सेवा को हमेशा तत्पर रहूंगा: अहमद
बाड़मेर
कांग्रेस पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहूंगा तथा अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाऊंगा, यह बात राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में कही। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जिले के मंत्रियों, विधायकों व सांसद के प्रयासों से मुझे इस पद पर नियुक्ति मिली है। जिसे में पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा। जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि स्वागत समारोह के दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गफूर अहमद को राज्यमंत्री का दर्जा देकर जिले में विकास की राह और आसान कर दी है। चौहटन विधायक पदमाराम ने कहा कि इस नियुक्ति से युवाओं में जोश पैदा हुआ है। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि इससे बाड़मेर का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान, नगरपरिषद अध्यक्ष ऊषा जैन, धनराज जोशी, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, मूलाराम मेघवाल, नारायण विश्नोई, महामंत्री चैनसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, गोरधन सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, पूर्व नगर अध्यक्ष हरिशचंद्र सोलंकी उपस्थित थे।
विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत: प्रेरक संघ ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम नेहरा बामणौर, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जुगताराम नेहरा एवं पूर्व सरपंच जेता राम नेहरा, जिला समन्वयक राजेश जोशी व क्षेत्रीय समन्वयक अमीन खां ने गफूर अहमद का सर्किट हाउस में स्वागत किया।
सांचीहर नवयुवक मंडल एवं सांचीहर समाज ने राजस्थान श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के एडवोकेट धनराज जोशी ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों युवा मौजूद थे।
सिंधी मुस्लिम हॉस्टल में मुस्लिम समाज की ओर से श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष बनकर पहली बार बाड़मेर आने पर गफूर अहमद का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हादी साहब के सपनों को मैं साकार करुंगा। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि व मौजीज लोग उपस्थित थे।
चौहटनत्न श्रम विभाग के अधीन सलाहकार समिति के अध्यक्ष मनोनीत कर राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद गफूर अहमद का पहली बार चौहटन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गफूर अहमद ने कहा कि यहां की जनता के प्यार की बदौलत ही मुझे इस पद पर नियुक्ति मिली है। जिसे में पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि मैं श्रमिकों के हक के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए यह नियुक्ति की है। ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी ने कहा कि गफूर अहमद के श्रम बोर्ड के अध्यक्ष बनने से हमारे जिले के श्रमिकों के हितों में कार्य होंगे।
इस अवसर पर प्रधान शमा बानो, पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान, मूलाराम बेनीवाल, सैय्यद गुलाम शाह, एडवोकेट श्रीराम चौधरी, मौलवी उमर, डॉ. एम आर गढ़वीर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत समारोह के बाद गफूर अहमद का श्री डूंगरपुरी मठ परिसर में कमठा मजदूर यूनियन की ओर से स्वागत किया गया तथा महंत जगदीशपुरी महाराज ने आशीर्वाद दिया। मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष गोरधन राम गढ़वीर, सचिव महेश सिंह, डूंगर राठी ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
बालोतरा में भी हुआ स्वागत
बालोतरात्नराज्य सलाहकार समिति (श्रम) के अध्यक्ष गफूर अहमद के बालोतरा में पहली बार आगमन पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले में अभिनंदन किया।
बालोतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नखतमल खत्री ने बताया कि इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष अहमद का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेघवाल ने अपने संबोधन में अहमद को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीशचौधरी, क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत का आभार जताया। गफूर अहमद के साथ आए चौहटन विधायक पदमाराम का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हनीफ मोहम्मद, रतनलाल, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा चौधरी, भूराराम चौधरी, भंवरलाल पंवार, गनी मोहम्मद सुमरो, मेहबूब भाई, बाबू भाई कलर, फियाज मोहम्मद, देरावरसिंह पंवार, पार्षद गोविंद जीनगर, भगवानाराम भील, पारसमल तीरगर, मानवेंद्रसिंह परिहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाड़मेर. सिंधी मुस्लिम छात्रावास में उपस्थित जन समुदाय । चौहटन. राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद का स्वागत करती प्रधान शमा बानो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें