मंगलवार, 22 मई 2012

लोकसभा में बाल यौन अपराध बिल पास,आगरा में 6 माह की बच्ची की रेप के दौरान मौत

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 माह की बच्ची की रेप के दौरान मौत हो गई। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी और संसद में बच्चों को यौन अपराधों से बचाने संबंधी बिल पास हो गया। यह बिल राज्यसभा में पहले ही पास हो चुका है।
बिल पर चर्चा के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'दिल्ली हाईकोर्ट ने आईपीसी के तहत अरपाध करार दिए गए समलैंगिक संबंधों को वैध करार दे दिया। इस देश के सभी पंथ के लोगों ने अप्राकृतिक यौन संबंधों को बिलकुल नापसंद किया और सभी ने सरकार को इस बारे में बताने का काम किया लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई। सरकार अभी बच्चों को यौन अपराधों से बचाने के लिए बिल लेकर आ रही है, हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन सरकार बिल लाने से पहले इसे ठीक से ठोक बजा लें। '
 
बिल पर चर्चा के दौरान उठे सवालों का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा, 'आज एक बहुत ऐतिहासिक बिल सदन में आया हैं। मुझे खुशी है कि इस बिल पर सदन में मौजूद सदस्यों ने अपनी बात रखी। चाइल्ड प्रोटेक्शन बिल में 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को लिया है।

बच्चे का बयान तीस दिन के अंदर-अंदर लेना होगा और एक साल के भीतर केस खत्म करना होगा और केस बच्चे की मर्जी से फाइल होगा। बच्चा जहां चाहेगा वहां केस का ट्रायल होगा। अगर पुलिस अधिकारी केस रजिस्टर्ड नहीं करता है तो बिल की प्रस्तावित धारा 21 के तहत कार्रवाई की जाएगी। देश में 548 चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बन चुकी हैं और 649 और बनेंगी। हमने बिल में ये रखा है कि मामलों की जांच महिला अधिकारी करेंगी।
हमने नए बिल में पहले से बहुत कठोर प्रावधना रखें है ताकि बच्चों को छूने से पहले हर कोई यह सोचे की मेरी मंशा क्या है। इस बिल के कानून बनने पर बच्चों के साथ यौन अपराध करने वालों की रूह कापेंगी। अगर कोई बच्चे को गोद में भी लेता है और उसकी नीयत खराब है तो उसे डर लगेगा।'
संसद में बिल पर चर्चा, आगरा में 6 माह की बच्ची से रेप
आगरा के अच्छनेरा थानाक्षेत्र के कुखथला गांव के रहने वाले रूप सिंह की 6 माह की बेटी के साथ उसके पड़ोसी के पहचान वाले एक युवक ने बलात्कार किया। बलात्कार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रूप सिंह का पड़ोसी विपिन टेंपो चलाता है। उसके यहां लौहरे नाम का 26 वर्षीय युवक आता जाता था। मंगलवार सुबह भी वो यहां आया था। वो रूप सिंह के घर गया और चारपाई पर खेल रही बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने ले गया। लौहरे ने बच्ची के साथ दुराचार किया जिस दौरान ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। आगरा के पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'बच्ची की दुराचार के बाद हत्या करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें