शुक्रवार, 22 मई 2020

जैसलमेर कलेक्टर नमित मेहता ने फिर निभाया मानवीय धर्म गरीब के खाते में आये पैसे दिलाने की कार्यवाही करवाई*

जैसलमेर  कलेक्टर नमित मेहता ने फिर निभाया मानवीय धर्म गरीब के खाते में आये पैसे दिलाने की कार्यवाही करवाई*

*जेसलमेर की जनता को आप की सेवा की जरूरत है।।*

*चन्दन सिंह भाटी /राजेन्द्र सिंह चौहान*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर  मानवीय गुणों से भरपूर ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आज फिर मानवीय संवेदना दिखाते हुए एक गरीब परिवार के खाते में आये पैसे बैंक से दिलाये। बैंक अधिकारी टालमटोल कर रहे थे।।कलेक्टर के एक फोन ने गरीब की  झोली मदद से भर दी।।वाकया भैंसड़ा के राजगढ़ का है।राजगढ़ निवासी गाज़ी खान ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को अपनी टूटी फूटी भाषा मे व्हाट्सअप मेसेज किया कि उनके बड़े पिता का देहांत हो  गया था।बड़े पापा का खाता भैंसड़ा की पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।बड़े पापा का छोटा बेटा नॉमिनी है।।उनके खाते में दस हजार रुपये है।।जो लेने जाते है तो बैंक का सेकंड मैनेजर घासीलाल उल्टे सीधे सवाल करते है।पैसा निकालने नहीं देते।घर मे गरीबी के कारण हालत खराब है।आप फोन करो ।हमारी मदद करो।।कलेक्टर नमित मेहता ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की।बैंक की तरफ से गाज़ी खान को बताया कि जॉइंट खाता है।शनिवार या वर्किंग दिन में चाची के साथ आकर भुगतान ले जाना।।*

*थोड़ी देर बाद गाज़ी खान का संदेश आ गया।थैंक यू सर।आपने फोन किया ।।आप जैसे अद्धिकारियो कि जेसलमेर को जरूरत हैं। हमे आप पर गर्व है आप जरूरतमंद की समस्या पर संज्ञान लेते है।।जेसलमेर को हर पल आपकीं जरूरत है।।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें