जैसलमेर. स्टेट GST विभाग की जैसलमेर, बाड़मेर के बालोतरा व जोधपुर में कार्यवाही
गुटखा और तंबाकू व्यापारियों पर हुई कार्यवही
बालोतरा में 13.33 लाख व जैसलमेर में 6.81 लाख का टेक्स व पेनेल्टी लगाई*
जैसलमेर शुक्रवार को डॉ प्रीतम बी यशवंत प्रिंसिपल कमिश्नर स्टेट टेक्स राजस्थान के आदेशों की पालना में एवं एन. एस. पुरोहित एडिशनल कमिश्नर स्टेट टेक्स जोधपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर ,बालोतरा ,जैसलमेर के पान मसाला के कुल 5 डीलर्स के 10 ठिकानों पर 18 अधिकारियों की टीमो ने एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में सर्वे की कार्यवाही की।। इसमे कुल 86 लाख रुपये टेक्स और पेनल्टी राशि कार्यवाही में विभाग में जमा हुई है।इसमें जैसलमेर में 6. 81लाख, व बाड़मेर के बालोतरा में 13.33 टेक्स पेनेल्टी के शामिल हैं।लंबे समय से इन डीलर्स के द्वारा प्रतिबंधित माल पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के लॉक डाउन में प्रतिबंधित होने के बावजूद बेचने की शिकायत उच्चाधिकारियों को प्राप्त हो रही थी।
*सूत्रों के अनुसार सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार की कार्यवाही वृहत स्तर पर विभिन्न टीमो द्वारा करवाई गई है* ।।
गुटखा और तंबाकू व्यापारियों पर हुई कार्यवही
बालोतरा में 13.33 लाख व जैसलमेर में 6.81 लाख का टेक्स व पेनेल्टी लगाई*
जैसलमेर शुक्रवार को डॉ प्रीतम बी यशवंत प्रिंसिपल कमिश्नर स्टेट टेक्स राजस्थान के आदेशों की पालना में एवं एन. एस. पुरोहित एडिशनल कमिश्नर स्टेट टेक्स जोधपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर ,बालोतरा ,जैसलमेर के पान मसाला के कुल 5 डीलर्स के 10 ठिकानों पर 18 अधिकारियों की टीमो ने एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में सर्वे की कार्यवाही की।। इसमे कुल 86 लाख रुपये टेक्स और पेनल्टी राशि कार्यवाही में विभाग में जमा हुई है।इसमें जैसलमेर में 6. 81लाख, व बाड़मेर के बालोतरा में 13.33 टेक्स पेनेल्टी के शामिल हैं।लंबे समय से इन डीलर्स के द्वारा प्रतिबंधित माल पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के लॉक डाउन में प्रतिबंधित होने के बावजूद बेचने की शिकायत उच्चाधिकारियों को प्राप्त हो रही थी।
*सूत्रों के अनुसार सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार की कार्यवाही वृहत स्तर पर विभिन्न टीमो द्वारा करवाई गई है* ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें