अवैध खनन एवं निर्गमन सख्ती से बंद कराएँ शुचि
जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्दश थार
जैसलमेर, 22 मई/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में अवैध खनन एवं निर्माण कार्य को सख्ती के साथ बंद कराऍं। उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्य में किसी भी अधिकारीकर्मचारी द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन रोकथाम के लिए संचालित अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, अशोक कुमार चौधरी, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा उपस्थित थे।
जिला कलक्टर त्यागी ने जिले में हो रहे अवैध खनन एवं निगर्मन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक खनिज अभियंता रामरख मेघवाल को निर्देश दिए कि अवैध खनन रोकथाम के लिए कठौर कदम उठाऍं। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी अवैध खनन का मामला सामने आया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर ने जिले में 23 अप्रेल से अब तक चलाए गए अवैध खनन रोकथाम अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आंकड़ों के बजाय फिल्ड में खनन रोकथाम की प्रभावी ंग से कार्यवाही हो एवं अपराधी को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायें।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं निर्गमन रोकथाम के लिये पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को प्रशासन से और किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा हैं उसके बारे में भी बतादें ताकि आवश्यक सहयोग दिया जा सकें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी जरुरत के अनुसार उन्हें पुलिस जाब्ता भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अब खनिज विभाग के अधिकारियों को कठौर कदम उठा कर अवैध खनन को पूर्ण रुप से बंद करवाना हैं।
सहायक खनिज अभियंता रामरख मेघवाल ने बैठक में अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 5 अवैध खनन के मामले दर्ज किए जाकर उनसे 84 हजार 300 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई एवं 2 मामलों में एफ.आई.आर दर्ज भी कराई गई हैं। अवैध निगर्मन के 15 मामले पकड़े गए जिनसे 5 लाख 2 हजार 105 रुपए की राशि वसूल की गई है।
-000--
सांसद मद में डॉ. प्रभा ठाकुर की अनुशंषा पर तीन भवनों के लिए 8.50 लाख रुपए मंजूर
भैलाणी, देवड़ा एवं सांगड़ में बनेंगे ये भवन
जैसलमेर, 22 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने राज्यसभा सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर की अनुशंषा पर सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत जैसलमेर जिले के तीन गाँवों में एकएक भवन बनाने कुल 8 लाख 50 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम पंचायत समिति अन्तर्गत सांगड़ ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम भैलाणी में गुलाराम पुत्रा भोजाराम की ाणी में जनचेतना केन्द्र भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम किश्त के रूप में ड़े लाख रुपए की राशि भवन निर्माण कराने वाली कार्यकारी एजेंसी श्री आई.जी. विकास एवं सेवा संस्थान भैलाणी को स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सम पंचायत समिति अन्तर्गत ही ग्राम पंचायत देवड़ा में रतनसिंह पुत्रा खंगारसिंह के वास वार्ड संख्या 3 में सार्वजनिक सभा भवन बनाने पांच लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी प्रकार राजस्व गांव सांगड़ में मुरारदान/आईदान के वास वार्ड संख्या 3 में सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार निर्माण के लिए 50 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। ये दोनों काम संबंधित ग्राम पंचायतें करवाएंगी। इसके लिए आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में क्रमशः ग्र्राम पंचायत देवड़ा एवं सांगड़ को मंजूर की गई है। ये तीनों ही काम तीन माह में पूरे होंगे।
--000---
नए औद्योगिक क्षेत्राों में बुनियादी सुविधाएं पहले विकसित करें
औद्योगिक सलाहकार समिति में उपखण्ड अधिकारी ने दिए निर्देश
जैसलमेर, 22 मई/ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेशचन्द जैन्थ ने सहायक प्रबंधक रीको को निर्देश दिये कि वे रीको में नए औद्योगिक क्षेत्रा विकसित करने से पूर्व वहां आधारभूत सुविधाएँ जैसे सड़क ,पानी,बिजली इत्यादि की व्यवस्थाऍं करें ताकि वहां उद्यमी आसानी से उद्योग लगा सकें। उन्होंने नए उद्योग क्षेत्रा के लिए उद्यमियों से विचारविमर्श कर उचित भूमि के चयन की कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया।
उपखण्ड अधिकारी जैन्थ ने मंगलवार को जिला स्तरीय ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रामरतन बरवाड़, समिति सदस्य गोपीकिशन मेहरा, अर्जन सिंह परिहार, पवन सुदा, अहमद चाचा, रामनारायण मेहरा, के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
पेयजल के कार्य को प्राथमिकता से कराऍं
सदस्यों ने बैठक में शिल्पग्राम एवं ओद्योगिक क्षेत्रा में पानी की आपूर्ति के लिए स्वीकृत कार्य को तीव्र गति से कराने की आवश्यकता जताईं। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने रीको अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पेयजल के कार्य को प्राथमिकता से कराऍं।
नए औद्योगिक क्षेत्रा के साथ जी.एस.एस स्वीकृत कराऍं
बैठक में समिति सदस्य अर्जुनसिंह परिहार एवं गोपीकिशन मेहरा ने नए औद्योगिक क्षेत्रा किशनघाट में जी.एस.एस के लिए भूमि आवंटन करने के साथ ही जी.एस.एस.निर्माण की स्वीकृति कराने पर विशेष जोर दिया ताकि उद्योग लगाने वालों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति मिल सकें।
डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि को चिहि्नत करें
उपखण्ड अधिकारी ने रीको अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेन्ड स्टोन कटिंग से निकालने वाले अपशिष्ट पदार्थ डालने के लिए उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधियों को साथ ले जाकर भूमि का चिहि्नकरण कराएं ताकि उनके आवंटन की कार्यवाही की जा सकें।
ये थे उपस्थित
बैठक में महाप्रबन्धक ने बरवाड़ ने एजेन्डेवार बिन्दुओं को विस्तार से रखा। बैठक में उद्योग विभाग के विनोद सिंह, जिला खादी अधिकारी प्रेमचंद राठौड़, सहायक क्षेत्राीय प्रबंधक रीको ए.के.सोनी, क्षेत्राीय वन अधिकारी नखताराम के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी कराई।
-000--
राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार की बजाय अब 31 मई को
जैसलमेर, 22 मई/राजस्व अधिकारियों की 23 मई बुधवार को दिन में 11 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 31 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में होगी।
--000---
बाजार दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक स्थगित
जैसलमेर, 22 मई/ जिले में विभिन्न क्षेत्राों में जमीन एवं सम्पदाओं की बाजार दरों के पुनः निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार, 23 मई को निर्धारित की गयी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने यह जानकारी दी एवं बताया कि आगामी बैठक के सम्बन्ध में अलग से सूचना जारी कर दी जाएगी।
-000--
संपूर्ण स्वच्छता अभियान प्रगति की समीक्षा बैठक स्थगित
जैसलमेर, 22 मई/ संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले में चलायी जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन की बैठक बुधवार, 23 मई को होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने यह जानकारी दी।
-000--
सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के लिए ऋण आवेदनपत्रा 30 जून तक आमंत्रित
जैसलमेर, 22 मई/ राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास सहकारी निगम योजनान्तर्गत जिले के सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण आवेदन के लिए आवेदनपत्रा 30 जून , 2012 तक आमंत्रित किए गए हैं।
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम डी.आर.सांखला ने यह जानकारी दी कि महिला समृद्धि योजना में 2, लघु ऋण वित्त योजना में 2, लघु व्यवसाय ग्रामीण परियोजना में 3, लघु व्यवसाय शहरी में 2, महिला अधिकारिता योजना में 4 एवं ऑटोमोबाईल परियोजना में एक के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, परियोजनाओं में 4 से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं मार्जिन मनी/अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी वर्ग के ईच्छुक व्यक्ति जो कि जिले के मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयुवर्ग का हो वे ऋण आवेदनपत्रा प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रा में 39 हजार 500 रुपए एवं शहरी क्षेत्रा में 54 हजार रुपए 500 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाणपत्र तहसीलदार का मान्य होगा। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित अथवा 20 हजार रुपए आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ऋण आवेदनपत्रा कार्यालय परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर से 10 रुपए शुल्क जमा करवा कर कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदनपत्रा जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून, 2012 है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें