बुधवार, 23 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 23 मई, 2012 अपराध की बात

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद  

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला पुलिस ने मंडली थाना क्षेत्र में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर वाहन सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की राहुल बारहट,जिला बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रेंवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नागाणा के पास नाकाबन्दी कर मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र भोमसिंह राजपूत निवासी कोरणा द्वारा वाहन बोलेरो पीकअप नम्बर आरजे 04 जीए 5973 में परिवहन कर ले जा रहे से अवेध व बिना लाईसेन्स के 20 कार्टून में भरी 864 पव्वे देशी शराब व 74 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।

24 घण्टे में शांति भंग के आरोप में 5 गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना गिड़ा के हल्खा क्षेत्र सवाउ पदमसिंह में गैर सायल रावताराम पुत्र डालुराम जाट व राजाराम पुत्र डालुराम जाट निवासी सवाउ पदमसिंह द्वारा शांति भग करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना सिवाना के हल्खा क्षेत्र महिलावास मोकलसर में गेर सायल 1. देवसिंह 2. छगनसिंह पुत्र सवाजी राजपुरोहित व 3. हरीश पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित निवासी महिलावास मोकलसर द्वारा शांति भग के आरोप में सिवाना पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

1.प्रार्थी श्री जगदीश पुत्र धीराराम विश्नोई निवासी बाड़मेर ने मुलजिम श्रीमति किशोरीदेवी पत्नी धनश्याम घांसी निवासी अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को जमीन बेचने का एग्रीमेन्ट करने के बाद धोखे से जमीन किसी और को बेचना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया।
2.प्रार्थी श्री जोराराम पुत्र श्री तगुराम भील निवासी बारासण ने मुलजिम सरदाराराम पुत्र तगुराम भील नि. बारासण वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
3.प्रार्थीया श्रीमति हेमीदेवी निवासी आडेल पनजी ने मुलजिमान मदनलाल पुत्र पोकराराम जाट निवासी आडेल पनजी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थीया के साथ बलात्कार का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।

आशिक ने पहले युवती से बात करने पर युवक को मारा, अब ली भाई की जान



नई दिल्ली. प्रेम में पागल एक युवक ने युवती के भाई को अगवा कर लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सालभर पहले भी इसी युवती के लिए एक युवक की हत्या कर चुका है।



उस मामले में वह बेल पर जेल से बाहर आया हुआ था। पुलिस उपायुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि शाहदरा निवासी बिट्टू (19) चार अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया था। दो दिन बाद उसका शव नोएडा सेक्टर-65 में पड़ा मिला। इसी बीच, क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि इस हत्या के मामले में इलाके में ही रहने वाले लोकेश उर्फ लक्की (27) का हाथ है।



सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्की व उसके दो दोस्त संदीप (20) और धीरज (22) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान लक्की ने बताया कि बिट्टू उस युवती का भाई था, जिसके प्रेम में वह पागल है। बिट्टू को अपनी बहन के प्रति लक्की के व्यवहार पर आपत्ति थी। इस पर आरोपी ने बिट्टू की हत्या की साजिश रची। लोकेश ने बताया कि वह और संदीप नोएडा घूमने के बहाने बिट्टू को अपनी मारुति वैन में साथ ले गए।



रास्ते में धीरज भी कार में सवार हो गया। तीनों ने नोएडा सेक्टर-65 स्थित सुनसान रास्ते पर गला दबाकर बिट्टू की हत्या कर दी और शव को फेंक भाग गए। डीसीपी के मुताबिक सालभर पहले भी लोकेश इसी युवती के लिए एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है। इलाके में ही रहने वाला एक युवक जब इस युवती से दोस्ती करने की कोशिश करने लगा तो लोकेश ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी। उस मामले में आठ माह जेल में बिताने के बाद वह बेल पर बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक लोकेश के पास एक मारुति वैन है। दोनों हत्याओं में उसने अपनी इसी वैन का इस्तेमाल किया।

सेवा को हमेशा तत्पर रहूंगा: अहमद


सेवा को हमेशा तत्पर रहूंगा: अहमद



बाड़मेर



कांग्रेस पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहूंगा तथा अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाऊंगा, यह बात राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में कही। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जिले के मंत्रियों, विधायकों व सांसद के प्रयासों से मुझे इस पद पर नियुक्ति मिली है। जिसे में पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा। जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि स्वागत समारोह के दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गफूर अहमद को राज्यमंत्री का दर्जा देकर जिले में विकास की राह और आसान कर दी है। चौहटन विधायक पदमाराम ने कहा कि इस नियुक्ति से युवाओं में जोश पैदा हुआ है। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि इससे बाड़मेर का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान, नगरपरिषद अध्यक्ष ऊषा जैन, धनराज जोशी, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, मूलाराम मेघवाल, नारायण विश्नोई, महामंत्री चैनसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, गोरधन सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, पूर्व नगर अध्यक्ष हरिशचंद्र सोलंकी उपस्थित थे।

विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत: प्रेरक संघ ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम नेहरा बामणौर, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जुगताराम नेहरा एवं पूर्व सरपंच जेता राम नेहरा, जिला समन्वयक राजेश जोशी व क्षेत्रीय समन्वयक अमीन खां ने गफूर अहमद का सर्किट हाउस में स्वागत किया।

सांचीहर नवयुवक मंडल एवं सांचीहर समाज ने राजस्थान श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के एडवोकेट धनराज जोशी ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों युवा मौजूद थे।

सिंधी मुस्लिम हॉस्टल में मुस्लिम समाज की ओर से श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष बनकर पहली बार बाड़मेर आने पर गफूर अहमद का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हादी साहब के सपनों को मैं साकार करुंगा। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि व मौजीज लोग उपस्थित थे।

चौहटनत्न श्रम विभाग के अधीन सलाहकार समिति के अध्यक्ष मनोनीत कर राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद गफूर अहमद का पहली बार चौहटन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गफूर अहमद ने कहा कि यहां की जनता के प्यार की बदौलत ही मुझे इस पद पर नियुक्ति मिली है। जिसे में पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि मैं श्रमिकों के हक के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए यह नियुक्ति की है। ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी ने कहा कि गफूर अहमद के श्रम बोर्ड के अध्यक्ष बनने से हमारे जिले के श्रमिकों के हितों में कार्य होंगे।

इस अवसर पर प्रधान शमा बानो, पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान, मूलाराम बेनीवाल, सैय्यद गुलाम शाह, एडवोकेट श्रीराम चौधरी, मौलवी उमर, डॉ. एम आर गढ़वीर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत समारोह के बाद गफूर अहमद का श्री डूंगरपुरी मठ परिसर में कमठा मजदूर यूनियन की ओर से स्वागत किया गया तथा महंत जगदीशपुरी महाराज ने आशीर्वाद दिया। मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष गोरधन राम गढ़वीर, सचिव महेश सिंह, डूंगर राठी ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।

बालोतरा में भी हुआ स्वागत

बालोतरात्नराज्य सलाहकार समिति (श्रम) के अध्यक्ष गफूर अहमद के बालोतरा में पहली बार आगमन पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले में अभिनंदन किया।

बालोतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नखतमल खत्री ने बताया कि इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष अहमद का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेघवाल ने अपने संबोधन में अहमद को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीशचौधरी, क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत का आभार जताया। गफूर अहमद के साथ आए चौहटन विधायक पदमाराम का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर हनीफ मोहम्मद, रतनलाल, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा चौधरी, भूराराम चौधरी, भंवरलाल पंवार, गनी मोहम्मद सुमरो, मेहबूब भाई, बाबू भाई कलर, फियाज मोहम्मद, देरावरसिंह पंवार, पार्षद गोविंद जीनगर, भगवानाराम भील, पारसमल तीरगर, मानवेंद्रसिंह परिहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर. सिंधी मुस्लिम छात्रावास में उपस्थित जन समुदाय । चौहटन. राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद का स्वागत करती प्रधान शमा बानो ।

नए आदेश से पांच बीईईओ हुए अपात्र


नए आदेश से पांच बीईईओ हुए अपात्र

गत दिनों सरकार ने आदेश जारी कर बीईईओ पद के लिए सीनियर सैकंडरी स्कूल स्तर के प्रिंसिपल को ही माना था पात्र

बाड़मेर  राज्य सरकार की ओर से गत दिनों ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) पद पर प्रिंसिपल ग्रेड के अधिकारी को ही लगाने के आदेश से जिले में तैनात बीईईओ की चिंता बढ़ गई है। इस आदेश से जिले में कार्यरत पांच बीईईओ अपात्र हो गए हैं। अब इन्हें एक-दो दिन में इस पद से मूल पद पर जाना पड़ेगा। ब्लॉक शिक्षाधिकारी पदों पर अब प्रिंसिपल ग्रेड के अधिकारी ही लग सकेंगे।

राज्य सरकार ने बीईईओ पदों की पात्रता अपग्रेड कर दी है। नए आदेश से जिले में पांच ब्लॉक में बीईईओ पद पर लगे प्रधानाध्यापक इस पद के लिए अपात्र हो गए हैं। योग्यता के आधार पर अब सरकार ने बीईईओ के पद पर हायर सैकंडरी स्कूल प्रिंसिपल से ही आवेदन मांगे हैं। इससे पहले बीईईओ पद के लिए माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक और व्याख्याता को भी लिया जाता था। जिले में आठ बीईईओ में से मौजूदा समय में छह कार्यरत है, इनमें से केवल एक को छोड़ बाकी सभी बीईईओ माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक स्तर के ही हैं।

सुधरेगा शैक्षणिक स्तर : गौरतलब है कि प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद कई परिवर्तन हो रहे हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद को मजबूत बनाने के लिए प्रिंसिपल ग्रेड के व्यक्ति को लगाया जाएगा। इससे स्कूलों का शैक्षणिक स्तर भी सुधरेगा। इसके अलावा अच्छी नेतृत्व क्षमता भी दिखाई देगी। अभी जिले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के शिव व सिवाना में पद रिक्त भी चल रहे हैं, जिन पर कार्यवाहक बीईईओ लगा रखे हैं।

प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक ने बीईईओ हटाने के दिए आदेश: सरकार के नए आदेश के बाद बीईईओ के पद कार्यरत कम ग्रेड वालों को रिलीव करने के आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने गत दिनों दिए हैं। 



हालांकि अब तक जिले में किसी बीईईओ को रिलीव नहीं किया गया है।

15 मई को होने थे साक्षात्कार : नए आदेश की पालना में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद के लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से 15 मई को संभाग स्तर पर इंटरव्यू था, लेकिन किन्हीं कारणों से इंटरव्यू स्थगित हो गया। इस इंटरव्यू में अब शामिल होने के लिए वही आवेदन कर सकते थे, जो सीनियर सैकंडरी स्कूल स्तर के प्रिंसीपल हो और उसकी सेवानिवृत्ति में कम से कम 5 वर्ष बाकी हो।

कभी चार तो कभी पांच दिन में वितरण होता पानी

कभी चार तो कभी पांच दिन में वितरण होता पानी

विभिन्न मोहल्ले की औरतों ने सुनाई पीड़ा

जैसलमेरशहर के कुछ मोहल्लों की औरतें एकत्र होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर शुचि त्यागी से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि जलदाय विभाग व डिस्कॉम वाले एक-दूसरे को दोष दे रहे हैं और इनके बीच में शहरवासी पिस रहे हैं। शहर में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।

मंगलवार दोपहर तालिया पाड़ा, पतानी पाड़ा, भाटिया पाड़ा व सदर बाजार में रहने वाली मोहिनी देवी, सुशीला देवी, शांति देवी व अरुणा भाटिया सहित कई महिलाएं कलेक्टर से मिलने पहुंची। मोहिनी देवी ने बताया कि पानी की सप्लाई नहीं हुई तो तो कहां जाएंगे। महीने में एक-दो बार ही पानी की सप्लाई निर्धारित अंतराल में होती है और शेष समय में कभी चार दिन तो कभी पांच दिन से सप्लाई होती है। अरुणा भाटिया ने बताया कि एक तो चार दिन से नल खोले जाते हैं और उसमें भी प्रेशर बिल्कुल नहीं होता। केवल एक घंटे कम प्रेशर में होने वाली जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है। महिलाओं ने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वे कई बार फोन नहीं उठाते और यदि फोन उठाते हैं तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।

आरोपी ने दो वर्ष पूर्व दिया था वारदात को अंजाम


दो अध्यापकों के हत्यारे को उम्र कैद की सजा 
आरोपी ने दो वर्ष पूर्व दिया था वारदात को अंजाम 


जैसलमेर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह हाडा ने मंगलवार को दो अध्यापकों की हत्या के मामले में आरोपी इंद्रसिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गौरतलब है कि 11 मई 2010 को आरोपी इंद्रसिंह ने पारिवारिक रंजिश के चलते पारेवर गांव के पास स्कूल से लौट रहे शिक्षक कल्याणसिंह व दीपसिंह की हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतकों के भाई गंगासिंह ने मोहनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 11 मई 2010 को लीला पारेवर में अध्यापक के रूप में कार्यरत उसके बड़े भाई कल्याणसिंह व दीपसिंह 12 बजे के करीब स्कूल से पारेवर गांव आ रहे थे। रास्ते में भोमियाजी के थान के पास उन दोनों के पीछे इंद्रसिंह ट्रैक्टर लेकर आया। इंद्रसिंह ने दोनों के पीछे ट्रैक्टर भगाया और उन्हें ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसके बाद उसने लोहे के सरिए से भी उन पर वार किए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। अभियोजक पक्ष की ओर से लोक अभियोजक महेन्द्र चौधरी ने न्यायालय में 25 गवाह व 96 दस्तावेज पेश किए।  


जिला एवं सेशन न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह हाडा ने बहस सुनकर अभियुक्त इंद्रसिंह को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 

नौकरानी करती थी मालिक के 4 साल के बेटे से 'अप्राकृतिक' सेक्‍स!

पुणे.आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में बाल यौन शोषण पर खुलकर चर्चा की गई। इस दौरान कई लोगों ने अपने शोषण की कहानी भी सुनाई। आपने बाल यौन शोषण के बारे कई और खबरें भी पढ़ी होंगी लेकिन जो पुणे की एक नौकरानी ने एक चार साल के मासूम के साथ किया ऐसा शायद ही आपने सुना हो।
पीड़ित परिवार के मुताबिक बच्चा अक्सर अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द की शिकायत करता था लेकिन शुरु में परिवार बच्चे की बात को नजरअंदाज करता रहा। बाद में घरवालों को पता चला कि घर की नौकरानी रीमा बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स में सुइयां चुभो रही थी। बच्चे का इतना शोषण किया गया था कि उसके अंग में सेप्टिक हो गया। गुरुवार को बच्चे की मां ने रीमा को रंगे हाथों ऐसी हरकत करते पकड़ लिया।
 
शुरू में तो परिवार ने आरोपी नौकरानी को ऐसे ही निकाल बाहर किया, लेकिन सोमवार को पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। चतुश्रुंगी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अजय कदम के मुताबिक बच्चा एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक का बेटा है। घरेलू नौकरानी ने कम से कम दो बार उसका शोषण किया। गुरुवार दोपहर बच्चे की मां ने उसके अंग में चोट देखी। बच्चे ने बताया कि नौकरानी उसके साथ ऐसी हरकतें कर रही थी और बाथरूम में बंद करने की धमकी देकर उसे किसी से कुछ न बताने के लिए कह रही थी।
पुलिस के मुताबिक बच्चे ने कई बार अपने अंग में दर्द की शिकायत की लेकिन परिवार ने नजरअंदाज कर दिया। परिवार को कभी लगा ही नहीं कि बच्चे का शोषण हो रहा है। गुरुवार को ही बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसके अंग में चार टांके लगाने पड़े।

परिवार ने झारखंड की 19 वर्षीय रीमा सुंदर भीगारा को दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए 5500 रुपए महीना की सैलरी पर नौकरानी रखा था। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद गुरुवार को ही रीमा को घर से निकाल दिया गया था। रीमा ने कई बार फोन करके परिवार को बदनाम करने और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को रीमा के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स करने का मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल रीमा फरार है।

मंगलवार, 22 मई 2012

ब्रिटेन की छात्रा मोली ने करा एवरेस्ट फतह

ब्रिटेन की छात्रा मोली ने करा एवरेस्ट फतह

लंदन। ब्रिटेन की 21 वर्ष की एक छात्रा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फतह हासिल की। इसके साथ ही एवरेस्ट पर चढ़ने वाली वह ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की महिला बन गई।

ब्रिस्टल की मोली ह्यूज और उसकी टीम को 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ने में सफलता पाई। उन्होंने इस क्षण को तस्वीर में कैद कर अपने ब्लॉग पर भी डाला। चोटी पर चढ़ने से पहले मोली ने कहा था कि वह आत्मविश्वास से भरी हुई है, हालांकि थोड़ा डरी भी हुई है। उनकी मां जेन स्प्रेकले ने कहा कि हमें मोली पर गौरव है।

एसपी के खिलाफ जांच की मांग कर रहा कांस्टेबल गोदारा गिरफ्तार



जयपुर। श्रीगंगानगर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले दो माह से स्टेच्यू सर्किल के समीप उद्योग मैदान में धरने पर बैठे निलंबित कांस्टेबल अनिल गोदारा को मंगलवार को अशोक नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें शांतिभंग के आरोप में पेश किया। वहां अनिल ने जमानत पर रिहा होने से इंकार कर दिया। इस पर उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया।
 
एसपी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांस्टेबल अनिल गोदारा गत 9 अप्रैल से उद्योग मैदान पर धरने पर बैठे हुए है। इससे पहले कांस्टेबल अनिल फरवरी माह में श्रीगंगानगर में एक सार्वजनिक पार्क में अनशन पर बैठे थे। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने उन्हें खुदकुशी का प्रयास करने के आरोप में अनिल को गिरफ्तार कर लिया था। अनिल के जमानत कराने से इंकार करने पर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। इसके बाद अनिल ने विधानसभा के सामने अनशन करने की अनुमति मांगी थी।

प्रशासन ने बौखलाहट में उठाया गिरफ्तारी का कदम: अनिल व उनके एडवोकेट पूनमचंद भंडारी ने बताया कि मंगलवार को अनिल ने सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने उद्योग मैदान पहुंचकर अनिल गोदारा को पकड़ लिया। फिर उसे अशोक नगर थाने ले आए। बाद में, उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर कलेक्ट्रेट में कार्यपालक न्यायिक मजिस्टे्रट(दक्षिण) के सामने पेश किया। वहां अनिल ने जमानत देने से इंकार कर दिया। उनका आरोप था कि अनिल के फैसले से प्रशासन घबरा गया है। इससे बौखलाहट में आकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जैसलमेर, थार की धार आज की खबर , 22 मई।प्रशासन


अवैध खनन एवं निर्गमन सख्ती से बंद कराएँ शुचि 


जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्दश   थार 
जैसलमेर, 22 मई/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में अवैध खनन एवं निर्माण कार्य को सख्ती के साथ बंद कराऍं। उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्य में किसी भी अधिकारीकर्मचारी द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन रोकथाम के लिए संचालित अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, अशोक कुमार चौधरी, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा उपस्थित थे। 
जिला कलक्टर त्यागी ने जिले में हो रहे अवैध खनन एवं निगर्मन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक खनिज अभियंता रामरख मेघवाल को निर्देश दिए कि अवैध खनन रोकथाम के लिए कठौर कदम उठाऍं। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी अवैध खनन का मामला सामने आया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 


जिला कलक्टर ने जिले में 23 अप्रेल से अब तक चलाए गए अवैध खनन रोकथाम अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आंकड़ों के बजाय फिल्ड में खनन रोकथाम की प्रभावी ंग से कार्यवाही हो एवं अपराधी को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायें। 
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं निर्गमन रोकथाम के लिये पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को प्रशासन से और किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा हैं उसके बारे में भी बतादें ताकि आवश्यक सहयोग दिया जा सकें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी जरुरत के अनुसार उन्हें पुलिस जाब्ता भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अब खनिज विभाग के अधिकारियों को कठौर कदम उठा कर अवैध खनन को पूर्ण रुप से बंद करवाना हैं। 
सहायक खनिज अभियंता रामरख मेघवाल ने बैठक में अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 5 अवैध खनन के मामले दर्ज किए जाकर उनसे 84 हजार 300 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई एवं 2 मामलों में एफ.आई.आर दर्ज भी कराई गई हैं। अवैध निगर्मन के 15 मामले पकड़े गए जिनसे 5 लाख 2 हजार 105 रुपए की राशि वसूल की गई है। 
-000-- 
सांसद मद में डॉ. प्रभा ठाकुर की अनुशंषा पर तीन भवनों के लिए 8.50 लाख रुपए मंजूर 


भैलाणी, देवड़ा एवं सांगड़ में बनेंगे ये भवन 


जैसलमेर, 22 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने राज्यसभा सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर की अनुशंषा पर सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत जैसलमेर जिले के तीन गाँवों में एकएक भवन बनाने कुल 8 लाख 50 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम पंचायत समिति अन्तर्गत सांगड़ ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम भैलाणी में गुलाराम पुत्रा भोजाराम की ाणी में जनचेतना केन्द्र भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम किश्त के रूप में ड़े लाख रुपए की राशि भवन निर्माण कराने वाली कार्यकारी एजेंसी श्री आई.जी. विकास एवं सेवा संस्थान भैलाणी को स्वीकृत की गई है। 
इसी प्रकार सम पंचायत समिति अन्तर्गत ही ग्राम पंचायत देवड़ा में रतनसिंह पुत्रा खंगारसिंह के वास वार्ड संख्या 3 में सार्वजनिक सभा भवन बनाने पांच लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। 
इसी प्रकार राजस्व गांव सांगड़ में मुरारदान/आईदान के वास वार्ड संख्या 3 में सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार निर्माण के लिए 50 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। ये दोनों काम संबंधित ग्राम पंचायतें करवाएंगी। इसके लिए आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में क्रमशः ग्र्राम पंचायत देवड़ा एवं सांगड़ को मंजूर की गई है। ये तीनों ही काम तीन माह में पूरे होंगे। 
--000--- 
नए औद्योगिक क्षेत्राों में बुनियादी सुविधाएं पहले विकसित करें 


औद्योगिक सलाहकार समिति में उपखण्ड अधिकारी ने दिए निर्देश 


जैसलमेर, 22 मई/ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेशचन्द जैन्थ ने सहायक प्रबंधक रीको को निर्देश दिये कि वे रीको में नए औद्योगिक क्षेत्रा विकसित करने से पूर्व वहां आधारभूत सुविधाएँ जैसे सड़क ,पानी,बिजली इत्यादि की व्यवस्थाऍं करें ताकि वहां उद्यमी आसानी से उद्योग लगा सकें। उन्होंने नए उद्योग क्षेत्रा के लिए उद्यमियों से विचारविमर्श कर उचित भूमि के चयन की कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया। 
उपखण्ड अधिकारी जैन्थ ने मंगलवार को जिला स्तरीय ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रामरतन बरवाड़, समिति सदस्य गोपीकिशन मेहरा, अर्जन सिंह परिहार, पवन सुदा, अहमद चाचा, रामनारायण मेहरा, के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 
पेयजल के कार्य को प्राथमिकता से कराऍं 
सदस्यों ने बैठक में शिल्पग्राम एवं ओद्योगिक क्षेत्रा में पानी की आपूर्ति के लिए स्वीकृत कार्य को तीव्र गति से कराने की आवश्यकता जताईं। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने रीको अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पेयजल के कार्य को प्राथमिकता से कराऍं। 
नए औद्योगिक क्षेत्रा के साथ जी.एस.एस स्वीकृत कराऍं 
बैठक में समिति सदस्य अर्जुनसिंह परिहार एवं गोपीकिशन मेहरा ने नए औद्योगिक क्षेत्रा किशनघाट में जी.एस.एस के लिए भूमि आवंटन करने के साथ ही जी.एस.एस.निर्माण की स्वीकृति कराने पर विशेष जोर दिया ताकि उद्योग लगाने वालों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति मिल सकें। 
डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि को चिहि्नत करें 
उपखण्ड अधिकारी ने रीको अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेन्ड स्टोन कटिंग से निकालने वाले अपशिष्ट पदार्थ डालने के लिए उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधियों को साथ ले जाकर भूमि का चिहि्नकरण कराएं ताकि उनके आवंटन की कार्यवाही की जा सकें। 
ये थे उपस्थित 
बैठक में महाप्रबन्धक ने बरवाड़ ने एजेन्डेवार बिन्दुओं को विस्तार से रखा। बैठक में उद्योग विभाग के विनोद सिंह, जिला खादी अधिकारी प्रेमचंद राठौड़, सहायक क्षेत्राीय प्रबंधक रीको ए.के.सोनी, क्षेत्राीय वन अधिकारी नखताराम के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी कराई। 
-000-- 
राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार की बजाय अब 31 मई को 


जैसलमेर, 22 मई/राजस्व अधिकारियों की 23 मई बुधवार को दिन में 11 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 31 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में होगी। 
--000--- 
बाजार दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक स्थगित 


जैसलमेर, 22 मई/ जिले में विभिन्न क्षेत्राों में जमीन एवं सम्पदाओं की बाजार दरों के पुनः निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार, 23 मई को निर्धारित की गयी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई हैं। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने यह जानकारी दी एवं बताया कि आगामी बैठक के सम्बन्ध में अलग से सूचना जारी कर दी जाएगी। 
-000-- 
संपूर्ण स्वच्छता अभियान प्रगति की समीक्षा बैठक स्थगित 


जैसलमेर, 22 मई/ संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले में चलायी जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन की बैठक बुधवार, 23 मई को होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने यह जानकारी दी। 
-000-- 
सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के लिए ऋण आवेदनपत्रा 30 जून तक आमंत्रित 


जैसलमेर, 22 मई/ राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास सहकारी निगम योजनान्तर्गत जिले के सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण आवेदन के लिए आवेदनपत्रा 30 जून , 2012 तक आमंत्रित किए गए हैं। 
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम डी.आर.सांखला ने यह जानकारी दी कि महिला समृद्धि योजना में 2, लघु ऋण वित्त योजना में 2, लघु व्यवसाय ग्रामीण परियोजना में 3, लघु व्यवसाय शहरी में 2, महिला अधिकारिता योजना में 4 एवं ऑटोमोबाईल परियोजना में एक के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, परियोजनाओं में 4 से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं मार्जिन मनी/अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 
उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी वर्ग के ईच्छुक व्यक्ति जो कि जिले के मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयुवर्ग का हो वे ऋण आवेदनपत्रा प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रा में 39 हजार 500 रुपए एवं शहरी क्षेत्रा में 54 हजार रुपए 500 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाणपत्र तहसीलदार का मान्य होगा। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित अथवा 20 हजार रुपए आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा। 
उन्होंने बताया कि ऋण आवेदनपत्रा कार्यालय परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर से 10 रुपए शुल्क जमा करवा कर कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदनपत्रा जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून, 2012 है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं। 

जैसलमेर थार की धार अपराध समाचार मंगलवार


जैसलमेर  थार की धार अपराध समाचार  मंगलवार




पुलिस थाना जैसलमेर में अवैध शराब रखने एवं विक्रय करते 01 गिरफतार 


जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में पीराराम उनि मय जाब्ता द्वारा शहर जैसलमेर में लुकमान पुत्र पठाणखॉ मुसलमान उम्र 26 साल नि0 हड्डा हाल धनुवा के कब्जा से अवैध रूप से शराब अपने कब्जा में रखने एवं बेचने के जूर्म में अवैध शराब जब्त कर लुकमान को गिरफतार किया गया। 


नोख में लम्बे समय से फरार तार चोर पुलिस की गिरफ्त में 


जैसलमेर करणसिंह पुत्र मूलिंसह जाति राजपुरोहित निवासी बोडाना हाल विधुत हेल्पर विधुत वितरण निगम, बाप ने जरिये मोबाईल पुलिस थाना नोख में सुचना दी की कुछ व्यक्तियों ने बताया कि तावरिया माईनर सरहद बोडाना में दिनांक 23.09.2011 की रात्रि में चोरो द्वारा 11 कैबी विधुत लाईन को काटकर चोरी की नियम से बोलेरो गाडी में भरने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी आवाज सुनकर चोरो को पडने के लिए लोग भागे तो चोर गाडी छोडकर भाग गये। जिस पर हुकमसिंह उनि थानाधिकारी मय जाब्ता घटनास्थल पर जाकर बोलेरो गाडी आरजे 07 यूए 0093 को बरामद कर पुलिस थाना नोख में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश की गई ओर थाना हल्खा में पुछताछ की गई तो पुलिस द्वारा संदेहास्पद अयूब पुत्र नूरमोहम्मद नि0 हिन्दालकोर पुथा बाप जोधपुर को गिरफतार कर पुलिस थाना नोख लाया जाकर पुछताछ की तो उक्त आरोपी ने अपने साथ तीन ओर व्यक्ति होना स्वीकार किया। जिस पुलिस द्वारा उक्त चोरी में शरीक रमलेखॉ पुत्र लियाकत अली एवं तपूखॉ पुत्र नूरसिंह को पूर्व में अलगअलग जगह पर गिरफतार किया तथा बाद में उक्त चोरी में शरीक एक ओर फरार चोर साउखॉ पुत्र समरूदीन मुसलमान नि0 हिन्दालगोल पुथा बाप जिला जैसलमेर को जरिये मुखबिर इतला पर कल दिनांक 21.05.2012 को हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख मय हैड कानि0 चनणाराम, कानि0 हिम्मताराम, अनोपाराम चालक सहीपाल द्वारा भीमसिंह का गॉव पुथा बाप के पास से गिरफतार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। 




पुलिस थाना जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में पांच  गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में सरहद अमरसागर में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चन्द्रनाथ पुत्र कालुनाथ, खमीशनाथ पुत्र लूबनाथ, नखतनाथ पुत्र लूबनाथ, ठाकरनाथ पुत्र शम्भूनाथ एवं मालीनाथ पुत्र शम्भूनाथ सर्वे निवासी केशू कॉलोनी अमरसागर को दूर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया। 

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

जोधपुर। राजदादी अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। करीब दो घंटे तक अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा रहा। इस दौरान मरीज का शव एंबुलेंस में रखा रहा। परिजनों का कहना था कि निजी अस्पताल में उपचार करने वाले डॉक्टर को लगातार फोन करने के बावजूद मरीज को देखने नहीं आए। 

साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज के उपचार से जुड़े कागजातों में भी अस्पताल के कर्मचारियों ने कांट छांट की है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में शांति करवाई। लक्ष्मी नगर निवासी किशोरचंद बाफना को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके पौत्र सौरभ बाफना ने मरीज का ब्लडप्रेशर कम था। शाम को डॉ. आरएस गहलोत ने एक बार आकर देखा। ललेकिन रात को तबीयत बिगड़ी तो लगातार फोन किए लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया। रात को की गई ईसीजी पर सुबह का समय डाल दिया। डॉ. विजय बालानी की विजिट बताई गई जबकि वे आए ही नहीं। डॉ. गहलोत ने परिजनों को कह दिया कि वे केवल एक बार ही मरीज देखते हैं। सुबह हार्ट की तकलीफ होने पर जब ईको टेस्ट करवाने की आवश्यकता हुई तो बताया गया कि ईको केवल 12 बजे बाद ही होगा।
इस दौरान मरीज की मौत हो गई।इससे परिजन भड़क गए। इस संदर्भ में जब अस्पताल के प्रशासक डॉ. पीआर कुचेरिया से संपर्क करना चाहा, लेकिन वे दिल्ली में थे। अस्पताल के मैनेजर अमरसिंह का कहना था कि अस्पताल में ईको एक निश्चित समय पर ही होता है। उपचार के दस्तावेजों में कोई विशेष काट छांट नहीं थी। परिजनों को समझा दिया गया वे संतुष्ट होकर चले गए।

लोकसभा में बाल यौन अपराध बिल पास,आगरा में 6 माह की बच्ची की रेप के दौरान मौत

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 माह की बच्ची की रेप के दौरान मौत हो गई। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी और संसद में बच्चों को यौन अपराधों से बचाने संबंधी बिल पास हो गया। यह बिल राज्यसभा में पहले ही पास हो चुका है।
बिल पर चर्चा के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'दिल्ली हाईकोर्ट ने आईपीसी के तहत अरपाध करार दिए गए समलैंगिक संबंधों को वैध करार दे दिया। इस देश के सभी पंथ के लोगों ने अप्राकृतिक यौन संबंधों को बिलकुल नापसंद किया और सभी ने सरकार को इस बारे में बताने का काम किया लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई। सरकार अभी बच्चों को यौन अपराधों से बचाने के लिए बिल लेकर आ रही है, हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन सरकार बिल लाने से पहले इसे ठीक से ठोक बजा लें। '
 
बिल पर चर्चा के दौरान उठे सवालों का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा, 'आज एक बहुत ऐतिहासिक बिल सदन में आया हैं। मुझे खुशी है कि इस बिल पर सदन में मौजूद सदस्यों ने अपनी बात रखी। चाइल्ड प्रोटेक्शन बिल में 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को लिया है।

बच्चे का बयान तीस दिन के अंदर-अंदर लेना होगा और एक साल के भीतर केस खत्म करना होगा और केस बच्चे की मर्जी से फाइल होगा। बच्चा जहां चाहेगा वहां केस का ट्रायल होगा। अगर पुलिस अधिकारी केस रजिस्टर्ड नहीं करता है तो बिल की प्रस्तावित धारा 21 के तहत कार्रवाई की जाएगी। देश में 548 चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बन चुकी हैं और 649 और बनेंगी। हमने बिल में ये रखा है कि मामलों की जांच महिला अधिकारी करेंगी।
हमने नए बिल में पहले से बहुत कठोर प्रावधना रखें है ताकि बच्चों को छूने से पहले हर कोई यह सोचे की मेरी मंशा क्या है। इस बिल के कानून बनने पर बच्चों के साथ यौन अपराध करने वालों की रूह कापेंगी। अगर कोई बच्चे को गोद में भी लेता है और उसकी नीयत खराब है तो उसे डर लगेगा।'
संसद में बिल पर चर्चा, आगरा में 6 माह की बच्ची से रेप
आगरा के अच्छनेरा थानाक्षेत्र के कुखथला गांव के रहने वाले रूप सिंह की 6 माह की बेटी के साथ उसके पड़ोसी के पहचान वाले एक युवक ने बलात्कार किया। बलात्कार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रूप सिंह का पड़ोसी विपिन टेंपो चलाता है। उसके यहां लौहरे नाम का 26 वर्षीय युवक आता जाता था। मंगलवार सुबह भी वो यहां आया था। वो रूप सिंह के घर गया और चारपाई पर खेल रही बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने ले गया। लौहरे ने बच्ची के साथ दुराचार किया जिस दौरान ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। आगरा के पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'बच्ची की दुराचार के बाद हत्या करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

गर्मी से लोग बेहाल,बुजुर्ग की मौत

गर्मी से लोग बेहाल,बुजुर्ग की मौत

जयपुर। मई महीना खत्म होते-होते गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। बीते चार दिन में दिन और रात के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती,ऎसे में लोगों का बुरा हाल है। प्रदेश में गर्मी से सोमवार को पहली मौत हुई। जयपुर के सांगानेर सदर क्षेत्र के रीको एरिया में सोमवार को 55 वर्षीय एक बुजुर्ग गश खाकर गिर पड़ा। राहगीर उसे छाया वाले स्थान पर ले गए और पानी के छीटें मारकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह होश में नहीं आया।

इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई। मरने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि लू लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगा। दो दिन बाद गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। अफगानिस्तान में एक विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसे राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने में एक दो दिन का समय लगेगा।

उच्च न्यायलय के आदेशो की अवहेलना कर लूनी नदी में छोड़ रहे हे पानी

उच्च न्यायलय के आदेशो की अवहेलना कर लूनी नदी में छोड़ रहे हे पानी 

बालोतरा की ओद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले प्रदूषित पानी के लूनी नदी में नहीं छोड़ने के हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद बालोतरा के बिठुजा स्थित ओद्योगिक क्षेत्र में वस्त्र धुपायी कारखानों से पानी लूनी नदी और आस पास के खेतो में छोड़ा जा रहा हे ! करीब चार माह पूर्व हाई कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बालोतरा की समस्त ओद्योगिक इकाईयों का प्रदूषित पानी लूनी नदी में नहीं छोड़ने के आदेश दिए थे और इन इकाईयों में काम काज पर रोक लगा रखी हे जिस पर बालोतरा के वाटर पोल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च बोर्ड ने सिर्फ ३० से ४० प्रतिसत ओद्योगिक इकाईयों के पानी को ट्रीट करने के आश्वाशन देकर काम काज शुरू किया लेकिन बिठुजा में संचालित होने वाली करीब २००इकाईयों में लगभग ६० प्रतिशत ने काम काज शुरू कर दिया ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता से अधिक प्रदूषित पानी छोड़े जाने पर पानी ओवर फ्लो होकर आस पास के खेतो में फेल गया जिस पर खेत मालिको ने विरोध किया सुचना मिलने पर प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी मोके पर पहुचे और स्तिथि की जाँच की और अवैध रूप से प्रदूषित पानी छोड़ने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी किये वही इकाई संचालक ने इसका विरोध जताते हुए कहा की ट्रीटमेंट प्लांट की गलती की वजह और नालो की साफ सफाई नहीं करने के कारन ये पानी खेतो में फेला हे

करिश्मा से तलाक लेकर पति संजय कपूर करेंगे दूसरी शादी!

करिश्मा कपूर एक ओर जहां फिल्मों में दोबारा कदम रखकर खुश हैं वहीं उनकी निजी जिंदगी एक बार फिर मुश्किलों में घिरी हुई दिख रही है| 
सुनने में आ रहा है कि करिश्मा के पति संजय कपूर उन्हें तलाक देकर दूसरी शादी करने की सोच रहे हैं| संजय इन दिनों सोशालाइट प्रिया चटवाल के साथ काफी दोस्ती बढ़ाते देखे जा रहे हैं| सूत्रों का कहना है कि अब वो इस दोस्ती को रिश्ते का नाम देना चाहते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं|

करिश्मा और संजय काफी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं और अब जल्द ही क़ानूनी रूप से अलग हो जाएंगे|हाल ही में एक डेली अख़बार से बातचीत के दौरान संजय ने दोबारा शादी की बात कही थी जिससे साफ़ है वो करिश्मा से अलग हो रहे हैं|

रतासर के ग्राम रोजगार सहायक ग्यारह हज़ार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


रतासर के  ग्राम रोजगार सहायक  ग्यारह हज़ार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के रतासर ग्राम पंचायत के सहायक रोजगार ग्राम सेवक को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ग्यारह हज़ार की रिश्वत मेट से लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया .भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीना ने बताया की परिवादी मेट ने शिकायत पेश की थी की महानारेगा कार्यो पर मजदूरों को पूरा भुगतान कराने की एवज में ग्राम रोजगार सहायक ने उसस्दे ग्यारह हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी जिसका सत्यापन करने के बाद मंगलवार को ब्यूरो के दल ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया ,ब्यूरो की कार्यवाही चल रही हें

थार की धार आज की खबर बाड़मेर, 22 मई।प्रशासन


समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्दश 
 
बाडमेर, 22 मई। ग्रीश्मकाल के दौरान आमजन को नियमित पेयजल की आपूर्ति सुनिचत करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायतवार नियुक्त अधिकारियों एवं भाहरी क्षेत्र में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को अपने आवंटित क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण करने तथा समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्दश  दिए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले में पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु संबंधित विभागों में राउण्ड द क्लॉक नियन्त्रण कक्ष संचालित किये जा रहे है। उन्होने नियन्त्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्दो दिए है कि वे नियन्त्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली िकायतों से तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करेंगे तथा उनके द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना से िकायतकर्ता को अवगत कराऐंगे। 
जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आमजन से प्राप्त होने वाले दूरभाश सन्दों को सुनने तथा िकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्दो दिए है। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा को निर्दोित किया है कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवयक दवाईयां सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में रखी जाने की व्यवस्था सुनिचत करेंगे। जिला कलेक्टर ने ग्रीश्मकाल के दौरान सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर जिले मे पेयजल, विद्युत की नियमित आपूर्ति करने एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक प्रबन्ध करने के निर्दो दिए है। साथ ही उनके द्वारा की गई व्यवस्था एवं प्राप्त िकायतों के निस्तारण की सूचना प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए है। 
0- 
पंजीकृत जॉब कार्डधारकों के नि:ाुल्क बैंक खाते खोले जाएगें 


बाडमेर, 22 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना में पंजीकृत समस्त जॉब कार्डधारकों का मजदूरी भुगतान समय पर सुनिचत करने के लिए बैंक द्वारा मजदूरों के नि:ाुल्क खाते खोले जाकर बायोमेट्रिक कार्ड बनाये जाएगें। बैंक द्वारा खाते खोलने का अभियान 24 मई से प्रारम्भ किया जाएगा। 
विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि 24 मई से 28 मई तक रामसर, बबुगुलेरिया, कंटल का पार, गागरिया, पांधी का पार, गरडिया, भिण्डे का पार, बूठिया, रतासर एवं धारासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर आयोजित कर मजदूरों के नि:ाुल्क खाते खोले जाएगें। इसी प्रकार 29 मई से 2 जून तक उण्डखा, बालेरा, राणीगांव, तारातरा, तारातरा मठ, आकोडा, सणाउ एवं गंगाला ग्राम पंचायत मुख्यालय, 3 जून से 7 जून तक आटी, मारूडी, जसाई, देरासर, बोला, हाथमा, खडीन, सिहाणी, इन्द्रोई, भाचभर, सेतराउ, चाडी एवं चाडार मजरूप ग्राम पंचायत मुख्यालय, 8 जून से 12 जून तक बाडमेर आगोर, महाबार, मिठडा, गरल, हाथीतला, जाखडों की ाणी, सनावडा, बूठ जैतमाल, बाछडाउ, लीलसर एवं ईारोल ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा 13 जून से 17 जून तक जालीपा, चूली, भादरो, बिला, बिला आगोर, सुरा चारणान, नांद एवं दूदाबेरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर आयोजित कर मजदूरों के नि:ाुल्क खाते खोले जाएगें। उन्होने बताया कि खाता खुलवाने हेतु जॉब कार्डधारकों को स्वयं का जॉब कार्ड साथ लाना होगा। 
2- 
राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण आज 


बाडमेर, 22 मई। बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत जालीपा, बिला, बिला आगोर, सुरा चारणान एवं बोला में नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण बुधवार को किया जाएगा। 
विकास अधिकारी आईदान सिंह सोलंकी ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद हरीा चौधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाडमेर विधायक मेवाराम जैन करेंगे तथा विश्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर एवं प्रधान श्रीमती धाई देवी होंगे। 
0- 
नये बस स्टेण्ड के निर्माण के संबंध में बैठक 29 को 


बाडमेर, 22 मई। जिला मुख्यालय पर नये बस स्टेण्ड के निर्माण के संबंध में विचार विमार हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 29 मई को दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा। 
0- 


बैठक 29 को 


बाडमेर, 22 मई। जिले में अनुसूचित जन जाति वर्ग के विकास हेतु कार्ययोजना बनाने तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को पहुंचाने के संबंध में विचार विमार हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 29 मई को प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यालय में किया जाएगा। 
0- 

थार की धार बाड़मेर अपराध समाचार मंगलवार


थार की धार बाड़मेर अपराध समाचार 


जुआ खेलने वालो के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली में 3 गिरफ्तार 


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर पुलिस थाना कोतवाली के हल्खा क्षेत्र वेणासर नाड़ी में ताश की पत्ती पर जुआ खेल कर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए मुलजिम स्वरूपचंद पुत्र लुणाराम जाति दर्जी निवासी बाड़मेर वगेरा 3 को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से पेन, पर्चिया, ताश व 240/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। 


24 घण्टे में दो  स्थाई वारंटी गिरफ्तार 


बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने स्थाई वारंटीयों की धरपक्कड़ कार्यवाही के दौरान श्रीमान एसीजेएम कोर्ट बाड़मेर के कोर्ट केस नम्बर 505/03 में स्थाई वारंटी जीयाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी गालाबेरी शिवकर व मूलाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी गालाबेरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 


1.प्रार्थी श्री भारूराम पुत्र ईशराराम जाट निवासी सेवनियाला ने मुलजिम चन्द्रप्रकाश पुत्र चम्पालाल माली निवासी उतरलाई वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर गाड़ी के कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


2.प्रार्थी श्री फकीराखां पुत्र बसराखां मिरासी निवासी ईन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम इण्डिका कार नम्बर आरजे 04 टीए 1252 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर जसदेर नाड़ी के पास मानव रहित रेल्वे क्रोसिंग पर ट्रेन से टकरा देने से कार में सवार तीन लोग घायल हो गये जिनको राजकीय अस्पताल बाड़मेर में ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया। दौराने ईलाज वकीलखां पुत्र उकाखां मिरासी उम्र 19 साल निवासी ईन्द्रा कॉलोनी की मृत्यु हो गई व प्रेमिंसह तथा सवाईसिंह जातियान राणा राजपूत नि. ईन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर घायल हो गया जिनका ईलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। 

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने भारत पाक सरहद का निरिक्षण किया


बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने भारत पाक सरहद का निरिक्षण किया 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के पुलिस कप्तान राहुल  बारहट ने मंगलवार को भारत पकिस्तान सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की अग्रीम पोस्ट ब्राहमणों की धनि का निरिक्षण कर सरहद पार की गतिविधियों को देखा .राहुल बारहट ने बताया उन्होंने सरहद की गतिविधियों को बारीकी से देखा और समझा .ब्राह्मणों की ढाणी सीमा पोस्ट को भी देखा यंहा से गुजरात और कच्छ के पकिस्तान से सटे क्षेत्र को देखा .उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानो की होसला अफजाई करते जुए उन्हें शाबासी दी राहुल बारहट ने  बाखासर थाने का निरिक्षण किया तथा पुलिस व्यवस्थाओ को परखा . जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सरहदी पुलिस थाना बाखासर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दोरान थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर व थाना स्टॉप की मिटींग ली जाकर सीमा पर सतर्कता रखने के साथ साथ संदिग्ध व तस्करी करने वाले लोगों तथा अवांछित गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।राहुल बारहट ने बताया की सरहद पर स्थित बखासर ठाणे में तेनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की जवाबदेही देश और जनता के परस्ती बढ़ जाती हें .यह क्षेत्र हमेशा तस्करी गतिविधियों में लिप्त रहा हें ऐसे में इस क्षेत्र की समस्त संदिघ्ध गतिविधियों पर पल पल नज़र रखने की जरूरत हें ,उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की संदिग्ध व्यक्तियों  पर पूरी निगाह रखे इसमे चूक हुई तो कड़ी कार्यवाही अमल  में लाई जायेगी ,उन्होंने बाखासर के आस पास की गतिविधियों सहित भारत पकिस्तान की सरहद को नजदीकी से देखा उन्होंने पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी हासिल कर उनके समाधान का भरोसा दिलाया   अपराधों के सम्बन्ध में विश्लेषण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना रेकर्ड व मालखाना इत्यादि का अवलोकन किया गया। जवानों से समस्या व वेलफेयर के बारे में जानकारी ली जाकर आवश्यक उपाय करने व समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गये। 
-- 

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीती जंग डी आर डी ऐ के एक भ्रष्ट कारिंदे का विक्केट उड़ा ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीती जंग डी आर डी ऐ के एक भ्रष्ट कारिंदे का विक्केट उड़ा ...




बाड़मेर .लम्बे समय से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था समाचार हे की उनका ट्रांसफर जयपुर कर दिया हें यह शख्स राजनेताओ की नजदीकियों का दम भा रहा था लम्बे समय से कार्यालय का माहौल ख़राब कर रहा था इस पर सरकारी कार्यालयों में अय्यासियो के भी आरोप थे .भ्रष्टाचार इतना की भ्रष्टाचार भी शर्मा जाए .तीन माह पहले इसके खिलाफ जन छेदी थी मुक्घ्यमंत्री ने जांच के आदेश करने के साथ इसको बाड़मेर छुडा दिए .भ्रष्टाचारियो को अब समझ में आ जाना चाहिए की जब कागज़  चलते हें कोई किसी का साथ नहीं देता गलत लोगो का साथ मेरी समझ से कोई नहीं देता .जो लोग मुकदमे करने की धमकिया दे रे थे उनकी हालत देखने लायक हें .सत्यमेव जयते 

अमर सिंह का दिल तोड़, भाजपा के पाले में जयाप्रदा!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब स्टार प्रचारकों को अपने साथ जोड़ने में जुटी हुई है। जहां कांग्रेस, रेखा को अपने साथ जोड़ने में जुटी है, वहीं, भाजपा जयाप्रदा पर डोरे डाल रही है। हांलाकि, पार्टी और जयाप्रदा दोनों की तरफ से इसकी आधिकारिक या औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बस उचित समय का इंतजार है। 
समाजवादी पार्टी ने मुंह फेरा तो अमर सिंह से सभी किनारा करने लगे। लेकिन अब जयाप्रदा भी लोकमंच के मुखिया अमर सिंह से राजनीतिक दोस्ती तोड़ने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी, जयाप्रदा को भाजपा से जोड़ने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से इस मामले में बात की गई, तो उन्होंने पहले इससे इनकार किया लेकिन बाद में कहा कि पार्टी में ऐसी बातें चलती रहती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 2014 लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा को एक स्टार प्रचारक के साथ ही साथ जीताऊ प्रत्याशी की दरकार है, वहीं, राजनीतिक नैया को मजबूत सहारे के साथ पार कराने के लिए जयाप्रदा को मजबूत पार्टी की जरूरत है। दोनों के करीब आने की मुख्य वजह यही बताई जा रही है।

अमर सिंह का दिल तोड़, भाजपा के पाले में जयाप्रदा!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब स्टार प्रचारकों को अपने साथ जोड़ने में जुटी हुई है। जहां कांग्रेस, रेखा को अपने साथ जोड़ने में जुटी है, वहीं, भाजपा जयाप्रदा पर डोरे डाल रही है। हांलाकि, पार्टी और जयाप्रदा दोनों की तरफ से इसकी आधिकारिक या औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बस उचित समय का इंतजार है। 
समाजवादी पार्टी ने मुंह फेरा तो अमर सिंह से सभी किनारा करने लगे। लेकिन अब जयाप्रदा भी लोकमंच के मुखिया अमर सिंह से राजनीतिक दोस्ती तोड़ने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी, जयाप्रदा को भाजपा से जोड़ने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से इस मामले में बात की गई, तो उन्होंने पहले इससे इनकार किया लेकिन बाद में कहा कि पार्टी में ऐसी बातें चलती रहती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 2014 लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा को एक स्टार प्रचारक के साथ ही साथ जीताऊ प्रत्याशी की दरकार है, वहीं, राजनीतिक नैया को मजबूत सहारे के साथ पार कराने के लिए जयाप्रदा को मजबूत पार्टी की जरूरत है। दोनों के करीब आने की मुख्य वजह यही बताई जा रही है।

किसके दम पर टिके हें भ्रष्ट कारिंदे जिला परिषद् में

 किसके दम पर टिके हें भ्रष्ट कारिंदे जिला परिषद् में 



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरकारी महकमे राजनीतिज्ञों के चमचो की खान बन गए हें भ्रष्टाचार से सने यह कारिंदे राजनेताओ के खाश होने का दम भर कर जम कर चांदी कूट रहे हें बाड़मेर के जिला परिषद् में लम्बे अरसे से पूरी परिषद् एक प्रभाव शाली बाबू के चंगुल में हें ,जिला परिषद् में कोई काम हो साहब की मर्जी के बिना नहीं होता चाहे विभाग का केशियर कहे या अतिरिक्त मुख्य कार्य करी अधिकारी जनाब की इच्छा होगी तो ही फाईल आगे बढ़ेगी किसी भी योजना में काम स्वीकृत करना हो बांये हाथ का खेल हे बशर्ते सुविधा शुल्क उन्हें दे राखी हो बिना सुविधा शुल्क के कोई काम की बात तक नहीं करते बाड़मेर के जाने माने प्रभावशाली राजनीतिज्ञों का हाथ इनके सर पर हें इसीलिए निश्चिन्त हे की कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता .स्वजलधारा में करोड़े के घोटालो का बकायदा उच्च स्तरीय जांच में खुलासा हुआ मगर किसी की मजाल की कोई इनखिलाफ कार्यवाही कर दे बात मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंची उन्होंने जांच के आदेश दिए दो साकल से मुख्यमंत्री कार्यालय की जांच धुल फांक रही हे ग्रामीणों के विकास का पूरा पैसा कमिसंखोरी और चोरी में चला गया .इस कार्मिक के कारन आम जनता को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पता .गरीब को लाभ मिले न मिले मगर उच्च स्तरीय राजनेताओ तथा अधिकारियो को उनके हिस्से के तुकडे मिल जाते हें अलबता सब छुपी साधे ह्जें आखिर कौन बोलेगा इन भ्रष्ट कारिंदों के खिलाफ रोजमर्रा में इनकी पोल मीडिया वाले खोलते हें मगर कोई कार्यवाही कर्ब्ने की बजाय मामले को दबाया जाता हें स्वजलधारा के अलावा छोटी बड़ी योजनाओ की राशी का जम कर दुरूपयोग होता हें इमानदारी से सरकार या जिला कलेक्टर इनकी जांच करा दे तो साड़ी पोल पट्टी खुल जायेगी जय हिंद वन्दे मातरम

'4 बीवियों वाले योगी' ने बनाए 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो

 

धर्मशाला।धर्मशाला से गिरफ्तार बीएसएनएल के सीनियर एसडीई आरके शर्मा उर्फ प्रशांत योगी अब तक 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो बना चुका है। योगी ने जयश्री से शादी रचाने से पहले तीन शादियां की थीं। इनसे वह तलाक ले चुका था। उसने पत्नी पर कई मुकद्दमे चला रखे हैं जो धर्मशाला न्यायालय में विचाराधीन हैं। इनमें एक चोरी का मामला और दूसरा 10 वर्षीय बच्चे को कस्टडी में लेने का है।
बेंगलुरु से आई मेडिटेशन सेंटर में ठहरी पर्यटक महिला की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को योगी को गिरफ्तार किया था। मेडिटेशन सेंटर से पुलिस ने एयर पिस्टल, टूटा हुआ सीपीयू और 22 सीडी बरामद की हैं। सोमवार को धर्मशाला न्यायालय ने योगी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं सर्विस रूल एक्ट के तहत बीएसएनएल ने 24 घंटे से अधिक पुलिस कस्टडी में रहने के चलते आरोपी को सस्पेंड कर दिया।
सुधेड़ में सेंटर
सुधेड़ में आरके शर्मा के निजी आवास में संचालित किए जा रहे यथार्थ मेडिटेशन इंटरनेशल सेंटर में वह बाहरी राज्यों की महिलाओं को आकर्षित कर बुलाता था। इसके लिए उसने कई वेबसाइट और ब्लॉग बनाए हैं। मेडिटेशन के नाम पर अन्य राज्यों की महिलाएं प्रशांत योगी के पास मेडिटेशन और योग सीखने आती थी। प्रशांत योगी बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर उनके अश्लील वीडियो बना रहा था। यही नहीं आरके शर्मा की स्थानीय महिलाओं और युवतियों पर भी नजर थी। इसके चलते आरके शर्मा उन्हें भी अपने मेडिटेशन सेंटर के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बाथरूम में नहाने को प्रेरित करता था।
ओशो का अनुयायी बताया
धर्मशाला बीएसएनएल जीएम कार्यालय के तहत डब्ल्यूएलएल विंग में कर्नाटक से स्थानांतरण के बाद आरके शर्मा ने यहां यथार्थ मेडिटेशन इंटरनेशनल सेंटर शुरू किया था। योगी धर्मशाला में एक बड़ा फैशन शो करने की तैयारियों में था। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। 2009 से योगी ने खुद को ओशो का अनुयायी बताकर मेडिटेशन सिखाने का धंधा शुरू किया।
छिपाया था कैमरा
योगी ने बाथरूम में स्विच के पीछे गुप्त कैमरा छिपा रखा था। इसका कनेक्शन उसके बेडरूम में रखे कंप्यूटर से जुड़ा था। योगी की बड़ौदा में रह रही पत्नी जयश्री ने भी आरोप लगाया कि इन्हीं गलत आदतों के कारण वह जनवरी, 2010 में बच्चे को लेकर मायके लौट गई थी।
मायाजाल फैलाने के लिए लिखता था लेख
योगी ने मायाजाल फैलाने के लिए कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में मेडिटेशन पर कई लेख भी लिखे। इससे प्रेरित होकर कई संभ्रांत परिवारों की महिलाएं उनकी शिष्य बन गईं। यही नहीं योगी ने विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नड्डी व धर्मकोट में भी मेडिटेशन केंद्र स्थापित किए हैं। जहां पर वह विदेशी पर्यटक महिलाओं को मेडिटेशन की विधियां सिखाता था।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
बेंगलुरु से धर्मशाला आईपीएल मैच देखने आए अरुण भट्ट अपने परिवार सहित प्रशांत योगी के आश्रम में ठहरे थे। परिवार की महिला सदस्य ने गुप्त कैमरे की शिकायत की थी।

गुरुकुल में गोरखधंधा? कमरे में महिला संग धरे गए स्‍वामी जी, हंगामा

राजकोट.यहां मवडी स्वामीनारायण गुरुकुल के एक कमरे में स्वामीजी के साथ एक महिला के पकड़े जाने पर खूब हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने गुरुकुल के कमरे में तोड़फोड़ की और स्वामी की कार को तबाह कर दिया। लोगों ने स्वामी और महिला के साथ मारपीट भी की   तस्वीरें...बंद कमरे में शिक्षिका संग अश्लील हरकतें करते पकड़ाए स्वामी! 
घटना सोमवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। गुस्साए लोगों ने गुरूकुल में गोरखधंधा चलने का आरोप लगाया है। मालवीयनगर पुलिस ने इस मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वामी नारायण संप्रदाय में संतों के साथ महिलाओं की मौजूदगी स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं को पर्दे के भीतर रखा जाता है। ऐसे में एक स्वामी द्वारा किसी महिला को गुरुकुल में मिलने के लिए बुलाने से लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। स्वामी सहित अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोप बेबुनियाद, बने साजिश का शिकार

उधर, स्वामी और महिला ने खुद को एक साजिश का शिकार होने की बात कही है। स्वामी आनंद पूरणस्वामी (40) ने कहा, 'मुझे सूरत जाना था। इसलिए मवडी गुरुकुल आकर रूका था। एक महिला टीचर को कुछ काम था, इसलिए वह मिलने आईं थीं। हम कमरे में थे तभी कुछ लोगों ने धक्का मार कर कमरा बाहर से बंद कर दिया।

महिला ने कहा कि लोगों के आरोप बेबुनियाद हैं। वह किसी काम से स्‍वामी जी से मिलने आई थी।
उल्लेखनीय है कि स्वामी आनंद पूरण स्वामी विसा

'पेयजल के लिए राजस्थान का बजट सबसे ज्यादा'

जयपुर/नई दिल्ली.केंद्र के मुताबिक राजस्थान में पेयजल संकट के मद्देनजर प्रदेश को सर्वाधिक बजट आवंटित किया जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि केंद्र ने पेयजल और स्वच्छता के लिहाज से राजस्थान को 1300 करोड़ रु. के बजट का प्रावधान किया है।  
वर्ष 2012-13 में पेयजल और स्वच्छता के लिए बजट में 40 फीसदी का इजाफा किया गया है। पूरे देश के लिए कुल 10 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान है। राजस्थान से कांग्रेस सांसद शीशराम ओला की ओर से पेश ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत प्रदेश की पेयजल समस्या के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जवाब दे रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारा की कि राजस्थान के कई जिलों में 40 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल नहीं मिल पा रहा है। वहां पानी की मात्रा और गुणवत्ता की विकट समस्या है। प्रदेश के नागौर और भीलवाड़ा जिलों में पानी में फ्लोराइड की समस्या के लिए एक प्रस्ताव विश्व बैंक को भेजा गया है और उम्मीद है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी। झुंझनू और चूरू जिले में शुद्ध पानी की समस्या के संबंध में जयराम ने कहा कि आगामी दो तीन वर्षो में केंद्र सरकार की शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा।

सावधान! फेसबुक पर चैटिंग से कंप्‍यूटर को खतरा



अगर आप फेसबुक पर चैटिंग करते हैं तो जरा सावधान हो जाइये। एक नया कंप्यूटर वायरस फेसबुक चैट मैसेंजर के जरिए फैल रहा है। यह वॉयरस आपके कंप्यूटर के एंटी वायरस पर हमला कर उसे निष्क्रिय कर देता है और फिर आपके दोस्तों को अपने आप लिंक भी भेज देता है। इंटरनेट सिक्‍योरिटी एक्सपर्ट्स ग्रुप ट्रेंड माइक्रो ने steckt.Evl नाम का यह नया वायरस खोजा है।

 

यह वायरस फेसबुक चैट के जरिए इंटरनेट पर फैल रहा है और कंप्यूटर को निशाना बना रहा है। यह आपके फेसबुक चैट में किसी दोस्त की ओर से आए संदेश के रूप में दिखता है। संदेश में लिंक होता है जिस पर क्लिक करते ही यह आपको प्रोफाइल से आपके बाकी दोस्तों को भी चला जाता है। कंप्यूटर में आते ही यह सबसे पहले आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल एंटी वॉयरस पर हमला कर उसे निषक्रिय कर देता है।



ट्रेंड माइक्रो ने बताया कि यह वॉयरस अभी फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन के जरिए फैल रहा है। यह एक लिंक के रूप में आता है और क्लिक करते ही अपनी कॉपी डाउनलोड कर लेता है। एंटी वॉयरस को निष्क्रिय करते ही यह कंप्यूटर में अपने आप अन्य नुकसानदेह सॉफ्टवेयर डाऊनलोड कर लेता है। यही नहीं यह उन एप्लीकेशन की फाइलों को भी डिलीट कर देता है जिन्हें इसने निष्क्रिय किया होता है। इस वॉयरस के जरिए इंटरनेट पर आपको कंप्यूटर का दुरुपयोग किया जा सकता है और कंप्यूटर में सेव की गई निजी जानकारियों को भी चुराया जा सकता है।

सड़क पर दौड़ती मौत!

सड़क पर दौड़ती मौत!
जालोर। शहर की सड़क पर सरपट दौड़ते भारी वाहन जानलेवा बन रहे हैं। सरपट दौड़ते भारी वाहनोे से बचने का जतन करते राहगीर और नियमों की धçज्जयां उड़ते देखती यातायात पुलिस। शहर की सड़कों पर कमोबेश ऎसे ही नजारे आम तौर पर देखने को मिल जाएंगे। बेलगाम रफ्तार पर लगाम कसने को लेकर ना तो यातायात पुलिस कोई असरदार कार्रवाई कर पा रही है और ना ही इसको लेकर प्रशासन सजग है। जिससे सड़कों पर सरपट दौड़ते भारी वाहन जान के दुश्मन बन रहे हैं।

इसके बावजूद यातायात पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर में बढ़ते यातायात दबाव के बावजूद यातायात पुलिस शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में शिथिलता बरत रही है। सामान्य चिकित्सालय के सामने सोमवार सवेरे क्रेन से हुआ हादसा यातायात पुलिस की इसी लापरवाही का नतीजा है।

स्पीड ब्रेकर का अभाव
शहर के मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। कलक्ट्री से लेकर सूरज पोल तक सड़क पर हर समय भीड़ रहती है। कलक्टर, एसपी, एएसपी, एडीएम सहित कई अफसरों के बंगले भी इस रोड पर है। वहीं अस्पताल के आस-पास लोगों की भीड़ रहती है। ऎसे में इस रोड पर स्पीड ब्रेकर होना चाहिए। जिससे वाहनों की स्पीड पर लगाम लग सकती है।

लील जाती कई जिन्दगियां
तेज रफ्तार से आ रही क्रेन ने महिला को चपेट में लेते हुए जीप को टक्कर मारी। जिससे क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और क्रेन डिवायडर पर चढ़कर रूक गई। सदैव भीड़ भाड़ से घिरे रहने वाले हॉस्पिटल चौराहा पर बसों की आवाजाही के दौरान लोगों की भीड़ रहती है। ऎसे में बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि के्रन के पहिए डिवायडर पर थम गए।

मूकदर्शक ट्रेफिक पुलिस
शहर के बाहरी नाकों पर ट्रेफिक पुलिस के जवान खड़े रहते हैं। पुलिसकर्मियों के सामने से होकर भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। इसके बावजूद ट्रेफिक पुलिस भारी वाहनों को रोकने की जहमत नहीं उठाती है। ऎसे में आए दिन हादसे हो रहे हैं।

भीनमाल रोड से होकर आई क्रेन भी बाइपास पर खड़े ट्रेफिक पुलिस के जवानों के पास से होकर निकली, लेकिन पुलिस ने वाहन को रोकने की पहल नहीं की। अगर पुलिस क्रेन को शहर में नहीं घुसने देती तो यह हादसा नहीं होता।

बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत दो लोग गम्भीर घायल


बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत  दो लोग गम्भीर घायल 



बाड़मेर के जसदेर मंदिर के पास स्थित मानव रहित रेलवे फाटक पर जोधपुर-बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में इंडिगो कार आ गई जिसके कारन तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए वही इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं 1 घायलों में दो जने जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे जिसमे एक जाने ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया  , जिन्हें जोधपुर रेफर करने की तैयारी चल रही हैं ! वही दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटा तक ट्रेन रुकी रही ! फिलहाल इन का इलाज चल रहा हैं ! वही मौके पर सदर पुलिस , जी आर पी भी पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं ! इस मानव रहित फाटक पर पूर्व में भी दुर्घटनाए घटित हो चुकी हैं ! बाड़मेर के इस मानव रहित रेलवे फाटक पर हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारिओ ने कुछ भी वक्तव्य देने से स्पष्ट इकार कर दिया हैं ! याद रहे याहन पर लम्बे समय से रेलवे फाटक पर कार्मिक की नियुक्ति नहीं हुई हैं जिस्कि९ वजह से दुर्घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ! एक साल पहले इसी तरह से एक परिवार के चार लोग इसी मानवरहित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ गाए थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी

बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत दो लोग गम्भीर घायल

बाड़मेर ट्रेन से टकराई कार एक की मौत  दो लोग गम्भीर घायल 


बाड़मेर के जसदेर मंदिर के पास स्थित मानव रहित रेलवे फाटक पर जोधपुर-बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में इंडिगो कार आ गई जिसके कारन तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए वही इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं 1 घायलों में दो जने जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे जिसमे एक जाने ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया  , जिन्हें जोधपुर रेफर करने की तैयारी चल रही हैं ! वही दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटा तक ट्रेन रुकी रही ! फिलहाल इन का इलाज चल रहा हैं ! वही मौके पर सदर पुलिस , जी आर पी भी पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं ! इस मानव रहित फाटक पर पूर्व में भी दुर्घटनाए घटित हो चुकी हैं ! बाड़मेर के इस मानव रहित रेलवे फाटक पर हुई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारिओ ने कुछ भी वक्तव्य देने से स्पष्ट इकार कर दिया हैं ! याद रहे याहन पर लम्बे समय से रेलवे फाटक पर कार्मिक की नियुक्ति नहीं हुई हैं जिस्कि९ वजह से दुर्घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ! एक साल पहले इसी तरह से एक परिवार के चार लोग इसी मानवरहित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ गाए थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो की मौत

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो की मौत 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित जस्दर तालाब के समीप बोल्लेरो वाहन पलटने से दो जानो की मौत की खबर हें सूत्रानुसार बाड़मेर उतर्लाई मार्ग पर जस्दर तालाब के समीप दोपहर बारह बजे बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमे सवार दो जानो की मौत हो गयी

बाड़मेर की यातायात व्यव्श्था बदतर

बाड़मेर की यातायात व्यव्श्था बदतर हें शहर में तक्सी स्टैंड स्थाई हें हर टेम्पो टेक्सी की जगह फिक्स कर राखी हें मगर टेम्पो टेक्सी  वालो ने शहर की जनता की नाक में दम कर रखा हे किसान छात्रावास के सामने सब्जी मंदी से अंहिसा चौराहे तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर यातायात कर्मियों को पाबंद करे सब्जी मंदी से अंहिंसा चौराहे तक कोई वाहन खडा नहीं रहे ...लोगो को विशेष कर महिलाओ को ज्यादा परेशानी होती हें तेक्सियो में बजने वाले अश्लील गीत जनता को शर्मशार कर देते हें ...टेम्पो चालक मनम,अणि करते हें इन पर अंकुश लगा कर जनता को रहत प्रदान करे 
--

जैसलमेर भ्रष्टाचारी को तो बचा लिया लेकिन खुद फंस गए एएसपी साहब!

जैसलमेर भ्रष्टाचारी को तो बचा लिया लेकिन खुद फंस गए एएसपी साहब!

जैसलमेर  भ्रष्टाचार के आरोपी जयपुर डिस्कॉम में पदस्थ एक अफसर के खिलाफ जांच के दौरान गवाही के लिए 12 बार बुलाने पर भी नहीं आना पुलिस के एक एएसपी को भारी पड़ गया। गवाही नहीं दिए जाने की वजह से भ्रष्टाचार का आरोपी बिजली विभाग का अफसर तो विभागीय कार्रवाई में बच निकला, लेकिन इसकी सजा अब एएसपी को भुगतनी पड़ेगी। जयपुर डिस्कॉम के सीएमडी की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने उस एएसपी को 17 सीसीए की चार्जशीट थमाने के आदेश जारी किए हैं।
 


कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता ने आईजी रेंज जोधपुर को 12 अप्रैल 2012 को पत्र भेजा था। इसमें कहा कि जयपुर डिस्कॉम के जांच अधिकारी रिटायर्ड आईएएस के.एन.गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा के खिलाफ जांच में गवाही के लिए जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल को बार- बार बुलाने पर भी नहीं आए।




एडीजी विजिलेंस ने आईजी जोधपुर को लिखा कि आपको पुन: निर्देश दिए जाते हैं कि वांछित जांच रिपोर्ट एवं दोषी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई 17 सीसीए के प्रस्ताव तैयार करके निर्धारित प्रपत्र में भरकर इस कार्यालय में भिजवाने का श्रम करावें। आईजी रेंज जोधपुर ने एडीजी विजिलेंस के पत्र के जवाब में तथ्यात्मक टिप्पणी के साथ सारी जांच रिपोर्ट हाल ही एडीजी विजिलेंस को भेज दी है।




अब इस मामले में 17 सीसीए की चार्जशीट देने के लिए डीजीपी एच.सी. मीणा ने अनुमति दे दी है। यह अपनी तरह का अनूठा मामला है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी को बचाने को लेकर किसी एएसपी को चार्जशीट थमाई जा रही है। डीबी स्टार के पास विजिलेंस की ओर से भेजे गए पत्र से लेकर जयपुर डिस्कॉम की जांच रिपोर्ट तक सारे दस्तावेज मौजूद हैं।




जांच समिति ने की थी कार्रवाई की सिफारिश




जयपुर डिस्कॉम की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी रिटायर्ड आईएएस के.एन. गुप्ता ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक को शिकायत की थी, जिसमें कहा था कि जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल 12 बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद विभागीय जांच में साक्ष्य में अनुपस्थित रहे। उनकी सुविधा अनुसार तारीख पेशी भी निश्चित की गई। इस सबके बावजूद एएसपी गणपत लाल ने गवाही में आना उचित नहीं समझा।




फलस्वरूप उनकी गवाही बंद करनी पड़ी। इससे आरोपित कर्मचारी को लाभ पहुंचा। इस प्रकार अभी जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल ने एक आपराधिक मामले में गवाही नहीं देकर अपने प्रशासनिक उत्तरदायित्व में लापरवाही बरती। जानबूझकर कर्मचारी को अनावश्यक लाभ पहुंचाया है। अत: गणपत लाल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रकरण जांच प्रतिवेदन के साथ भेजा जा रहा है।




इनको देनी थी गवाही




विद्युत निगम की सतर्कता शाखा अलवर विजिलेंस में पदस्थ रहने के दौरान तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक गणपत लाल (अब एएसपी) ने कनिष्ठ अभियंता गुलाब सिंह वर्मा के प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर को भेजी थी। इस वजह से जयपुर डिस्कॉम के विभागीय प्रतिनिधि आर.एल. पुरी ने विभागीय जांच के दौरान प्रमुख गवाह के रूप में गणपत लाल वर्मा के बयान करवाए जाना आवश्यक बताया।




आईएएस गुप्ता के जांच प्रतिवेदन के मुताबिक जयपुर डिस्कॉम कार्यालय से अभी जैसलमेर में पदस्थ एएसपी गणपत लाल वर्मा को इस प्रकरण में गवाही देने के लिए बुलाया। रिकॉर्ड के मुताबिक 23 सितंबर 2010 से लेकर 28 जुलाई 2011 तक गणपत लाल वर्मा को जयपुर डिस्कॉम की ओर से 12 नोटिस भेजे गए। इसके बावजूद गणपत लाल वर्मा तय पेशी तारीख पर गवाह देने के लिए नहीं पहुंचे।




नियमानुसार कार्रवाई करेंगे




'एएसपी गणपत लाल वर्मा को 17 सीसीए की चार्जशीट देने के मामले में विजिलेंस कार्यालय से जोधपुर आईजी को भेजे गए पत्र का जवाब और वहां से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यालय ने अब तक क्या कार्रवाई की है, वो देखने के बाद ही पूरी तरह बता सकता हूं। मामला मुझे अभी ज्यादा याद नहीं आ रहा है, लेकिन दोषी अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।'




-प्रदीप कुमार व्यास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (सतर्कता) राजस्थान जयपुर




डीजीपी के समक्ष पक्ष रखूंगा




'जयपुर डिस्कॉम ने मुझे जब भी गुलाब सिंह वर्मा के प्रकरण में गवाही के लिए बुलाया था, तब मैं लगातार कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी में लगा हुआ था। इस वजह से गवाही देने के लिए नहीं जा पाया था। इस बारे में डीजीपी कार्यालय ने एसपी जैसलमेर को पूछा था, तब तारीख के हिसाब से जवाब तैयार करके भेज दिए थे। जोधपुर आईजी ने भी मेरे फेवर में रिपोर्ट भेजी थी, ऐसे में अब 17 सीसीए का नोटिस देने का क्या औचित्य है। वैसे भी मेरी मंशा कभी भी बिजली विभाग के दोषी अफसर को बचाने की नहीं रही थी। नोटिस के बारे में पूछे जाने पर मैं अपना पक्ष डीजीपी के समक्ष रख दूंगा।'




-गणपत लाल, एएसपी जैसलमेर

संस्कारों की ज्योत जगाता हैं संघ : रोलसाहबसर

संस्कारों की ज्योत जगाता हैं संघ : रोलसाहबसर

बाड़मेर हम श्रेष्ठ बनने का अभ्यास कर रहे हैं और अभ्यास के बिना संसार में श्रेष्ठ बनने का दूसरा कोई मार्ग नहीं है। कठिन तप और आत्म नियंत्रण का अभ्यास ही हमें परम तत्व से साक्षात्कार करवाते है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्षत्रिय युवक संघ की उध्र्वगामी, साधना पद्धति हमें प्रेय से श्रेय की ओर अग्रसर करती है। यह बात राणीगांव में चल रहे संघ के उच्च प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सोमवार को प्रभात संदेश में संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर आठ प्राकृतिक तत्वों से बना है जिसमें अंतकरण मन, बुद्धि और अहंकार तथा जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश से स्थूल शरीर बना है। परम तत्व हमारे अंदर विद्यमान है लेकिन जड़ तत्वों से आच्छादित है। यही जड़ता हमें परम सुख की ओर जाने से रोकती है। संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि राणीगांव स्थित संस्कार शिविर में स्वयंसेवक गर्मी, लू के थपेड़ों और आंधियों के बीच अभावों में रहकर भी श्रेष्ठ बनने का अभ्यास कर रहे है। संघ प्रमुख के सान्निध्य में सुबह चार बजे संघ की दिनचर्या शंखनाद से शुरू होती है और रात दस बजे तक प्रत्येक कार्यक्रम टाइम टू टाइम संचालित हो रहा है।

गरबों और लोक नृत्य ने मचाई धूम

ज्योति विद्यापीठ उंडखा में क्षत्रिय युवक संघ की ओर से संचालित मातृ शक्ति संस्कार शिविर में सांस्कृतिक संध्या के दौरान गुजराती बालिकाओं और महिलाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। शिविर संचालक रतनसिंह नगली के निर्देशन में गुजरात की कल्पना के नेतृत्व में लड़कियों ने लय, ताल, स्वर के साथ गरबा खेलकर शिविर को संगीतमय बना दिया। वहीं राजस्थान की नील कंवर, कैलाश कंवर उंडखा, सुमन बचिया, महिमा तिलवाड़ा, सरोज कंवर झाझड़ ने हिचकी, धरती धोरां री, चिरमी सहित अन्य लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। गुजरात की बालिकाओं ने तलवारबाजी और थाली नृत्य की कलाबाजियों ने सबको अचंभित कर दिया। शिविर सह प्रभारी रामसिंह माडपुरा ने बताया कि समाज की महिला शक्ति को सुसंस्कारित साथ साथ आत्म निर्भरता स्व रक्षा का प्रशिक्षण दिया।

प्रताप जयंती 24 को

राजपूत समाज की ओर से महाराणा प्रताप की 473वीं जयंती चौबीस मई को शाम पांच बजे राणीगांव में संचालित क्षत्रिय युवक संघ के प्रशिक्षण शिविर में संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर के सानिध्य में मनाई जाएगी। संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि संघ प्रमुख के निर्देशानुसार संघ के ज्योति विद्यापीठ उंडखा में संचालित मातृ-शक्ति शिविर को एक दिन के लिए जयंती समारोह राणीगांव में सम्मिलित किया जाएगा। समारोह में बाड़मेर क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शरीक होंगे।

शेरगढ़ में ओले, बिजली गिरने से वृद्ध की मौत


शेरगढ़ में ओले, बिजली गिरने से वृद्ध की मौत

शेरगढ़  कस्बे में सोमवार शाम ओले गिरे। ओलावृष्टि से चारों तरफ ओलों की चादर बिछ गई। इसके साथ ही तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी। बारिश से नाले-परनाले बहने लगे। सड़कों पर भी पानी बहने लगा। कुछ देर हुई बारिश के बाद भी आसमान पर बादल छाए हुए थे और मौसम सुहाना हो गया। सोमवार को सुबह से ही गर्मी व उमस थी। दोपहर में गर्मी चरम पर थी। इस दौरान आसमान में बादल छाने लगे। शाम चार बजे तक घटाएं घिर आई। तेज गर्जना शुरू हो गई। देखते ही देखते ओले गिरने लगे। चारों तरफ सफेद चादर सी बिछ गई। बाद में तेज बौछारें गिरने लगी। दस-पंद्रह मिनट की बारिश में ही सड़कों पर पानी बहने लगा। कस्बे में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छा रहे हैं। तेज गर्मी के साथ हवा में नमी होने की वजह से बादलों की उपस्थिति रहने लगी है। सोमवार को बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और ठंडी हवा चल रही थी। निकटवर्ती हड़वंतनगर में सोमवार को करीब पांच बजे बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई और एक महिला झुलस गई। इस हादसे में छह बकरियां भी मर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बारिश हो रही थी तब देवीसिंह की ढाणी में नराराम (60) मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मौके पर झोंपे में बैठी दीप कंवर (55) पत्नी जब्बरसिंह झुलस गई। बिजली गिरने से पास ही के तीन झोंपों में आग लग गई। झोंपे में मौजूद देवीसिंह, उसकी पत्नी उषा कंवर व भानजी सूरज कंवर भागकर झोंपे से बाहर आ गए। इस हादसे में झोंपड़ी में बंधी छह बकरियां मर गई। ग्रामीणों ने निजी वाहन से नराराम व दीप कंवर को शेरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां नराराम को मृत घोषित कर दिया और दीप कंवर का इलाज चल रहा है।

बहाने नहीं, समस्याओं का समाधान चाहिए : त्यागी

बहाने नहीं, समस्याओं का समाधान चाहिए : त्यागी

कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर शुचि त्यागी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागों में परस्पर समन्वय रखते हुए लोक समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ एवं अशोक चौधरी, उपनिवेशन उपायुक्त रामावतार मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी जिला प्रशासन को अनुपालना रिपोर्ट निर्धारित समय पर भिजवाएं तथा इसमें हर समस्या के समाधान के लिए जल्द कार्रवाई करने जैसी बातें लिखकर टालमटोल भरा जवाब नहीं लिखें, बल्कि हर समस्या के समाधान के लिए निर्धारित तिथि बताएं और उस समय सीमा तक अनिवार्य रूप से समस्या का हल कर जिला प्रशासन को अवगत कराएं।

एक बार दिए निर्देश की हमेशा पालना हो

कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट भेजें उसमें ग्राम्य/ब्लॉक स्तर पर होने वाली गतिविधियों व उपलब्धियों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठकों में एक बार जो निर्देश दिए जाते हैं उस पर अमल होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधितों को बख्शा नहीं जाएगा।

क्रेन ने महिला को कुचला, पांच घायल




शहर के बीच हुआ हादसा, जिला अस्पताल के बाहर अनियंत्रित क्रेन ने कुचला महिला को, हादसे के बाद फुटपाथ पर चढ़ी क्रेन, चालक मौके से फरार

जालोर शहर के बीचों बीच व्यस्ततम क्षेत्र अस्पताल चौराहे पर सोमवार को एक अनियंत्रित क्रेन ने एक जीप से उतरी महिला को कुचल डाला। क्रेन की टक्कर से जीप में सवार पांच जने भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच चालक मौके से फरार हो गया। घटना जिला अस्पताल के ठीक सामने हुई। यहीं पर कलेक्टर समेत एसपी के बंगले भी हैं। ऐसे में यह क्षेत्र भारी वाहनों और तेज गति के लिए प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यह हादसा हो गया। एएसआई कुयाराम ने बताया कि क्रेन की चपेट में आने से कलापुरा निवासी कमला कंवर (40) पत्नी ईश्वरसिंह भाटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका कलापुरा से स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए जालोर आई थी और अस्पताल चौराहे पर उतरी थी। इस दौरान यह हादसा हुआ। जबकि कलापुरा निवासी चौथ सिंह पुत्र वरद सिंह भाटी, बाकरा गांव निवासी राजेंद्र कुमार जैन, प्रकाश जैन, जोगाराम और जीप ड्राइवर अर्जुनसिंह घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार यह क्रेन सूरजपोल से अस्पताल चौराहे की तरफ आ रही थी। इस दौरान अनियंत्रित क्रेन पहले अस्पताल के बाहर खड़ी सीएमएचओ की जीप को रगड़कर निकली। इसके बाद यह और ज्यादा अनियंत्रित हो गई और मोड़ में जीप से उतरी महिला को कुचल डाला। इसके बाद आगे खड़ी जीप को भी टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार लोग भी घायल हो गए। इसके बाद क्रेन अस्पताल के पास बने फुटपाथ पर चढ़ गई।
स्रजिससे फुटपाथ पर लगा यातायात सुरक्षा चिह्न बोर्ड भी धराशायी हो गया। घायलों को अस्पताल में लाया गया। इधर, घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान अस्पताल चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस मामले में कलापुरा निवासी चौथ सिंह पुत्र वरद सिंह ने क्रेन चालक के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है। इधर, पुलिस ने घटना के बाद जीप और क्रेन को जब्त कर लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

कोई रोकटोक नहीं : इस हादसे के बाद एक बार फिर यह साबित हो गया है कि शहर के चौराहे और सड़कें किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं हैं। शहर में दिन भर विभिन्न मार्गों पर भारी वाहन और इसी प्रकार की क्रेन तथा ट्रैक्टर ट्रालियां पूरी स्पीड के साथ दौड़ती हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पूरे दिन चार पांच यातायातकर्मी तैनात रहते हैं। फिर अस्पताल चौराहे जैसे व्यस्ततम मार्ग से इस प्रकार के वाहन गुजरते रहते हैं।

फिर भी यहीं उतारते हैं सवारियां : अस्पताल चौराहा शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र माना जाता है। यहां से लोग बसों में चढ़ते उतरते हैं। इसलिए दिनभर यहां काफी भीड़ रहती है। पास में हॉस्पिटल होने से दिनभर लोगों की भीड़ भी रहती है। भीनमाल की तरफ से आने वाले लोग अक्सर अस्पताल चौराहे पर उतरते हैं। इसलिए वाहनों का स्टॉपेज यहां रहता है, लेकिन यह क्षेत्र गोलाई में होने से भीनमाल की तरफ से आने वाले वाहन चालक को सामने की स्थिति की जानकारी नहीं लग पाती है। पहले भी अनेक बार यहां टैक्सियों और बसों का ठहराव नहीं करने की मांग हो चुकी है, लेकिन फिर भी टैक्सी चालक और जीप कार चालकों समेत रोडवेजकर्मी भी इसी जगह पर सवारियों को उतारते हैं।

एमबीबीएस छात्रा की अंतरंग वीडियो क्लिप इंटरनेट पर, मचा हड़कंप



रोहतक.पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा की अंतरंग वीडियो क्लिप इंटरनेट पर अपलोड होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो क्लिप को डाउन लोड उसके ही मित्र ने की है। मामला संज्ञान में आते ही संस्थान के अधिकारियों ने छात्रा के रूम की जांच पड़ताल कर उसे सील कर दिया है।
 


सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की छात्रा का मित्र एनआरआई है और वह विदेश में रह रहा है। विदेश से कंम्यूटर पर वैब कैम का इस्तेमाल करते हुए फोटो और वीडियो शेयर कर लिए। इसका फायदा उठाते हुए उसके एनआरआई मित्र ने उसकी क्लिप एक साइट पर अपलोड कर दी।



हैरत की बात है कि इसकी भनक छात्रा को कतई नहीं मिली। इसका पता तब चला, जब संस्थान के ही किसी छात्र ने उसकी तस्वीरें देखी। मामले की खबर अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत इस क्लिप को संबंधित साइट से हटवा दिया है।



अथॉरिटी ने रूम किया सील



मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम सोमवार को छात्रा के रूम में गई और वहां पर उसका रूम सील किया। उसके तमाम सामान और कंघ्यूटर को भी कब्जे में ले लिया है। अब उसकी जांच होगी और इसके बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी।



मामले की जांच शुरू



इस बारे में विवि की रजिस्ट्रार डॉ. सरला हुड्डा ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। संबंधित साइट से वीडियो क्लिप को हटवा दिया गया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। आलाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।

महाराष्‍ट्र का डॉक्‍टर डेथ: गर्भ गिरा कर कुत्‍तों को खिला देता था भ्रूण

 

मुंबई.कन्‍या भ्रूण हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार बीड के डॉक्‍टर से जुड़ा एक खौफनाक सच सामने आया है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जांच रिपोर्ट के मुताबिक गर्भ गिराने के बाद सुबूत मिटाने के लिए डॉक्‍टर भ्रूण को अपने पालतू कुत्‍तों को खिला देते थे। इस काम में पत्‍नी भी डॉक्‍टर का साथ देती थीं।
डॉक्‍टर सुदम मुंडे (तस्‍वीर में) के खिलाफ शुरुआती जांच में ठोस सुबूत मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने के आदेश दिए हैं। यह पहली बार है जब एक डॉक्‍टर पर प्री-कन्‍सेप्‍शन एंड प्री-नेटाल डायग्‍नॉस्टिक टेक्‍नीक्‍स एक्‍ट (पीसीपीएनडीटी) के तहत मामला दर्ज हुआ है और इसकी जांच पुलिस के बजाय क्राइम ब्रांच को सौंपी जा रही है।

बच्‍चे के लिंग का पता लगाने तथा गर्भपात के काम में लगे इस डाक्‍टर दंपती ने चार कुत्‍ते पाल रखे थे। ये लोग मृत कन्‍या भ्रूण को कुत्‍तों को खिला देते थे ताकि कोई सुबूत नहीं मिल सके।

जिले की पर्ली तहसील में क्‍लीनिक चलाने वाले डॉ. मुंडे दंपती के काले कारनामों का चिठ्ठा तब खुला जब इनके यहां 18 मई को 28 साल की महिला विजयमाला पाटेकर भर्ती हुईं। उन्‍हें छह महीने का गर्भ था और गर्भ गिराने के चक्‍कर में उनकी मौत हो गई। पाटेकर की चार लड़कियां थीं। वह एक और लड़की नहीं चाहती थीं।

अब क्राइम ब्रांच इस बात का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि ये लोग क्‍लीनिक का लाइसेंस रद्द होने के बाद भी काम कैसे कर रहे थे। कुछ समय पहले कन्‍या भ्रूण हत्‍या के सिलसिले में ही क्‍लीनिक का लाइसेंस रद्द हुआ था।





ये लोग दो साल पहले एनजीओ लेख लड़की अभियान के स्टिंग आपरेशन में पकड़े गये थे। इसके बाद उनके क्‍लीनिक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया और सोनोग्राफी मशीन सील कर दी गई। इसके बावजूद एक साल से कम समय में डाक्‍टर मुंडे ने दोबारा यही काम करना शुरू कर दिया। यह डाक्‍टर दोबारा चर्चा में तब आया जब उनके फार्म में जून 2011 में एक भ्रूण पाया गया।



बीड के एसपी मांडलिक दत्‍तात्रेय के अनुसार इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए तथा 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया इस दंपति के खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं जिसकी जांच की जा रही है।

महाराष्‍ट्र में बीड जिले में लिंगानुपात सबसे कम है। यहां एक हजार लड़कों पर कुल लड़कियों की संख्‍या 801 है। 6 मई को फिल्‍म अभिनेता आमिर खान ने टीवी शो 'सत्‍यमेव जयते' के जरिए इस समस्‍या को उठाया भी था।

सोमवार, 21 मई 2012

पार्षद ने कलक्टर को सुनाया अपने वार्ड की समस्या का दुःखड़ा ।

पार्षद ने कलक्टर को सुनाया अपने वार्ड की समस्या का दुःखड़ा

बाड़मेर नगर परिषद् े कांग्रेस े बोर्ड की नाकामी ओर अपने वार्ड क्षेत्र में भेदभाव से परेशान सता पक्ष े पार्षद ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर अपने वार्ड की समस्याओं का दुःखड़ा सुनाया।
बाड़मेर शहर े हरदम स्थल वाडर संख्या 21 की कांग्रेस महिला पार्षद श्रीमती उर्मिला जैन ने आज जिला कलेक्टर डाँ. वीणा प्रधान से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओं से अवगत करा चेतावनी दी है कि दो सप्ताह में समस्याओं का समाधान नही हुआ तो वो धरने पर बैठेगी।
श्रीमती उर्मिला जैन ने जिला कलक्टर को लिखित में अवगत कराया कि मैं शिक्षित पार्षद हॅू मेरे वार्ड की जनता की मांग े अनुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने े लिए बार-बार पालिका बोर्ड की बैठकों मे निवेदन किया। साथ ही आयुक्त तथा नगरपालिका अध्यक्षा को लिखित में बताया मगर बोर्ड का तीन साल े कार्यकाल में जनहित में कोई कार्य नही हुआ। उन्होने बताया कि वार्ड में नियमित सफाई, पेयजल की सुचारू व्यवस्था, सड़क मरम्मत, बिजली तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने की समस्याए रोजमरार की बात हो गई। उन्होने कहा कि जनहित े मुद्दों को बोर्ड द्वारा लगातार अनदेखी को बर्दास्त नही की जाएगी। सतापक्ष में होने े बावजूद जनता े कार्य नही होना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होने मुख्यमंत्री को भी जिला कलक्टर े माध्यम से ज्ञापन भेज समस्याओं े समाधान की मांग की है साथ ही दो सप्ताह में समस्याओं का निराकरण नही करने की स्थिति में अपने ही बोर्ड े खिलाफ धरना दिया जाएगा।