शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

नई दिल्ली/ *600 किलो हेराइन बरामद, 5 गिरफ्तार*

नई दिल्ली/ *600 किलो हेराइन बरामद, 5 गिरफ्तार*

नई दिल्ली/ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2700 रुपए कीमत की हेरोइन जब्‍त की है. इसका वजन करीब 600 किलोग्राम है। खास बात है कि यह ड्रग्‍स अफगानिस्‍तान से भारत लाई गई थी। पुलिस ने ड्रग्‍स के साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्‍पेशल सेल ने ड्रग्‍स के साथ ही कई लग्‍जरी गाड़‍ि‍यां भी बरामद की हैं। इन कारों से ही हेराइन को भारत के अलग-अलग हिस्‍सों में पहुंचाया जाना था। फिलहाल पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इनके रैकेट का पता लगााने की कोशिश कर रही है। कस्टम विभाग ने अटारी सीमा पर ट्रक के जरिए ट्रेड रूट से तस्करी कर लाई जा रही 532 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की। इसकी कीमत 2,700 करोड़ रुपये बताई गई। भारतीय सीमाशुल्क के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई गई। सीमा शुल्क (निवारक) कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि हेरोइन की खेप और बाकी 52 किलो संदिग्ध मिश्रित ड्रग को ट्रक में सेंधा नमक के सैकड़ों बोरों के नीचे छिपाकर रखा गया था। यह ट्रक पाकिस्तान से एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) से शनिवार को अटारी पहुंचा था।

बाड़मेर,चुनाव डयूटी मंे मृत्यु होने पर कार्मिकांे के आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता स्वीकृत


बाड़मेर,चुनाव डयूटी मंे मृत्यु होने पर कार्मिकांे के आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 19 जुलाई। लोकसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर जिले के तीन कार्मिकांे की सड़क हादसे मंे मृत्यु होने पर उनके आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की गई है। पूर्व मंे इनको 10-10 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि का अब भुगतान किया जाएगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे डयूटी निर्वहन करते समय सड़क हादसे मंे सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशनलाल डाबी, वरिष्ठ सहायक चन्द्रप्रकाश सोनी एवं वाहन चालक ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई थी। तत्कालीन प्रावधान के तहत इनके आश्रितांे को 10-10 लाख रूपए अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया था। इसके उपरांत राज्य सरकार ने चुनाव डयूटी मंे किसी कार्मिक की मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान राशि बढ़ाकर बीस लाख रूपए कर दी। उन्हांेने बताया कि इन कार्मिकांे के आश्रितों को 20-20 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि देने की संशोधित स्वीकृति जारी की गई है। इसमंे से 10-10 लाख रूपए की राशि का भुगतान पूर्व मंे किया जा चुका है।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे साइकिल रैली आज
बाड़मेर, 19 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट अरूण शर्मा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के बारे मंे आमजन को जानकारी देने के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत शनिवार को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से साइकिल रैली का आयोजन होगा। साइकिल रैली टाउन हाल से रेलवे स्टेशन, चौहटन चौराहा, सदर पुलिस स्टेशन से होते हुए सिणधरी चौराहा, सर्किट हाउस , कलेक्ट्रेट से होते हुए भगवान महावीर टाउन मंे संपन्न होगी। उन्हांेने आमजन से साइकिल रैली मंे शामिल होने की अपील की है।

शर्मनाक: बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप, वारदात का वीडियो बनाकर किया वायरल

सोलन : तांत्रिक ने चेले सहित महिला के साथ किया दुष्कर्म- Panchayat Times

शर्मनाक: बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप, वारदात का वीडियो बनाकर किया वायरल


बाड़मेर के बालोतरा थाना इलाके में एक नाबालिग से चार युवकों ने गैंगरेप कर उसका वीडिया वायरल कर दिया. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध चार युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

तीन दिन पहले वायरल किया वीडियो
पुलिस के अनुसार वारदात का शिकार हुई पीड़िता 16 वर्ष की है. आरोपियों ने काफी समय पहले पीड़िता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. उस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए. आरोपी लंबे समय से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. उसके बाद आरोपियों ने तीन दिन पहले 15 जुलाई को इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस पर पीड़िता के परिजनों ने शुक्रवार को बालोतरा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपियों में मनोहर सिंह, धन्नाराम, चौथाराम और राम किटपाला शामिल हैं.

पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है

बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक छुग सिंह सोढ़ा का कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. उल्लेखनीय है कि अलवर में पिछले दिनों कुछ युवकों ने एक महिला से गैंगरेप कर उसका वीडियो बना लिया था और बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. उसके बाद प्रदेशभर में काफी बवाल मचा था.

जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी ढिल्लो को लाइन में भेजा। युवक को आमनवीय यातनाए देने का मामला

जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी ढिल्लो को लाइन में भेजा। युवक को आमनवीय यातनाए देने का मामला 

जैसलमेर ठेकेदारों के कहने पर पुलिस थाना रामगढ़ के थानाधिकारी द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर मारपीट करना भारी  पड गया ,कुछ रोज पूर्व थानाधिकारी ने रामगढ़ के स्थानीय युवक को ठेकेदारों के कहने से हिरासत में लेकर उसके साथ मारपीट की और उसे यातनाए दी ,ग्रामीणों को पता चलने पर ग्रामीण जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत लेकर मिले बाद में रामगढ़ के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर आज रामगढ़ कस्बा बंद रखा ,इधर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने थानाधिकारी हुए एक सिपाही को पुलिस लाइन बुला लिया ,कंग ने आदेश जारी कर थानाधिकारी कान्ता सिंह ढिल्लो और एक सिपाही को लाइन हाजिर क्र दिया 

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे हाई-वे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा रहे।  
 

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के भंवरा का नगला गांव में गुरुवार रात को कच्छाधारी गिरोह के बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मृतक के शव को हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया. हाईवे पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने समझाइश कर जाम को खुलवाया है.

घर की छत पर था युवक


जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात भंवरा का नगला गांव में कच्छाधारी गिरोह चोरी की नीयत से घुसा था. उस समय गांव निवासी देशराज अपने घर की छत पर था. इस पर उसने टॉर्च जलाकर उनको देखने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वारदात से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को सुबह शव को लेकर हाई-वे पर पहुंच गए. उन्होंने ऊंचा नगला गांव के पास शव को वहां रखकर जाम लगा दिया.

कलक्टर-एसपी ने की समझाइश


करीब 2 घंटे तक लगे रहे जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जिला कलक्टर आरूषी मलिक और एसपी हैदर अली जैदी समेत कई जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे. उन्होंने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

लगातार हो रही है वारदातें
उल्लेखनीय है पिछले दिनों जघीना और भवनपुरा गांव में भी चोरों ने लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. विरोध करने पर ग्रामीण मानसिंह की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद नगला नाऊ में भी कच्छाधारी गिरोह ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

एमपी पुलिस ने झालावाड़ में की फायरिंग, ग्रामीणों ने पीटकर भगाया, एक व्यक्ति घायल

एमपी पुलिस ने झालावाड़ में की फायरिंग, ग्रामीणों ने पीटकर भगाया, एक व्यक्ति घायल


एमपी पुलिस ने झालावाड़ में की फायरिंग, ग्रामीणों ने पीटकर भगाया, एक व्यक्ति घायल


झालावाड़ जिले के मनोहरथाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दबिश देने आई मध्यप्रदेश पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी. इससे एक ग्रामीण घायल हो गया. इस घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने एमपी पुलिस के जवानों को पीटकर मौके से भगा दिया. घायल ग्रामीण को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों से झड़प होने के बाद पुलिस ने की फायरिंग


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह एमपी की चांचौड़ा थाने की पुलिस किसी लड़की को भगाने के मामले को लेकर खानपुरिया गांव में दबिश देने के लिए आई थी. इसी दौरान एमपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इससे गांव में चीख-पुकार मच गई. बाद में ग्रामीणों ने एमपी पुलिस के जवानों का सामना कर उन्हें पीटकर मौके से भगा दिया. हवाई फायरिंग में गोली लगने से ग्रामीण गंगाराम तंवर घायल हो गया. उसे आनन-फानन में मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

एसपी ने एमपी पुलिस से ली जानकारी


एमपी पुलिस और ग्रामीणों की झड़प की सूचना पर मनोहरथाना से पुलिस जाब्ता और अधिकारी खानपुरिया गांव पहुंचे. पूरे मामले में झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी ने मध्य प्रदेश के गुना जिले के पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली है. गांव में पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी स्कूल का एक कमरा भरभराकर गिर गया. जिस समय हादसा हुआ उसी समय बच्चे उस कमरे के पास से गुजर रहे थे. गनीमत रही कि बच्चों के चोटे नहीं आई. बच्चों को बचाते समय स्कूल के पीटीआई घायल हो गए. बताया जाता है कि स्कूल के जर्जर भवन के बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है.

1936 में बना था यह स्कूल


जानकारी के अनुसार, हादसा शहर के चांदनी चौक में स्थित राजकीय गोपाल पाठशाला में सुबह प्रार्थना के समय हुआ. आजादी से पहले 1936 में बना यह स्कूल भवन जर्जर हो चुका है, फिर भी जोखिम लेकर बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं. इनमें एक कमरा बेहद दयनीय हालत में है. उसे बंद करके रखा जाता है. शुक्रवार को हुई मामूली बारिश के बाद वह कमरा भरभरा कर धराशायी हो गया. सुबह बच्चे प्रार्थना के बाद इसी कमरे के पास से गुजर रहे थे कि इसी दौरान कमरा भरभराकर गिर गया. हादसे के वक्त स्कूल में 156 बच्चे मौजूद थे.

तीन घंटे बाद पहुंचे जिम्मेदार लोग


हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्कूल की छुट्टी कर दी गई और प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गई. सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार लोग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे. अब इस स्कूल को गिराने की बात कही जा रही है. उल्लेखनीय है कि चांदनी चौक इलाके में स्थित राजकीय गोपाल पाठशाला आजादी के पहले से ही संचालित है. इस जर्जर भवन में हरिजन बस्ती के 156 बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल प्रशासन और यहां के स्‍थानीय निवासी कई वर्षों से स्कूल की मरम्मत करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. एक दिन पहले गुरुवार को भी स्कूल प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी को खस्ताहाल भवन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन काउंसलिंग का कहकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बात टाल दी.

अलवर मॉब लिंचिंग चार बेटियों के पिता पर बेरहमी से टूटी भीड़, पीट-पीटकर की हत्या

अलवर Mob Lynching: अंधे पिता के बुढ़ापे की लाठी था हरीश
















अलवर मॉब लिंचिंग चार बेटियों के पिता पर बेरहमी से टूटी भीड़, पीट-पीटकर की हत्या

अलवर जिले में एक बार फिर एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया है. जिले के चौपानकी थाना इलाके में तीन दिन पहले मंगलवार को सड़क दुर्घटना से आक्रोशित हुई ग्रामीणों की भीड़ ने बाइक चालक दलित युवक हरीश जाटव को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. उसके बाद घायल को दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां शुक्रवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

फसला गांव में भीड़ ने पीटा था हरीश को


जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार (16 जुलाई) शाम को चौपानकी थाना इलाके के फसला गांव में हुई. वहां हरीश जाटव की बाइक से एक महिला को टक्कर लग गई थी. इससे मौके पर मौजूदा गुस्साए ग्रामीणों ने हरीश जाटव को पकड़कर वहीं पर जोरदार पिटाई कर दी थी. बाद में गंभीर रूप से घायल हरीश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से गुरुवार देर रात परिजन उसे दिल्ली ले गए. वहां शुक्रवार को सुबह हरीश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ हरीश झिवाना गांव का रहने वाला था.

भिवाड़ी सर्किल में पुलिस को किया अलर्ट


हरीश की मौत की सूचना के बाद अलवर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. भिवाड़ी सर्किल में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. लेकिन पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. परिजन हरीश का शव अस्पताल से लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं. वे करीब चार बजे तक गांव पहुंचेंगे. बताया जा रहा है बाइक से टक्कर और हरीश की पिटाई को लेकर गुरुवार को ही दोनों पक्षों की तरफ से मामले दर्ज करा दिए गए थे. पुलिस-प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है.  उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की पूर्व में भी कई घटनाए हो चुकी हैं. मॉब लिंचिंग को लेकर अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है.

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

जैसलमेर *पुलिस थाना पोकरण 02 बडी वारदातों का पर्दाफास*



जैसलमेर *पुलिस थाना पोकरण 02 बडी वारदातों का पर्दाफास*

*कस्बा पोकरण मे शराब ठेके से हुवी नकबजनी की वारदात  व मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा*

*01 मुल्जिम गिरफ्तार, 01 मोटरसाईकिल जब्त*

*मोटरसाइकिल चोर ही निकला शराब के ठेके का नकबजन*

*घटनाक्रम*
जैसलमेर दिनाक 05.07.2019 को प्रार्थी सिकन्दर पुत्र अलादीन जाति मुस्लमान निवासी चौधरीयो की गली पोकरण ने उपस्थित थाना होकर एक रिर्पोट पेश की कि दिनाक 25.06.2019 को शाम को मेरी मोटरसाईकिल आरजे 15एम 4726 घर के आगे खडी कर सो  गया था दिनाक 26.06.2019 सुबह करीब सात बजे देखा तो मेरी मोटरसाईकिल घर के आगे नही थी जिसकी आसपास तलाश की मगर नही मिली दिनाक 05.07.19 को मदरसा के पिछे वाली गली मे एक लडका मेरी मोटरसाईकिल लिये हुवे आया  जिसको मैने रोकने की कोशिश की तब उस लडके को देखा तो वह लडक जितेन्द्रसिह उर्फ जितु पुत्र उम्मेदसिह उर्फ अमसा जाति चम्पावत राजपुत निवासी सुन्दर नगर पोकरण था जो मोटरसाईकिल लेकर भाग गया जिसके नम्बर आरजे 15 वीएस 1555 लिखा हुआ था ।

*पुलिस कार्यवाही*
    चोरी वारदात के खुलासे एवं मुलजिम सर्किल पोकरण का टॉप टेन मुल्जिम होने से मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरण कंग पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में  जयनारायण मीणा अति0पु0 अधीक्षक जिला जैसलमेर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे दलपतसिह उनि, हैड कानि श्रीराम, अनोपाराम नारायणसिह व कानि सुभाष विश्नोई, मोहन पालीवाल, मुकेश व राजुराम व तकनीकी सहायता हेतु साइबर सैल से हैड कानि मुकेश बीरा को शामिल कर टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु कस्बा पोकरण देचू फलोदी ओसिया मथाणीया तिवरी, शहर जोधपुर मे जगह बजगह तलाश की। दिनाक 17.07.19 को मुल्जिम जितेन्द्रसिह उर्फ जितु पुत्र उम्मेदसिह उर्फ अमसा जाति चम्पावत राजपुत निवासी सुन्दर नगर पोकरण को कस्बा पोकरण मे आने की सूचना मे कस्बा पोकरण से दस्तयाब किया गया। जिससे गहन पुछताछ की तो दिनाक 25.06.2019 को कस्बा पोकरण से मोटरसाईकिल चोरी करना व दिनाक 26.06.2019 की रात्री मे रेल्वे स्टेशन रोड पोकरण स्थित शराब ठेके से रात्री मे ताला तोडकर महंगी शराब की काफी बोतले व पैसे चुराकर ले जाना स्वीकार किया। मुल्जिम से पुछताछ जारी है चोरी हुआ शराब पैसे बरामद किये जायेगे। 

*मुलजिम आले दर्जे का बदमाश*
मुल्जिम आले दर्जे का चोर व बदमाश प्रवृति का है उक्त मुल्जिम द्वारा विधानसभा चुनाव मे दिनाक 07.12.18 के दिन लाठी गांव मे मतदान के दोरान आगजनी व मारपीट व गाडीयो मे तोडफोड की घटना की प्रतिक्रिया मे कस्बा पोकरण मे भी दशहत फैलाने के लिये व सदभाव खराब करने के उदेश्य से उसी  रात्री मे कस्बा पोकरण मे अलग अलग तीन जगह पर टेक्सी, फैन्सी स्टोर की दुकान व इनोवा कार मे पेन्ट्रोल डालकर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया था। मुल्जिम के विरूद कई प्रकरण दर्ज है। चोरी व नकबजनी की वारदात की खुलासा करवाने व मुल्जिम गिरफ्तारी मे पुलिस थाना पोकरण के आसुचना अधिकारी कानि सुभाष विश्नोई की अहम भूमिका निभाई है।

झालावाड़ औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित

झालावाड़  औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही
सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित


झालावाड़ 18 जुलाई। औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की टीम द्वारा सुनेल मे स्थित समस्त मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।
       सहायक औषधि नियंत्रक झालावाड हरिओम मेहता ने बताया कि निरीक्षण मे बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल संचालन, बिना बिल जारी किये औषधियो का विक्रय, बिल बुक व शेडयूल एच, एच1 की औषधियों का रिकॉर्ड संधारित नही करना आदि अनियमितताएं पाई गई।
निरीक्षण में बुरहानी मेडिकल एण्ड कॉस्मेटिक सेन्टर का 20 दिवस के लिए, मोहन मेडिकल स्टोर का एक दिवस, फ्रेण्डस मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 10, मनोज मेडिकल स्टोर का 5, आकाष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 20, रिद्वी सिद्वी मेडिकल स्टोर का 15, सॉवरिया मेडिकल स्टोर का 5, माधव मेडिकल स्टोर का 5 , काला मेडिकल स्टोर का 7, हकीमी मेडिकल का 16 दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बित किया गया है तथा झा.स.उ.हो.भ. लिमि. मेडिकल शॉप नं. 1 के संचालक को चेतावनी दी गई।
---00---

बाड़मेर हर शहर के विजन डाक्यूमेंट को लेकर अहम बैठक संपन्न - जल संरक्षण एवं सचंयन की बात हुई मुखर

बाड़मेर हर शहर के विजन डाक्यूमेंट को लेकर अहम बैठक संपन्न   
- जल संरक्षण एवं सचंयन की बात हुई मुखर 


बाड़मेर
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर समेत हर शहर के वाटर विजन डाक्यूमेंट को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जल संरक्षण संचयन व उपलब्ध जल के बुद्धिमता पूर्वक उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन जयपुर में किया गया।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुये कहा कि जल सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जल सुरक्षा नीति बनाए जाने की आवश्यकता है। वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के आधार पर एक विजन डाक्यूमेंट बनाया जायेगा जिसको सरकार को आगामी कार्य योजना के निर्माण के लिये प्रस्तुत किया जाएगा। जल संरक्षण एवं सचंयन के लिए मेगसैसे पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर यह बोलते हुये कहा की देश में पानी को व्यापर बनाने वाली शक्तिया सक्रिय हो रही है जबकि पानी का मुद्दा हमारी मूलभूत आवश्यकता है। अतः पानी के संरक्षण हेतु परम्परागत स्त्रोतों का सरंक्षण एवं संवर्धन करने की आवश्यकता जिसके लिए जल-शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देना चाहिए। राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में जल भण्डारों का वाष्पीकरण रोकना तथा कम पानी की फसलों का चयन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोगो को जागरूक एवं शिक्षित करना आवश्यक है।गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधी लक्ष्मण सिंह ने अपने संस्मरण में चरागाहाें में चौका प्रणाली को विकसित करके जल संरक्षण के बारे में सुझाव दिया। राजसंमद जिले के पिपलान्त्री ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल ने जल संरक्षण में पचायतों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला तथा बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजना का समावेश कर जल संरक्षण के हित में कार्य किया जा सकता है।
Attachments area

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता



पुलिस थाना चैहटन:- श्री मूलाराम हैड कानि. 857 पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा चैहटन में मुलजिम जगदीष पुत्र शंकरलाल जाति राणा राजपूत निवासी गायत्री चैक चैहटन को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकडी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व



पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



पुलिस थाना पचपदरा:- श्री दीनाराम हैड कानि. 445 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सांभरा में मुलजिम चेनाराम पुत्र पदमाराम जाति जाट निवासी सांभरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



पुलिस थाना पचपदरा:- श्री अमराराम सउनि पुुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद पटाउ में मुलजिम गोसाईराम पुत्र जोधाराम जाति जाट निवासी कोसरिया को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर



आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



पुलिस थाना षिव:- श्री हरीराम हैड कानि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद थुम्बली में मुलजिम मोतिसिंह पुत्र. हरखासिंह जाति राणा राजपूत निवासी जालेरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री जबरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा बालाजी होस्पीटल के पास समना पुत्र कमालखां जाति मुसलमान निवासी हासम की ढाणी नेगरड़ा को बिना अनुमति के वाहन मंेे प्रेषर हाॅर्न लगाकर जोर-जोर से बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



 शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार



पुलिस थाना सिवाना:- श्री सटाराम पुत्र हिमताराम जाति मेगवाल निवासी तिखी, बेलाराम पुत्र आषाराम जाति मेगवाल निवासी तिखी व गोपाराम पुत्र सवाराम जाति मेगवाल निवासी तिखी जालोर को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना बाड़मेर बालोतरा:-श्री जेठनाथ पुत्र लाडुनाथ जाति जोगी निवासी साजियाली पदमसिंह को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना चैहटन:- श्री चुनाराम पुत्र पुरखाराम जाति मेगवाल निवासी बावड़ी को उत्पात मचाते  पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना गिड़ा:- श्री सांगाराम पुत्र पांचाराम जाति भील निवासी खोखसर पूर्व को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना कोतवाली:- श्री किषोरसिंह पुत्र रावताराम जाति जाट निवासी सवाउ पदमसिंह को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

बाड़मेर वगताराम माली हत्याकाण्ड का 24 घंटो में पर्दाफास करने में सफलता,दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर वगताराम माली हत्याकाण्ड का 24 घंटो में पर्दाफास करने में सफलता,दो आरोपी गिरफ्तार 
   

बाड़मेर   मंगलवार  की रात्री मे अज्ञात मुलजिमानो द्वारा वगताराम पुत्र भोपाराम जाति माली निवासी षिवकर की हत्या कर लाष को बोरे मे डाल कर उसी की पिकअप गाड़ी मे पीछे डाले मे डाल कर पिकअप गाड़ी को नेषनल हाईवे नम्बर 68 पर सरहद मलाणियो की ढाणी सनावड़ा के पास खड़ी कर पिकअप मे आग लगाने की सनसनीखेज घटना का 24 घंटो से भी कम समय मे ब्लाईड मर्डर का पर्दाफास करने में जिला पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। 
घटना का विवरण:- दिनांक 17.07.19 को वक्त करीबन 7.44 ए.एम पर थानाधिकारी श्री किषनलाल निरीक्षक पुलिस थाना सदर बाड़मेर को सूचना मिली की नेषनल हाईवे नम्बर 68 पर सनावड़ा गांव से 2-3 किलोमिटर आगे एक पिकअप गाड़ी जल रही है तथा पिकअप के डाले मे बोरे मे किसी व्यक्ति की लाष हो सकती है वगैरा ईत्तला पर थाना से थानाधिकारी सदर बाडमेर मय हमरा जाब्ता रवाना होकर घटनास्थल पहुॅचे जहां पर एक पिकअप गाड़ी जिसके नम्बर आर.जे 04 जीबी 1500 थे जो आगे से जल रही थी तथा पिकअप के पीछे डाले मे एक प्लास्टिक के कट्टे मे एक व्यक्ति की लाष मिली जिस पर उक्त गाड़ी के पंजियन नम्बरो को राजकाॅप पर सर्च किया तो पिकअप का रजिस्टर्ड मालिक वगताराम पुत्र श्री भोपाराम माली निवासी षिवकर के नाम से होना ज्ञात हुआ। जिस पर ग्राम षिवकर मे मृतक बगताराम के परिजनो को सूचना देने पर उसके परिजन मौके पर आये। उसकी निषादेही से लाष का निरीक्षण किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा  दिये गये निर्देषानुसार अज्ञात मुलजिमानो का पता लगाने हेतु थाना से अलग अलग मुलाजमानो की व थानाधिकारी धोरीमना, थानाधिकारी बाड़मेर ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सैल से श्री पनाराम स.उ.नि. के नेतृत्व मे अलग अलग टीमे गठीत कर अज्ञात मुलजिमानो को ट्रेस करने की कार्यवाही षुरू की गई। मृतक बगताराम के भाई बंषीलाल द्वारा अज्ञात मुलजिमानो के खिलाफ वगताराम की हत्या कर सबूत नश्ट करने की लिखित रिपोर्ट देने पर प्रकरण संख्या 173 दिनांक 17.07.19 धारा 302, 201, 427 भा.द.स मे प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक की लाष को जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम मे रखवाया गया।

गठित टीम:- पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार इस घटना का पर्दाफास करने हेतु निम्न प्रकार से टीमें गठित की गई ।
किषनलाल नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर
लूणाराम एएसआई थाना सदर
हनुमानाराम हैड कानि. 84 थाना सदर
घमण्डाराम हैड कानि. नं. 479 थाना सदर
तनसिह हैड कानि. 667 थाना सदर
पुखराज कानि. नं. 703 थाना सदर
केषराराम कानि. नं. 670 थाना सदर
प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी थाना धोरीमना
वीरम खान कानि नं. 473 थाना धोरीमना
पनाराम एएसआई प्रभारी साईबर सेल पु.अ. कार्यालय बाड़मेर

मुलजिमान दस्तयाबी मे विषेश भुमिकाः-
श्री पनाराम स.उ.नि. प्रभारी साईबर सेल मय टीम
,, प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी धोरीमना
,, वीरम खान कानि. नं. 473 थाना धोरीमना



टीम द्वारा किया गया प्रयास:- पुलिस अधीक्षक  बाड़मेर के निर्देषानुसार प्रकरण की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया। श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय टीम तथा श्री पनाराम एएसआई मय साईबर सेल की टीम द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बरो की सीडीआर का विष्लेशण कर मोबाइल नम्बरो के आधार पर संदिग्ध अजिज खान उर्फ लालू पुत्र अली खान जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बामणोर पुलिस थाना धोरीमना व एक बाल अपचारी को नामजद कर घटना का खुलाषा किया गया है। मुलजिम अजिज खान की गिरफ्तारी हेतु श्री प्रदीप डागा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना व श्री विरम खान कानि. मय टीम गुजरात भेजी गई थी जिनके द्वारा दस्तयाब किया जा चुका है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदात:- मुलजिमानों द्वारा आपसी लेनदेन के मामले को लेकर मृतक वगताराम की गाडी को किराये पर लेकर सरहद बामणोर ले गये वहा पर उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की लाष को सफेद रंग के तिरपाल में लपेटकर गाडी की बाडी में डालकर सनावडा से पहले हाईवे पर लाकर सबूत नश्ट करने के उदेष्य से गाडी में आग लगा दी। गाडी में आग लगाने के बाद मोटर साईकल पर दोनो मुलजिम फरार हो गये।






बुधवार, 17 जुलाई 2019

जैसलमेर के रामगढ़ पुलिस पर एक युवक ने थाने में मारपीट करने के आरोप

जैसलमेर के रामगढ़ पुलिस पर एक युवक ने थाने में मारपीट करने के आरोप 

जैसलमेर के रामगढ़ पुलिस पर एक युवक ने थाने में मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। सीमावर्ती गांव रणाऊ निवासी तनेरावसिंह पुत्र चिमसिंह ने बताया कि ठेकेदार नरपतसिंह से लेन देन को लेकर हिसाब बाकि था। उसकों बार बार कहने पर भी उसने हिसाब चुकती नहीं किया और परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को भेज दिया। पुलिस रणाऊ गांव पहुंची और उसे जबरन उठाकर थाने लाई। तनेरावसिंह ने पुलिस पर थाने में थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। तनेरावसिंह ने बताया कि पुलिस उसे रात भर लेकर घूमती रही और सुबह न्यायालय से उसकी जमानत करवा कर छोड़ दिया। थाने में की गई मारपीट से तनेरावसिंह ने परिजनों को अवगत कराया और चोंटे दिखाई तो परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार करवाया। इस घटना की बात समूचे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और पुलिस की कार्यषैली पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी व्यक्त की। उसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे जिला कलक्टर और पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेष होकर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने थाना अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि थाना अधिकारी के भ्रष्टाचार के चर्चित दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस के बड़े अफसरों एवं मीडिया के समक्ष अलग-अलग रवैया अपनाता है। जबकि आमजन में इनका व्यवहार बहुत ही घटिया स्तर का है। र्तमान में रामगढ़ एवं आसपास के इलाकों में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट एवं अन्य कार्यों में यह थाना अधिकारी कई प्रकार की अवैध वसूली करते हैं भारत माला के प्रोजेक्ट के सभी ठेकेदारों को गैरकानूनी रूप से सहयोग दिया जा रहा है और सभी ठेकेदारों से हफ्ता वसूल करते हुए कानूनी पर दुरुपयोग किया जा रहा है इसका प्रमाण की कॉल डिटेल व्हाट्सएप से प्राप्त किया जा सकता है थानाधिकारी कान्तासिंह ने युवक के साथ थाने में मारपीट करने के आरोपों को सिरे से नकार दिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक का फोन आया कि रणाऊ गांव में बदमाशों ने ट्रक रूकवा दिया है। जिस पर उपनिरिक्षक शिवलाल को मय जाब्ते के मौके पर भेजा और मौके से तनेरावसिंह को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाया गया और कुछ देर बात तबियत खराब होने पर अस्पताल में उपचार करवाया। दुसरे दिन सुबह न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

बीकानेर: कलयुग में बहू बेटे की कलंकित करतूत, माँ को किया आग के हवाले

बीकानेर: कलयुग में बहू बेटे की कलंकित करतूत, माँ को किया आग के हवाले 
jinda jalana के लिए इमेज परिणाम
इंदिरा कॉलोनी में हुई वारदात, घरेलू विवाद बताई जा रही वजह

बीकानेर।अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा देने की घिनौनी और कलंकित करतूत आज सदर थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी में सामने आई है। इस बेटे की कलयुग में कलंकित करने वाली करतूत की वजह से झुलसी मां गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल चिकित्सक इस महिला की जान बचाने में जुटे हुए हैं और पुलिस मामले की पड़ताल में।इन्द्रा कॉलोनी में रहने वाली इस महिला का नाम उम्मेद कंवर है। अस्पताल में मौजूद परिजनों के अनुसार इसके बेटे का इसके साथ घरेलू विवाद चल रहा था। आज विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी बेटे ने अपना आपा खो दिया और पवित्र रिश्ते के महत्व को दरकिनार कर, लोकलाज और कानून को ताक पर रखते हुए अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। इतना ही नहीं इस कुकृत्य में कलयुगी बेटे की पत्नी भी पूरी तरह से भागीदार बताई जा रही है।

फिलहाल यह महिला पीबीएम अस्पताल में सांसों के साथ संघर्ष कर रही है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को ,जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को

जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त 

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशाशन और ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सयुंक्त तत्वाधान में अट्ठाइस जुलाई को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत आम जन को जल सरंक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जेसलमेर से अमर सागर तालाब तक सायकिल रैली का आयोजन करने जा रहा है।।उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर युवाओ में खासा उत्साह है वृहद स्तर पर रैली आयोजीत की जा रही है।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रैली के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा को संयोजक नियुक्त किया।।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि रैली के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर के साथ अहम बैठक में कार्यक्रम निर्धारण किया गया है।अट्ठाइस जुलाई रविवार को प्रातः साढ़े पांच बजे हनुमान सर्किल से रैली को रवाना किया जाएगा ।रैली में जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी,जेसलमेर साइकलिंग क्लब ,जेसलमेर की आमो अवाम भाग लेंगे।।उन्होंने बताया की रैली के अमर सागर तालाब पहुंचने पर श्रमदान और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।रैली में भाग लेने वालों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने बुधवार को रैली के आययोजन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी, अशोक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह चौहान,देवेंद्र सिंह परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,भँवर सिंह साधना,शरद भाटिया,स्नोफर अली,भगवानाराम परिहार,सहित कई ककार्यकर्ताओ ने सुझाव दिए।।रैली के प्रचार प्रसार के लिए शीघ्र शहर भर में बेनर पोस्टर लगाए जाएंगे।।रैली में सीमा सुरक्षा बल,जिला पुलिस,एन सी सी,महाविद्यालय के छात्र छात्राएं,उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं,युथ होस्टल,जिला बास्केटबॉल अकादमी और खेल संघों के खिलाड़ीयो को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।।इस आययोजन मे ग्राम पंचायत अमर सागर ,हनुमान ट्रेवल्स सहयोग करेंगे।।

बाड़मेर।बेटियों के प्रति बदलती सोच , बेटी को बोझ समझने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है ये खबर

बाड़मेर।बेटियों के प्रति बदलती सोच , बेटी को बोझ समझने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है ये खबर


बाड़मेर। समाज में बदलाव की उम्मीद अब रेगिस्तान से नजर आ रही है। जहां एक दंपत्ति ने एक बेटा होने के बावजूद बेटी को गोद लिया। कहने को तो यह मामूली बात है, लेकिन बेटी गोद लेने के बाद जो खुशी, उमंग और उत्साह दंपत्ति के चेहरे पर नजर आ रहा है वो समाज के लिए एक बेहतर पैगाम है। उन लोगों के मुंह पर तमाचा भी जो बेटी को लक्ष्मी ना मानकर बोझ मान बैठे है।

बाड़मेर के रहने वाले मगाराम का कहना है कि उन्हें शुरू से ही बेटी की चाहत थी। रितिका को गोद लिए जाने के पीछे यह भी एक वजह रही। रितिका मगाराम के बड़े भाई की लड़की है. छह माह की रितिका भी अपने नए माता-पिता की गोद में आकर खुश नजर आ रही है और माता-पिता की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है।

रितिका के नए माता-पिता ने अपने घर में आई लक्ष्मी का ढोल-नंगाड़ों से स्वागत किया। इतना ही नहीं धार्मिक अनुष्ठान भी रखा गया। रितिका के स्वागत में हवन और जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां देवताओं के साथ-साथ सभी परिजनों द्वारा भी छह माह की मासूम को खुशहाल जिंदगी का आशीर्वाद मिला।

मगाराम माली ने बताया कि उसे पहले एक बेटा है, कोई बेटी नहीं है। जबकि उसके बड़े भाई को पांच बेटियां हैं। परिवार में आपसी रजामंदी से उनके परिवार ने यह फैसला लिया कि छोटी बेटी रितिका जो छह महीने की है, उसे गोद लेकर उसका पालन पोषण करने के साथ अच्छी शिक्षा देने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा।

वहीं जब रितिका को गोद लेने वाली माता से पूछा गया कि इस समय में जब सभी बेटों को गोद लेने की ख्वाहिश रखते है तब आपने एक बेटी को गोद क्यों लिया। इसके जवाब में रितिका की मां का कहना है कि उनके लिए रितिका अपने बेटे की तरह ही है, और वे उसकी परवरिश भी वैसे ही करेंगे जैसे अपने बेटे की करते है।

अजमेर पिक अप में ले जाई जा रही 20 लाख की नशे की खेप जप्त

अजमेर पिक अप में ले जाई जा रही 20 लाख की नशे की खेप जप्त


नवीन वैष्णव अजमेर

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इसी के तहत गेगल थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत का डोडा पोस्त जप्त किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिक अप में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस पर पिक अप का पता लगाकर उसका पीछा किया गया तो चालक ने बचने के लिए गति ओर तेज कर दी। जिससे पिक अप थाने के पास पलट गई। चालक भागने में कामयाब हो गया। पिक अप व उसमें रखा 623 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जप्त करके तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच मांगलियावास थानाधिकारी अय्यूब खान द्वारा की जा रही है।

कोटा में ख़ाकी हुई फिर दाग़दार

कोटा बिग ब्रेकिंग्

कोटा में ख़ाकी हुई फिर दाग़दार

हैड कांस्टेबल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज

कोटा एसीबी स्पेशल टीम में तैनात है आरोपी हैड कांस्टेबल सुरेश शर्मा

पूर्व में भी 3-4 मामले दर्ज है आरोपी हैड कांस्टेबल के खिलाफ

प्लॉट दिलवाने के नाम पर साथी कांस्टेबल से हड़प लिए लाखों रुपये

कई लोगों को बना चुका है ठगी का शिकार


जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल ने दी थी शिकायत

नयापुरा थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

foto जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी पर युवक को अमानवीय यातनाएं देने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने

 जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी पर युवक को अमानवीय यातनाएं देने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने 






जेसलमेर तनेराव सिंह सुपुत्र चिम सिंह जाति राजपूत निवासी रणाऊ के साथ कल रात पुलिस अधिकारी कांता सिंह एव सिपाही दिनेश कुमार ने पुलिस लॉकअप में जमकर पिटाई की जिससे तनेराव सिंह की तबियत बिगड़ गई और उन्हें जैसलमेर रेफर कर दिया गया।

रामगढ़ पुलिस द्वारा किये जा रहे इस अमानवीय व्यवहार को देखते हुए रामगढ़ एव आसपास के सभी ग्रामीणों से निवेदन हैं कि रामगढ़ पुलिस के खिलाफ विरोध जताने के लिए सभी ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के ऑफिस पहुंचे।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर थानाधिकारी की शिकायत करते हुए तत्काल निलंबित करने की मांग की ,