गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बाड़मेर शहर के 200 परिवारों को राशन पहुँचायेंगे युवा नेता आजाद सिंह राठौड़।

बाड़मेर शहर के 200 परिवारों को राशन पहुँचायेंगे युवा नेता आजाद सिंह राठौड़।


बाड़मेर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का हर कार्यकर्ता को यह संदेश है कि इस महामारी के चलते प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता समाज के हर ज़रूरतमंद परिवार व व्यक्ति को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का प्रयास करे। उन्ही से प्रेरणा लेकर ज़रूरतमंद को राशन पहुँचाने का यह प्रयास किया जाएगा।

राठौड़ ने बताया जब से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन लगा है तभी से सामान्य दिनो में जी-तोड़ मेहनत कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे, मजदूर, दिहाड़ी मजदूर और रोजाना कमाने-खाने वालों व निम्न मध्यवर्गीय परिवारों को राशन की कमी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह परिवार अब घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है और यह मेहनतकश और स्वाभिमानी लोग किसी के सामने मदद के लिए हाथ भी नहीं फैला रहे है।

राठौड़ ने बताया की शहर के ऐसे ही 200 परिवारों को चिन्हित कर मित्रों, युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं की मदद से सहायता पहुँचायी जाएगी। इन परिवारों के लगभग 800 सदस्यों को जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक तीन साप्ताहिक चरणों में लगातार आवश्यक भोजन सामग्री पहुंचाई जाएगी। साथ साथ यह भी सुनिस्चित किया जायेगा कि इन लाभान्वित परिवारो के नाम या उनकी कोई पहचान भी नहीं बतायी जाये। उनकी निजता और स्वाभिमान का भी पूरा ख़्याल रखा जायेगा।

इस योजना को क्रियान्वयत करने के लिये शहर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे 20 साथियों व मित्रों व कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में रह रहे 10-10 परिवारों को चिन्हित करने के दिशानिर्देश दिये जा चुके है।
ऐसे परिवारों के घरों पर जाकर राशन पहुँचा बताया जाएगा कि आज वह उन्हें अपने ही परिवार का सदस्य मानें व किसी तरह की जरूरत हो तो बेझिझक सम्पर्क करें। उनके घर तक हर तरह की मदद पहुँचायी जाएगी।

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि 3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि
3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान


बाडमेर, 16 अप्रेल। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहज एवं त्वरित जमा राशियों का भुगतान उपलब्ध कराने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने हेतु डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं में जमा राशियों को लाभार्थियों के घर घर तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन किया जा रहा है।
अधीक्षक डाकघर बाडमेर खण्ड उदय शेजू ने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा डी.बी.टी., जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि की राशि इत्यादि में जमा राशि को इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से ए.ई.पी.एस. द्वारा डोर टू डोर भुगतान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा 13 अप्रेल तक 3212 लाभार्थियों को कुल 69 लाख तेरानवे हजार चार सौ छप्पन रूपये का डोर टू डोर भुगतान किया जा चुका है।
-0-

बाडमेर, अब पांच मई तक निषेधाज्ञा रहेगी प्रभावी पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर नहीं हो सकेंगे एकत्रित

 बाडमेर,  अब पांच मई तक निषेधाज्ञा रहेगी प्रभावी
पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर नहीं हो सकेंगे एकत्रित


बाडमेर, 16 अप्रेल। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ बाडमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में पंाच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने बाबत निषेधाज्ञा को आगामी 5 मई की मध्य रात्रि तक के लिए बढाया गया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ उक्त संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु तीन मई तक राष्ट्रीय लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए है। भारत सरकार के उक्त आदेश के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा भी राज्य में पालना किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि उक्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त निषेधाज्ञा को 5 मई 2020 की मध्य रात्रि तक के लिए को बढाया गया है।

बाड़मेर, कोरोना से बचाव को युद्धस्तर पर प्रयास बीस अप्रैल तक लॉक डाउन की प्रभावी पालना पर जोर

बाड़मेर,  कोरोना से बचाव को युद्धस्तर पर प्रयास
बीस अप्रैल तक लॉक डाउन की प्रभावी पालना पर जोर


बाड़मेर, 16 अप्रैल। लोक डाउन-1 के बाद जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले में लॉकडाउन-2 की प्रभावी रूप से पालना करवाने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने 20 अप्रैल तक पूरी मुस्तेदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि गाइड-लाइन के अनुरूप जिले को कुछ राहत मिल सके।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की समीक्षा एवं लोक डाउन-2 गाइड लाइन की सुनिश्चितता पर चर्चा के दौरान गुरुवार को उपखण्ड अधिकारियो, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की आपदा में लॉक डाउन-1 समाप्त हो चुका है एवं लोक डाउन-2 शुरू हो चूका है। नई गाइड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल तक कोई सक्रमण का नया मामला नही आता है तो जिले को कुछ रियायते मिल सकती है जो लोगो को राहत प्रदान करेगी। इसलिए आने वाले कुछ दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोगों को हर हाल में घर से बाहर निकलने से रोका जाए। साथ ही चौक पोस्टों पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में प्रवेश नही दे एव पास से आने वाले लोगो की स्किर्निंग की जाए।
बैंको पर नजर रखें -
जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की पेंशनों के खातों में भुगतान के साथ-साथ अब जिले में एक मुश्त अनुग्रह सहायता का भी वितरण किया जा चुका है। इसलिए बैंकों में लोग भुगतान के लिए आएंगे। इसलिए वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाए एवं आवश्यकता होने पर पुलिस बल तैनात करके हर हाल में सोशल डिस्टेंस कायम की जाए।
होम डिलीवरी बढावे -
उन्होने कहा कि लॉक डाउन-1 गुजर जाने के कारण अब आमजन को दैनिक उपभोग की वस्तुओं की आवश्यकता अब बढेगी, इसलिए आगामी दिनों में उपभोक्ता वस्तुओं एवं खाद्य सामग्री की आपूर्ति शृंखला अबाध रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय तथा उपखण्ड मुख्यालयों एवं बडे कस्बों में होम डिलीवरी पर विशेष फोकस करने को कहा। साथ ही राशन के गेंहू का भी होम डिलीवरी के जरिए वित्तरित करने को कहा।
मीड-डे-मील का हो उपयोग -
जिला कलक्टर ने जिले के विद्यालयों में रखे मिड-डे-मील खाद्यान के अन्तर्गत गंेहू तथा चावल को लेकर जरूरतमंदों में बांटने के लिए इसे ब्लॉक मुख्यालय की बजाय पंचायतो में रखवाने को कहा। आवश्यकता पड़ने पर इसे भी वितरीत कराने के लिए उपपखण्ड अधिकारियों को कार्य योजना बनाने को कहा।
आश्रय स्थलो पर हो सभी सुविधाएं -
जिला मुख्यालय तथा सभी तहसील मुख्यालयों में स्थापित आश्रय स्थलों में जिला कलक्टर ने सभी बुनियादी सुविधाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक आश्रय स्थल का प्रभारी अधिकारी वहां पर 24 घण्टे चौकस एवं सतर्क रहे ताकि निराश्रित लोगों को उनकी आधारभूत जरूरतें समय पर पूरी हो सकें। साथ ही यहां रह रहे बाहरी लोगो में किसी प्रकार की बिमारी अथवा संक्रमण की तुरंत सूचना मिल सके। साथ ही यहां पर मनोरजन के साधन मुहैया कराने को कहा।
विधायकनिधि का उपयोग -
जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित पात्र परिवारों को विधयक निधि से भोजन और खाद्यन्न उपलब्ध कराने को कहा एव इस मद से उपलब्ध राशि का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए।
                 इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बिन्दुवार जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ कमलेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, लोक सेवाएं के सहायक निदेशक के.के. गोयल, नगर विकास न्यास सचिव एस.एस.मीणा, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी मौजूद रहे।
-0-

जैसलमेर, केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने तीन स्थानों पर सेनेटाईजर मशीनों का उद्घाटन किया,

जैसलमेर,   केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने तीन स्थानों पर सेनेटाईजर मशीनों का उद्घाटन किया,

कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में भामाशाहों का योगदान अनुकरणीय बताया

जैसलमेर, 16 अप्रेल/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को तीन स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत सेनेटाइजर मशीनों का उद्घाटन किया।

उन्होंने भामाशाहों को प्रेरित कर इन मशीनों को स्थापित करवाया। ये मशीनें भणियाणा में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय व एसबीआई बैंक और फलसूण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित की गई हैं।

केबिनेट मंत्री ने कहा कि इन मशीनों से कोरोना वायरस संक्रण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों को सम्बल प्राप्त होगा। मंत्री ने सेनेटाईजर मशीनें उपलब्ध कराने के लिए भामाशाहों का आभार जताया और कहा कि मौजूदा समय में मानवता की सेवा का यह सबसे बड़ा सराहनीय कार्य है।

केबिनेट मंत्री ने भणियाणा के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केबिनेट मंत्री ने चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं स्टाफ से चर्चा की और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपनाए जा रहे उपायों का जायजा लेते हुए चिकित्साकर्मियों की हौसला अफजाई की तथा कहा कि क्षेत्र में ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में अधिकाधिक जागरुक किए जाने की दिशा में सभी प्रयास किए जाएं। केबिनेट मंत्री ने डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी ली।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश -

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया क्षेत्र का दौरा,
अधिकारियों को दिए निर्देश -
बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें,
सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन कराएं,
श्रमिकों और जरूरतमन्दों का पूरा-पूरा ख्याल रखें


जैसलमेर, 16 अपे्रल/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा है कि मौजूदा हालातों में पानी, बिजली और आम जन की जरूरतों से संबंधित सेवाओं तथा सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए पूरी गंभीरता बरतें और इन बुनियादी गतिविधियों से संबंधित शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरे में अधिकारियांंे को यह निर्देश दिए।  उन्होंंने भणियाणा के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारियों से क्षेत्रीय हालातों का फीडबेक लिया और वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र दुगूनी क्षमता से कार्य संपादन के लिए कहा।
शाले मोहम्मद ने ग्रामीण अंचलों में राशन प्रबन्धों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि कहीं भी इस दिशा में कोई समस्या न आए। इसके लिए राशन मुहैया कराने से संबंधित गतिविधियोें पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय तथा प्रवासी श्रमिकों के बारे में जानकारी ली और कहा कि मजदूर वर्ग की रोजमर्रा की जरूरतों, खाद्यान्न सामगर््री की उपलब्धता आदि के प्रति खास सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। इस दिशा में सभी को मानवीय संवेदनाओं के साथ सजग रहने की आवश्यकता है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी ली और कहा कि लाकडाउन की पूरी-पूरी पालना सुनिश्चित करने के साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि विभिन्न पाबंदियां कड़ाई से लागू हों। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव व इससे रोकथाम के मद्देनज़र सभी संभव उपायों को हर स्तर पर अमल में लाया जाए और इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं रखी जानी चाहिए।

जैसलमेर जन रसोई में जन्मदिन पर धन्यवाद व्यास ने गुलक सभापति को भेंट किया

जैसलमेर  जन रसोई में जन्मदिन पर धन्यवाद व्यास ने गुलक सभापति को भेंट किया



जैसलमेर।जेसलमेर खिलौनों से खेलने की उम्र में आजकल मासूम बच्चे अपने जन्मदिन पर अपनी साल भर की बचत कोविड19 सहायता में देने लग गए। जेसलमेर के युवा विख्यात  फोटोग्राफर चर्चिल व्यास की सुपुत्री ने अपने जन्मदिन पर गुलक में जमा राशि मुख्यमंत्री जन रसोई मे सहयोग में देने की इच्छा जताई। जिस पर उनके पिता ने गुरुवार को गुलक में जमा पांच हजार दो सौ छियालीस रुपये का गुलक नगर परिसद सभापति हरिवल्लभ कल्ला को भेंट किया। धन्यवाद व्यास पुत्री चर्चिल व्यास ने पांच हजार दो सौ छियालीस रुपये गुलक में बचत की थी ताकि जन्मदिन  पर अपनी पसंददीदा चीज खरीद सके मगर इस बार धन्यवाद व्यास ने गुलक में जमा राशि जैसलमेर के असहाय वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए मुख्यमंत्री जन रसोई मे देने के लिए नगर परिसद सभापति हरिवल्लभ कल्ला को सौंप दी ।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशोक तँवर भी उपस्थित थे।।

जैसलमेर। प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को

जैसलमेर।  प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को



जैसलमेर।जैसलमेर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन 2 में भी जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए मददगार सामने आ रहे है। लोगो के सहयोग के लिए अब बच्चे भी परिपक्वता का परिचय देकर सहयोग के लिए आगे आ रहे है।गुरुवार को कक्षा तीसरी के छात्र प्रखर व्यास पुत्र अमित व्यास का  जन्मदिन था ।  हर साल की भांति प्रखर ने इस बार अपनी बचत गुलक में एकत्रित पेसो से खिलोने लाने की बजाय अपने पिता से  बोलकर गुल्लक की राशि कोविड19 मे सहयोग में देने की इच्छा जताई। जिस पर उनके पिता ने गुलक तोड़ उसमें जमा आठ हजार एक सौ रुपये का चेक बनाकर जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता को सौंप दीया। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बच्चे की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि बच्चो में भी सहयोग की भावना तारीफ ए काबिल है उन्होने कहा कि बच्चो द्वारा जन्मदिन पर सहयोग अच्छी भावना का परिचायक है।

अलवर लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च


 अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

  अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 73 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 27 वाहनों का चालान किया गया एवं  23 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च


        अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा अलवर शहर के थाना एनईबीए शिवाजीपार्कए अरावलीविहार एवं कोतवाली के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान अलवर शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर पुलिस का स्वागत किय़ा गया । 


बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 104 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 14500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
15 वाहनो को किया जब्त

          बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना चैहटन द्वारा 6, पुलिस थाना सिवाना द्वारा 5, तथा पुलिस थाना षिव, बाखासर, रागैष्वरी व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1   वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 15 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 104 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 14500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
 लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना षिव:- 1. जगदीष कुमार पुत्र हेमाराम 2. भारमलराम पुत्र खंेगाराम 3. श्यामसुन्दर पुत्र जेताराम 4. रूपाराम पुत्र गोकलाराम 5. टिकुराम पुत्र जेठाराम जातियान जाट निवासीयान राजबेरा उण्डु
पुलिस थाना कोतवाली:- 1. मदनलाल पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी बलदेवनगर बाडमेर 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र श्री पन्नेसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 3. दीपुसिंह पुत्र श्री पन्ने्रसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. राजु खान पुत्र हरचंद खां जाति कोटवाल (मुसलमान) निवासी नगर 2. मगाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी निम्बल नाडी (निम्बलकोट)
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. सोहनलाल पुत्र हरीराम जाति मेगवाल निवासी वार्ड संख्या 6 बोलोतरा  2. केसाराम पुत्र भागीलाल जाति भील निवासी समदड़ी रोड़ बालोतरा।

                   तीन कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता
            बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने गष्त मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मसराराम पुत्र पोलाराम जाति प्रजापत निवासी अरणियाली महेचान के सरहद अरणियाली महेचान मे स्थित बंद आईमाता होटल के आगे दबिष देकर 12 बोतल देषी मदीरा व 24 बोतल बीयर जब्त करने मे ंसफलता प्राप्त की गई। आरेापी मसराराम को कार्यवाही की भनक लगने पर रात्रि होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर फरार आरोपी की तलाष जारी है।

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

लॉकडाउन पर फैसला / राजस्थान के 14 इलाके रेड कैटेगरी में, ग्रीन और येलाे कैटेगरी वाली 18 जगहों पर मिलेगी राहत

लॉकडाउन पर फैसला / राजस्थान के 14 इलाके रेड कैटेगरी में, ग्रीन और येलाे कैटेगरी वाली 18 जगहों पर मिलेगी राहत


 आज लॉकडाउन का आखिरी दिन है। ऐसे में अगर 15 अप्रैल से यहां मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया जाता है तो उसके लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा जा सकता है। ऐसे इलाके जो हाॅटस्पाॅट बने हुए हैं और बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों और शहरों को रेड कैटेगरी के तहत रखा जाएगा। यानी वहां लाॅकडाउन पूर्व की तरह लागू रहेगा। वहीं, जिन इलाकों में अब तक कोई भी रोगी नहीं आया है, वहां राहत दी जा सकती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके लॉकडाउन को लेकर स्मार्ट समाधान खोजने की बात कही है, ऐसे में राजस्थान उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है....

रेड कैटेगरी - जयपुर, बांसवाड़ा, टोंक, भरतपुर में वैर और बयाना, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर का पोकरण, झालावाड़ का पिड़ावा, झुंझुनू का गुढ़ा गौड़जी और मंडावा, दौसा, कोटा और चूरू।

रेड कैटेगरी में क्याें?- यहां अब तक 10 से ज्यादा पाॅजिटिव केस आ चुके हैं। हर जगह क्वारेन्टाइन में 100 से ज्यादा लोग रखे गए हैं।

आगे क्या : चूंकि यहां अब भी खतरा बना हुआ है, ऐसे में लॉकडाउन और कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा। हाई रिस्क जोन में रहने वाले लोगों को दफ्तर सहित सभी गतिविधियाें पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अलावा जो कर्मचारी हार्ट, कैंसर या किड़नी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें दफ्तर नहीं बुलाया जाएगा। उनके लिए सरकार एडवाइजारी जारी करेगी।

ऑरेंज कैटेगरी - अलवर, डूंगरपुर, नागौर, खेतड़ी, अजमेर।
क्याें- इन 5 सिटी में कुल पाॅजिटिव की संख्या 5 से 10 के बीच है। डूंगरपुर को छोड़कर सभी जगह 100 से अधिक क्वारैन्टाइन हैं।
आगे क्या : यहां चूंकि हालात बहुत खराब नहीं हैं, इसलिए फेजवाइज छूट देने पर विचार किया जा रहा है। कुछ  छोटे उद्योगों को रियायत दी जा सकती है। इस बारे में सीएम गहलोत आज ऐलान कर सकते हैं।

येलो कैटेगरी:  धौलपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, करौली, पाली, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़।
क्याें- इस सभी जिलों में 85 दिन में 5 से कम कोरोना पाॅजिटिव हैं। इनमें नए संक्रमित लोग भी सामने नहीं आ रहे हैं। 10 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना का फैलाव बहुत धीमा है। इनमें एक से लेकर 2 या 3 तक कुल पाॅजिटिव केस हैं।
आगे क्या : दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ऑड-ईवन जैसा फाॅर्मूला लागू किया जा सकता है। आधे-आधे कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा।

ग्रीन कैटेगरी:  श्रीगंगानगर, बारां, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जालौर, सिरोही।
क्याें? : ये वे जिले और सिटी हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना रोगी नहीं मिला। न किसी पॉकेट विशेष में संक्रमण भड़का है। इन 8 जिलों में बाजार खोले जा सकते हैं।
आगे क्या : यहां सरकारी और प्राइवेट संस्थान, उद्योगों को लॉकडाउन में फेज वाइज छूट दी जाएगी, लेकिन यह छूट भी सशर्त होगी। शर्त यह होगी कि काम करने वाले स्थानीय लोग ही होंगे। इन कर्मचारियों की उम्र भी 50 साल से ज्यादा नहीं होगी। इसके अलावा उद्योगों में सैनिटाइजेशन, मास्क जैसी चीजों की अनिवार्यता भी रखी जाएगी।

अब तक 11 राज्य लाॅकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा चुके हैं

प्रधानमंत्री की घोषणा से पहले ही देश के 11 राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ चुका है। ये राज्य हैं- दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी, मिजाेरम।

काेराेना मामलाें के हिसाब से राज्याें का आकलन
यहां संघर्ष: महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश
सुधार की राह पर: आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, केरल, तेलंगाना
अनिश्चितता बरकरार: कर्नाटक, तमिलनाडु। तमिलनाडु के 1173 मामलाें में से 31 की उम्र 10 वर्ष से कम है।
केंद्र के लिए लाॅकडाउन में छूट के ये 3 आधार संभव

यानी काेराेना के अत्यधिक मामले
जिस जिले में काेराेना संक्रमण के 15 से अधिक मामले हाेंगे या हाॅटस्पाॅट घाेषित हाेंगे, उसे रेड जाेन माना जाएगा। यहां सारी गतिविधियाें पर लाॅकडाउन की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं जैसे दूध, दवा, सब्जी की सुविधा मिलेगी।

यानी काेराेना के सीमित मामले
जिन जिलों में काेराेना के सीमित यानी 15 से कम केस हैं और संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ी, वे ऑरेंज जोन में रखे जा सकते हैं। यहां गतिविधियाें के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशाें का पालन करना हाेगा। सीमित सार्वजनिक परिवहन शुरू हाे सकेगा।

यानी काेराेना का एक भी मामला नहीं
जिस जिले में एक भी संक्रमण का केस नहीं हाेगा, उसे ग्रीन जाेन माना जाएगा। ग्रीन और ऑरेंज जोन में एेसे 276 जिले हैं। यहां बाहर से आने वालों पर रोक लगाते हुए स्थानीय गतिविधियाें को छूट मिल सकती है। लघु एवं मध्यम उद्याेग शुरू हाे सकेेंगे।

काम पर न लौटने वाले कामगारों का वेतन काटने की छूट मिले
उद्योग मंत्रालय ने एक सिफारिश यह भी की है कि जिन उद्योगों को शुरू करने की मंजूरी मिले, वह अपने कामगारों को भी वापस बुलाएं। बुलाए जाने पर भी अगर कोई कामगार ड्यूटी पर नहीं लौटता है, तो नियोक्ता को उसके पारिश्रमिक का भुगतान न करने की छूट भी दी जाए। 

जैसलमेर *पुलिस महानिरीक्षक गोगई पहुंचे मांडवा, पीड़ित के परिजनों से मिले,न्याय का दिया भरोसा*

जैसलमेर *पुलिस महानिरीक्षक गोगई पहुंचे मांडवा, पीड़ित के परिजनों से मिले,न्याय का दिया भरोसा*

जैसलमेर जैसलमेर पोकरण/जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति जी गोगोई  पहुंचे माड़वा गांव रेवत सिंह तवर हत्याकांड प्रकरण पर जोधपुर रेंज आईजी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
 फिर पुलिस थाना भणियाणा पहुंचे इस बीच सांगसिंह गड़ी, जेसलमेर 'जिलाध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, विक्रमसिंह चम्पावत भणियाणा, लक्ष्मणसिंह भणियाणा ,अनोपसिंह भाटी भणियाणा , रेवतसिंह भाटी मूलसिंह राठौड़ माड़वा ,स्वर्गीय रेवतसिंह तंवर के भाई भंवरसिंह मांगू सिंह तवर माड़वा,  सब ने आईजी  से मुलाकात की और सही जांच की जाए परिवार की पूरी पीड़ा सुनाई गरीब परिवार है तीन बेटे और एक पुत्री है आईजी साहब ने बताया कि मैं पूरे उनके परिवार के साथ हूं बिल्कुल सही जांच की जाएगी इतना में भरोसा दिलाया और पोकरण डिप्टी  मोटाराम चौधरी,महेंद्रसिंह  खींची सीआई  भणियाणा थाना जसराज जी इन सभी से भी मुलाकात की और पूरा भरोसा दिया कि पीड़ित परिवार के साथ सही तथ्य के साथ जांच की जाएगी हमें भरोसा दिलाया पूरा एक और मुजरिम को आज फिर पकड़ा गया

बाड़मेर बलेनो कार में परिवहन करते 150 ग्राम अफिम का दूध जब्त करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार

  बाड़मेर बलेनो कार में परिवहन करते 150 ग्राम अफिम का दूध जब्त करने में सफलता,
एक मुलजिम गिरफ्तार

       बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया आज दिनांक 11.04.2020 को सरहद मजल ढीढस तिराहा पर लॉकडाउन के समय चैैकिंग पोइन्ट पर एक संदिग्ध वाहन जो नाकाबंदी तोडकर भाग रहा था। उक्त इतला पर श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद मजल ढीढस रोड पर नाकांबदी के दौरान उक्त वाहन को घेरा देकर रोका जाकर श्री अशोक कुमार पुत्र सीताराम जाति पुरोहीत उम्र 32 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर, के पेन्ट की जेब से 150 ग्राम अवैध अफिम का दुध बरामद किया जाकर वाहन बलेनो नम्बर जी.जे. 05 आर.डी. 7467 को जब्त कर पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा संख्या 54 दिनांक 12.04.2020 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

=================================================

बाड़मेर व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर   व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
        
 
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.04.2020 को कोराना वायरस की महामारी के सम्बन्ध में सोषल मिडिया फेसबुक पर एक धर्म विषेष को लेकर विडियो वायरल होने पर जानकारी करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षैत्र का होना पाया जाने पर थानाधिकारी गुड़ामालानी को इस सम्बंध में जानकारी व मालुमात कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कानुनी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिस पर थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा फेसबुक वायरल करने वाले व्यक्ति की तलाष व पतारसी की गयी तो उक्त व्यक्ति प्रकाष चंद्र विष्नोई निवासी बारूड़ी द्वारा अपनी फेसबुक आईडी धार्मिक भावना को भड़काने वाला विडियो फैलाना पाया गया। जिस पर प्रकाष चंद्र विष्नोई की तलाष पतारसी कर गैरसायल प्रकाश चंद्र पुनियां उर्फ पताराम पुत्र हरदानराम पुनियां जाति विष्नोई निवासी जम्भेष्वर मंदिर के पास बारूड़ी, सिंधासवा चैहान पुलिस थाना गुड़ामालानी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
              पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कठिन दौर में किसी प्रकार की गलत व भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया या अन्य किसी भी साधन के माध्यम से नही फैलायी जावें। ऐसी गलत व भ्रामक अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।
=======================================================


कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस* आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस*

आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

चंदन सिंह  भाटी
डॉ किरण कंग सिंद्धु


जैसलमेर  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब से जंग का ऐलान लॉक
डाउन के माध्यम से स्वर्ण नगरी में हुआ है पहले दिन से कोरोना वारियर्स
के रूप में स्वर्ण नगरी वासियो के दिल जीत पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग
सिद्धू के कुशल नेतृत्व में जेसलमेर पुलिस एक नम्बत पायदान पर बनी हुई
है।।आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिद्धू ने।।


जनता कर्फ्यू के साथ शुरू हुई जेसलमेर पुलिस की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक
की बेहतरीन टीम ने लॉक डाउन और पोकरण में कर्फ्यू के दौरान बखूबी
निभाई।यही वजह है कि जेसलमेर वासी आज जैसलमेर पुलिस को एक वास्विक नायक
के रूप में सलाम कर रहे है।।जैसलमेर पुलिस के कर्तव्य के प्रति निष्ठा
,लग्न और जज़्बे को जेसलमेर के युवा ,वरिष्ठ ,महिलाएं सोसल मीडिया पर न
केवल सराह रहे बल्कि जेसलमेर पुलिस को आदर्श पुलिस के रूप में आभार प्रकट
कर रहे है।यही वजह से जेसलमेर पुलिस को द रियल हीरो का तमगा भी जनता ने
दे दिया।।

जेसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग अपनी पुलिस टीम के साथ अपने परिवार
और छोटे बच्चों की परवाह किये बगैर कानून व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने
में जुटी रहती है।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युवा तुर्क राकेश बैरवा,पुलिस
उप अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह,सिटी कोतवाल किशन सिंह चारण, पोकरण उप
अधीक्षक मोटाराम चौधरी सहित जेसलमेर पुलिस के समर्पित महिला और पुरुष
पुलिसकर्मियों ने जिस निष्ठा के साथ अपना फर्ज कोरोना जंग में निभाया वह
सालों तक याद रखा जाएगा ।जजेसलमेर की जनता ने भी जेसलमेर पुलिस का सम्मान
रखते हुए हर कदम पर पूर्ण सहयोग दिया।।जजेसलमेर में गत 22 दिनों में एक
भी दिन ऐसा नही आया जब पुलिस को लोगो के साथ सख्ती और आक्रामक होना पड़ा
हो।।लॉक डाउन सफल होने में यदि सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो वह जेसलमेर
की प्रतिभाशाली टीम है जिन्होंने अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी
निभाई।।पुलिस ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी निरंतर निभा
रहे।।असहाय ,जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट अपने हाथों से उपलब्ध करवा रहे
तो सेनेटाइजर और मास्क भी इन्होंने अपने खर्चे से उपलब्ध कराए।।कोरोना
वायरस को लेकर जो जिम्मेदारी पुलिस ने  निभाई वह इतिहास बनेगी।।पुलिस
अधिक्षक खुद जिला कलेक्टर के साथ मध्य रात्रि को दूर दराज के गांवो में
व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़ती है तो पोकरण में कोरोना संक्रमित केस
आने के बावजूद बिना किसी ख़ौफ़ के पोकरण को जिस तरह पुलिस का चक्रव्यूह रच
लॉक किया वह काबिल ए तारीफ है।।पुलिसकर्मी 14 से 16 घंटे अपना कर्तव्य
पालन कर रहे हे तो अधिकारियो ने अपने आपको चौबीस घंटे उपलब्ध रखा हैं
,साइबर सेल  कार्मिको का ज़ज़्बा भी कम नहीं हे ड्रोन के माध्यम से चौबीस
घंटे पुरे शहरी क्षेत्र निगाह रखे हैं

ग्रामीण क्षत्रो चाहे मोहनगढ़ हो या नाचना या रामगढ़ या फतेहगढ़ सभी जगह
जेसलमेर पुलिस मुस्तैदी से अपना राष्ट्र धर्म और फर्ज निभाते नजर
आएंगे।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा मध्य रात्रि को ही अपने
जवानों की टोह लेने पैदल निकल पड़ते है बिना किसी लवाजमे के।।तो पुलिस उप
अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह लोगो को अच्छे से समझाईस कर रहे है वही सिटी
कोतवाल किशन सिंह चारण शहर की व्यवस्थाओं का जिम्मा बखूबी निभाये हुए
है।।दिन रात की गश्त के बावजूद जेसलमेर पुलिस के किसी भी वॉरियर के चेहरे
पे शिकन नही।।संकट की इस घड़ी में जेसलमेर पुलिस अपने कर्तव्य परायणता
,निष्ठा ,लगन और अपनेपन के चलते लोगो के दिलो दिमाग पे छा गए।।पुलिस की
सबसे बड़ी सफलता और इनाम यही है कि लोग जेसलमेर पुलिस का सम्मान दिल से
करते है उनका मान रखते है।।जिसके चलते आपसी सौहार्द बना हुआ है।।

कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन सफल बनाने के साथ साथ आमजन के संकट
की इस घड़ी में जैसलमेर पुलिस एक परिवार की तरह जज्बे और निष्ठां के साथ
खड़ी हैं,आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो यह हमारा प्रथम दायित्व हे
जिसे टीम पूरी निष्ठां के साथ निभा रही हैं,आमजन का पुलिस को पूरा सहयोग
और सम्मान मिल रहा हे जो हमे और जिम्मेदार बनता हैं ,डॉ किरण कंग सिद्धू
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर