थार की धार बाड़मेर अपराध समाचार
जुआ खेलने वालो के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली में 3 गिरफ्तार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर पुलिस थाना कोतवाली के हल्खा क्षेत्र वेणासर नाड़ी में ताश की पत्ती पर जुआ खेल कर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए मुलजिम स्वरूपचंद पुत्र लुणाराम जाति दर्जी निवासी बाड़मेर वगेरा 3 को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से पेन, पर्चिया, ताश व 240/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
24 घण्टे में दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने स्थाई वारंटीयों की धरपक्कड़ कार्यवाही के दौरान श्रीमान एसीजेएम कोर्ट बाड़मेर के कोर्ट केस नम्बर 505/03 में स्थाई वारंटी जीयाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी गालाबेरी शिवकर व मूलाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी गालाबेरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1.प्रार्थी श्री भारूराम पुत्र ईशराराम जाट निवासी सेवनियाला ने मुलजिम चन्द्रप्रकाश पुत्र चम्पालाल माली निवासी उतरलाई वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर गाड़ी के कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
2.प्रार्थी श्री फकीराखां पुत्र बसराखां मिरासी निवासी ईन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम इण्डिका कार नम्बर आरजे 04 टीए 1252 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर जसदेर नाड़ी के पास मानव रहित रेल्वे क्रोसिंग पर ट्रेन से टकरा देने से कार में सवार तीन लोग घायल हो गये जिनको राजकीय अस्पताल बाड़मेर में ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया। दौराने ईलाज वकीलखां पुत्र उकाखां मिरासी उम्र 19 साल निवासी ईन्द्रा कॉलोनी की मृत्यु हो गई व प्रेमिंसह तथा सवाईसिंह जातियान राणा राजपूत नि. ईन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर घायल हो गया जिनका ईलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें