मंगलवार, 22 मई 2012

अमर सिंह का दिल तोड़, भाजपा के पाले में जयाप्रदा!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब स्टार प्रचारकों को अपने साथ जोड़ने में जुटी हुई है। जहां कांग्रेस, रेखा को अपने साथ जोड़ने में जुटी है, वहीं, भाजपा जयाप्रदा पर डोरे डाल रही है। हांलाकि, पार्टी और जयाप्रदा दोनों की तरफ से इसकी आधिकारिक या औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बस उचित समय का इंतजार है। 
समाजवादी पार्टी ने मुंह फेरा तो अमर सिंह से सभी किनारा करने लगे। लेकिन अब जयाप्रदा भी लोकमंच के मुखिया अमर सिंह से राजनीतिक दोस्ती तोड़ने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी, जयाप्रदा को भाजपा से जोड़ने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से इस मामले में बात की गई, तो उन्होंने पहले इससे इनकार किया लेकिन बाद में कहा कि पार्टी में ऐसी बातें चलती रहती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 2014 लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा को एक स्टार प्रचारक के साथ ही साथ जीताऊ प्रत्याशी की दरकार है, वहीं, राजनीतिक नैया को मजबूत सहारे के साथ पार कराने के लिए जयाप्रदा को मजबूत पार्टी की जरूरत है। दोनों के करीब आने की मुख्य वजह यही बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें