मंगलवार, 22 मई 2012

'4 बीवियों वाले योगी' ने बनाए 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो

 

धर्मशाला।धर्मशाला से गिरफ्तार बीएसएनएल के सीनियर एसडीई आरके शर्मा उर्फ प्रशांत योगी अब तक 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो बना चुका है। योगी ने जयश्री से शादी रचाने से पहले तीन शादियां की थीं। इनसे वह तलाक ले चुका था। उसने पत्नी पर कई मुकद्दमे चला रखे हैं जो धर्मशाला न्यायालय में विचाराधीन हैं। इनमें एक चोरी का मामला और दूसरा 10 वर्षीय बच्चे को कस्टडी में लेने का है।
बेंगलुरु से आई मेडिटेशन सेंटर में ठहरी पर्यटक महिला की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को योगी को गिरफ्तार किया था। मेडिटेशन सेंटर से पुलिस ने एयर पिस्टल, टूटा हुआ सीपीयू और 22 सीडी बरामद की हैं। सोमवार को धर्मशाला न्यायालय ने योगी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं सर्विस रूल एक्ट के तहत बीएसएनएल ने 24 घंटे से अधिक पुलिस कस्टडी में रहने के चलते आरोपी को सस्पेंड कर दिया।
सुधेड़ में सेंटर
सुधेड़ में आरके शर्मा के निजी आवास में संचालित किए जा रहे यथार्थ मेडिटेशन इंटरनेशल सेंटर में वह बाहरी राज्यों की महिलाओं को आकर्षित कर बुलाता था। इसके लिए उसने कई वेबसाइट और ब्लॉग बनाए हैं। मेडिटेशन के नाम पर अन्य राज्यों की महिलाएं प्रशांत योगी के पास मेडिटेशन और योग सीखने आती थी। प्रशांत योगी बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर उनके अश्लील वीडियो बना रहा था। यही नहीं आरके शर्मा की स्थानीय महिलाओं और युवतियों पर भी नजर थी। इसके चलते आरके शर्मा उन्हें भी अपने मेडिटेशन सेंटर के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बाथरूम में नहाने को प्रेरित करता था।
ओशो का अनुयायी बताया
धर्मशाला बीएसएनएल जीएम कार्यालय के तहत डब्ल्यूएलएल विंग में कर्नाटक से स्थानांतरण के बाद आरके शर्मा ने यहां यथार्थ मेडिटेशन इंटरनेशनल सेंटर शुरू किया था। योगी धर्मशाला में एक बड़ा फैशन शो करने की तैयारियों में था। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। 2009 से योगी ने खुद को ओशो का अनुयायी बताकर मेडिटेशन सिखाने का धंधा शुरू किया।
छिपाया था कैमरा
योगी ने बाथरूम में स्विच के पीछे गुप्त कैमरा छिपा रखा था। इसका कनेक्शन उसके बेडरूम में रखे कंप्यूटर से जुड़ा था। योगी की बड़ौदा में रह रही पत्नी जयश्री ने भी आरोप लगाया कि इन्हीं गलत आदतों के कारण वह जनवरी, 2010 में बच्चे को लेकर मायके लौट गई थी।
मायाजाल फैलाने के लिए लिखता था लेख
योगी ने मायाजाल फैलाने के लिए कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में मेडिटेशन पर कई लेख भी लिखे। इससे प्रेरित होकर कई संभ्रांत परिवारों की महिलाएं उनकी शिष्य बन गईं। यही नहीं योगी ने विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नड्डी व धर्मकोट में भी मेडिटेशन केंद्र स्थापित किए हैं। जहां पर वह विदेशी पर्यटक महिलाओं को मेडिटेशन की विधियां सिखाता था।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
बेंगलुरु से धर्मशाला आईपीएल मैच देखने आए अरुण भट्ट अपने परिवार सहित प्रशांत योगी के आश्रम में ठहरे थे। परिवार की महिला सदस्य ने गुप्त कैमरे की शिकायत की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें