कभी चार तो कभी पांच दिन में वितरण होता पानी
विभिन्न मोहल्ले की औरतों ने सुनाई पीड़ा
जैसलमेरशहर के कुछ मोहल्लों की औरतें एकत्र होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर शुचि त्यागी से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि जलदाय विभाग व डिस्कॉम वाले एक-दूसरे को दोष दे रहे हैं और इनके बीच में शहरवासी पिस रहे हैं। शहर में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।
मंगलवार दोपहर तालिया पाड़ा, पतानी पाड़ा, भाटिया पाड़ा व सदर बाजार में रहने वाली मोहिनी देवी, सुशीला देवी, शांति देवी व अरुणा भाटिया सहित कई महिलाएं कलेक्टर से मिलने पहुंची। मोहिनी देवी ने बताया कि पानी की सप्लाई नहीं हुई तो तो कहां जाएंगे। महीने में एक-दो बार ही पानी की सप्लाई निर्धारित अंतराल में होती है और शेष समय में कभी चार दिन तो कभी पांच दिन से सप्लाई होती है। अरुणा भाटिया ने बताया कि एक तो चार दिन से नल खोले जाते हैं और उसमें भी प्रेशर बिल्कुल नहीं होता। केवल एक घंटे कम प्रेशर में होने वाली जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है। महिलाओं ने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वे कई बार फोन नहीं उठाते और यदि फोन उठाते हैं तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।
विभिन्न मोहल्ले की औरतों ने सुनाई पीड़ा
जैसलमेरशहर के कुछ मोहल्लों की औरतें एकत्र होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर शुचि त्यागी से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि जलदाय विभाग व डिस्कॉम वाले एक-दूसरे को दोष दे रहे हैं और इनके बीच में शहरवासी पिस रहे हैं। शहर में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।
मंगलवार दोपहर तालिया पाड़ा, पतानी पाड़ा, भाटिया पाड़ा व सदर बाजार में रहने वाली मोहिनी देवी, सुशीला देवी, शांति देवी व अरुणा भाटिया सहित कई महिलाएं कलेक्टर से मिलने पहुंची। मोहिनी देवी ने बताया कि पानी की सप्लाई नहीं हुई तो तो कहां जाएंगे। महीने में एक-दो बार ही पानी की सप्लाई निर्धारित अंतराल में होती है और शेष समय में कभी चार दिन तो कभी पांच दिन से सप्लाई होती है। अरुणा भाटिया ने बताया कि एक तो चार दिन से नल खोले जाते हैं और उसमें भी प्रेशर बिल्कुल नहीं होता। केवल एक घंटे कम प्रेशर में होने वाली जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है। महिलाओं ने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वे कई बार फोन नहीं उठाते और यदि फोन उठाते हैं तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें