मंगलवार, 22 मई 2012

ब्रिटेन की छात्रा मोली ने करा एवरेस्ट फतह

ब्रिटेन की छात्रा मोली ने करा एवरेस्ट फतह

लंदन। ब्रिटेन की 21 वर्ष की एक छात्रा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फतह हासिल की। इसके साथ ही एवरेस्ट पर चढ़ने वाली वह ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की महिला बन गई।

ब्रिस्टल की मोली ह्यूज और उसकी टीम को 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ने में सफलता पाई। उन्होंने इस क्षण को तस्वीर में कैद कर अपने ब्लॉग पर भी डाला। चोटी पर चढ़ने से पहले मोली ने कहा था कि वह आत्मविश्वास से भरी हुई है, हालांकि थोड़ा डरी भी हुई है। उनकी मां जेन स्प्रेकले ने कहा कि हमें मोली पर गौरव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें