शेरगढ़ में ओले, बिजली गिरने से वृद्ध की मौत
शेरगढ़ कस्बे में सोमवार शाम ओले गिरे। ओलावृष्टि से चारों तरफ ओलों की चादर बिछ गई। इसके साथ ही तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी। बारिश से नाले-परनाले बहने लगे। सड़कों पर भी पानी बहने लगा। कुछ देर हुई बारिश के बाद भी आसमान पर बादल छाए हुए थे और मौसम सुहाना हो गया। सोमवार को सुबह से ही गर्मी व उमस थी। दोपहर में गर्मी चरम पर थी। इस दौरान आसमान में बादल छाने लगे। शाम चार बजे तक घटाएं घिर आई। तेज गर्जना शुरू हो गई। देखते ही देखते ओले गिरने लगे। चारों तरफ सफेद चादर सी बिछ गई। बाद में तेज बौछारें गिरने लगी। दस-पंद्रह मिनट की बारिश में ही सड़कों पर पानी बहने लगा। कस्बे में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छा रहे हैं। तेज गर्मी के साथ हवा में नमी होने की वजह से बादलों की उपस्थिति रहने लगी है। सोमवार को बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और ठंडी हवा चल रही थी। निकटवर्ती हड़वंतनगर में सोमवार को करीब पांच बजे बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई और एक महिला झुलस गई। इस हादसे में छह बकरियां भी मर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बारिश हो रही थी तब देवीसिंह की ढाणी में नराराम (60) मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस मौके पर झोंपे में बैठी दीप कंवर (55) पत्नी जब्बरसिंह झुलस गई। बिजली गिरने से पास ही के तीन झोंपों में आग लग गई। झोंपे में मौजूद देवीसिंह, उसकी पत्नी उषा कंवर व भानजी सूरज कंवर भागकर झोंपे से बाहर आ गए। इस हादसे में झोंपड़ी में बंधी छह बकरियां मर गई। ग्रामीणों ने निजी वाहन से नराराम व दीप कंवर को शेरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां नराराम को मृत घोषित कर दिया और दीप कंवर का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें