मंगलवार, 22 मई 2012

जैसलमेर थार की धार अपराध समाचार मंगलवार


जैसलमेर  थार की धार अपराध समाचार  मंगलवार




पुलिस थाना जैसलमेर में अवैध शराब रखने एवं विक्रय करते 01 गिरफतार 


जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में पीराराम उनि मय जाब्ता द्वारा शहर जैसलमेर में लुकमान पुत्र पठाणखॉ मुसलमान उम्र 26 साल नि0 हड्डा हाल धनुवा के कब्जा से अवैध रूप से शराब अपने कब्जा में रखने एवं बेचने के जूर्म में अवैध शराब जब्त कर लुकमान को गिरफतार किया गया। 


नोख में लम्बे समय से फरार तार चोर पुलिस की गिरफ्त में 


जैसलमेर करणसिंह पुत्र मूलिंसह जाति राजपुरोहित निवासी बोडाना हाल विधुत हेल्पर विधुत वितरण निगम, बाप ने जरिये मोबाईल पुलिस थाना नोख में सुचना दी की कुछ व्यक्तियों ने बताया कि तावरिया माईनर सरहद बोडाना में दिनांक 23.09.2011 की रात्रि में चोरो द्वारा 11 कैबी विधुत लाईन को काटकर चोरी की नियम से बोलेरो गाडी में भरने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी आवाज सुनकर चोरो को पडने के लिए लोग भागे तो चोर गाडी छोडकर भाग गये। जिस पर हुकमसिंह उनि थानाधिकारी मय जाब्ता घटनास्थल पर जाकर बोलेरो गाडी आरजे 07 यूए 0093 को बरामद कर पुलिस थाना नोख में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश की गई ओर थाना हल्खा में पुछताछ की गई तो पुलिस द्वारा संदेहास्पद अयूब पुत्र नूरमोहम्मद नि0 हिन्दालकोर पुथा बाप जोधपुर को गिरफतार कर पुलिस थाना नोख लाया जाकर पुछताछ की तो उक्त आरोपी ने अपने साथ तीन ओर व्यक्ति होना स्वीकार किया। जिस पुलिस द्वारा उक्त चोरी में शरीक रमलेखॉ पुत्र लियाकत अली एवं तपूखॉ पुत्र नूरसिंह को पूर्व में अलगअलग जगह पर गिरफतार किया तथा बाद में उक्त चोरी में शरीक एक ओर फरार चोर साउखॉ पुत्र समरूदीन मुसलमान नि0 हिन्दालगोल पुथा बाप जिला जैसलमेर को जरिये मुखबिर इतला पर कल दिनांक 21.05.2012 को हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख मय हैड कानि0 चनणाराम, कानि0 हिम्मताराम, अनोपाराम चालक सहीपाल द्वारा भीमसिंह का गॉव पुथा बाप के पास से गिरफतार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। 




पुलिस थाना जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में पांच  गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में सरहद अमरसागर में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चन्द्रनाथ पुत्र कालुनाथ, खमीशनाथ पुत्र लूबनाथ, नखतनाथ पुत्र लूबनाथ, ठाकरनाथ पुत्र शम्भूनाथ एवं मालीनाथ पुत्र शम्भूनाथ सर्वे निवासी केशू कॉलोनी अमरसागर को दूर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें