रोहतक.पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा की अंतरंग वीडियो क्लिप इंटरनेट पर अपलोड होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो क्लिप को डाउन लोड उसके ही मित्र ने की है। मामला संज्ञान में आते ही संस्थान के अधिकारियों ने छात्रा के रूम की जांच पड़ताल कर उसे सील कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की छात्रा का मित्र एनआरआई है और वह विदेश में रह रहा है। विदेश से कंम्यूटर पर वैब कैम का इस्तेमाल करते हुए फोटो और वीडियो शेयर कर लिए। इसका फायदा उठाते हुए उसके एनआरआई मित्र ने उसकी क्लिप एक साइट पर अपलोड कर दी।
हैरत की बात है कि इसकी भनक छात्रा को कतई नहीं मिली। इसका पता तब चला, जब संस्थान के ही किसी छात्र ने उसकी तस्वीरें देखी। मामले की खबर अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत इस क्लिप को संबंधित साइट से हटवा दिया है।
अथॉरिटी ने रूम किया सील
मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम सोमवार को छात्रा के रूम में गई और वहां पर उसका रूम सील किया। उसके तमाम सामान और कंघ्यूटर को भी कब्जे में ले लिया है। अब उसकी जांच होगी और इसके बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी।
मामले की जांच शुरू
इस बारे में विवि की रजिस्ट्रार डॉ. सरला हुड्डा ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। संबंधित साइट से वीडियो क्लिप को हटवा दिया गया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। आलाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें