मंगलवार, 22 मई 2012

गर्मी से लोग बेहाल,बुजुर्ग की मौत

गर्मी से लोग बेहाल,बुजुर्ग की मौत

जयपुर। मई महीना खत्म होते-होते गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। बीते चार दिन में दिन और रात के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती,ऎसे में लोगों का बुरा हाल है। प्रदेश में गर्मी से सोमवार को पहली मौत हुई। जयपुर के सांगानेर सदर क्षेत्र के रीको एरिया में सोमवार को 55 वर्षीय एक बुजुर्ग गश खाकर गिर पड़ा। राहगीर उसे छाया वाले स्थान पर ले गए और पानी के छीटें मारकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह होश में नहीं आया।

इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई। मरने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि लू लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगा। दो दिन बाद गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। अफगानिस्तान में एक विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसे राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने में एक दो दिन का समय लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें