जैसलमेर , वास्तविक कोरोना योद्धा -स्वच्छता योद्धा कालु राम
जैसलमेर जहाँ कोरोना की चपेट से सारा विश्व जुझ रहा है वही कालुराम सफाई कर्मी श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर के आईसोलेसन वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू मे पिछले 2 माह से लगातार वास्तविक कोरोना योद्धा की भाँति कार्य कर रहे है कालुराम पुत्र मोहन राम उम्र 50 वर्ष जो कि ग्राम चौकड़ी पोस्ट - खूर्द
तहसील भोपालगढ़ जिला जोधपुर के रहने वाले है जो कि दिन रात मेहनत करके बेखौफ अपने कार्य को अंजाम दे रहे है।
आईसोलेसन वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू मे पूरी तरह से सफाई करना दिन मे तीन बार सोडियम हाईपोक्लोराइड से पूरी बिल्डिंग को सेनेटाईज़ करना आसान काम नहीं है , पी पी ई किट लगातार पहन कर रखना आसान काम नहीं है लेकिन कालुजी बिना झिझक के अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे है उनके काम पर उनकी उम्र का कोई असर नही हे पुलिसकर्मी, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी सभी को कार्यो को सराहा जा रहा है, हर पेपर मे फ्रंट पेज पर इन के कार्यो की सराहना होती हे लेकिन इनके निचे दबा एक सफाईकर्मी जिसकी चर्चा कहीं नही है,सलाम है देश के ऐसे वास्तविक योद्धा को जो ये नही देखते की मरीज कोरोना पोजीटीव हे या नेगेटीव उनको सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाई देता है सभी जानते हे कि सफाई कर्मी उन कार्यो को अंजाम देता है वो किसी के बस की बात नही ! सबसे ज्यादा इनफेक्टेड़ होने का चांस इन्हीं को होता हे, लेकिन बेखौफ होकर इनके कार्य करने के जज्बे को सलाम !!
जैसलमेर जहाँ कोरोना की चपेट से सारा विश्व जुझ रहा है वही कालुराम सफाई कर्मी श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर के आईसोलेसन वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू मे पिछले 2 माह से लगातार वास्तविक कोरोना योद्धा की भाँति कार्य कर रहे है कालुराम पुत्र मोहन राम उम्र 50 वर्ष जो कि ग्राम चौकड़ी पोस्ट - खूर्द
तहसील भोपालगढ़ जिला जोधपुर के रहने वाले है जो कि दिन रात मेहनत करके बेखौफ अपने कार्य को अंजाम दे रहे है।
आईसोलेसन वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू मे पूरी तरह से सफाई करना दिन मे तीन बार सोडियम हाईपोक्लोराइड से पूरी बिल्डिंग को सेनेटाईज़ करना आसान काम नहीं है , पी पी ई किट लगातार पहन कर रखना आसान काम नहीं है लेकिन कालुजी बिना झिझक के अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे है उनके काम पर उनकी उम्र का कोई असर नही हे पुलिसकर्मी, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी सभी को कार्यो को सराहा जा रहा है, हर पेपर मे फ्रंट पेज पर इन के कार्यो की सराहना होती हे लेकिन इनके निचे दबा एक सफाईकर्मी जिसकी चर्चा कहीं नही है,सलाम है देश के ऐसे वास्तविक योद्धा को जो ये नही देखते की मरीज कोरोना पोजीटीव हे या नेगेटीव उनको सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाई देता है सभी जानते हे कि सफाई कर्मी उन कार्यो को अंजाम देता है वो किसी के बस की बात नही ! सबसे ज्यादा इनफेक्टेड़ होने का चांस इन्हीं को होता हे, लेकिन बेखौफ होकर इनके कार्य करने के जज्बे को सलाम !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें