भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला पुलिस ने मंडली थाना क्षेत्र में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर वाहन सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की राहुल बारहट,जिला बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रेंवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नागाणा के पास नाकाबन्दी कर मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र भोमसिंह राजपूत निवासी कोरणा द्वारा वाहन बोलेरो पीकअप नम्बर आरजे 04 जीए 5973 में परिवहन कर ले जा रहे से अवेध व बिना लाईसेन्स के 20 कार्टून में भरी 864 पव्वे देशी शराब व 74 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला पुलिस ने मंडली थाना क्षेत्र में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर वाहन सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की राहुल बारहट,जिला बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रेंवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नागाणा के पास नाकाबन्दी कर मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र भोमसिंह राजपूत निवासी कोरणा द्वारा वाहन बोलेरो पीकअप नम्बर आरजे 04 जीए 5973 में परिवहन कर ले जा रहे से अवेध व बिना लाईसेन्स के 20 कार्टून में भरी 864 पव्वे देशी शराब व 74 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
24 घण्टे में शांति भंग के आरोप में 5 गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस थाना गिड़ा के हल्खा क्षेत्र सवाउ पदमसिंह में गैर सायल रावताराम पुत्र डालुराम जाट व राजाराम पुत्र डालुराम जाट निवासी सवाउ पदमसिंह द्वारा शांति भग करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना सिवाना के हल्खा क्षेत्र महिलावास मोकलसर में गेर सायल 1. देवसिंह 2. छगनसिंह पुत्र सवाजी राजपुरोहित व 3. हरीश पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित निवासी महिलावास मोकलसर द्वारा शांति भग के आरोप में सिवाना पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1.प्रार्थी श्री जगदीश पुत्र धीराराम विश्नोई निवासी बाड़मेर ने मुलजिम श्रीमति किशोरीदेवी पत्नी धनश्याम घांसी निवासी अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को जमीन बेचने का एग्रीमेन्ट करने के बाद धोखे से जमीन किसी और को बेचना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया।
2.प्रार्थी श्री जोराराम पुत्र श्री तगुराम भील निवासी बारासण ने मुलजिम सरदाराराम पुत्र तगुराम भील नि. बारासण वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
3.प्रार्थीया श्रीमति हेमीदेवी निवासी आडेल पनजी ने मुलजिमान मदनलाल पुत्र पोकराराम जाट निवासी आडेल पनजी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थीया के साथ बलात्कार का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
2.प्रार्थी श्री जोराराम पुत्र श्री तगुराम भील निवासी बारासण ने मुलजिम सरदाराराम पुत्र तगुराम भील नि. बारासण वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
3.प्रार्थीया श्रीमति हेमीदेवी निवासी आडेल पनजी ने मुलजिमान मदनलाल पुत्र पोकराराम जाट निवासी आडेल पनजी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थीया के साथ बलात्कार का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें