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर आईजी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है. घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद आईजी जोस मोहन राजगढ़ थाने के लिए रवाना हो गए हैं. एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया है.

*राजगढ़ थाना परिसर में पसरा सन्नाटा*

मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. शाम तक आईजी और एसपी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे. राजगढ़ थाना परिसर में माहौल गमगीन है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. आत्महत्या के क्या कारण रहे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना से जिले के पुलिस अधिकारी भी सकते हैं. विश्नोई को किस बात का तनाव था इसका भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. कुछ समय पहले जयपुर जिले में एक थाना अधिकारी ने भी खुद को गोली मारकर  आत्महत्या कर ली थी.

जयपुर चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या

जयपुर  चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या


चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या
विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या
सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
क्वार्टर से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
हालांकि आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई सुसाइड नोट में
पिछले कुछ समय से चल रहे थे तनाव में
कल देर रात तक हत्या के मामले में कर रहे थे जांच
फिर रात में अपने क्वार्टर में पहुंचकर कर ली आत्महत्या

बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76

।। बाडमेर कोरोना अपडेट।।

बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76 

बाड़मेर   जिले के पाकिस्तान की सीमा से सट्टे चौहटन उप खंड में शनिवार को कोरोना वायरस में धमाकेदार प्रवेश किया ,इस क्षेत्र में पहली बार एक साथ छह कोरोना पॉजिटिव संक्रमित केस सामने आये ,चौहटन क्षेत्र की सरहद पाकिस्तान और गुजरात से लगती सीमा से लगती हैं ,चौहटन क्षेत्र के अधिकांश लोग गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी हे जो पिछले दिनों बड़ी तादाद में घर वापस आये थे ,गुरुवार को इनकी एक साथ सेम्पलिंग ली गयी ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने  बताया की आज मेडिकल सोल्लगे बाड़मेर द्वारा 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें ,3 चोहटन सिटी, 1धोक,1 आलमसर और 1भोजारिया  समेत 6 मरीज पॉजिटिव आए है। कल राजकीय चिकित्सालय  बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से ,150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।छह नए पॉजिटिव केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी ,

जैसलमेर. स्टेट GST विभाग की जैसलमेर, बाड़मेर के बालोतरा व जोधपुर में कार्यवाही गुटखा और तंबाकू व्यापारियों पर हुई कार्यवही

जैसलमेर.  स्टेट GST विभाग की जैसलमेर, बाड़मेर के बालोतरा व जोधपुर में कार्यवाही

गुटखा और तंबाकू व्यापारियों पर हुई कार्यवही

बालोतरा में 13.33 लाख व जैसलमेर में 6.81 लाख का टेक्स व पेनेल्टी लगाई*

जैसलमेर शुक्रवार को  डॉ प्रीतम बी यशवंत प्रिंसिपल कमिश्नर स्टेट टेक्स राजस्थान के आदेशों की पालना में एवं एन. एस. पुरोहित एडिशनल कमिश्नर स्टेट टेक्स जोधपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर ,बालोतरा ,जैसलमेर के पान मसाला के  कुल 5 डीलर्स के 10 ठिकानों पर  18 अधिकारियों की टीमो ने एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में सर्वे की कार्यवाही की।। इसमे कुल 86 लाख रुपये टेक्स और पेनल्टी राशि कार्यवाही में विभाग में जमा हुई है।इसमें जैसलमेर में 6. 81लाख, व बाड़मेर के बालोतरा में 13.33 टेक्स पेनेल्टी के शामिल हैं।लंबे समय से इन डीलर्स के द्वारा प्रतिबंधित माल पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के लॉक डाउन में प्रतिबंधित होने के बावजूद बेचने की शिकायत उच्चाधिकारियों को प्राप्त हो रही थी।

*सूत्रों के अनुसार सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार की कार्यवाही वृहत स्तर पर  विभिन्न टीमो द्वारा करवाई गई है* ।।

शुक्रवार, 22 मई 2020

जैसलमेर कलेक्टर नमित मेहता ने फिर निभाया मानवीय धर्म गरीब के खाते में आये पैसे दिलाने की कार्यवाही करवाई*

जैसलमेर  कलेक्टर नमित मेहता ने फिर निभाया मानवीय धर्म गरीब के खाते में आये पैसे दिलाने की कार्यवाही करवाई*

*जेसलमेर की जनता को आप की सेवा की जरूरत है।।*

*चन्दन सिंह भाटी /राजेन्द्र सिंह चौहान*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर  मानवीय गुणों से भरपूर ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आज फिर मानवीय संवेदना दिखाते हुए एक गरीब परिवार के खाते में आये पैसे बैंक से दिलाये। बैंक अधिकारी टालमटोल कर रहे थे।।कलेक्टर के एक फोन ने गरीब की  झोली मदद से भर दी।।वाकया भैंसड़ा के राजगढ़ का है।राजगढ़ निवासी गाज़ी खान ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को अपनी टूटी फूटी भाषा मे व्हाट्सअप मेसेज किया कि उनके बड़े पिता का देहांत हो  गया था।बड़े पापा का खाता भैंसड़ा की पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।बड़े पापा का छोटा बेटा नॉमिनी है।।उनके खाते में दस हजार रुपये है।।जो लेने जाते है तो बैंक का सेकंड मैनेजर घासीलाल उल्टे सीधे सवाल करते है।पैसा निकालने नहीं देते।घर मे गरीबी के कारण हालत खराब है।आप फोन करो ।हमारी मदद करो।।कलेक्टर नमित मेहता ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की।बैंक की तरफ से गाज़ी खान को बताया कि जॉइंट खाता है।शनिवार या वर्किंग दिन में चाची के साथ आकर भुगतान ले जाना।।*

*थोड़ी देर बाद गाज़ी खान का संदेश आ गया।थैंक यू सर।आपने फोन किया ।।आप जैसे अद्धिकारियो कि जेसलमेर को जरूरत हैं। हमे आप पर गर्व है आप जरूरतमंद की समस्या पर संज्ञान लेते है।।जेसलमेर को हर पल आपकीं जरूरत है।।*

जैसलमेर , वास्तविक कोरोना योद्धा -स्वच्छता योद्धा कालु राम

जैसलमेर , वास्तविक कोरोना योद्धा -स्वच्छता योद्धा कालु राम 


जैसलमेर जहाँ कोरोना की चपेट से सारा विश्व जुझ रहा है वही कालुराम  सफाई कर्मी श्री जवाहिर चिकित्सालय  जैसलमेर के आईसोलेसन  वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू  मे पिछले 2 माह से लगातार  वास्तविक कोरोना योद्धा की भाँति कार्य कर रहे है कालुराम पुत्र मोहन राम उम्र 50 वर्ष जो कि ग्राम चौकड़ी पोस्ट - खूर्द
तहसील भोपालगढ़ जिला जोधपुर के रहने वाले है जो कि दिन रात मेहनत करके बेखौफ अपने कार्य को अंजाम दे रहे है।

आईसोलेसन  वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू  मे पूरी तरह से सफाई करना दिन मे तीन बार सोडियम हाईपोक्लोराइड से पूरी बिल्डिंग को सेनेटाईज़ करना आसान काम नहीं है , पी पी ई  किट लगातार पहन कर रखना आसान काम नहीं है लेकिन कालुजी बिना झिझक के अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे है उनके काम पर उनकी उम्र का कोई असर नही हे पुलिसकर्मी, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी सभी को कार्यो को सराहा जा रहा है, हर पेपर मे फ्रंट पेज पर इन के कार्यो की सराहना होती हे लेकिन इनके निचे दबा एक सफाईकर्मी  जिसकी चर्चा कहीं नही है,सलाम है देश के ऐसे  वास्तविक योद्धा को जो ये नही देखते की मरीज कोरोना पोजीटीव हे या  नेगेटीव  उनको सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाई देता है सभी जानते हे कि सफाई कर्मी उन कार्यो को अंजाम  देता है वो किसी के बस की बात नही ! सबसे ज्यादा इनफेक्टेड़ होने का चांस इन्हीं को होता हे, लेकिन बेखौफ होकर इनके कार्य करने के जज्बे को सलाम !!

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही मोटरसाईकिल जलाने के आरोपीयान को लिया पुलिस हिरासत में

 जैसलमेर   पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही
मोटरसाईकिल जलाने के आरोपीयान को लिया पुलिस हिरासत में

जैसलमेर  दिनांक 20.05.2020 को मोटरसाईकिल जलाने का पुलिस थाना मोहनगढ में प्रकरण दर्ज हुआ जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ0 किरन कंग सिद्वू द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश थानाधिकारी मोहनगढ माणकराम निपु को दिये गये । निर्देशो की पालना में  आज दिंनाक 22.05.2020 को माणकराम निपु के निर्देशन में विशनसिह उनि मय जाब्ता बनवारीलाल हैडकानि 69, बलदेव कानि 931 द्वारा मोटरसाईकिल जलाने के जुर्म में नामजद आरोपीयान 01. सोराब खॉ पुत्र नाजू खॉ उम्र 50 साल, 02. सुलेमान पुत्र नाजू खॉ उम्र 56 साल, 03. बरकत अली पुत्र ईस्माईल खॉ उम्र 21 साल, 04. मोहम्मद रफीक पुत्र हमीद खॉ उम्र 26 साल, 05. रोजे खॉ पुत्र सुलेमान खॉ उम्र 22 साल सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान छ ढाणी पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर को पुलिस हिरासत में लिया जाकर थाना लाये। जिनसे बारी-बारी उक्त घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।इसी प्रकरण के दो अन्य आरोपी जो हत्या के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।









मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की

मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की


जैसलमेर। पूर्व सांसद  पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वर्ष 2013 और 2018 की सेकंड ग्रेड ए एन एम भर्ती में वंचित रहे  संविदाकर्मी नर्सिंगकर्मियों को नियुक्ति देने की वकालत की। सिंह ने मुख्यमंत्री को 2013 और 2018 की भर्ती को लेकर पत्र लिखा कि वर्तमान में प्रक्रियाधीन नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती 2013 में 3557 पदों पर भर्ती निकली गई थी लेकिन संविदा और बेरोजगार नर्सिंगकर्मियों के अनुपात में लगभग छह वर्ष बाद आई इस भर्ती में पदों की संख्या कम होने के कारण विगत कई वर्षों से अल्प वेतन मे कार्यरत संविदाकर्मी इनमें चयन से वंचित रह रहे है जो कि दिन रात सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना महामारी की रोकथाम में जुटे है। लेकिन नियमित नही होने के कारण इनमें निराश का भाव है। वर्तमान में नए स्वीकृत विभिन चिकित्सा संस्थानों और कोविड 19 के प्रकोप के मध्यनजर रखते हुए नर्सिंगकर्मियों की और अति आवश्यकता है। इसलिए 2018 कि 3500 पदों की बढ़ोतरी कर वंचित रहे संविदा नर्सिंगकर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए तथा कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं अधिक मजबूत हो सके तथा निरोगी राजस्थान का सपना पूरा हो सके। इसकी तरह मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को एक और पत्र लिख वर्ष 2013 में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15773 और ए एन एम के 12278 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई थी। जिसमे नर्स सेकंड ग्रेड 4514 और ए एन एम के 6719 रिक्त पदों पर नियुक्ति निहि दी गई थी। करोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर तत्काल भरा जाए।



अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक सहित एक मुलजिम गिरफ्तार ष्

अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार  ष्
इण्डियन आर्मी के बिल व बिल्टी के आड मे कर रहा था अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन
जप्त शुदा ट्रक वर्ष 2019 मे पुलिस थाना फतेहपुरी सीकरी आगरा से हुआ था चोरी 
चोरी के ट्रक मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर प्रयोग मे ले रहा था मुलजिम  



अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर अलवर जिले मे अवैध शराब तस्कर के विरूध द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के आदेश दिये गये । इस संबंध मे श्री विशनाराम विश्नोई अतिण् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर व श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के सुपरविजन मे पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी श्री दिनेश कुमार एसआई एवं श्री बिजेन्द्र सिंह निरीक्षक प्रभारी साइक्लोन सैल अलवर के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।


घटना एवं कार्यवाही  दिनांक 22.5.2020 को कानि0 संजय 635 साईक्लोन सैल अलवर की सुचना पर टीम द्वारा अपराह्न 3ण्05 बजे खोरपुरी चोराया पहुचकर नाकाबंदी की गई तो दोराने नाकाबंदी मुताबिक इतला के अनुसार बगढ तिराया की तरफ से एक ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   आता दिखायी दिया जिनको टीम ने रोकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को नही रोका व बडौदामेव की तरफ भगाकर ले गया जिसका पीछा कर थाने के सामने रुकवाया गया व ट्रक चालक से नाम पता पुछा तो अपना नाम जोगेन्द्र सिह पुत्र पूरी सिह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी केरी थाना गरोटा जिला जम्मू राज्य जम्मू कश्मीर होना बताया तथा ट्रक को थाना परिसर मे लाकर चैक किया तो ट्रक के ऊपर तिरपाल ढका हुआ था तिरपाल को हटाकर ट्रक को चैक किया तो ट्रक मे गत्ते के कार्टुन भरे हुये थे एक कार्टुन को खोलकर देखा गया तो गत्ते के कार्टुन मे 12 बोतल प्लास्टिक अंग्रेजी शराब की भरी हुयी थी ट्रक मे भरे हुये कार्टुनो को ट्रक से नीचे उतरवाया जाकर कार्टुनो की  गिनती की गई तो ट्रक मे कुल 1390 कार्टुन अग्रेजी शराब के भरे हुये मिले जिनमे प्रत्येक कार्टुन मे 12 बोतल अग्रेजी शराब की भरी हुयी थी इस प्रकार कुल 1390 कार्टुनो मे ;1390×12द्ध 16ए680 बोतल शराब की भरी हुयी मिली। उक्त ट्रक के रजि0 न0 राजकाँप एप पर रिकार्ड सर्च किया गया तो ट्रक पुलिस थाना फतेहपुर सीकरी आगरा यूपी से चोरी होना पाया गया । शक्स के कब्जे से मिली अवैध शराब के कुल 1390 कार्टुनो को  व ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   को बतौर वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । मुलजिम जोगेन्द्र सिह द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर  इण्डियन आर्मी की कैन्टीन के जनरल सामान की बिल बिल्टी बनवाकर उसकी आड मे ट्रक मे अवैध शराब का परिवहन करना पाया । उक्त कार्यवाही  के संबंध मे मुकदमा संख्या 94ध्2020 धारा 420ए483ए487ए379ए411एआईपीसी व 19ध्54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया ।


बाड़मेर होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 41 व्यक्तियों केे विरूद्व कार्यवाही कर पाबंद करवाते हुए सरकारी क्वारंटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

  बाड़मेर   होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 41 व्यक्तियों केे विरूद्व कार्यवाही कर पाबंद करवाते हुए सरकारी क्वारंटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

                 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रवासी लोगो को होम क्वारंटाइन कर कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है मगर कुछ व्यक्तियो द्वारा बावजुद दिषा-निर्देषो के सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व निर्देषो का पालना नही कर होम क्वारंटाइ्रन किये गये व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लंधन करना पाये जाने पर आज दिनांक 22.05.20 को पुलिस थाना सिवाना द्वारा 18, समदडी द्वारा 8, पचपदरा द्वारा 7, रागेष्वरी द्वारा 3, धोरीमन्ना द्वारा 2 व पुलिस थाना सदर, ग्रामीण, सेडवा द्वारा 1-1 व्यक्ति इस प्रकार कुल 41 व्यक्तियो को पुलिस द्वारा धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर पाबंद करवाया जाकर होम क्वारंटाइन से सरकारी क्वारंटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्ति क्वारंटाइन अवधि के दौरान नियमो का पालन करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में प्रषासन व पुलिस का सहयोग करें। होम क्वारंटाइन अवधि के दौरान नियमो का उल्लघन करने पर उनके विरूद्व कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी एवं उन्हे होम क्वारंटाइन से सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 13 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2900 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                 बाड़मेर   कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सेडवा द्वारा 4, सिणधरी द्वारा 3, रामसर द्वारा 2 व थाना बीजराड, गडरारोड व सिवाना द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2400 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना रागेष्वरी द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये जुमार्ना राषी वसूल की गई। इस प्रकार जिले में राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 13 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2900 रूपयेे की जुर्माना राषि वसूल की गई।



लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना गिड़ा:- 1. मूलाराम पुत्र सांगाराम जाति मेघवाल निवासी चैनपुरा, खोखसर 2. भंवरलाल पुत्र पेमाराम जाति जाट निवासी खारडा भारतसिंह व 3. कमल किषोर पुत्र पेमाराम जाति जाट निवासी खारडा भारतसिंह।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. धर्माराम पुत्र नीम्बाराम जाति जाट निवासी रतनासर।

एमवी एक्ट के तहत 68 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 12150 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
           बाड़मेर   जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 68 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 12150 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनांे को सीज किया गया।





बाडमेर में फिर कोरोना धमाका,14 पॉजिटिव,सभी प्रवासी

बाडमेर में फिर कोरोना धमाका,14 पॉजिटिव,सभी प्रवासी

बाडमेर बाडमेर में शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में एक साथ 14 कोरोना पीजिटिव केस सामने आए।।ये सभी जोधपुर से लगते कल्याणपुर क्षेत्र से है।।करोना अब गांव गांव दस्तक देने लगा हैं।।मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डाक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले के कल्याणपुर एरीये के आज कुल 14 पोजिटिव केस आये है । रानीदेशीपुरा 1,बागलोप 1,चारलाई 1,कल्याणपुर 4,रावलो की ढाणी 1,बानदरो की ढाणी 1,देमो की ढाणी 1,मूल की ढाणी 3,मालाणी ढाणी 1 के है। उन्होंने बताया कि यह सब प्रवासी है, जो मुंबई से आये हुए है।